Haryana Police Constable कैसे बने? जाने [पूरी प्रक्रिया] Step-by-Step

क्या आप जानना चाहते हैं की Haryana Police Constable कैसे बने तो इस लेख को पूरा पढ़ें| यहाँ पर आपको वह सभी महत्वपूर्ण जानकारी मिलेगी जोकि हर उस एक विद्यार्थी को पता होना चाहिए जो हरियाणा पुलिस में हवलदार बनना चाहता है|

Haryana Police Constable Exam

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए Haryana Staff Selection Commission (HSSC) द्वारा आयोजित Haryana Police Constable की परीक्षा पास करनी होगी| और जैसा की हर परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना होता उसी तरह Haryana Police Constable Exam में बैठने के लिए भी HSSC द्वारा निर्धारित कुछ मापदंडो को पूरा करना होगा|

 

Haryana Police Constable Exam Eligibility Criteria

परीक्षा में आवेदन करने से पहले सभी आवेदकों से यह निवेदन किया जाता है की वह पहले अपनी पात्रता (Eligibility) जाँच लें| यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा|

हरियाणा पुलिस कांस्टेबल परीक्षा की पात्रता इन महत्पूर्ण मापदंडों पर निर्भर करती है…

  • Education Qualification
  • Age Limit
  • Nationality/ Citizenship
  • Physical Standards
  • Medical Qualification

तो चलिए इन सभी मानदंडों को एक-एक करके जानते हैं और पता लगाते हैं के आप Haryana Police Constable Exam की Eligibility Criteria को पास कर पाते हैं या नहीं|

 

Haryana Police Constable Education Qualification

Haryana Police Constable Exam में पात्र होने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है| साथ में 10 वीं या 12 वीं कक्षा में आपके पास हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय होना अनिवार्य है| आप 12वीं कक्षा किसी भी site (Arts / Science / Commerce) से कर सकते हैं|

यदि किसी उम्मीदवार ने आवेदन पत्र भरने के समय तक बताई हुई शैक्षिक योग्यता हासिल नहीं की है, तो ऐसे उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी|

12 वीं कक्षा (Intermediate) के आधार पर आप SSC द्वारा आयोजित SSC CHSL Exam में भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CHSL Exam Details in Hindi

अगर आप ग्रेजुएट हैं या फिर अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हैं तब आपको SSC CGL Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CGL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|

और यदि आप Railway Protection Force (RPF) / Railway Protection Special Force (RPSF) में Constable बनने के बारे में भी सोच रहें हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें: RPF में Constable कैसे बने

 

Haryana Police Constable Eligibility Criteria: Age Limit

आवेदक (Male/Female Constable) की आयु 18 से 25 वर्ष के बिच में होनी चाहिए Haryana Police Constable Exam में आवेदन करने के लिए|

Age Relaxation: अगर आप Scheduled Casts या किसी Backward Class की श्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं तो आपको सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सिमा से 5 साल की छूट दी जाएगी|

 

Haryana Police Constable Eligibility Criteria : Nationality

Haryana Police में Constable बनने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है

अगर में किसी अन्य राज्य का निवासी हूँ, क्या तब भी मैं हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बन सकता हूँ?

जी हाँ इस से कोई फर्क नहीं पड़ता के आप भारत के किस राज्य के निवासी हैं आपका भारतीय नागरिक होना जरुरी है हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए| हालाँकि अगर आप Reserve Category (SC/BC) से सम्बन्ध रखते हैं तो आपको इसका कोई लाभ नहीं मिलेगा, आपको किसी भी तरह का आरक्षण नहीं दिया जायेगा जोकि हरियाणा के निवासियों को दिया जाता है|

 

हरियाणा पुलिस में Constable बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Ability)

किसी अभ्यर्थी को सेवा में नियुक्त नहीं किया जायेगा अगर वह मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ है| हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल पद पर नियुक्त करने से पहले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा की जाती है की वह शारीरिक परिक्षण में सफल हो|

शारीरिक दुर्बलताओं को परखने के लिए ही HSSC शारीरिक योग्यता की परीक्षा का आयोजन करती है ताकि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चुन सके जोकि अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हों|

Physical Ability में आपके Physical Standard/ शारीरिक मानक और Physical Efficiency/ शारीरिक क्षमता को देखा जायेगा|

Haryana Police Physical Standards for Male Constable

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

Haryana Police Constable Minimum Height Required for Male Candidates:

(i) सामान्य/ General वर्गों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Haryana Police Constable Minimum Chest Required for Male Candidates:

(i) सामान्य/ General वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर और फुलाने पर 87 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाले अभ्यर्थियों का न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 4 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

Haryana Police Physical Standards for Female Constable

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

Haryana Police Constable Minimum Height Required for Female Candidates:

(i) General Category से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 158 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 156 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Haryana Police Constable PMT eligibility

 

Haryana Police Constable की शारीरिक क्षमता (Physical Efficiency)

Haryana Police में Constable बनने के लिए आपको अपनी शारीरिक क्षमता और सहनशक्ति का परिक्षण देना होगा जिसमे की आपसे दौड़ लगवाई जाएगी| दौड़ आपको तय समय के भीतर पूरा करना अनिवार्य होगा|

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 2.5 kilometer की दौड़ अधिकतम 12 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

(ii) महिला अभ्यर्थियों को 1 kilometer की दौड़ अधिकतम 6 मिनट के भीतर-भीतर पूरी करनी आवश्यक होगी|

(iii) वहीं Ex-Servicemen / पूर्व सैनिकों को 1 kilometer की दौड़ अधिकतम 5 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

Haryana Police Constable PST eligibility

Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे अथवा शारीरिक मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उनको Haryana Police Constable की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|

 

Haryana Police Constable कैसे बने [Step-by-Step] Selection Process

हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल / सिपाही बनने के लिए आपको निचे बताये हुए सभी चरणों से गुजरना होगा…

[Step 1] School (10+2)

सबसे पहले तो आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी मतलब Haryana Police Constable बनने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है|

आप 12वीं कक्षा किसी भी site (Arts/Science/Commerce ) से कर सकते हैं| पर इस बात का ध्यान रखें की 10 वीं या 12 वीं कक्षा में आपके पास हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय होना अनिवार्य है|

[Step 2] Haryana Police Constable Exam Application Form

अगर आप इस लेख में ऊपर बताए हुए सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम Haryana Police Constable Exam के लिए रजिस्टर करें|

[Step 3] Haryana Police Constable Written Exam

सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है जिसे Knowledge Test के नाम से जाना जाता है| अभी आगे इस लेख में आप Haryana Police Constable Exam के Syllabus and Pattern को जानेंगे|

[Step 4] Physical Screening Test (PST)

जिन उम्मीदवारों ने Haryana Police Constable के Knowledge Test को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को Physical Screening Test (PST) के लिए बुलाया जाता है| इस चरण में आपकी शारीरिक योग्यता और सहन-शक्ति का परीक्षण किया जायेगा|

यह एक Qualifying प्रकृति का exam है जिसमे की आपके पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जाते|

Haryana Police Constable के Physical Screening Test (PST) में उम्मीदवारों से दौड़ लगवाई जाएगी जिसको आपको तय समय के भीतर पूरा करना होगा| जैसा की इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है|

[Step 5] Physical Measurement Test (PMT)

Physical Screening Test (PST) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) के लिए बुलाया जाएगा| यह भी एक qualifying प्रकृति की परीक्षा है|

शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन यह देखने के लिए किया जाता के क्या छात्र शारीरिक रूप से फिट है या नहीं और क्या यह आगे की ट्रेनिंग सह पायेगा|

फिजिकल टेस्ट में फेल होने का मतलब है कि अगर आपने Written Exam क्लियर कर लिया है तब भी आपको कांस्टेबल पद के लिए भर्ती नहीं किया जायेगा|

Haryana Police Constable के Physical Measurement Test (PMT) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को ऊपर बताए हुए सभी शारीरिक मानकों (Physical Standards) पर खरा उतरना होगा

चौथे और पांचवें चरण को पास करने के लिए आपको लगातार व्यायाम करते रहना होगा अपने आपको physically fit रखना होग और रोज दौड़ लगानी होगी|

[Step 6] Document Verification (दस्तावेज़ सत्यापन)

Haryana Police Constable के Knowledge Test और Physical Standard Test में पास होने वाले छात्रों को Document Verification के लिए बुलाया जायेगा जिसमे आपके सभी दस्तावेजों की जाँच होगी| दस्तावेज सत्यापन के समय आपको कुछ अंक दिए जाएंगे आपके दवारा प्राप्त शिक्षा और कुछ अतिरकित शिक्षा के आधार पर| आपको कितने अंक मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर होगा की अपने कोनसी शिक्षा प्राप्त की है और कहाँ तक की है|

Maximum आपको Education Qualification के लिए 07 अंक और NCC Certificates के लिए 03 अंक दिए जायेंगे|

अगर अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है तो 04 अंक दिए जायेंगे|

अगर आपने Graduation करि है तो आप Haryana Police में Sub Inspector बनने योग्य हैं, जानने के लिए इस लेख को पढ़ें: Haryana Police में Sub Inspector कैसे बने

इसके साथ ही अगर अभ्यर्थी ने Post-Graduation भी की हुई है तो 03 अंक अतिरिक्त दिए जायेंगे|

NCC Level ‘A’ Certificate के लिए 01 अंक

NCC Level ‘B’ Certificate के लिए 02 अंक

NCC Level ‘C’ Certificate के लिए 03 अंक

जानें NCC क्या है? कैसे ज्वाइन करें

Haryana Police Document Verification Marks Allotment

Haryana Police Constable Document Verification Marks Allotment

[Step 7] Medical Test & Verification

अब आपको Medical Test के लिए बुलाया जायेगा और यह देखा जायेगा की आवेदक के अन्दर किसी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता और शारीरिक दोष तो नहीं है। साथ ही में आपकी verification भी कराई जाएगी ताकि यह पता लगाया जा सके की आपके ऊपर कोई आरोप तो नहीं है आपराधिक गतिविधियों में रहने का|

Medical Examination का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों को ही हरियाणा पुलिस में कांस्टेबल के पद पर नियुक्त किया जाये| Medical Test में आपके आँखों की जाँच होगी, Blood Test और Urine Test करवाया जाएगा ताकि यह पता लग सके की आपको कोई अंदरूनी बीमारी तो नहीं है| चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होगा:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित चिकित्सा मानक को पूरा करने में सक्षम हो पा रहे हैं। Constable के पद के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

[Step 8] Merit List

सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की एक Merit List तैयार की जायेगी| जिन अभ्यर्थियों का नाम सूचि में होगा उन्हें Appointment Letter मिल जायेगा जिसके बाद आपकी training शुरू हो जाएगी और जिसके बाद finally आप Haryana Police में एक Constable के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं|

यह भी जानें:

 

Haryana Police Constable Syllabus and Pattern : Knowledge Test

Haryana Police Constable के Written Exam (Knowledge Test) में आपसे Objective Multiple Choice Type Question (MCQ) पूछे जायेंगे| मतलब के किन्हीं चार विकल्पों में केवल एक ही उत्तर सही होगा| जिसमें की आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 0.80 अंक दिए जायेंगे|

उम्मीदवारों द्वारा दिए गए किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।|

लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 90 मिनट (1:30 hours) का समय दिया जायेगा|

Haryana Police Constable Written Exam में पूछे जाने वाले प्रशन इन विषयों से होंगे: General Knowledge and Current Affairs/ सामान्य ज्ञान, Reasoning Ability and Mental Aptitude/ तार्किक क्षमता और मानसिक अभिरूचि, Numerical Ability/ संख्यात्मक योग्यता, Agriculture/ कृषि, Animal Husbandry/ पशुपालन, Computer Knowledge, General English, सामान्य हिंदी

Haryana Police Constable Exam pattern and syllabus

Haryana Police Constable की लिखित परीक्षा का पूरा सिलेबस और पैटर्न जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं: [New] Haryana Police Constable Syllabus & [Updated] Exam Pattern और जान पाएंगे की परीक्षा में प्रश्न किन-किन टॉपिक से पूछे जाते है|

 

Haryana Police Constable Exam के लिए आवेदन कैसे करें

Haryana Police Constable Exam के लिए apply करने के लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है आवेदन की पूरी प्रक्रिया online है जिसको आप अपने computer या cyber cafe में जाकर कर सकते हैं| जिसके लिए आपको एचएसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

HSSC Official Website: http://www.hssc.gov.in

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना नाम Haryana Police Constable Exam के लिए register करना होगा| आवेदन पत्र भरते समय आपको ये सभी निम्नलिखित जानकारियां देनी होंगी..

  • Personal Information
  • Contact Details
  • Qualification Details
  • Reservation Details
  • Photo and Signature
  • अन्य आवश्यक विवरण

परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट के notification dashboard पर मिलेगी| जिसके लिए आपको निरंतर इस वेबसाइट को check करते रहना होगा|

सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की Haryana Police Constable का आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता जरूर जाँच ले अन्यथा आपके पैसे बेकार चले जायेंगे| Haryana Police Constable Eligibility Criteria को इस लेख में ऊपर शुरू में बताया गया है|

 

Haryana Police Constable Exam Application Fees

(General Category) पुरुष कांस्टेबल पद के लिए आवेदन शुल्क: Rs. 100/-

महिला कांस्टेबल पद के लिए वह उम्मीदवार जो सामान्य श्रेणी से आते हैं और हरियाणा राज्य के निवासी नहीं है उनके लिए आवेदन शुल्क: Rs. 100/-

महिला कांस्टेबल पद के लिए वह उम्मीदवार जो सामान्य श्रेणी से आते हैं और हरियाणा राज्य के निवासी है उनके लिए आवेदन शुल्क: Rs. 50/-

पुरुष कांस्टेबल पद के लिए वह उम्मीदवार जो Scheduled Castes और Backward Class की श्रेणी में आते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क: Rs. 25/-

महिला कांस्टेबल पद के लिए वह उम्मीदवार जो Scheduled Castes और Backward Class की श्रेणी में आते हैं उनके लिए आवेदन शुल्क: Rs. 13/-

Note: आरक्षित श्रेणियों में केवल उन्हीं छात्रों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी जो हरियाणा के निवासी हैं|

अगर आप हरियाणा के Ex-Serviceman हैं तो आपको कोई Application Fee नहीं देनी होगी|

Haryana Police Constable Application Fee Details

 

Haryana Police Constable Promotions and Career Growth

Haryana Police में पदोन्नति आपके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है, मतलब के जिसका अनुभव जितना ज्यादा होगा उसी को पहले promote किया जायेगा|

Promotion I: Senior Constable

Promotion II: Head Constable

Promotion III: Assistant Sub-Inspector of Police (ASI)

Promotion IV: Sub-Inspector of Police (SI) [जाने हरियाणा पुलिस में Sub Inspector बनने की योग्यताएं]

Promotion V: Inspector of Police

>> जानें Indian Police के सभी Ranks को [Top to Bottom]

 

Haryana Police Constable Salary

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं|

एक Constable को मिलने वाली महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर करती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, किस city में हो रही है|

Haryana Police में constable को total मिलने वाली salary 21,700/- ₹ प्रति माह से लेकर 69,100/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

आशा है की आप इस लेख के जरिये जान पाए होंगे की Haryana Police Constable कैसे बने और आपके Haryana Police Constable Exam से जुड़े हुए बहुत से सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे| अगर फिर भी आपका कोई प्र्शन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

6 Comments

  1. Sar test ke doran female ko kya documents lekr jaane honge kya driving licence female ko bhi lekr jana hoga comlsury hai please answer me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *