NCVT/ SCVT ITI Electrician Course Details हिंदी में [पूरी जानकारी]

क्या आप ITI Electrician Course के बारे में जानना चाहते हैं तो इस लेख को पूरा पढ़ें|

इस लेख को पढ़ने के बाद आपको ITI Electrician trade से सम्बंधित सभी जरुरी जानकारी प्राप्त हो जाएगी| जोकि हर उस एक छात्र को पता होनी चाहिए जो ITI के Electrician trade में admission लेने की सोच रहा है|

ITI Electrician Trade क्या है?

Craftsman Training Scheme (CTS) के तहत Electrician ट्रेड सबसे लोकप्रिय पाठ्यक्रमों में से एक है, जिसे आईटीआई के नेटवर्क के माध्यम से देश भर में वितरित किया जाता है। आईटीआई इलेक्ट्रीशियन ट्रेड बहुत से छात्रों की पहली पसंद होती है|

जैसा की इस ट्रेड के नाम से ही मालूम चलता है की यह ट्रेड आपको एक electrician बनने की training देता है|

ITI Electrician Course की अवधि दो साल की होती है| इन दो सालों में आपको विद्युत उपकरण की फिटिंग, रिपेरिंग और इंस्टॉलिंग करना सिखाया जाता है|

 

ITI Electrician Course Education Qualification

ITI Electrician trade में कौन admission ले सकता है कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए? 

ITI Electrician Course में admission लेने के लिए आपका 10 वीं कक्षा पास होना जरुरी है और साथ में आपके पास विज्ञान और गणित विषय होना चाहिए|

 

ITI Electrician Course Age Limit

ITI के Electrician trade में admission लेने के लिए आपकी न्यूनतम आयु 14 वर्ष होनी चाहिए और अधिकतम 40 वर्ष होनी चाहिए|

अगर आप SC/ST/OBC category से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सिमा से 3 वर्ष की छूट दी जाएगी|

 

ITI Electrician Course के बाद क्या करें?

बहुत से छात्र जो अपनी ITI पूरी कर लेते हैं उनका एक बड़ा ही साधारण सा प्रशन होता है की अब क्या करें? आप ITI Electrician का course करने के बाद इन सभी रास्तों पर जा सकते हैं|

  1. National Apprenticeship Certificate (NAC) के लिए आप विभिन्न प्रकार के उद्योगों में Apprenticeship programme में शामिल हो सकते हैं|
  2. आप National Institute of Open Schooling (NIOS) के माध्यम से आप अपनी 12वीं कक्षा / Intermediate की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं और तकनीकी शिक्षा के लिए आगे जा सकते हैं।
  3. लेटरल एंट्री द्वारा इंजीनियरिंग की अधिसूचित शाखाओं में डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं। (Diploma in Electrical Engineering)
  4. ITI Electrician Course के सफल समापन के बाद आप आईटीआई में instructor बनने के लिए शिल्प प्रशिक्षक प्रशिक्षण योजना (CITS) में शामिल हो सकते हैं।

 

ITI Electrician Course में आप क्या-क्या चीजें सीखते हैं

ITI Electrician Course में क्या होता है?

ITI Electrician Course को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद आप इन सभी निम्नलिखित कार्यों को आसानी से करने में सक्षम होंगे|

  • स्विच बोर्ड और अन्य विद्युत उपकरण के लिए कनेक्शन करना सीख जायेंगे|
  • PCB की soldering और de-soldering करना सिख जायेंगे
  • आप ड्राइंग में बताये हुए विद्युत सर्किट डिज़ाइन को समझ पाएंगे|
  • डोमेस्टिक और इंडस्ट्रियल वायरिंग, Earthing System
  • Megger और earth tester का उपयोग करके आप इलेक्ट्रिकल फाल्ट ढूंढ पाएंगे
  • विद्युत उपकरण (एनालॉग / डिजिटल) जैसे Voltmeter, Ammeter, Wattmeter, Energy Meter, Wheatstone bridge, oscilloscope, Earth tester, Tong tester, इत्यादि का उपयोग विभिन्न विद्युत मात्राओं को मापने के लिए कर पाएंगे
  • आर्मेचर वाइंडिंग, सिंगल एंड थ्री फेज मोटर वाइंडिंग और छोटे ट्रांसफॉर्मर की वाइंडिंग कर पाएंगे
  • विद्युत AC/ DC मशीनरी, lightning circuits , घरेलू उपकरणों और उद्योगों में उपयोग किए जाने वाले उपकरणों की installation, रखरखाव और मरम्मत करपाने में सक्षम होंगे|
  • विभिन्न उपकरण जैसे bus bars, पैनल बोर्ड, इलेक्ट्रिकल पोस्ट, फ्यूज बॉक्स स्विचगियर, मीटर, रिले आदि को कैसे सही करना है जान पाएंगे|
  • बिजली की मशीनरी और उपकरण जैसे की मोटर, ट्रांसफार्मर, जनरेटर, स्विचगियर, पंखे आदि को फिट और असेंबल करना सीख पाएंगे|

 

ITI Electrician Syllabus

ITI Electrician Course का पाठ्यक्रम DGT (Directorate General of Training) द्वारा निर्धारित किया जाता है|

ITI Electrician Syllabus को दो छेत्रों में बांटा गया है Domain Area और Core Area

डोमेन क्षेत्र (Trade Theory & Practical) व्यावसायिक कौशल और ज्ञान प्रदान करता है, जबकि कोर क्षेत्र (Workshop Science & Calculation, Engineering Drawing and Employability Skills) मुख्य कौशल, ज्ञान और जीवन कौशल प्रदान करता है।

ITI Electrician के complete Syllabus को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

ITI Electrician के लिए रोजगार के अवसर (Job Opportunities)

ITI Electrician के course को पूरा करने के बाद आपके पास ये सभी रोजगार के अवसर होंगे आप इनमे से किसी का भी चयन करके अपने भविष्य को सुधार सकते हैं|

  • राज्य के सभी बिजली बोर्ड और विभाग में नौकरी कर सकते हैं|
  • Public sectors, MNC, Private और Industries (BHEL, GAIL, SAIL, Railway, etc.)
  • स्वरोजगार के लिए लाइसेंस प्रमाण पत्र प्राप्त करके अपना खुद का काम भी कर सकते हैं
  • आप किसी बिल्डिंग या कंपनी में wiring करने की ढेकेदारी भी ले सकते हैं
  • बिजली उत्पादन, transmission, वितरण स्टेशन में नौकरी कर सकते हैं ।
  • आप विदेश में नौकरी के लिए भी जा सकते हैं

 

ITI Electrician Job Profile

किसी कंपनी या उद्योग में एक ITI Electrician की दो जॉब profile हो सकती है| पहली एक General Electrician के तोर पर और दूसरी एक Electrical Fitter के तोर पर|

आप इन दोनो में से किसी एक के कार्यों को निभाने के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं या फिर हो सकता है आप इन दोनों Job Profiles को निभाने के लिए जिम्मेदार होंगे|

General Electrician Job Duties

  • कारखानों, कार्यशालाओं पावर हाउस, व्यवसाय और आवासीय परिसर आदि में विद्युत मशीनरी उपकरण और फिटिंग्स को स्थापित, रखरखाव और मरम्मत करना|
  • विद्युत मोटर्स, ट्रांसफार्मर, स्विचगियर को सही स्थान पर स्थापित करना।
  • स्विचबोर्ड और अन्य विद्युत उपकरण के लिए कनेक्शन करना और सोल्डरिंग टर्मिनल बनाना|
  • बिजली के प्रतिष्ठानों और उपकरणों की जाँच करना और megger, test lamps आदि की मदद से फाल्ट टूंढना|
  • दोषपूर्ण वायरिंग, जले हुए फ़्यूज़ और ख़राब हिस्सों की मरम्मत करना या उन्हें बदलना|
  • बिजली की मोटरों, पंपों आदि का परिचालन, रखरखाव करना।
  • आप आर्मेचर वाइंडिंग, तार एवं केबल खींचने और केबल जॉइन करने के लिए भी जिम्मेदार हो सकते हैं|

Electrical Fitter Job Responsibilities

  • बिजली की मशीनरी और उपकरण जैसे की मोटर, ट्रांसफार्मर, जनरेटर, स्विचगियर, पंखे आदि को फिट और असेंबल करना|
  • जहां आवश्यक हो, विशिष्टताओं के अनुसार यांत्रिक घटकों, प्रतिरोध, इन्सुलेटर आदि को फिट करना।
  • megger, ammeter, voltmeter और अन्य उपकरणों का उपयोग करके assembly line के प्रत्येक चरण में निरंतरता, प्रतिरोध, सर्किट शॉर्टिंग, लीकेज, अर्थिंग आदि की जांच करना|
  • Assembly line में मौजूद सभी mechanical और electrical components की जांच करना|
  • विभिन्न उपकरण जैसे bus bars, पैनल बोर्ड, इलेक्ट्रिकल पोस्ट, फ्यूज बॉक्स स्विचगियर, मीटर, रिले आदि को सही करना|
  • Breakdown के समय दोषों का पता लगाना और आवश्यकतानुसार फ्यूज, जले हुए कॉइल, स्विच, कंडक्टर आदि को बदलना|

अन्य Popular ITI Trades के बारे में जानें>

 

ITI Electrician की Salary

ITI Electrician के course को पूरा करने के बाद जब आप Training/ Apprenticeship के लिए जाते हैं तो उस समय आपको 6 से 7 हजार रुपए हर महीने की सैलरी दी जाती है|

यह सरकार द्वारा तय किया गया है| इससे कोई फर्क नहीं पड़ता चाहे आप किसी सरकारी कंपनी में Apprenticeship करें या प्राइवेट में आपको महीने के 6-7 हजार रुपए दिए जाते हैं |

 

मुझे उम्मीद है की आप ITI Electrician Trade की सभी जरूरी जानकारी जान पाए होंगे| अगर ITI Electrician Course से सम्बंधित आपका कोई प्रशन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

33 Comments

    • Sir maine iti me avedan kiya hai lekin mera keval 3 hi tread khula hai to mai kya karu mera prsetbhi 78 prsent hai to mujhe koun sa tread milega

  1. Sir mai 11th me padh rahi arts subject se to. kya ham iti me electrician trade se admission nahi le sakte hai.

    • Kisi bhi college se bas theory and practical hona bahut jaruri hai waha tools,and practical hall hona bahut jaruri hi aap admission lene we pahle college ke bare me Jane and students se puche.

  2. Sir private ITI Ka Form kab aayega or konsi web site pe pata chalega
    Sir private ITI Karna behtar Hoga Karna Chahta hu please sir

  3. Sir diploma (E.E) se kiya kya ab iti electrican trad se karna behter rahega kya information contect no. 847591

    • Sir 3 month ya six month ncvt ele 101 ka certificate mila hai wo electrician Ki job mein kaam aayega? Is certificate ka use Konsi job ke liye kab kare ITI 28 chd se mile hai certificate

  4. Sir iti electrician course ki jankari dainik live dhanyvad

    Online padhai ke liye Koi app fore sar

    Okay thanks sir

    My name is anil
    Father name sitaram
    Ranjit iti college tijara

  5. Good morning sir,I am puja . Sir I am passed intermediate in science (maths) and results precentage 80% in bihar board and 10th precentage is 81.6% . I want to iti . But ek problem hai kis trade se kare taki jobs easy se mil sake plz suggest me sir .becouse I am girl.

  6. Whether a candidate passed ITI from Bihar can apply for Electrician licence from Electrical Inspectorate, Government of Rajasthan. If so what will be the procedure.

  7. Sir mujhe bhi iti karne hai
    Mera first counselling mein Naam a gaya tha to admission nahin Ho Paya so please help me 🙏😔

  8. Jo 45% se pass kiya secondary vision se use ITI Karne Ka Adhikar uska election se Karne Ka Adhikar nahin hai kya

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *