[2024] Delhi Police Constable Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

यहाँ पर आपको Delhi Police Constable Syllabus के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी और साथ में Exam Pattern के बारे में भी बताया जायेगा जिससे की आप जान पाएंगे की Delhi Police Constable Exam किस ढंग से आयोजित की जाती है|

अगर आपका सपना भी उन ढेरों छात्रों की तरह Delhi Police में Constable बनने का है तो आपका यह सपना तभी पूरा हो सकता है जब आप Delhi Police Constable के Computer Based Written Exam (CBE) को पास कर लेंगे|

आप Delhi Police Constable की परीक्षा तभी पास कर सकते हैं जब आपको Delhi Police Constable Syllabus और Exam Pattern पता हो|

किसी भी परीक्षा को पास करने की जंग में छात्र आधी जंग तभी जित लेता है जब उसे पता होता है की परीक्षा में प्रशन किस विषय से पूछे जाते हैं और किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं|

Delhi Police Constable Exam Pattern

दिल्ली पुलिस कांस्टेबल परीक्षा का आयोजन दो चरणों में होता है| पहले चरण (Phase-1) में आपसे Objective Multiple Type Questions (MCQ) पूछे जायेंगे जोकि एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा / Computer Based Exam (CBE) है| मतलब के इस परीक्षा को देने के लिए हर छात्र को परीक्षा केंद्र में एक कंप्यूटर दिया जायेगा, जिसमे की आपका Delhi Police Constable के पहले चरण का question paper आएगा और उसी कंप्यूटर में आपको अपना उत्तर देना होगा|

दूसरे चरण (Phase-2) में आपकी Physical Fitness चेक की जाएगी और देखा जायेगा की क्या अभ्यर्थी इस पद के योग्य है या नहीं| यह जाँच करने के लिए पहले आपका Physical Endurance Test (PET) किया जायेगा और उसके बाद Physical Measurement Test (PMT) किया जायेगा जिसमे की आपसे कुछ Physical Activity करवाई जाएँगी|

Delhi Police Constable Exam pattern in hindi

इस लेख में हम केवल कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा के बारे में जानेंगे| PMT और PET में एक आवेदक के अंदर क्या-क्या चीजें चेक की जाती हैं और कौन-कौन सी Physical Activities करवाई जाती है यह जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और जानें PE&MT परीक्षा के सभी मानकों को|

Commissioner of Delhi Police द्वारा कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में पास होने के लिए Cut Off Marks पहले से तय कर दिए गए हैं| अगर Commissioner चाहें तो इस Cut Off Marks को change भी कर सकते हैं|

  • अगर आप General हैं तो इस परीक्षा में पास होने के लिए आपको कम से कम 40% अंक प्राप्त करने होंगे|
  • OBC/SC/ST छात्रों को पास होने के लिए 35% marks लाने होंगे|
  • Ex-Serviceman को कंप्यूटर आधारित लिखित परीक्षा में पास होने के लिए 30% marks लाने होंगे|

Delhi Police Constable Exam Pattern : Written Exam

जैसा कि आपको पता है Delhi Police Constable की यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित है जिसे online आयोजित किया जाता है|

Delhi Police Constable का CBE प्रशन पत्र चार भागों में विभाजित होगा चारों भागों में पूछे जाने वाले प्र्शन अलग-अलग विषयों से होंगे| परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रशनों की कुल संख्या 100 होगी|

Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न इन 4 विषयों से होंगे:

  • Section A- Reasoning / तार्किक
  • Section B- General Knowledge and Current Affairs / सामान्य ज्ञान
  • Section C- Numerical Ability / संख्यात्मक योग्यता
  • Section D- Computer Fundamentals / कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान

प्रत्येक प्रशन में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)

प्रत्याशियों को परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए जाएंगे। गलत उत्तर देने पर कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा (No Negative Marking)

परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 90 मिनट (1:30 hours) का समय दिया जायेगा|

Delhi Police Constable CBE Exam pattern and Syllabus

प्रशन पत्र के सभी भाग A, B, C और D अंग्रेजी अथवा हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित किये जाते हैं| आवेदक इन दोनों भाषाओं में से किसी एक का चयन कर सकता है|

Note: Delhi Police Constable Exam में पूछे गए प्रशनो का स्तर 10 वीं कक्षा (Matriculation) तक का होगा| जिसमे की 30% आसान स्तर के सवाल पूछे जायेंगे (30% Easy Level Questions) | 50% मध्यम स्तर के सवाल पूछे जायेंगे (50% Medium Level Questions) और 20% कठिन स्तर के सवाल पूछे जायेंगे (20% Difficult Level Questions)

यह भी जरूर पढ़ें:

Delhi Police Constable Syllabus

परीक्षा में प्रशन किन विषयों से होंगे इसके बारे में आपको “Delhi Police Constable Exam Pattern“ के सेक्शन में मालूम चहल ही गया होगा अब हम जानते हैं की उन सभी विषयों में से प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं ताकि आपको पता हो की परीक्षा पास करने के लिए मुझे इन topics को पढ़ना होगा|

Delhi Police Constable Syllabus

Reasoning (Section A)

प्रशन पत्र का यह भाग अभ्यर्थियों की सोचने- समझने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करेगा| पूछे गए सवाल verbal और non-verbal दोनो तरह के हो सकते हैं|

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रशन इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Analogies- समरूपता, Similarities-समानता, Differences- भिन्नता, Space visualization- खाली स्थान भरना, Problem solving- समस्या को सुलझाना, Analysis and Judgement- विश्लेषण निर्णय, Decision-making- निर्णायक क्षमता,

Visual memory- दृश्य स्मृति, Discrimination- विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship- सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning- अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification- शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला,

Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता, Arithmetical computations and other analytical functions- अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य

Best Books for Reasoning:

  1. Verbal and non-verbal Reasoning -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Analytical Reasoning -by MK Panday >> Buy on Amazon
  3. A New Approach to Reasoning -by BS Sijwali >> Buy on Amazon
  4. Shortcuts in Reasoning -by Disha Experts >> Buy on Amazon
  5. A Modern Approach to Logical Reasoning -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon

Delhi Police Constable Syllabus

General Knowledge and Current Affairs (Section B)

इस भाग के प्रश्नों का लक्ष्य आपके आसपास के वातावरण, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा।

इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

भारतीय इतिहास और संस्कृति, भारत का सवतंत्रता संग्राम, सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, पर्यावरण एवं नगरीकरण, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बिच सम्बन्ध,

पर्यावरण, भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में, अर्थव्यवस्था, राजनीति, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, Current Affairs, खेल, People in News, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुस्तकों और लेखकों के बारे में, महत्वपूर्ण तिथियां, इत्यादि।

Best Books for General Knowledge:

  1. General Knowledge -by Dr. Binay Karna >> Buy on Amazon
  2. Manorama Year Book >> Buy on Amazon
  3. General Knowledge -by Arihant >> Buy on Amazon

Delhi Police Constable Syllabus

Numerical Ability (Section C)

यह अनुभाग आपके गणितीय कौशल का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप सख्याओं के साथ कितने अच्छे हैं और आप उनका उचित उपयोग कैसे करते हैं|

Numerical Ability के इस भाग में पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Number System- संख्या पद्धति, Simplification- सरलीकरण, Decimals and Fraction- दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion- अनुपात और समानुपात, Percentage- प्रतिशत, Profit and Loss- लाभ और हानि,

Discount- छूट, Simple interest- साधारण ब्याज, Compound interest- चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- साझेदारी, Average- औसत, Time and Work- समय और कार्य, Time and Distance- समय और दूरी, Use of Tables and Graphs- सारणी और ग्राफ का उपयोग, Mensuration, इत्यादि।

Best Books for Numerical Ability:

  1. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Fast Track Objective Arithmetic -by Arihant Publication >> Buy on Amazon
  3. Magical Book on Quicker Maths -by M. Tyra >> Buy on Amazon
  4. Elementary and Advanced Mathematics -by Kiran Prakashan >> Buy on Amazon
  5. Arithmetic for General Competition -by Neetu Singh >> Buy on Amazon

Delhi Police Constable Syllabus

Computer Fundamentals (Section D)

यह भाग आपके कंप्यूटर के बुनियादी ज्ञान का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप कंप्यूटर के बारे में कितना जानते हैं और क्या अगर आपको ड्यूटी के दौरान सीनियर पुलिस अफसर द्वारा कंप्यूटर सम्बन्धी कोई काम सौंपा जाता है तो आप उसे करपाने में सक्षम होंगे या नहीं|

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Basic of Computers, Computer Organization, Generations of computer, Input & Output Device, Shortcuts & Basic knowledge MS word, MS Excel, MS power point, Remember short cut Tricks of MS Word, MS Excel & Computer Abbreviations.

Elements of Word Processing (Word Processing Basics, Opening and Closing Documents, Text Creation, Formatting the text and its presentation features).

MS Excel (Elements of Spread Sheet, Editing of Cells, Function and Formulas)

Communication (Basics of E-mail, Sending/ Receiving of Emails and its related functions)

Internet, WWW and Web Browsers (Internet, Services on Internet, URL, HTTP, FTP, Web sites, Blogs, Web Browsing Software, Search Engines, Chat, Video conferencing, e-Banking)

Best Books for Computer:

  1. Arihant Computer Awareness >> Buy on Amazon
  2. Computer Knowledge -by Shikha Agarwal >> Buy on Amazon
  3. Computer Awareness for General Competitive Exams >> Buy on Amazon

क्या आपको पता है? Delhi Police में एक Constable की Salary कितनी होती है जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

5 Comments

  1. दिल्ली पुलिस की एग्जाम कब है जो अभी हाल ही में निकली हुई है वैकेंसी 2020 अगस्त में है जो

  2. Mujhe form fill krna h aap plz date btadijye konsi date me form fill krna h or exam ke liye taiyari krni h to iske notes mil jyenge plzz reply me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *