English Grammar कैसे सीखे? जानें क्या है Rules आसान भाषा में

आज के दौर में English बोलना, लिखना और पढ़ना बहुत आवयशक हो गया है। खासकर उन लोगों के लिए तो बहुत जादा जो अभी स्कूल या कॉलेज में अपनी पढ़ाई पूरी कर रहें है। अंग्रेज़ी बोलने के लिए आपको शब्दों का प्रयोग तो ठीक से करना आना ही चाहिए, साथ ही English Grammar का भी अच्छा knowledge होना चाहिए।

इस पोस्ट में आप जानेंगे कि English Grammar कैसे सीखें और उसका English में कितना importance है। किसी भी भाषा को सीखने के लिए उसका grammar सीखना बहुत जरूरी होता है।

English Grammar सीखने के लिए आप GoGrammar App को Google Play Store से install करें, App इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें

एक भाषा को सीखने के लिए हमें उस से जुड़े concepts को ठीक से समझना होता है और बहुत सी आवश्यक चीजों का ध्यान रखना पड़ता है| अच्छी अंग्रजी पढ़ने, लिखने और बोलने के लिए आपको English Grammar अच्छे से सीखना होगा|

आखिर Grammar हमें अलग- अलग शब्दों को इस्तेमाल करके वाक्य बनाना सिखाते हैं।

यहाँ पर आपको Starting से English Grammar कैसे सीखे और Grammar से जुड़ी बहुत सी जरूरी जानकारी प्राप्त होगी। और आप जान पाएंगे की अंग्रेजी व्याकरण सीखने के लिए शुरुआत कहाँ से करें

Basics of English Grammar

सबसे पहले ये समझना होगा की grammar आखिर होता क्या है? Grammar वह ज्ञान होता है जिसके द्वारा हम किसी भी भाषा को ठीक तरह से बोलना, लिखना और पढ़ना जान लेते है | या यू कहें कि Grammar किसी भी भाषा को सीखने की चाबी है|

अगर आपको English भाषा को अच्छी तरह से सीखना है तो English grammar को सीखना ही होगा| Grammar (व्याकरण) – नियमों के उस संग्रह को बोलते हैं, जिस से ये पता चलता है कि भाषा कैसे काम करती है।

अगर हम बात करें Complete English Grammar की, तो हमे बहुत सारी चीज़ें पढ़नी और सीखनी पड़ेगी| जोकि आप समय के साथ सिख सकते हैं|

लेकिन एक अच्छी शुरुआत करने के लिए और Grammar को अच्छे से समझने के लिए हमें basics जैसे कि Nouns, Verb, adjective, tense, adverb, article, preposition आदि चीजों को सीखने की ज़रूरत है।

Noun – हिंदी व्याकरण में, noun को संज्ञा भी कहते है। noun वाक्य बनाने में मदद करता है, और इसका मुख्य उद्देश्य होता है – किसी भी व्यक्ति, स्थान और वस्तु की पूरी जानकारी प्रदान करना।

Verb हिन्दी में verb को क्रिया कहते हैं। क्रिया वह शब्द है जो यह बताता है कि कर्ता (व्यक्ति, वस्तु या जानवर) क्या कर रहा है|

Tense tense वाक्य में verb का वह रुप है जिसके माध्यम से यह पता चलता है कि वाक्य में किये गए काम का समय के साथ क्या सम्बन्ध है। Tense सीखने के लिए आप हमारे इस लेख को पढ़ सकते हैं: Tense कैसे सीखे ?

Adverb verb की विशेषता बताने वाले शब्द को adverb कहते हैं।

Preposition – यह किसी sentence या वाक्य में nouns, pronouns व phrases को sentence के अन्य शब्दों के साथ जोड़ने में मदद करता है| Prepositions जिनको अधिकतर इस्तेमाल किया जाता है: above, across, after, against, along, among, around, at, before, behind, below, between, by, down, for, from, in, into, near, of, off, on, over, to, toward, under, upon, with, within

Article – A, AN, The को Article कहते हैं।

English Grammar सीखने के लिए आप हमारे GoGrammar App को Google Play Store से install कर सकते हैं, App इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें

यह App आपको English Grammar सिखने में बहोत सहायक होगी|

Important English Grammar Rules

English Grammar सीखने के लिए हमें कुछ important grammar रूल्स को बहुत ध्यान से समझना होगा और याद करना होगा । तो देखते हैं ये रूल्स क्या बताते हैं –

Sentence

Sentence उसे कहते हैं जहाँ पर शब्दों (words) का ग्रुप कोई नया मतलब बनाता हो और जिसमे subject and predicate होता है। कोई भी sentence के पहले शब्द में capital letter होता है और वह sentence punctuation mark से खत्म होता है। जैसे-

Subject: ‘The salesman’

Predicate: ‘sold 100 ties’.

Sentence: The salesman sold 100 ties.

Subject

जिस sentence में कोई व्यक्ती, जानवर या कोई भी चीज़ कोई काम कर रहा है या उस काम को अंजाम दे रहा हो उसे Subject कहते हैं। जैसे –

John takes the bus every day.

Food is eaten every day.

यहाँ john & food subject हैं।

Predicate

Predicate उसे कहते हैं जो क्रिया (verb) को धारण किए रेहता है और subject के बारे में जानकरी देता है। जैसे –

Jack walks to work. यहाँ पर jack subject , और walks to work Predicate है।

Object

जो भी चीज़ या व्यक्ति subject के द्वारा किए जाने वाले काम से प्रभावित होता है, उसे Object कहते हैं। जैसे –

The monkey ate a banana. यहाँ पर banana object है।

Clause

किसी भी sentence को तोड़कर clause बनता है जहां subject and predicate दोनों मौजूद होते हैं। जैसे –

My parents are going to a restaurant and they will be home late. यहाँ पर and को हम clause कहेंगे जो की एक sentence को तोड़ कर 2 अलग sentence बना रहा है।

Phrase

ये वह sentence होता है जहां पर ना subject सब्जेक्ट होता है ना ही कोई predicate होता है। सरल भाषा में कहा जाए तो ये nouns, adjectives, adverbs आदि का काम करते हैं ।

English Grammar सीखने के लिए आप हमारे GoGrammar App को Google Play Store से install कर सकते हैं, App इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें

 

Basics से English Grammar कैसे सीखे [Step-by-Step]

आप निचे बताये हुए इन steps को follow करके जान पाएंगे की मुझे English Grammar सिखने के लिए शुरुआत कहाँ से करनी है और मुझे पहले क्या सीखना चाहिए|

[Step-1]: Basics of Grammar

जैसा की हमने ऊपर के सेक्शन में basics से इंग्लिश ग्रामर सीखते वक्त हमें किन जरूरी चीजों का ध्यान रखना आवश्यक होता है जिसमें Nouns, Verb, adjective, tense, adverb, article…इन सबका knowledge होना बहुत ज़रूरी होता है।

यह स्टेप सबसे महत्वपूर्ण होता है क्योंकि अगर आपको ग्रामर के basics नहीं पता होंगे, तब तक आपको बाद की चीज़ें समझ नहीं आएंगी।

[Step-2]: Modals

Modals: can, could, may, might, will, would, shall, should, must, need, ought to.

English Grammar में Modals एक बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं| आप इनको बहुत आसानी से सिख सकते हैं इन्हे सीखना बहुत आसान है| YouTube पर Modals की दर्जनों वीडियो उपलब्ध है जिनको देख कर आप Modals में महारत हासिल कर सकते हैं|

[Step-3]: Use of Proper Tenses

तीसरा सबसे महत्वपूर्ण step, Basics of English grammar और Modals जानने के बाद आपको Tenses का जानना बहुत जरुरी है|

टेंसेस के बारे में हमने अपनी पिछली पोस्ट में बहुत अच्छे से समझाया है कि आप किस तरह अपनी English को improve कर सकते हैं और English सीखने के लिए उनको सीखना कितना आवश्यक होता है।

टेंस को अच्छे से जान ने के लिए आप हमारी पिछली पोस्ट पढ़ सकते हैं: Tense कैसे सीखे ?

[Step-4]: Active and Passive Voice

आपको Active और Passive voice type के sentences को पहचानना आना चाहिए| उनमे क्या फर्क है और इसका सही से इस्तेमाल किन जगहों पर करते हैं और कैसे करते हैं इसका ज्ञान होना बहुत जरुरी है आपके English Grammar सिखने की Journey में

[Step-5]: Subject Verb Agreement

Subject Verb Agreement का जानना भी काफी महत्वपूर्ण हो जाता है जब आप अच्छे से Grammar सीखना चाह रहे हैं| इसके बारे में आपको थोड़ा बता दूँ की ये क्या होता क्योंकि इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं|

जब किसी भी sentence या वाक्य में Subject (कर्ता) आपको singular form में प्रतीत हो (He, Ram, Car) तब आप उसके साथ Verb (क्रिया) की भी Singular form (is, does, goes) इस्तेमाल करेंगे|

वैसे ही जब कर्ता plural हो (we, they, them, girls, boys) हो, तब उसके साथ क्रिया भी plural (are, were) ही होती है। जैसे –

  • My brother is a Teacher.

इस उदाहरण में, ‘brother’ एक Subject है जोकि singular form में है इसलिए इस में Verb भी singular form में उपयोग की जाएगी जोकि ‘is’ है

  • My sisters are Doctors.

इस उदाहरण में, ‘sisters’ एक Subject है जोकि plural form में है इसलिए इस में ‘are’ का उपयोग किया गया है जोकि Verb की plural form है|

  • One of my friends is coming today.

इस उदाहरण में ‘One of my friends’ एक singular subject प्रतीत होता है इसलिए हम ‘is’ का उपयोग करेंगे

[Step-6]: Rich vocabulary

किसी भी भाषा को जान ने के लिए और समझने के लिए आपको उस भाषा के शब्दो का ज्ञान बहुत अच्छी तरह होना चाहिए। क्यूकी जब आप Grammar सीख रहें हैं तो आपको इस बात का बहुत ध्यान रखना है की आप हर शब्द का सही अर्थ जानते हो।

जब तक आप अपनी भाषा में vocabulary नहीं करेंगे तब तक आप Grammar ठीक से नहीं जान पाएंगे।

आप अपनी vocabulary power बढ़ाने के लिए रोजाना 2 से 3 नए अंग्रेजी के शब्द सिख सकते हैं|

[Step-7]: Punctuation Marks

Grammar सीखते वक़्त आपको punctuation marks को बहुत अच्छे से सीखना होगा। ये वही marks होते हैं जिनसे किसी वाक्य का उचित मतलब और एक ठहराव समझ आता है।

इन marks को पहचान ना बहुत आसान होता है, तथा इन्हें उपयोग करना भी बहुत आसान होता है। बस आपको इन marks का महत्व पता होना चाहिए ताकि आप इन्हें sentence में सही तरह से इस्तेमाल कर सकें। (! , . ? / ; :) ये हैं कुछ Punctuation marks

[Step-8]: Use of Idioms and Phrases

आप सभी ने बहुत बार मुहावरे और कहावतों के बारे मे सुना होगा, तो बस ये वही है। अच्छे grammar के लिए, आपको sentence में मुहावरों और कहावत दोनों का बहुत अच्छे तरह से इस्तेमाल करना आना चाहिए।

किसी भी अच्छी भाषा को अच्छा उसके शब्द और grammar ही अच्छा बनाते हैं। ऐसे में मुहावरों का knowledge होना जरूरी होता है। हालांकि इसे सीखना कोई इतना महत्वपूर्ण नहीं पर यह अंग्रेजी में आपकी पकड़ को काफी मजबूत कर देगा|

ऊपर में बातये हुए इन सभी 8 steps को सही से पालन करके आप English Grammar में अपनी अच्छी पकड़ बना सकते हैं|

जानें: English Grammar सीखने के लिए Top 10 Mobile Apps कौन से हैं?

 

English Grammar कैसे Improve करें?

[1] English Grammar सीखना कोई बहुत कठिन कम नहीं है। इसे कोई भी काफी सरलता से सीख सकता है। इसे improve करने के लिए आप अपना पढ़ने का टाइम बढ़ाइए जिस से आप जादा अच्छे से Grammar के basics को समझने में सफल होंगे।

[2] आज कल मार्केट में ऐसी हजारों English magazine आती हैं जो की आपके grammar को develop करने में आपकी काफी मदद करती हैं। इन magazines को नियमित रूप से पढ़ते हुए आप रोज़ नए शब्द सीख सकतें है जो की आपकी vocabulary भी बढ़ाएगा।

[3] दुनिया में आज 100 में से 80% काम ऑनलाइन हो रहे हैं, तो ऐसे में आप भी इस डिजिटल दुनिया का लाभ उठा सकते हैं और अपने grammar को improve कर सकतें है। grammar सीखने के लिए अलग- अलग websites पर आपको बहुत सारा कंटैंट मिल जाता है।

जिस से आप कभी भी और कहीं भी grammar सीख सकते हैं। डिजिटल तरीके से पढ़ने में आपको एक फायदा और होता है कि जब आप ऑनलाइन पढ़ते हैं, तब आपको मोटी किताबों के पन्ने पलटने की जरूरत नहीं पड़ती। बस जो समझ नहीं आया वो आप तुरंत search कर सकते हैं।

अंग्रेजी व्याकरण सीखने के लिए आप इस website का भी प्रयोग कर सकते हैं: https://www.englishgrammar.org

[4] Grammar सीखते वक़्त एक बात का ध्यान हमेशा रखना चाहिए कि, grammar सिर्फ पढ़ने कि चीज़ नहीं है। इसे आप जितना practice करेंगे, ये उतना improve होता जाएगा। Grammar की practice करने के लिए आप एक पर्सनल notebook बना सकते हैं। जिसमे आप Grammar के अलग-अलग रुल्स को लिख कर उन्हें याद कर सकते हैं। साथ ही ग्रामर की practice book भी आपकी बहुत मदद करेगी grammar improve करने में।

[5] जिस तरह websites का उपयोग कर Grammar को समझ और सीख सकते हैं उसी तरह YouTube पर वीडियोस देख कर आप अपने grammar को काफी अच्छी तरह से डेवेलोप कर सकते हैं।

English Grammar सीखने के लिए आप हमारे GoGrammar App को Google Play Store से install कर सकते हैं, App इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें

यह App आपको English Grammar सिखने में बहोत सहायक होगी|

 

English Grammar क्यों सीखनी चाहिए

  • एक भाषा को जानने के लिए सबसे महत्वपूर्ण होता है उसके टैन्स और उसके ग्रामर के concepts। जब तक आपको ये दोनों चीज़ें समझ नहीं आएंगी तब तक आपकी उस भाषा में पकड़ नहीं बन पाएगी।
  • ग्रामर क्या होता है ये हमने आज इस लेख में जाना लेकिन इसका महत्व क्या है ये समझना भी बहुत ज़रूरी है। बिना ग्रामर के आप कोई भी सेंटेन्स नहीं बना सकते, साथ ही आप इनमे शब्दों का सही तरह से उपयोग भी नहीं पाएंगे।
  • ग्रामर आपकी भाषा को ही नहीं, बल्कि भाषा के बारे में knowledge भी बढ़ाता है। इसमें आप सिर्फ सेंटेन्स बनाना और लिखना ही नहीं, बल्कि उसके प्रकार भी सीखते हैं। ग्रामर आपको किसी भाषा में वह सिखाता है जिसे जान कर आप उस भाषा में काफी उन्नति कर सकते हैं।
  • आज के दौर में हर competitive exam में इंग्लिश ग्रामर के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसलिए ग्रामर सिर्फ किताबी ज्ञान के लिए ही नहीं होता। ये हमारे career को अच्छा बनाने में मे भी अहम भूमिका निभाता है।

जानें: English Speaking सीखने के लिए Top 10 Mobile Apps कौन से हैं?

 

Tips

  • इंग्लिश ग्रामर सीखना कठिन नहीं है। नियमित रूप से पढ़ने से आप इसमे आची पकड़ बना सकते हैं।
  • बहुत hard English पढ़ने की कोशिश ना करें। सरल और आसान भाषा को पढ़ने से आपके concepts बेहतर होते जाएंगे और आपको वह चीज़ जल्दी समझ आएगी।
  • ग्रामर को पढ़ने के साथ ही लिखने का भी प्रैक्टिस करें। इस से आपका theoretical knowledge के साथ ही practical knowledge भी बढ़ेगा।
  • अलग अलग workbooks का सहरा लेते हुए आप बहुत सारी चीज़ें एक साथ practice कर सकेंगे।

इस पोस्ट में हमने जाना की इंग्लिश सीखने के लिए ग्रामर किस तरह से अपनी एक अहम भूमिका निभाता है। ग्रामर सीखने के लिए क्या रूल्स follow करना चाहिए और क्या नहीं। हमने ये भी देखा की English Grammar कैसे सीखें और उसके basics क्या होते हैं।

उम्मीद है की आपको इस पोस्ट से इंग्लिश ग्रामर क बारे में अच्छे से जानकारी मिली होगी और आपको ये पोस्ट पसंद आयी होगी। यदि आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो आप निचे comment करके पूछ सकते हैं

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

25 Comments

  1. Meri grammer boht achi ho gyi h but mujhe english me hindi sentenses mere samne h to me ache se translate ke leti hu but me english Ko direct hindi me translate krne me.problme a rhi h like english me convo krti hu to me mujhe usko understand krne me time LG rha h me fastly understand krna chahti hu or fast reply dena …

  2. thank you, sir. your idea is best to step by step sir I flow you’re stepping. my English is improving by your steps. I am starting English writing and spoken English but my mistake is always big. because I am learning English. because I think I am learning early English time.

  3. Sir,
    Mujhe grammer mein sab kuch thoda bohot yaad ha magar unhe yaad nhi rakh pata hu kya karu mujhe jab mere sare friends ignore karte ha ya mera mazak banate ha to mujhe accha nhi lagta plz hlp me .

  4. Sir mujhe english ka koi gyan nhi hai matlab main english samajh nhi pata hu ha apka ye sara basic step mera bohot madat kar rahe hai par main abhi class 9 main padhta hu or main english samajh nhi par raha hu kyunki main bachpan se odisha main padhte aaya hu or main sidha class 6 se english padh raha hu isliye main english samajh nhi pa raha hu or sir mera ye sabal hai ki english ap ye jo step by step diye hai usko hum practice kese kare

  5. Sir.grammar samjhne ke liye lagbhag kitne din ka cours hoga jisse ham kisise asan tarike se baat kar ya fir uski baten samajh sakte hain

  6. Mujhe english bolna ka or likhne ka bahut dil karta h per me sentence bna hi nhi pati kyunki mughe Grammer nhi aati bahut baar sikhne ki koshish ki h but nhi seekh pati .

  7. Very good information about how to learn English Grammar step by step.this information will useful for every person those who like to learn ,speak and write english grammar …
    Thanku so much..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *