Haryana Police SI (Sub Inspector) कैसे बने? जाने [पूरी प्रक्रिया]

क्या आपका भी सपना अन्य ढेरों छात्रों की तरह Haryana Police में Sub Inspector बनने का है इसलिए आप जानना चाहते हैं की Haryana Police SI  बनने के लिए मुझे क्या करना होगा|

अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ पर आपको वो सभी जानकारी दी जाएगी जोकि हरियाणा पुलिस में उप-निरीक्षक बनने के सपने को पूरा करने में आपकी सहायता करेगा| तो चलिए जानते हैं Haryana Police SI कैसे बने|

जैसा की आपको पता है की किसी सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी न किसी तरह की परीक्षा से गुजरना होता है| इसी तरह से आपको Haryana Police में SI बनने के लिए भी परीक्षा से गुजरना होगा| और जैसा की आपको पता है की किसी भी परीक्षा में आवेदन करने के लिए पहले आपको उस परीक्षा के मापदंडों को पूरा करना होता है| मतलब के हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक बनने के लिए आपको भी कुछ मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि यह तय करेंगे के आप Haryana Police में Sub Inspector बनने योग्य है या नहीं|

 

Haryana Police SI Exam Eligibility Criteria

हरियाणा पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप पात्रता मानदंडों  (Eligibility Criteria) को पूरा कर पा रहे हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा| सभी आवेदकों की पात्रता हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) द्वारा जाँच कि जाएगी|

Haryana Police Sub Inspector Education Qualification

सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर एक उस विद्यार्थी के दिमाग में उत्पन होता है जो हरियाणा पुलिस विभाग के अंदर Sub Inspector बनना चाहता है की आखिर Haryana Police SI बनने के लिए मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए? तो चलिए सबसे पहले यह बात जानने से शुरुआत करते हैं की Haryana Police Sub Inspector बनने की शैक्षणिक योग्यता क्या है|

एक Police Sub Inspector बनने के लिए आपके पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree in any Subject) होनी चाहिए|

मतलब आपको Graduate होना होगा हरियाणा पुलिस में SI बनने के लिए| इसके साथ ही 10 वीं या 12 वीं कक्षा में आपके पास हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय होना अनिवार्य है|

Haryana Police SI Eligibility Criteria: Age Limit

हरियाणा पुलिस में उप निरीक्षक बनने के लिए आपकी आयु 21 साल से लेकर 27 साल के बिच में होनी चाहिए|

Age Relaxation: अगर आप Scheduled Casts या किसी Backward Class की श्रेणी में आते हैं तो आपको सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सिमा से 5 साल की छूट दी जाएगी|

अब आप यह जान चुके हैं की Haryana Police SI Exam के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम जरूरतें क्या हैं अब हम यह जानेंगे की हरियाणा पुलिस में SI बनने के लिए आपकी शारीरिक योग्यता और क्षमता कितनी होनी चाहिए जोकि पुलिस फार्स में भर्ती के लिए एक बहुत ही जरुरी मापदंड है|

 

Haryana Police Sub Inspector Physical Ability (शारीरिक योग्यता)

Haryana Police Physical Standards for Male Sub Inspector

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

Haryana Police SI Minimum Height Required for Male Candidates:

(i) सामान्य/ General वर्गों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाले अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Haryana Police SI Minimum Chest Required for Male Candidates:

(i) सामान्य/ General वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 83 सेंटीमीटर और फुलाने पर 87 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाले अभ्यर्थियों का न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 4 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

Haryana Police Physical Standards for Female Sub Inspector

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

Haryana Police SI Minimum Height Required for Female Candidates:

(i) General Category से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 158 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) नवीनतम मौजूदा सरकारी नीति के अनुसार योग्य आरक्षित श्रेणियों (Reserve Categories) से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 156 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Haryana Police Sub Inspector PMT eligibility

Haryana Police Sub Inspector की शारीरिक योग्यता और सहनशक्ति

Haryana Police में SI बनने के लिए आपको अपनी शारीरिक योग्यता और सहनशक्ति का परिक्षण देना होगा जिसमे की आपसे दौड़ लगवाई जाएगी| दौड़ आपको तय समय के भीतर पूरा करना होगा|

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 2.5 kilometer की दौड़ अधिकतम 12 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

(ii) महिला अभ्यर्थियों को 1 kilometer की दौड़ अधिकतम 6 मिनट के भीतर-भीतर पूरी करनी आवश्यक होगी|

(iii) वहीं Ex-Servicemen व पूर्व सैनिकों को 1 kilometer की दौड़ अधिकतम 5 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

Haryana Police SI PST eligibility

Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे उनको Haryana Police SI की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|

 

Haryana Police Medical Test for Sub Inspector | Medical Qualification

चिकित्सा परीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित चिकित्सा परिषद द्वारा चिकित्सा मेनुअल व ‘पुलिस भर्ती चिकत्सा परीक्षा प्रपत्र’ के अनुसार की जाएगी| Medical Test में आपके आँखों की जाँच होगी, Blood Test और Urine Test करवाया जाएगा| चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होगा:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी न हो
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

 

Haryana Police SI कैसे बने? Step-by-Step | Sub Inspector Selection Procedure

[Step 1] School (10+2)

सबसे पहले तो आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी| आप 12वीं कक्षा किसी भी site (Arts/Science/Commerce ) से कर सकते हैं| पर इस बात का ध्यान रखें की 10 वीं या 12 वीं कक्षा में आपके पास हिंदी या संस्कृत में से कोई एक विषय होना अनिवार्य है|

[Step 2] Bachelor’s Degree

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree in any Subject) हासिल करनी होगी

[Step 3] Haryana Police SI Recruitment Application Form

अगर आप ऊपर बताए हुए HSSC के सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम Haryana Police SI Exam के लिए रजिस्टर करें|

आवेदन कैसे करें? Haryana Police में SI बनने के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या पूरी तरह से ऑनलाइन है| जिसके लिए आपको Haryana Staff Selection Commission (HSSC) की ऑफिशियल साइट (http://www.hssc.gov.in/) पर जाकर अपना नाम कांस्टेबल पद के लिए पंजीकृत करना होगा|

[Step 4] Haryana Police SI कैसे बने? : Written Exam/ लिखित परीक्षा

यहाँ से आपका Haryana Police SI बनने का सफर शुरू होता है जिसमे की पहला पड़ाव लिखित परीक्षा है जिसे Knowledge Test के नाम से जाना जाता है| आगे के चरणों तक पहुंचने के लिए आपको Knowledge Test को पास करना होगा|

Haryana Police SI Written Exam में पूछे जाने वाले प्रशन इन विषयों से होंगे: (1) General Knowledge and Current Affairs/ सामान्य ज्ञान, (2) Reasoning Ability and Mental Aptitude/ तार्किक क्षमता और मानसिक अभिरूचि, (3) Numerical Ability/ संख्यात्मक योग्यता, (4) Agriculture/ कृषि, (5) Animal Husbandry/ पशुपालन, (6) Computer Knowledge, (7) General English, (8) सामान्य हिंदी

Haryana Police SI Exam pattern and syllabus

Haryana Police SI की लिखित परीक्षा का पूरा सिलेबस और यह जानने के लिए की परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं: [New] Haryana Police SI Syllabus & [Updated] Exam Pattern

[Step 5] Haryana Police SI कैसे बने? :  Physical Screening Test (PST)

जिन उम्मीदवारों ने Haryana Police SI की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमे की आपके शारीरिक योग्यता और सहन-शक्ति का परीक्षण होता है| यह एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|

Haryana Police SI के Physical Screening Test (PST) में उम्मीदवारों से दौड़ लगवाई जाएगी जिसको आपको तय समय के भीतर पूरा करना होगा| जैसा की इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है|

[Step 6] Haryana Police SI कैसे बने? :  Physical Measurement Test (PMT)

Physical Screening Test (PST) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थि Haryana Police SI की भर्ती प्रकिर्या के अगले चरण में जायेंगे जोकि शारीरिक माप परीक्षण (पीएमटी) है। यह भी एक Qualifying प्रकृति की परीक्षा है|

Haryana Police SI के Physical Measurement Test (PMT) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को ऊपर बताए हुए सभी शारीरिक मानकों (Physical Standards) पर खरा उतरना होगा

चरण -5 और 6 को पास करने के लिए आपको लगातार व्यायाम करते रहना होगा और रोज दौड़ लगानी होगी|

[Step 7] Haryana Police SI कैसे बने? :  Scrutiny of Documents (दस्तावेज़ सत्यापन)

इस चरण में आपको अपने दस्तवेजों का सत्यापन (Document Verification) करना होता है| जिसमे की आपको कुछ अंक दिए जाएंगे आपके दवारा प्राप्त कुछ अतिरकित शिक्षा के आधार पर|

आपको कितने अंक मिलेंगे यह इस बात पर निर्भर करेंगे की अपने कोनसी शिक्षा प्राप्त की है और कहाँ तक की है|

Maximum आपको Education Qualification के लिए 07 अंक और NCC Certificates के लिए 03 अंक दिए जायेंगे|

अगर अभ्यर्थी ने लॉ, कंप्यूटर इंजीनियरिंग / साइंस, फॉरेंसिक मेडिसिन, फॉरेंसिक साइंस, पुलिस साइंस और क्रिमिनोलॉजी में किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री प्राप्त की है (जिसको पूरा करने में 4 या चार से अधिक साल लगते हों 12 वीं कक्षा के बाद) तो 04 अंक दिए जायेंगे|

इसके साथ ही अगर अभ्यर्थी ने Post-Graduation भी की हुई है तो 03 अंक अतिरिक्त दिए जायेंगे| ऊपर उल्लिखित के अलावा किसी भी विषय में पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री वाले उम्मीदवारों को कोई अतिरिक्त अंक नहीं मिलेगा।

हालांकि, अगर उम्मीदवार ने M.Phil. या Ph.D. , किसी भी विषय में की है तो अतिरिक्त तीन (03) अंक मिलेंगे|

NCC Level ‘A’ Certificate के लिए 01 अंक

NCC Level ‘B’ Certificate के लिए 02 अंक

NCC Level ‘C’ Certificate के लिए 03 अंक

Haryana Police Document Verification Marks Allotment

Haryana Police SI Document Verification Marks Allotment

जानें NCC क्या है? कैसे ज्वाइन करें?

[Step 8] Haryana Police SI कैसे बने? : Medical Test & Merit List

सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों को Medical Test के लिए बुलाया जायेगा और यह देखा जायेगा की आवेदक के अन्दर किसी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता और शारीरिक दोष तो नहीं है।

साथ ही में आपकी verification भी कराई जाएगी| और उसके बाद हरियाणा पुलिस में Sub Inspector के पद पर सभी चुने गए आवेदकों की एक Merit List तैयार की जायेगी|

जिन अभ्यर्थियों का नाम सूचि में होगा उन्हें Appointment Letter मिल जायेगा जिसके बाद आप Haryana Police में एक Sub Inspector के तोर पर ज्वाइन कर सकते हैं|

यह भी जानें:

 

Haryana Police SI Salary

Haryana में एक Sub Inspector की महीने की तनख्वाह 35,400 ₹ से लेकर 1, 12,400 ₹ तक होती है| सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं|

 

Haryana Police Sub Inspector Promotions and Career Growth

उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है, मतलब के जैसे-जैसे आपका अनुभव भड़ता रहेगा उसी प्रकार से आपका समय-समय पर promotion भी होता रहेगा|

Promotion I: Inspector

Promotion II: Deputy Superintendent of Police (DSP)

Promotion III: Additional Superintendent of Police (ASP)

Promotion IV: Superintendent of Police (SP)

Promotion V: Senior Superintendent of Police (SSP)

Promotion VI: Deputy Inspector General of Police (DIG)

>> जानें Indian Police के सभी Ranks को [Top to Bottom]

 

Haryana Police SI Exam Application Fee

Application Fee for Male SI Post (General Category): Rs. 150/-

Application Fee for Female SI Post (General Category): Rs. 75/-

Application Fee for Male SI Post (SC/BC Categories- for Haryana Resident Only): Rs. 35/-

Application Fee for Female SI Post (SC/BC Categories- for Haryana Resident Only): Rs. 18/-

वहीं अगर आप हरियाणा सरकार के पूर्व सैनिक रह चुके हैं तो आपको कोई Fees नहीं देनी होगी

Ex-Serviceman of Haryana – No Charges

आप निम्न में से किसी भी एक तरीके का उपोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|

  • क्रेडिट कार्ड / डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • ई-चालान

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकालना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

7 Comments

  1. I am a Jco clerk in Indian army and of 37 years and 16 yrs service has been completed in army….now I would like to become SI in haryana police…. My height is 67 cms… Qualifications is graduate. Now please tell am I eligible for apply for said post please.

  2. Hello Sir… Haryana Police S. I me interview h ya nhi h…. Or haryana Police S. I me 1 hi paper hota h . ya pre. Or Means. 2 paper hote h…. Plz tell me

    • Ek hi exam hota hain uske baad… physical test..phir… background verification hota…or ha interview bhi hota hain…

      • Hello sir mujhe ye janana tha ki harayana SI k liye OBS valo k liye koi age ki छूट nahi h kya ? females k liye

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *