SCVT/ NCVT ITI COPA Course Details हिंदी में [पूरी जानकारी]

क्या आप ITI COPA Course में एडमिशन लेने का विचार कर रहें इसलिए आप ITI के इस trade के बारे में जानना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आये हैं|

यहाँ पर आपको ITI COPA Course से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा की जाएँगी|

ITI COPA Full Form

इससे पहले कि हम COPA Course के बारे में जानें, पहले हम जान लेते हैं की COPA का Full Form क्या है क्योंकि यह बहुत से छात्रों को पता नहीं होता की COPA दरअसल एक संक्षिप्त रूप है|

COPA Full Form: Computer Operator and Programming Assistant

COPA Full Form in Hindi:  कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक

 

ITI COPA Trade क्या है?

मुझे उम्मीद है की COPA के बारे में कुछ अंदाजा आपको उसके Full Form को जान कर हो गया होगा|

Craftsman Training Scheme (CTS) के तहत COPA ट्रेड आईटीआई के नेटवर्क के माध्यम से देश भर में वितरित किये जाने वाले सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है| और ITI करने वाले अधिकतर छात्रों की सबसे पहली पसंदों में से एक है

ITI COPA एक Non-Engineering ट्रेड है जोकि 1 साल का होता है|

इस एक साल के दौरान आपको computer की सभी बुनियादी जानकारी दी जाती है जिससे की आप जान पाते हैं की कंप्यूटर पर documents, file कैसे बनाएं, कैसे किसी सॉफ्टवेयर को इनस्टॉल करें और कैसे कंप्यूटर में आ रही छोटी-मोटी खामियों को दूर करें|

Course की अवधि के दौरान आपको एक computer operator बनने की full training दी जाती है|

 

ITI COPA Course Education Qualification

ITI COPA trade में कौन admission ले सकता है कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए? 

ITI COPA Course में admission लेने के लिए आपका Matriculation/ 10 वीं कक्षा पास होना जरुरी है|

ITI COPA में एडमिशन लेने के लिए Percentage कितनी होनी चाहिए?

यह पूरी तरह निर्भर करता है उस ITI Institute के ऊपर जिसमे आप एडमिशन लेना चाह रहें है| अगर आप उसकी COPA Course की cut-off  में आ पाते हैं तो आप उस ITI Institute में दाखिला ले सकते हैं|

Percentage ज्यादा मायने रखती है जब आप सरकारी आईटीआई से इस कोर्स को करने का सोच रहे हैं| अगर आप Private ITI से करना चाहते हैं तो इस केस में आपकी Matric/ 10वीं कक्षा की percentage या marks से इतना फर्क नहीं पड़ता|

और जैसा की मैंने बताया कोपा एक बहुत ही पॉपुलर और अच्छा कोर्स इसलिए इससे कोई इतना ज्यादा फर्क नहीं पड़ता की आप ITI COPA Course, Private ITI से कर रहें हैं या Government ITI से|

 

ITI COPA Course Age Limit

ITI के COPA trade में admission लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए|

अगर आप SC/ST/OBC category से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सिमा से 3 वर्ष की छूट दी जाएगी|

 

ITI COPA Course Fees

Private ITI की सालाना fees 15 से 20 हजार रूपये होती है जोकि सरकार द्वारा तय की गयी है| आपकी फीस इस बात पर निर्भर है की आप किस Private ITI में एडमिशन लेने जा रहे हैं वह किसी बड़े शहर में है या किसी छोटे शहर या गाओं में है|

मतलब के COPA Course के लिए आपको 15 से 20 हजार रूपये देने के लिए तैयार रहना होगा अगर आप Private से ITI करते हैं|

वहीँ अगर आप किसी सरकारी ITI से COPA Course करते हैं तो आपको फीस न के बराबर देनी होती है|

 

ITI COPA Syllabus

ITI COPA Syllabus के अंतर्गत यह तीन विषय आते हैं:

  1. Professional Knowledge / व्यावसायिक ज्ञान (Trade Theory)
  2. Professional Skill / व्यावसायिक कौशल (Trade Practical)
  3. Employability Skills / रोजगार कौशल

COPA के पाठ्यक्रम को दो छेत्रों में बांटा गया है Domain Area और Core Area

डोमेन क्षेत्र (Trade Theory & Practical) व्यावसायिक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है, वहीं कोर क्षेत्र (Employability Skills) मुख्य कौशल, ज्ञान और जीवन कौशल प्रदान करता है।

इसके अलावा एक उम्मीदवार को प्रोजेक्ट वर्क और एक्स्ट्रा करिकुलर एक्टिविटीज भी करनी होती है।

ITI COPA के complete Syllabus को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

ITI COPA Course के बाद क्या करें?

बहुत से छात्रों का यह बड़ा ही साधारण सा प्रश्न होता है की ITI COPA Course को पूरा करने के बाद क्या करें? ITI COPA करने के तुरंत बाद आप इन तीन रास्तों पर जा सकते हैं

  1. आप National Institute of Open Schooling (NIOS) के माध्यम से आप अपनी 12वीं कक्षा / Intermediate की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और तकनीकी शिक्षा के लिए आगे जा सकते हैं।
  2. National Apprenticeship Certificate (NAC) के लिए आप विभिन्न प्रकार के उद्योगों में Apprenticeship programme में शामिल हो सकते हैं| यह दूसरा रास्ता बहुत से छात्र चुनना पसंद करते हैं|
  3. ITI COPA Course के सफल समापन के बाद आप आईटीआई में instructor बनने के लिए शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) में शामिल हो सकते हैं।

अन्य Popular ITI Trades के बारे में जानें>

 

ITI COPA Job Profile

जैसा की आपको पता है की COPA का फुल फॉर्म Computer Operator and Programming Assistant है| यह दो अलग-अलग शब्दों से मिल कर बना है “Computer Operator” और “Programming Assistant” से|

किसी कंपनी के अंदर कोपा किये हुए छात्र की दो जॉब प्रोफाइल हो सकती है| पहली एक Computer Operator के तोर पर और दूसरी एक Programming Assistant के तोर पर|

आप इन दोनो में से किसी एक के कार्यों को निभाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं या फिर हो सकता है आप इन दोनों Job Profiles को निभाने के लिए जिम्मेदार होंगे|

Computer Operator Job Duties

  • ऑपरेटिंग निर्देश के अनुसार व्यवसाय, वैज्ञानिक, इंजीनियरिंग या अन्य डेटा को process करने के लिए कंप्यूटर और परिधीय उपकरण संचालित करना
  • कंप्यूटर और उसके साथ में लगने वाले अन्य उपकरण जैसे की प्रिंटर, स्कैनर, इत्यदि का रखरखाव करना और ख़राब होने पर उनको सही करना
  • MS Office Package का इस्तेमाल करके वर्ड डॉक्यूमेंट बनाने, एक्सेल शीट, पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन और MS Access के साथ डेटाबेस बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे
  • कंपनी के नेटवर्क सिस्टम को सेट और कॉन्फ़िगर करेंगे
  • आप जानकारी खोजने के लिए इंटरनेट का उपयोग करेंगे

Programming Assistant Job Responsibilities

  • कंप्यूटिंग पेशेवरों के मार्गदर्शन में कंप्यूटर प्रोग्राम इंस्टॉल, मेंटेन और अपडेट करना
  • HTML का उपयोग करके बेसिक स्टैटिक वेबपेज बनाना|
  • आप स्क्रिप्टिंग भाषा का उपयोग करके कुछ basic dynamic webpage विकसित करने के लिए जिम्मेदार होंगे
  • आपको accounting software-Tally का उपयोग करके company के खातों को बनाए रखना होगा
  • अगर कंप्यूटर पर कुछ error मैसेज आ रहा है तो उसे ढीक करना|
  • और अगर आपसे error सही नहीं हो पा रहा है तो अपने supervisor को सूचित करे

 

ITI COPA की Salary

ITI COPA के course को पूरा करने के बाद जब आप किसी कंपनी में Training/ Apprenticeship के लिए जाते हैं तो उस समय आपको 6 से 7 हजार रुपए हर महीने की सैलरी दी जाती है|

यह राशि सरकार द्वारा तय की गयी है| इससे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे आप किसी सरकारी कंपनी में Apprenticeship करें या प्राइवेट में आपको महीने के 6-7 हजार रुपए दिए जाते हैं |

 

DCA और COPA में क्या अंतर है इन दोनों में कौन बेहतर है

DCA एक डिप्लोमा कोर्स है जबकि COPA एक व्यावसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रम है| दोनों ही अपनी-अपनी जगह पर अच्छे हैं

यदि हम पाठ्यक्रम पर विचार करते हैं तो COPA के एक वर्ष के syllabus में आप बहुत कुछ सीखते है| ITI COPA बेहतर विषय प्रदान करता है as compare to DCA

ITI COPA के complete Syllabus को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

ITI COPA करने के बाद आपको जॉब के अवसर ज्यादा प्राप्त होते है DCA की तुलना में| इस प्रकार आप कह सकते हैं की COPA, DCA की तुलना में बेहतर है|

 

मुझे उम्मीद है की आप ITI COPA Trade की सभी जरूरी जानकारी जान पाए होंगे| अगर ITI COPA Course से सम्बंधित आपका कोई प्रशन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

28 Comments

  1. Apprentice karne me 6-7 Hajar hamari salary hogi govt. Ya private Magar job karne par kitni salary hogi.

  2. i want to do a copa course in sir i do it from private institute do they have certificate valid for govt job

  3. sir me abhi ek choti compony me opretor hu, mene DCA kr rakha he , me COPA krne ka soch raha hu , aap bataoo mujhe krna chahiye ya nhi.

  4. सर एससीवीटी कोपा का पूर्णांक कितना होता है??
    मेरे 487 नंबर आए हैं।
    मेरी कितनी परसेंटेज बनी plz sir जल्दी बताए

    सेशन 2019 20

  5. Sir mainy iti ka online form fill kiya tha phly or list m name bhi aa gya tha bt us time admission nhi le pai toh abhi mujhy fir dusra from fill krna hoga ya mai usi registration number se krwa skti admission

  6. Sir this very useful information about Copa. But i am confused. Copa is equal to ‘O’ level certificate?
    Please tell me
    Thanks for giving me more information about Copa.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *