Delhi Police SI (Sub Inspector) कैसे बने? जाने [पूरी प्रक्रिया]

क्या आप भी जानना चाहते हैं की Delhi Police Sub Inspector कैसे बने तो यह लेख आप के लिए है|

वैसे तो बहुत से छात्र दिल्ली पुलिस में SI बनना चाहते हैं पर सही ज्ञान न मिलने के कारन वह अपने इस सपने को पूरा करने में फैल हो जाते हैं|

अब आप टेंशन न लें इस लेख में आपको वो सभी जरुरी जानकारियां साझा की जाएँगी जोकि आपके इस सपने को पूरा करने में बहुत सहायक होंगी|

Delhi Police Sub Inspector कैसे बने

Delhi Police में Sub Inspector बनने के लिए आपको परीक्षा का सामना करना पड़ेगा जैसा की अन्य सरकारी नौकरियों को पाने के लिए होता है|

जैसा की हम जानते हैं की दिल्ली पुलिस भारत सरकार के अंतर्गत आती है नाकि दिल्ली सरकार के| और भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले Group ‘B’ और Group ‘C’ के सभी पदों की भर्ती के लिए Staff Selection Commission (SSC) जिम्मेदार होता है|

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षाओं के बारे में जानें

Delhi Police में SI की भर्ती करने के लिए भी SSC जिम्मेदार है| Delhi Police Sub Inspector परीक्षा का आयोजन SSC द्वारा किया जाता है|

जैसा की मैंने बताया की SSC बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन करती है उन्ही में से एक है SSC CPO (Central Police Organisation)| अगर आपको दिल्ली पुलिस में Sub Inspector बनना है तो SSC CPO की परीक्षा पास करनी होगी|

SSC CPO Exam के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इसके अलावा दूसरा तरीका है (routine promotion) की आप पहले दिल्ली पुलिस में Constable बनें उसके बाद कुछ सालों तक नौकरी करने के बाद धीरे-धीरे आपको SI के पद पर promote कर दिया जायेगा| जिसमे की लगभग 25 से 30 साल का समय लगेगा|

Delhi Police में Constable कैसे बने जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

Conclusion

अगर आपको दिल्ली पुलिस में Sub Inspector बनना है तो आपके पास दो रास्ते हैं:

[First Path] पहला यह की आप SSC CPO Exam उत्तीर्ण करके सीधे SI बन जाएँ

[Second Path] और दूसरा यह है की पहले आप Delhi Police में कांस्टेबल बने उसके बाद धीरे-धीरे Sub Inspector के पद तक पहुँच जाएँ|

यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आपको इन दोनों में से कौनसा रास्ता चुनना है Delhi Police में Sub Inspector बनने के लिए|

>> जानें Indian Police के सभी Ranks को [Top to Bottom]

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

4 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *