Acting कैसे सीखे? जाने [पूरी प्रक्रिया] Step-by-Step Journey to Bollywood

क्या आप Films या TV Serials में एक Actor बनना चाहते हैं इसलिए आप जानना चाहते हैं की Acting कैसे सीखे और कहाँ से सीखे| तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं हम यहाँ पर आपको बतायेंगे की Acting कैसे सीखे और वो सभी जानकारी साझा करेंगे जोकि एक्टिंग सिखने में आपकी बहुत मदद करने वाली हैं|

क्या Acting सीखना कठिन है

यह निर्भर करता है आप के ऊपर की आप किस स्तर की एक्टिंग सीखना और करना चाहते हैं| अगर आप एक अच्छे एक्टर बनना चाहते हैं तो हाँ एक्टिंग करना मुश्किल है|

अगर आप यह सोचते हैं की जैसे ही आपको एक स्क्रिप्ट मिलेगी बस आपको कुछ लाइनों को याद कर लेना है, और फिर उसके बाद आप धड़ाधड़ अपने सभी डायलाग बोलकर एक शानदार परफॉरमेंस देदेंगे| तो ऐसा नहीं होता|

जैसा की किसी भी चीज को सिखने और उसपर अपनी अच्छी पकड़ बनाने के लिए आपको अभ्यास करने की आवश्यकता होती है उसी प्रकार आपको अच्छी acting सिखने के लिए भी अभ्यास करना होता है।

जिस पात्र का किरदार आप निभा रहें हैं, उस चरित्र की दुनिया में डूब जाने के लिए आपको खुद को प्रशिक्षित करने की आवश्यकता होती है। आपको कल्पनाओं में खो जाने में सक्षम होना होता है, जिसके लिए आपको बहुत ही high level concentration की जरूरत होती है| जोकि सही मायनों में कोई आसान काम नहीं है।

 

Acting कैसे सीखे [Step-by-Step] Film / TV Serials में जाने के लिए

एक अच्छी एक्टिंग वह होती है जिसमे की सामने वाले को लगे ही न के आप एक्टिंग कर रहे हैं| जो एकदम वास्तविक लगे|

[Step 1] फिल्में और TV Serials देखें

मेरे ख्याल से हर किसी अभिनेता या अभिनेत्री का एक Actor बनने का सफर यहीं से शुरू होता है| क्योंकि यहीं से आपको पता लगता है की आपको एक्टिंग करने में मजा आता है और आपके अंदर भी acting करने की कला है जिसमे की आप अपना career बनाना चाहते हैं|

अच्छी फिल्में और टीवी सीरियल्स देखें और कोशिश करें की थोड़े बहुत सीन जो आपको उस फिल्म में अच्छे लगते हैं उनको आप बिना आवाज़ के देखें| यह सुनने में थोड़ा अजीब लगता है लेकिन यह वास्तव में आपकी बहुत मदद करेगा|

क्योंकि इस तरह आप शॉट निर्माण पर अधिक ध्यान देते हैं और आप जान पाते हैं की अभिनेता आपने रोल को कैसे करता है आप उनकी प्रतिकिर्याओं को अच्छे से समझ पाते हैं|

[Step 2] भाषा पर अपनी पकड़ बनाए

आप जिस भाषा में एक्टिंग करना चाहते हैं उस भाषा की आपको सही समझ होना बेहद जरुरी है| तभी आप अपने डायलाग को सही से समझ पाएंगे और बोल पाएंगे| Bollywood में जाने के लिए आपको हिंदी आनी जरूरी है|

यह आपको लम्बे-लम्बे वाक्यांश को याद रखने में आपकी बहुत सहायता करेगी| भाषा पर अपनी पकड़ बनाने के लिए आप अच्छी किताबें, मैगजीन्स और न्यूज़ पेपर पढ़ सकते हैं|

[Step 3] साहित्य और संस्कृति का ज्ञान

आपको कला, साहित्य और संस्कृति के बारे में ज्ञान होना बेहद जरुरी है। Literature हमें किसी और के जीवन जीने के नजरिये पर चलने में मदद कर सकता है, अक्सर हमें उनके जीवन, उनके विचारों, उनकी भावनाओं, उनके निर्णय लेने और उनके अनुभवों पर एक अंदर का दृश्य देता है।

आप जिस क्षेत्र से आते हैं वहां के कला, साहित्य और संस्कृति का ज्ञान तो आपको होना ही चाहिए|

[Step 4] अपनी आवाज सही करें

डायलॉग कैसे बोलना यह सीखना बेहद जरुरी है किसी भी एक्टर के लिए| एक अच्छा एक्टर साधारण से डॉयलोग को भी बेहद रोमांचक बना देता है अपनी आवाज के जरिये|

अगर आप डायलॉग को एक ही सुर में बोलेंगे तो वह सुनने में अवास्तविक लगता है और लगता है की आप डायलॉग रट के बोल रहे हैं| इसलिए आप अपनी आवाज पर काम करें और डॉयलोग को अलग-अलग तरीके से बोलने का प्रयास करें|

ध्वनि के चार महत्वपूर्ण तत्व है-प्रतिध्वनि, विश्राम, लय और पेसिंग। एक अच्छा एक्टर इन चारों चीजों में माहिर होता है|

[Step 5] Body Language and Facial Expressions

आपके dialogue आपके चेहरे और बॉडी के हाव-भाव से मेल खाने चाहिए| आपको यह कला सीखनी होगी के सही expression कैसे बनाते हैं| इसके लिए आप YouTube पर Mime टूटोरिअल देख सकते हैं| और साथ ही आप अपने आस पड़ोस के लोगो को नोटिस कर सकते हैं की वह कैसे react करते हैं|

[Step 6] Join Theatre

ऊपर में बताये हुए सभी चरणों को follow करने के बाद अब आप एक्टिंग की बहुत चीजें सिख चुकें हैं अब आपको अपने सीखे हुए ज्ञान को और निखारना है जिसके लिए सबसे बेहतर जगह है थिएटर|

Theatre में आपको आपकी गलतियां बताने वाले बहुत से माहिर कलाकार होते हैं जोकि आपको बताएँगे की आप यहाँ गलती कर रहे है और सबसे बड़ी बात वह आपको यह भी बताते हैं की अपनी गलतियों को किस तरह सुधारें|

यहीं पर आप एक अच्छे कलाकार बन पाते हैं|

[Step 7] Acting Schools/ Institutes

अगर Theatre करने के बाद आपको लगता है की आप पूरी तरह एक्टिंग सिख चुके हैं या लगता है की आपको Theatre के Plays करने में ही ज्यादा मजा आता है और आप इसी में अपना करियर बनाना चाहते हैं तो आपको किसी Acting Schools में जाने की जरुरत नहीं है|

और अगर आपको लगता है की आप और भी बहुत कुछ सीखना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे से Acting/ Drama School में एडमिशन ले सकते हैं|

एक्टिंग स्कूल से जुड़ने से आपके मौजूदा कौशल में निखार आएगा| जिससे की आपको काम मिलने में आसानी होगी| और आपका एक्टर बनने का सपना हो सकता है जल्दी पूरा हो जाये|

अगर आप फिल्मों या टीवी सीरियल्स में एक एक्टर बनना चाहते हैं तो आप हमारे इस लेख को जरूर पढ़ें; Bollywood Film / TV Actor कैसे बने और जाने की आपको किन-किन पढ़ाओं को पार करना होगा एक एक्टर बनने के लिए

अगर आप एक लड़की हैं और एक्टर बनना चाहती हैं तो आप इस लेख को पढ़ें; Bollywood Film / TV Actress कैसे बने

 

क्या घर पर Acting सिख सकते है?

आप घर पर रह कर अन्य अभिनेताओं के प्रदर्शन देख कर, व्यवहारों का अध्ययन कर के और किताबें पढ़ कर acting सिख सकते हैं| आप अपने दम पर बहुत कुछ सीख सकते हैं, लेकिन यह सब तब तक सैद्धांतिक रहेगा जब तक आप किसी ग्रुप या कंपनी में नहीं आते जो आपको दूसरे लोगों के साथ अभ्यास करवाते है। और जब तक आप किसी के सामने अभ्यास नहीं करते तब तक आपको अपनी गलतियों का पता नहीं होता|

आप घर पर रह कर एक्टिंग सिख तो सकते हैं पर जब तक आप किसी के साथ या किसी के सामने, आपने जो भी सीखा है उसका practical नहीं करते तब तक आप सही एक्टिंग नहीं सिख सकते|

फिल्म और टीवी इंडस्ट्री में ऐसे बहुत से अच्छे अभिनेता हैं जो लोगों द्वारा बहुत पसंद किये जाते हैं जोकि किसी भी एक्टिंग स्कूल में नहीं गए हैं। अगर आप स्वयं से सिखने का निश्चय कर चुकें हैं तो आपको इस कला को सिखने में काफी ज्यादा समय लगने वाला है|

इसलिए मेरा सुझाव यही होगा के जब आप अपने आपको इस करियर के लिए समर्पित कर ही चुकें हैं तो क्यों न किसी अच्छे से थिएटर ग्रुप या स्कूल को ज्वाइन कर लें|

वहां पर आपको एक-से एक कलाकार मिलेंगे जिनका ज्ञान आपके ज्ञान के तुलना में बहुत ज्यादा होगा| जोकि आपको बहुत कुछ सीखा सकते हैं वो भी कम से कम समय में|

 

आप Acting School या Theatre में क्या सीखेंगे?

Acting School या Theatre आपको बहुत कुछ सिखलाते हैं वह एक्टिंग की सभी छोटी बड़ी बारीकियों को सिखाते हैं जो भी मैंने आपको ऊपर में बतया| वैसे तो Drama School या थिएटर से आप एक्टिंग के बहुत से महत्वपूर्ण गुणों को सीखते हैं पर उनमें से में कुछ यहाँ आपको बताना चाहूंगा|

[1] Script को कैसे पढ़ना है| जिससे की आप कम समय में कहानी के अंदर गहराई में उतर कर करैक्टर को जान सकें| आप सिख पीएंगे कि Script में छिपे हुए सुराग कैसे प्राप्त करने हैं|

[2] आपको सिखाया जायेगा की आप अपने character को बेहतर रूप से कैसे समझें| आप character से जुड़े इन सभी प्रशनों का जवाब ढूंढने में सक्षम होंगे जैसे की..

  • वह किस तरह का व्यक्ति है?
  • आपके character की प्रेरणा क्या है? वह क्या चाहता है?
  • कहानी में अन्य पात्रों के साथ वह किस तरह के संबंध रखता है
  • आपके character की यात्रा क्या है?
  • आपके character की पिछली कहानी क्या है?

[3] अभिनय में भावनाओं का होना बहुत जरुरी है, और इसलिए यह आवश्यक हो जाता है कि आप अपने भीतर की भावनाओं को पात्रों की भावनाओं से अलग रखें। अगर दोनों लगातार ओवरलैप करते हैं, तो या तो आपके अभिनय को नुकसान होगा, या आपके जीवन की गुणवत्ता और मानसिक खुशी के ऊपर। पात्रों की भावनाओं को अपने असली जीवन की भावनाओं से अलग रखना एक्टिंग स्कूल या थिएटर आपको बखूबी सीखा पाते हैं|

 

एक्टिंग सीखने की प्रक्रिया

एक एक्टर एक्टिंग सीखने और उसको improve करने के लिए इन चार प्रक्रियाओं को अपनाते हैं|

  1. Prepare
  2. Perform
  3. Evaluate
  4. Repeat

पहले तो आपको एक्टिंग सीखनी है जब आप prepare हो जाये तो उसके बाद आप उसको perform करते हैं ऑडियंस के समाने या अपने साथियों के साथ में| Act को perform करने के बाद आप अपनी performance को evaluate करते हैं की आप कहाँ पर गलती कर रहें हैं और आप इसको और अच्छे से कैसे perform कर सकते हैं|

आप इन तीनों प्रक्रियाओं को बार बार repeat करते हैं जब तक की आप अपनी परफॉरमेंस से संतुष्ट न हो जाएँ|

 

अपने शहर में थिएटर कैसे ढूंढे और ज्वाइन करें?

बहुत से लोगों का यह बड़ा ही आम सा प्रशन होता है की हम अपने शरह में या जहाँ पर हम रहते हैं वहां पर हम theatres को कैसे ढूंढे और उन्हें ज्वाइन करें?

इसका बड़ा ही सरल सा उत्तर है आपके पास मोबाइल फ़ोन तो होगा ही आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं थिएटर्स ग्रुप्स को ढूंढने में| आपको बस Google पर अपने शरह का नाम लिख कर थिएटर को सर्च करना है|जैसे की “Theatre Group in Lucknow” और ज्वाइन करने के लिए आप उस के एड्रेस पर जाकार उस को ज्वाइन कर सकते हैं|

किसी भी थिएटर को ढूंढने और उससे जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका यह है की पहले आप पता करें की आपके शहर में नाटक कहाँ होते हैं| और वहां पर जाकर आप उन नाटकों को देखें और जो भी नाटक आपको सबसे अच्छे लगे हों आप उस नाटक के कलाकारों से जाकर बातचीत करें और बताएं की आप भी यह कला सीखना चाहते हैं और उन्हें ज्वाइन करना चाहते हैं|

यदि आप दिल्ली से हैं तो मंडी हाउस जरूर जाएं, Mandi House को थिएटर और नाटक के लोगों के लिए मक्का कहा जाता है, इसलिए मैं आपको सुझाव दूंगा कि पहले आप वहां जाएं और नाटकों को देखें।

 

India’s Topmost Acting Institutes

ये भारत के कुछ सबसे प्रसिद्ध Acting Institutes / Schools है जो आपको एक्टिंग सीखने में मदद करेंगे| जहाँ से आप एक्टिंग सिख सकते हैं और अपने Actor/ Actress बनने के सपने को पूरा कर सकते हैं|

 

Acting सीखने के बाद Placement की क्या Guarantee है?

एक्टिंग सीखने के बाद प्लेसमेंट की कोई गारंटी नहीं है क्योंकि यह कोई कॉर्पोरेट या औद्योगिक जॉब नहीं है जिसमे की आपको Job Placement की गारंटी मिलेगी| यह करियर है निरंतर अभ्यासों के दौरान अपने एक्टिंग के जूनून को बनाये रखने का| इस करियर में आपको ढेरों इंटरव्यू देने होते है जिसमे की अदिकतर में आप असफल रहते हैं|

इसलिए यह कहना की अगर आपने किसी अच्छे संस्थान से अभिनय सीखा है तो आपको तुरंत कोर्स के ख़त्म होते ही Job मिल जाएगी| यह इंडस्ट्री ऐसे काम नहीं करती|

हालांकि अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से एक्टिंग सीखते हैं तो आपको काम मिलने की सम्भावना बहुत बढ़ जाती है|

इस करियर में काम उसी को मिलता है जो काबिल होता है अपने काम में चाहे उसने एक्टिंग कहीं से भी सीखी हो|

 

क्या कॉलेज करते हुए Acting सीखना सही रहेगा?

यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है की आप एक्टिंग कब से सीखना चाहते हैं| अगर आपको लगता है की मेरी पढाई को नुक्सान पहुंचेगा अगर में एक्टिंग सीखना चालू करदूँ तो आप कॉलेज की पढाई करने के बाद भी एक्टिंग सिख सकते हैं|

हालाँकि जब आपको एक्टिंग में ही अपना करियर बनाना है तो क्यों न आप कॉलेज से ही सीखना चालू कर दें| में तो यह बोलूंगा के आपको स्कूल से ही एक्टिंग सीखनी चालु कर देनी चाहिए|

बहुत से कॉलेज में नाटक ग्रुप भी होते हैं जिनको आप ज्वाइन कर सकते है और उनके साथ कुछ Play कर सकते हैं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

18 Comments

  1. Yes ,hi Raghav this side I don’t know how much I love with the acting ,drama ,romance but one thing I know it very well yr garibo ka bhi koi n koi hota h is duniya me .from the childhood till now I m truly love with the acting ,dance ,facial expressions ,body language ,posture ,gesture,eye contact,wht to say wht not to say ,script understanding,learning , performing ,feeling the word s ,emotions ,attitude ,personal grooming ,that I have been trying out but I really don’t kw ki how to apply it feel free shyad muze namune ko bhi jindgi ek chance degi or I wish and I should try it .kuoki jbh thk hm struggle nhi kregaye manjil nhi milegi or ek din me kamyab ho paunga pr industry me aya kaise jata h ,dhakke kaise khaye jate h ,bhuka kaise rhna pdta h , interview s , rejection,kaise faise krte h uske sth ek nayi umang k sth kaise jiya jata h vo achi trh ata h but sala me bhi har nhi manunga I will have to do it jyada se jyada kya hoga har milegi manjur h lekin Mann me ye toh nhi rhega ki Mene try nhi Kiya please guide me .thanku

    • Sir main ikauna se hoo aur main bhi ek professional actress banna chahti hoo aur Lucknow se sikhna chahti hoo but main middle class family se hoo so theater me mujhe free me acting sikh sakti hoo aur agar paise lete hai to kitne lete hai aur ha kya koi aisa theatre hai jiske bagal me mujhe kiray par Room mil jaye please reply aur main koi chhote role se hi acting career ko start karna chahti hoo

  2. Siir actually meri condition acchi nhi he ki main acting school ya theatre ke liye fees afford kar pau par acting mera passion he to main kya karu aap bata skte he

    • Hi Mayur! Acting सिखने के लिए ज्यादा पैसो की जरुरत नहीं है आप Theater Join कर सकते हैं|

      • I am Arif sir i am 17 year old I read class 10th my exam to month sir me dancer hu apne yereya ka champion hu but mujhe actors aur dancer dono banna hai movie me kam karna hai sir please help me

  3. Hello sir. I Sachin sain from haryana.
    My height is 5.8inch
    My age 20years old
    Mughe sining and boxing bhi bhut jyada pasand h
    But
    Acting my passion.
    Dear sir. Mere pass itne rupay nhi h ki m acting sikh skhu . Mughe ghar bhi chlana pdta h.
    Dear sir. M kuch nya Krna chahta hu ,kuch banna chahta hu .so please help me.

  4. Sir me bnna chahta hu actor or sir meku acting sikhna hai or sir pese lga sakte hai ghar vale but sir acting ke bad to bn Sakta Hu Na me hero but sir acting ke liye education jruri hai kya sir college pura hona chahiye kya sir plz reply me

  5. kuch lod middalclass hote hai ya phir unse bhi kam kya ve acting career me apna behtar pardan se shakte hai bina unke pariwar per aarthik bojh hote huve

  6. Hlo sir I am muskan. I read in 8th class.I am 14 years old.I want become a actor but I don’t know ki actor banney ke liye kya Kru.i love acting.please help me.acting is my passion.
    😞😞

  7. Hi i am Kumari Nandani main Actress bana chahati hu,par maine pass money nahi hai bane kai liye.

  8. Sir kya theatre karne par hamko paise milnge kyo ki koi or income source nahi he or paiso ki jarurat to hai

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *