[2024] Haryana Police Constable Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

क्या आपभी उन ढेरों छात्रों में से हैं जो हरियाणा पुलिस में हवलदार बनना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ पर आप यह जान पाएंगे की हरियाणा पुलिस में Constable बनने के लिए मुझे क्या-क्या पढ़ना होगा, यहां आप Haryana Police Constable Syllabus जान पाएंगे वो भी detail में|

एक छात्र के पास किसी भी परीक्षा की तैयारी करने का बहुत बोझ होता है| आपकी इसी जरुरत को समझते हुए हम यहाँ पर आपको यह बताएँगे के परीक्षा में सवाल किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| ताकि आप परीक्षा की तयारी सही से कर पाएं और हरियाणा पुलिस में आपका हवलदार बनने का सपना पूरा हो सके|

Haryana Police Constable Syllabus को जानने से पहले आपको यह ज्ञान होना अति आवश्यक की Haryana Staff Selection Commission (HSSC) Haryana Constable Police की परीक्षा किस ढंग से आयोजित करती है, तो चलिए पहले हम जानते हैं की Haryana Police Constable का Exam Pattern क्या है| ताकि आपको सही से पता हो की परीक्षा कैसे आयोजित की जाती है और कितने चरणों में होती है|

Haryana Police Constable Exam Pattern

Haryana Police में कांस्टेबल बनने के लिए आपको नीचे बताये हुए इन चार चरणों से गुजरना होगा और सभी चरणों को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करना होगा चरण दर चरण तभी आपको Haryana Police में Constable के पद पर भर्ती किया जायेगा

(i) Knowledge Test – (Written Exam)

(ii) Physical Screening Test (PST)

(iii) Physical Measurement Test (PMT)

(iv) Scrutiny of Documents / दस्तावेजों की जांच

तो चलिए अब ऊपर में बताये गए उन सभी चार चरणों को विस्तार से जानते हैं

Haryana Police Constable Exam Pattern: Knowledge Test

Haryana Police Constable Exam में पूछे जाने वाले प्रशन इन विषयों से होंगे: General Knowledge and Current Affairs/ सामान्य ज्ञान, Reasoning Ability and Mental Aptitude/ तार्किक क्षमता और मानसिक अभिरूचि, Numerical Ability/ संख्यात्मक योग्यता, Agriculture/ कृषि, Animal Husbandry/ पशुपालन, Computer Knowledge, General English, सामान्य हिंदी

इन सभी विषयों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे जब हम UP Police SI के पाठ्यक्रम के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आपको प्रश्न किन्-किन् topic से पूछे जायेंगे|

इन सभी विषयों से कुल मिलाकर आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे| प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)|

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 0.8 अंक दिए जाएंगे। वहीं उम्मीदवारों द्वारा दिए गए किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा (No Negative Marking)

Haryana Police Constable का पेपर कुल 80 अंकों का होगा।

प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 1:30 घंटों (90 minutes) का समय दिया जायेगा|

Haryana Police Constable Exam pattern and syllabus

परीक्षा में कंप्यूटर विषय से संबंधित कम से कम 10 प्रश्न पूछे जायेंगे|

परीक्षा का माध्यम अंग्रेजी अथवा हिंदी दोनों भाषाओं में होगा केवल General English और सामान्य हिंदी पेपर के प्रशनो को छोड़कर।

परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों की कठिनाइयों का स्तर (12th Class) 10+2 Level तक का होगा|

 

Haryana Police Constable Exam Pattern: Physical Screening Test (PST)

जिन उम्मीदवारों ने Haryana Police Constable की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमे की आपके शारीरिक योग्यता और सहन-शक्ति का परीक्षण होता है|

यह एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|

Haryana Police Constable के Physical Screening Test (PST) में उम्मीदवारों से दौड़ लगवाई जाएगी जिसे आपको तय समय के भीतर-भीतर पूरा करना होता है|

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 2.5 kilometer की दौड़ अधिकतम 12 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

(ii) महिला अभ्यर्थियों को 1 kilometer की दौड़ अधिकतम 6 मिनट के भीतर-भीतर पूरी करनी आवश्यक होगी|

(iii) वहीं Ex-Servicemen पूर्व सैनिकों को 1 kilometer की दौड़ अधिकतम 5 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

Haryana Police Constable PST eligibility

Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे उनको Haryana Police Constable की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|

 

Haryana Police Constable Exam Pattern: PMT

जो उम्मीदवार फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट टेस्ट क्वालिफाई करते हैं उन्हें शारीरिक मापन परीक्षण (PMT) के लिए बुलाया जाएगा। PST की तरह यह भी एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की उत्तीर्ण होने पर कोई अंक नहीं दिए जाते|

Haryana Police Constable के Physical Measurement Test (PMT) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को इन सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

Haryana Police Constable Minimum Height Required for Male Candidates:

(i) सामान्य/ General वर्गों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Haryana Police Constable Minimum Chest Required for Male Candidates:

(i) सामान्य/ General वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर और फुलाने पर 87 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाले अभ्यर्थियों का न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 4 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

Haryana Police Constable Minimum Height Required for Female Candidates:

(i) General Category से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 158 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 156 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Haryana Police Constable PMT eligibility

 

Haryana Police Constable Exam Pattern: Scrutiny of Documents (दस्तावेज़ सत्यापन)

दस्तावेजों के जांच के समय आपको कुछ अंक दिए जाएंगे आपके दवारा प्राप्त कुछ अतिरकित शिक्षा के आधार पर| आपको कितने अंक मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर करेंगे की अपने कोनसी शिक्षा और कहाँ तक शिक्षा प्राप्त की है|

Maximum आपको Education Qualification के लिए 07 अंक और NCC Certificates के लिए 03 अंक दिए जायेंगे|

अगर अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त की है तो 04 अंक दिए जायेंगे|

इसके साथ ही अगर अभ्यर्थी ने Post-Graduation भी की हुई है तो 03 अंक अतिरिक्त दिए जायेंगे|

NCC Level ‘A’ Certificate के लिए 01 अंक

NCC Level ‘B’ Certificate के लिए 02 अंक

NCC Level ‘C’ Certificate के लिए 03 अंक

जानें NCC क्या है? कैसे ज्वाइन करें

 

Haryana Police Constable Syllabus: Written Exam

जैसा की आपको Constable पद के लिए आयोजित लिखित परीक्षा के सभी विषयों के बारे में Haryana Police Constable Exam Pattern के section में मालूम चल ही गया होगा| अब हम Haryana Police Constable Exam में पूछे जाने वाले उन सभी विषयों के बारे में detail में जानेगे और यह जान पाएंगे की प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| तो चलिए जानते हैं Haryana Police Constable Syllabus in Hindi में|

General Knowledge and Current Affairs

भारत का इतिहास (अधिकतर हरियाणा राज्य से), भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत और हरियाणा का भूगोल, प्राकृतिक संसाधन, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानीं/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, स्मारक और इमारतें इत्यादि

General Science / सामान्य विज्ञान (Physics, Chemistry, Botany- वनस्पति विज्ञान, Zoology- प्राणि विज्ञान)

Current Affairs: वर्तमान में घटित घटनाओं पर आधारित प्रश्न इन topics से होंगे: राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय समाचार, महत्वपूर्ण तिथियों, वर्तमान विज्ञान, प्रौद्योगिकी, खेल और संस्कृति

 

तार्किक क्षमता एवं मानसिक अभिरूचि / Reasoning Ability and Mental Aptitude

Reasoning Ability

Analogies- समरूपता, Similarities-समानता, Differences- भिन्नता, Space visualization- खाली स्थान भरना, Problem solving- समस्या को सुलझाना, Analysis and Judgement- विश्लेषण निर्णय, Decision-making- निर्णायक क्षमता, Visual memory- दृश्य स्मृति, Discrimination- विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship- सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning- अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification- शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता, Arithmetical computations and other analytical functions- अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य

Mental Aptitude

Logical Diagrams- तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation- संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Codification- संकेतीकरण, Perception Test- प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test- शब्द रचना परिक्षण, Letter and number series- अक्षर एवं संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy- शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test- व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Letter and number coding- अक्षर और संख्या संकेत, Direction sense Test- दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data- आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument- प्रभावी तर्क, Determining implied meanings- अंतर्निहित भावों का विनिशचय करना

Haryana Police Constable से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण बातों को जानें

 

संख्यात्मक योग्यता /Numerical Ability

Number System- संख्या पद्धति, Simplification- सरलीकरण, Decimals and Fraction- दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion- अनुपात और समानुपात, Percentage- प्रतिशत, Profit and Loss- लाभ और हानि, Discount- छूट, Simple interest- साधारण ब्याज, Compound interest- चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- साझेदारी, Average- औसत, Time and Work- समय और कार्य, Time and Distance- समय और दूरी, Use of Tables and Graphs- सारणी और ग्राफ का उपयोग, Mensuration- क्षेत्रमिति, इत्यादि

 

कृषि / Agriculture

Knowledge of History and Facts of Agriculture- इतिहास का ज्ञान और कृषि के तथ्य,, Fruits & Vegetable, Crop Production- फसल उत्पादन, Soil- मिट्टी, Fertility- उर्वरता, Fertilizing- उर्वरक, Irrigation and Damage- सिंचाई और नुकसान, Weed/Pests Control-, खरपतवार / कीट नियंत्रण, Types of Crops- फसलों के प्रकार, Soil & Land, Horticulture- बागवानी, Plantation- वृक्षारोपण और Deforestation- वनों की कटाई, आदि|

 

पशुपालन / Animal Husbandry

Animal Nutrition and nutritional importance- पशु पोषण और पोषण महत्व, Animal breeds- पशुओं की नस्लें, importance of animal- पशु का महत्व, Livestock farming- पशुओं की खेती, Dairy, diseases and symptoms in animal- पशुओं में रोग और लक्षण आदि।

 

Computer Knowledge

Basics of Computer, Software, Memory, Microsoft Office, Internet, etc.

 

General English

Sentence Correction, fill in the blanks (choose the right word), Vocabularies, Verb, Tenses, Basic Grammar, Noun, Pronoun, Preposition, Antonyms and Synonyms, Idioms and Phrases, Error Detection, Spelling Check, etc.

 

सामान्य हिंदी

अलंकार, मुहावरे, वाक्य को सही करना, हिंदी व्याकरण, कर्मवाच्य, संधि विच्छेद, पर्यायवाची, अनेक शब्दों के लिए एक शब्द, विलोम शब्द, समानार्थी शब्द, समास, संज्ञा, सर्वनाम, आदि|

 

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

19 Comments

  1. HELLO, SIR!
    PLEASE PROVIDE PREVIOUS YEAR QUESTION PAPERS OF HARYANA POLICE CONSTABLE EXAMS SO
    SO THAT CANDIDATES CAN AWARE THE DIFFICULTY LEVEL OF THE EXAM. THANKS!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *