[2024] MP CPCT Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

इस आर्टिकल में आपको MP CPCT Exam Syllabus के बारे में जानकारी मिलेगी वो भी एकदम detail में|

विद्यार्थी किसी परीक्षा में पास होने की जंग को आधा तभी जित लेता है जब उसे पता होता है के उसे इस परीक्षा में पास होने के लिए क्या-क्या पढ़ना है| अर्थार्थ MP CPCT Exam पास करने के लिए आपका MP CPCT Exam Syllabus का पता होना बेहद जरुरी है|

इससे पहले की हम सीपीसीटी के सिलेबस के बारे में जानें उससे पहले आपको CPCT Exam का पैटर्न पता होना चाहिए| क्योंकि आपको यह पता होना बहुत जरुरी है की परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है और परीक्षा में पास होने के लिए आपको किन बातों का ध्यान रखना होगा|

MP CPCT Exam Pattern 2024

सीपीसीटी की परीक्षा केवल कंप्यूटर पर आयोजित की जाती है। मतलब के आपको सभी प्रशनो के जवाब कंप्यूटर पर देने होंगे|

MP CPCT परीक्षा दो भागों में होती है| भाग 1 में आपसे बहुविकल्पी प्रश्न/Multiple Choice Questions (MCQ) पूछे जायेंगे जो के कंप्यूटर, गणित, सामान्य ज्ञान इत्यादि पर आधारित होते हैं| इन विषयों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे MP CPCT Exam Syllabus के खंड में

इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रशन पूछे जायेंगे जिनका जवाब आपको 75 मिनट में ही देना होगा| यानि के एक प्रशन केलिए 1 मिनट|

भाग 2Typing Test:  इस भाग में आपके टाइप करने की क्षमता का परीक्षण होगा, हिंदी और English दोनों भाषाओं में और आपको दोनों टेस्ट देने पड़ेंगे|

इस अनुभाग में संबंधित भाषा में टाइप करने के लिए अनुच्छेद दिए जायेंगे और उस paragraph को देखकर आपको कंप्यूटर में टाइप करना है|

MP CPCT English Typing Test: इस टाइपिंग परीक्षण केलिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा। परीक्षण से पहले 5 मिनट का mock test प्रदान किया जाएगा। मॉक का स्कोर, CPCT स्कोर कार्ड में शामिल नहीं किया जाएगा।

MP CPCT Hindi Typing Test: इस टाइपिंग परीक्षण केलिए भी आपको 15 मिनट का टाइम दिया जायेगा। परीक्षण से पहले 10 मिनट का mock test प्रैक्टिस करने केलिए प्रदान किया जाएगा। मॉक का स्कोर स्कोर कार्ड में शामिल नहीं किया जाएगा

उम्मीदवार को हिंदी में टाइपिंग करने केलिए दो तरह के Keyboard layout के विकल्प दिए जाते हैं 1. Remington Gail और 2. Inscript आप इन दोनों में से किसी एक Keyboard layout को चुन कर अपना हिंदी टाइपिंग टेस्ट दे सकते हैं|

Note: प्रत्येक उम्मीदवार को दोनों भागों में बैठना अनिवार्य है| CPCT की परीक्षा उत्तीर्ण करने केलिए आपको दोनों भागों में पास होना होता है, तभी आपको CPCT का certification प्राप्त होगा|

 

Detailed MP CPCT Exam Syllabus 2024

MP CPCT Exam 2024 में जिन विषयों से सवाल पूछा जायेगा वो कुछ इस प्रकार हैं

  • कंप्यूटर प्रणाली/ Familiarity with Computer Systems
  • बुनियादी कंप्यूटर संचालन/ Knowledge of basic Computer Operations
  • सामान्य आईटी कौशल/ Proficiency in general IT skills
  • गणितीय और तर्क/ Mathematical & Reasoning Aptitude
  • समझबूझ कर पढ़ना / Reading Comprehension
  • सामान्य ज्ञान/ General Awareness
  • कीबोर्ड कौशल/ Keyboard Skills

जैसा के आपने जाना के सीपीसीटी की परीक्षा में आपको इन सभी टॉपिक्स से सवाल पूछे जायेंगे| तो चलिए अब जानते हैं इन विषयों में से भी आपको क्या-क्या पढ़ना पड़ेगा| Detailed MP CPCT Exam Syllabus 2024

Computer Systems

Computer Hardware: कंप्यूटर हार्डवेयर के बारे में विभिन्न पहलुओं के बारे में जानना जैसे पीढ़ियों (generations) और कंप्यूटर के प्रकार (types of computer), प्रिंटर, इनपुट और आउटपुट डिवाइस और हार्डवेयर components जैसे सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू), arithmetic logic unit (ALU), मेमोरी यूनिट, control unit, Liquid Crystal Display (LCD), यूनिवर्सल सीरियल बस (यूएसबी), मदरबोर्ड, ग्राफिक्स कार्ड, साउंड कार्ड|

Input Devices: कीबोर्ड, माउस, light pen, टच स्क्रीन, ग्राफिक्स टैबलेट, जॉयस्टिक, माइक्रोफोन, MICR, Optical Character Reader, स्कैनर, डिजिटल या वेब कैमरा, बायोमेट्रिक सेंसर, कार्ड रीडर, बारकोड रीडर|

Output Devices: जैसे मॉनिटर/ विजुअल डिस्प्ले यूनिट, printer (impact or non-impact), स्पीकर, plotter और Secondary Storage Devices जैसे की यूएसबी पेन ड्राइव, फ्लॉपी डिस्क, कॉम्पैक्ट डिस्क (CD), डिजिटल वीडियो डिस्क (DVD), ब्लू रे डिस्क, सॉलिड स्टेट ड्राइव (SSD) इत्यादि|

Computer Software: कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर, सिस्टम सॉफ़्टवेयर, एंबेडेड सॉफ़्टवेयर, ओपन सोर्स सॉफ़्टवेयर, Proprietary Software जैसे सॉफ़्टवेयर श्रेणियों सहित कंप्यूटर सॉफ़्टवेयर के बारे में विभिन्न पहलुओं के बारे में जागरूकता|

Computer Languages जैसे मशीन लेवल लैंग्वेज, असेंबली लेवल लैंग्वेज, हाई लेवल लैंग्वेज, इंटरप्रेटर, कंपाइलर; Operating Systems: Windows और Linux; Memory Units की जानकारी (बिट, बाइट, मेगाबाइट, गीगाबाइट, टेराबाइट इत्यादि)

 

Basic Computer Operations

कंप्यूटर को सेटअप करने, बूट करने और बंद करने, नेटवर्क पर लॉग ऑन करने और बंद करने, किसी IP address को निर्धारित करने, नेटवर्क पर physical कनेक्टिविटी की पुष्टि करने, सॉफ़्टवेयर पैकेजों को स्थापित करने और अपडेट करने, स्टार्ट-अप पर चलने से एप्लिकेशन को अक्षम करने के लिए आवश्यक सामान्य चरणों की जागरुकता|

कंप्यूटर से सॉफ़्टवेयर को अनइंस्टॉल करना, डेस्कटॉप के बैकग्राउंड को customize करना, विंडोज का आकार बदलना, कंप्यूटर का वॉल्यूम नियंत्रण, नया प्रिंटर या वेबकैम या स्कैनर या अन्य peripheral डिवाइस सेट करना, बिजली की गड़बड़ी से कंप्यूटर की रक्षा करने के लिए चरणों की समझ और पावर बैकअप सहित मूल समस्या निवारण।

सिस्टम एडमिनिस्ट्रेशन और सुरक्षा अवधारणाओं (System Administration and Security concepts) की जागरूकता जैसे किसी ऑपरेटिंग सिस्टम में सेटिंग विकल्प और प्राथमिकताएं ऑपरेटिंग को सेट करना; Data Encryption; व्यक्तिगत डेटा को निजी और सुरक्षित रखना; मजबूत पासवर्ड बनाना और बदलना| वायरस स्कैनर की मदद से बग, स्पाइवेयर या अन्य दुर्भावनापूर्ण एप्लिकेशन से सिस्टम की जांच करना|

फ़ाइल प्रबंधन (File Management) कार्यों से संबंधित अवधारणाओं और प्रक्रियाओं की जागरूकता जैसे कि memory disk से files की कॉपी बनाना, गलतियों को पूर्ववत करना, डिफ़ॉल्ट सहायता मॉड्यूल का उपयोग करना|

इंटरनेट से computer को कनेक्ट करना और फ़ाइलों को डाउनलोड करना और अपलोड करना, फाइलों के साइज को छोटा (compress) करना और दस्तावेजों के print निकलना; उपयुक्त फ़ाइल स्वरूपों की पहचान और चयन करना और डेटा transfer करने के लिए उनका उपयोग करना|

 

सामान्य IT Skills

शब्द प्रसंस्करण कौशल (Word processing skills): जैसे दस्तावेज़ बनाना, दस्तावेज में Spelling की जाँच करना, टेबल बनाना, headers और footers लेखों के साथ काम करना, mail merge, दस्तावेज़ स्वरूपण इत्यादि और कीबोर्ड कमांड की जानकारी रखना|

Numeric Skills: formula, संदर्भों, मैक्रोज़, तालिकाओं, स्प्रेडशीट्स के माध्यम से ग्राफ और स्प्रेडशीट्स के लिए सामान्य कीबोर्ड कमांड का उपयोग करके संख्याओं और अंकों से निपटने के लिए संख्यात्मक कौशल (Numeric Skills). चार्ट, ग्राफ और डेटा के रूप में डेटा साझा करने और समझने के लिए प्रस्तुति कौशल (Presentation skills)

इंटरनेट Skills: Search इंजन (Google, Bing) का प्रभावी ढंग से उपयोग करके कम समय के भीतर सबसे अच्छा वांछित परिणाम कैसे प्राप्त किया जाये| इंटरनेट से जानकारी अपलोड करना और डाउनलोड करना और इंटरनेट application जैसे वेब साइट्स, ब्राउज़र, ब्लॉग; इंटरनेट सेवाओं जैसे ईमेल, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, ऑनलाइन सहयोग इत्यादि के उपयोग आदि।

Best Books for Computer:

  1. Computer Fundamentals: Concepts, Systems & Applications -by Pradeep K Sinha >> Buy on Amazon
  2. Arihant Computer Awareness >> Buy on Amazon
  3. Computer Knowledge -by Shikha Agarwal >> Buy on Amazon
  4. Computer Awareness for General Competitive Exams >> Buy on Amazon

Mathematics & Reasoning Aptitude

Mathematics: संख्या प्रणाली (Number System) – खंड, सर, दशमलव, संख्या श्रृंखला। Arithmetic – प्रतिशत, लाभ और हानि, छूट, चक्रवृद्धि ब्याज और वार्षिकियां, Ratio & Proportions, समय, कार्य और दूरी, 2D और 3D Figures- क्षेत्र और खंड)|

Reasoning Aptitude: मौलिक और तार्किक तर्क (Verbal and Logical Reasoning) तार्किक परिसर से निष्कर्ष निकालने पर ध्यान केंद्रित करते हैं या तथ्यों के बयान के आधार पर तर्कों की वैधता का आकलन करते हैं।

Best Books for Mathematics & Reasoning Aptitude:

  1. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Verbal and non-verbal Reasoning -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  3. A New Approach to Reasoning -by BS Sijwali >> Buy on Amazon

Reading Comprehension

अंग्रेजी (English) में लेखों को पढ़ने और समझने की क्षमता| दिए गए लेख में से कुछ इस प्रकार की जानकारियां ढूँढना: संबंधों को पहचानना, विचारों की व्याख्या, मनोदशा, पात्रों की विशेषताओं, लेख के स्वर को पहचानना|

जानें English कैसे सीखे ? आसान तरीके से अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना सीखे

Best Books for Reading Comprehension:

  1. Proficiency in Reading Comprehension -by Arihant >> Buy on Amazon
  2. English Reading Comprehension -by R Gupta’s >> Buy on Amazon

सामान्य जागरूकता

भारतीय इतिहास और भारतीय भूगोल, भारतीय अर्थव्यवस्था, भारतीय संविधान, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, वर्तमान मामलों में रुझान (Current Affairs)

Best Books for General Knowledge:

  1. Lucent’s Samanya Gyan >> Buy on Amazon
  2. Manorama Year Book >> Buy on Amazon

अन्य जरूरी किताबें:

Keyboard Skills

  • अंग्रेजी में टाइपिंग
  • हिंदी में टाइपिंग

CPCT English सिलेबस को PDF फॉर्मेट में डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें

इन करियर विकल्पों के बारे में जानें:

CPCT की परीक्षा में पास होने के लिए कितने नंबर आने चाहिए

CPCT Exam उत्तीर्ण करने केलिए आपको दोनों भागों [भाग 1 & भाग 2 (English Typing Test + Hindi Typing Test)] में पास होना पड़ेगा| अभ्यर्थियों के लिए सीपीसीटी परीक्षा में न्यूनतम पासिंग स्कोर 50% है|

प्रत्येक मॉड्यूल के लिए न्यूनतम पासिंग स्कोर…

  • भाग 1- MCQ: 38 Marks
  • भाग 2- English Typing Test: 30 NWPM
  • भाग 2- Hindi Typing Test: 20 NWPM

NWPM= Net Words per Minute/ शब्द प्रति मिनट

CPCT typing passing score

 

MP CPCT Test Duration/ परीक्षा की अवधि

परीक्षा की कुल अवधि 2 घंटे (120 मिनट) की है| समय अवधि को कुछ इस प्रकार बांटा गया है..

  • Multiple Choice Questions के लिए 75 मिनट दिए जायेंगे
  • अंग्रेजी टाइपिंग परीक्षण के लिए 15 मिनट
  • हिंदी टाइपिंग परीक्षण के लिए 15 मिनट
  • टाइपिंग परीक्षणों में भाषाओं के बीच निर्देश और स्विचओवर पढ़ने के लिए 15 मिनट

जाने CPCT Exam देना किन छात्रों के लिए फायदेमंद है?

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

66 Comments

  1. सीपीसीटी में मैंने अपना हिंदी इंग्लिश टाइपिंग निकाल लिया है क्या मैं किसी भी जॉब के लिए आवेदन कर सकता हूं मेरा पीजीडीसीए पहले से कंप्लीट है

    • Hi Durga Prasad! Many Many Congratulations! जी हाँ आप MP CPCT के सभी पदों पर आवेदन कर सकते हैं| पूरी तरह सुनिश्चित होने के लिए की आप किन-किन पदों पर आवेदन कर सकते हैं इसके लिए आप CPCT द्वारा निकाले गये भर्ती के notification को एक बार जरूर check ले|

  2. Sir mera naam sintu yadav hai or mai uttar pradrsh ka rahne wala hu maine april 2019 mai intermediate qualify kiya hai mai mp cpct exam k liye apply karna chahta hu par jab cpct application form bhar rha hu to usme intermediate ki qualify year puch rha hai usme sirf 2018 tak ka option aa rha h 2019 ka aa nhi rha mai kaise apply karu plz sir help me thank u

    • Hi Sintu! शायद हो सकता है MAP IT ने अभी अपडेट नहीं किया हुआ हो, इसमें घबराने की कोई बात नहीं| आप इसको निरंतर चेक करते रहें|

  3. Sir, mera agar part 1 qualify hai aur part 2 ki hindi typing qualify hai to kya mujhe cpct ka qualified certificate mil sakta hai Ya mujhe hindi aur english dono mein hi qualify hona hoga tabhi mera certificate qualified mana jayega.??

      • Sir maine cpct ka form submit kiya but photo mujhse bohot chota add ho gya hai aur maine payment bhi kar di hai aur ab photo itna chota a raha hai na ki samaj hi nahi a raha hai ab mujhe exam dene me koi problem hogi ya nahi pls reply me fast

    • Hello Dhanpal! CPCT Test की date काफी ज्यादा vary करती रहती है क्योंकि यह इस बात पर निर्भर होती है की परीक्षा के लिए कितने अभ्यर्थी मौजूद हैं और test centre खली है या नहीं | आप MP CPCT की offical website पर जाकर test date कन्फर्म कर सकते हैं|

  4. Sir Mai hidi typngi kruti dev 10 font se typing ki practice ki hai aur cpct me mangle font se typing text dena hai to mai iski kai practice karu sir
    Please reply

  5. सर यदि cpct के पहले भाग में पास नहीं हो पात और दूसरे भाग को मैै पास कर लेता हूंं जिसमें हिन्‍दी और अंग्रेजी की टाइपिंग होती है तो क्‍या में सहायक ग्रेेड 3 के लिये अपना यह स्‍कोर कार्ड लगा सकता हूं कृपया शीघ्र जवाब देने का कष्‍ट करें।

    • Hi Deepa! नहीं ऐसी कोई बात नहीं है आपको केवल Basic English की समझ होनी चाहिए और English Typing Speed पे काम करना होगा MP CPCT Exam को पास करने के लिए|

  6. sir.
    mera gaid line kariye maine 11 th bar cpct ka exam diya lkin ekbar bhi nahi nikalta mere pass math reasning samjh nahi aati kya karoo kaise pass karoo sir mera kharch takreeban 15000 rupay ho chuka pleas koi achhivali sujhav de taki pass ho saku.

    • Hi Vinod! इसका जवाब आपको खुद तलाशना होगा की आखिर में MP CPCT Exam में बार-बार फ़ैल क्यों हुआ| जैसा की आप बता रहें मुझे maths और reasoning समझ में नहीं आती तो आपके पास के वाल दो विकल्प है या तो आप इन विषयों को strong करलें और अगर नहीं कर पा रहें तो आपको MP CPCT की तयारी छोड़कर अन्य विकल्पों के तरफ जाना चाहिए|
      Success पाने के लिए केवल एक ही रास्ता नहीं होता बल्कि कई ढेर सारे रस्ते होते हैं| बस आपको यह पता करना की आप किस रास्ते पर अपनी गाड़ी सही से चला पाते हैं|

  7. Sir meri speed hindi me 25hai our English me kam se kam 30 ki hai. kya Mai is exam Ko pass kar Sakta hu.sir mujhe sahayak grade 3 ki taiyari karna hai jisme cpct compelsory hai to kya mujhe eaxam de Dena chahiye

    • जी हाँ आपको CPCT Exam देना compulsory है| जितनी स्पीड आप बता रहे हैं उसमे आप CPCT Typing Test पास कर सकते हैं|

    • Hi Arvind! कृपया लेख को ध्यान से पढ़ें सभी जरुरी जानकारी ऊपर बताई गयी है|

  8. hi sir meri typing speed to english or hindi dono me achhi hai bus mcq paper me konsi book se padai karni hai or is exam me 75 me se computer ke kitne question aate hai or maths english reasoning ke kitne question aate hai or konsi book me se padai karni chahiye ???

  9. Sir meri hindi typing bhut acchi hai 35 speed aa jati h pr mene abhi tk english typing nhi seekhi h or me chahta ki phle hindi ka CPCT test pass krlu to kya yesa ho sakta hai …mere pass hone pr mujhe only hindi ka certificate milega kya..,..?

  10. Sir plz reply ydi mè cpct me mcq aur sath me english typing nikal leti hu fir me 6 month bad only hindi typing nikal leti hu to me total cpct me pass mani jaungi ya ni

  11. Hello sir mera name Sourabh h sir mene cpct Exam 5 times de chuka hu Pass ho chuka hu lekin air mujhe mere marks increase karne h jo nahi ho pa rahe h typing meri dono strong h so please help me

  12. SIR ME CIVIL ENGINEER HO MUJHE HINDI TYPING NHI AATI TO ME IS EXM ME NIKAL SKTA HU KYA ………

  13. Sir mai ek bar exam nikal chuki hu par is sal february me expire ho jayega firse dena padega sir 75 marks ke test me bhot problem hoti h pls computer ke imp question upload kariye.

  14. Sir muze govt job ke liye cpct nikalna bhut jaruri hai kripya koi book bataiye jisse mai mcq nikal saku plz mere pass bus 1year ka hi time bacha hua hai

  15. सीपीसीटी के पहले सेक्शन में पास नहीं हो पा रहे हैं और सरकारी नौकरी भी है सहायक ग्रेड 3 की और दूसरे सेक्शन में हिंदी टाइपिंग पास है तो परीक्षा अवधि समाप्त की जा सकती है क्या ऐसा कोई नियम है की सीपीसीटी में दोनों सेक्शन पास करने जरूरी है कृपया बताने का कष्ट करेंगे या कोई आदेश है कि सीपीसीटी में कंपलसरी दोनों सेक्शन पास करना अनिवार्य है

  16. sir meri typing speed to theek hai but jo knowladge hai vo week hai to kya mera exam aaccha jaaye ga ya nahi plz guide dijiye ga sir

  17. सर मेरी हिंदी और इंग्लिश टाइपिंग निकल। चुकी है तो क्या मैं कोई वेकेंसी भर सकता हूं कंप्यूटर नही निकला हैं

  18. सर हिन्‍दी और इंगलिश दानो ही टांइपिंग निकल जाती है और कम्‍प्‍यूटर का पेपर नही निकलता है तो स्‍कोर कैसे जोडा जाएगा।
    तीन पेपर कोो कांउटं केसे करेगें जीससे पेपर निकल जाये।

  19. Sir Hamne year 2018 mein cpct ki exam di thi exam mein MCQ paper & Hindi typing qualify hai cpct score card kan tak vaild rahega.

  20. sir maine 2 baar exam diya hai cpct ka pr fail ho gaya tha. laga ki paper hard tha pr nhi.is baar computer ke sare topics ko acche se cover kiya or mcq- 59 ,hindi-34,or english-41 pr nikali,but sir waha exam center me jo keyboard hote hai wo bahut bekar hote hai jisse bachhe typing ki taiyari karne ke baad bhi fail ho jate hai. iske liye kuch kare.

  21. सर मेरा सीपीसीटी के फर्स्ट भाग में 48 मार्क्स आ रहे हैं और सेकंड भाग के हिंदी टाइपिंग की स्पीड 20 पॉइंट 75 आ रही है और मुझे सिर्फ हिंदी टाइपिंग क्वालीफाई करना है इंग्लिश टाइपिंग की आवश्यकता नहीं है हमारे डिपार्टमेंट में ऐसा लेटर दिया हुआ है क्वालीफाई हो गया या नहीं?

  22. Sir ji kya cpct ki exam Hindi me hoti h.
    Or Hindi typing me konsi language use ki jati h
    Kya jyadar Hindi typing me kruti Dey 010 language ka use Kiya jata h.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *