[2024] SSC CGL Exam All Details जानकारी हिंदी में – Guide

“SSC CGL Exam और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियां के इस लेख में आपको वो सभी जानकारियां प्राप्त होंगी जोके लगबघ हर उस विद्यार्थी के मन में होता है जिसने अभी-अभी अपनी कॉलेज की ग्रेजुएशन पूरी की है या करने वाला है और वह जानना चाहता है के SSC CGL क्या है, वह कैसे SSC CGL Exam के लिए आवेदन कर सकता है, क्या वह इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है या नहीं|

आप एक दम सही जगह पर आएं हैं आपको इन सभी प्रश्नो के जवाब यहाँ मिलेंगे और इसके अलावा भी आपको SSC CGL Exam की बहोत सी महत्वपूर्ण जानकारियां आपको इस लेख में प्राप्त होंगी|

SSC CGL Full Form

SSC CGL: Staff Selection Commission (SSC) Combined Graduate Level (CGL) जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) कह सकते हैं|

 

SSC CGL Exam क्या है?

SSC CGL Exam ‘Staff Selection Commission द्वारा आयोजित की जाने वाले परीक्षाओं में से एक बहोत ही महत्वपूर्ण परीक्षा है, जोकि ग्रेजुएट छात्रों के बिच बहोत ही चर्चित परीक्षा है| SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य दूसरी परीक्षाओं के बारे में जानने केलिए यहाँ क्लिक करें

हर साल कर्मचारी चयन आयोग भारत सरकार में विभिन्न मंत्रालयों, विभागों एवं संगठनों में मौजूद Group B/ समूह बी (गैर-तकनीकी/non-technical) और Group C/ समूह सी (गैर-राजपत्रित/ Non-Gazetted) पदों को भरने के लिए उम्मीदवारों का चयन करने के लिए Combined Graduate Level Exam आयोजित करता है।

SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण करके आप आयकर, उत्पाद शुल्क, सीबीआई, डाक, नारकोटिक्स, एनआईए इत्यादि जैसे विभिन्न केंद्रीय सरकार के विभागों में एक इंस्पेक्टर (Inspector), परीक्षक (Examiner) अथवा सहायक (Assistant) बन सकते हैं।

 

SSC CGL Posts

SSC CGL के अंतर्गत कितने पद और कौन-कौन से पद आते हैं? एसएससी सीजीएल के तहत लगभग 30 पद हैं, SSC CGL Exam उत्तीर्ण करने के बाद आप इन निम्नलिखित पदों में से किसी एक post के लिए चुने जा सकते हैं…

  • Assistant Audit Officer (AAO)
  • Inspector (Examiner)
  • Assistant in MEA
  • Central Excise Inspector
  • Preventive Officer Inspector
  • Assistant Enforcement Officer (AEO)
  • Assistant (CVC)
  • Assistant (AFHQ)
  • Assistant (Ministry of Railway)
  • Assistant (IB)
  • Assistant Section Officer (ASO)
  • Sub Inspectors (CBI)
  • Assistant (Other Ministries)
  • Inspector (Narcotics)
  • Inspector of Posts/ Postal Inspector
  • Assistant (Other Ministries)
  • Sub Inspector (NIA)
  • Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  • Income Tax Inspector (ITI)
  • Divisional Accountant
  • Auditor (CAG)
  • Auditor (CGDA)
  • Auditor (CGA)
  • Accountant/ Junior Accountant (C&AG)
  • Accountant/ Junior Accountant (CGA)
  • Tax Assistant (CBIC)
  • Tax Assistant (CBDT)
  • Senior Secretariat Assistant
  • Sub Inspector (Narcotics)
  • Compiler (Registrar General of India)

एक उम्मीदवार SSC CGL के कितने पदों के लिए आवेदन कर सकता है?

आप एक से अधिक पदों पर SSC को अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं| आपको जो post ज्यादा पसंद है उसको आपको वरीयता ज्यादा देनी होती है और अन्य posts के मुक़ाबले, post preference का form भरते समय |

बस आपको ध्यान में रखना है के आप जिन पदों को चुन रहें है या जिन पदों के लिए आप ज्यादा इच्छुक हैं आप उन सभी संबंधित पदों के लिए eligible हों|

 

SSC CGL Group B और Group C के Posts में क्या अंतर है?

SSC CGL Exam की तयारी करने वाले छात्र Group B और Group C को लेकर थोड़ा confuse रहते हैं और वह जानना चाहते हैं के आखिर इन दो Groups के बीच में क्या अंतर है| तो चलिए जानते हैं SSC CGL के इन दो समूहों में क्या-क्या difference है, और अपनी सभी दुविधाओं को दूर करते हैं|

#1 SSC CGL Post Monthly Salary: पहला जो बड़ा difference इन दो SSC CGL Groups के बिच आता है वह है महीने की तनख्वाह का| SSC CGL द्वारा Group B posts के लिए चुने गए candidates का वेतन अधिक होता है, SSC CGL Group C posts के लिए चुने गए आवेदकों के मुकाबले|

#2 SSC CGL GP: आम तौर पर देखा जाता है की Group B Posts का Grade Pay (GP) अधिक होता है| सरकारी नौकरी में आपके ओहदे के हिसाब से Grade Pay मिलता है, यह मुमकिन है SSC CGL के किसी पोस्ट का ग्रेड पे दूसरे SSC CGL के post से अलग हो|

SSC CGL Group B का न्यूनतम Grade Pay 4200 ₹ है

SSC CGL Group C का minimum Grade Pay 2400 ₹ है

Note: SSC CGL Group B and Group C के बताये हुए Grade Pay 7 वें वेतन आयोग/ 7th pay commission के अनुसार है

#3 Authority and Power: एक Group B अधिकारी के पास ज्यादा शक्तियां होती है फैसले लेने की, वहीँ Group C officer का अधिकतर काम clerical होता है|

#4 Facilities and other Incentives: Group B rank के अधिकारियों को सरकार के तरफ से अधिक सुविधाएं प्राप्त होती है|

अगर संछिप्त में बोला जाये की SSC CGL Group B और Group C में क्या फर्क है तो ये कहना गलत नहीं होगा के SSC CGL Group B rank का अधिकारी Group C level rank अधिकारी का Senior होता है|

मतलब के Group B हमेशा SSC CGL Group C से एक कदम आगे ही रहेगा|

बहुत से छात्रों के बीच जो SSC CGL Exam की तयारी करना चाहते हैं या जो कर रहें हैं उनके आगे SSC CGL द्वारा दिए गए Group B और Group C के पदों को चुनने की एक बहुत बड़ी चुनौती है के आखिर वह अपनी preference भरते समय किस पद को पहले वरीयता दें|

SSC CGL Group B के अंतर्गत आने वाले सभी पदों को जाने और समझें

जाने SSC CGL Group C के अंतर्गत कौन-कौन से पद आते हैं और जानें वरीयता में पहले किस पद को चुनें

 

SSC CGL Exams में आवेदन करने के लिए आवश्यक शिक्षा

अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree)) है तो आप SSC CGL की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और SSC CGL के सभी पदों केलिए अपना दावा कर सकते हैं सिवाय नीचे उल्लिखित इन दो पदों को छोड़ कर, इन पदों के लिए आपको SSC दवारा कुछ तय मानदंडों को पूरा करना होगा

SSC CGL Post: Assistant Audit Officer/ Assistant Accounts Officer (AAO) Educational Qualification

Essential Qualification/ आवश्यक योग्यता: किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree)

Desirable Qualification / वांछनीय योग्यता: चार्टर्ड एकाउंटेंट (Chartered Accountant) | Cost & Management Accountant | Company Secretary | Master’s degree in Commerce | Post Graduate Diploma in Management (PGDM) | Masters in Business Studies | Masters of Business Administration (MBA) | Masters in Business Economics

वांछनीय योग्यता तब देखी जाती है जब परीक्षा में किन्हीं दो आवेदकों ने सामान अंक प्राप्त किये हों और उनमे से किसी एक ही आवेदक को Assistant Audit Officer की पोस्ट पर भर्ती किया जाना है, मतलब के केवल एक ही जगह खाली है|

इस केस में desirable qualification देखि जाती है, जो भी आवेदक बताये हुए वांछनीय योग्यता के मापदंड पर खरा उतरेगा उसी को उस पद के लिए चुना जायेगा|

SSC CGL Post: Junior Statistical Officer/ Statistical Investigator Grade- II Educational Qualification

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री इसके साथ में 12वीं कक्षा में आपके गणित विषय में कम से कम 60% अंक होने चाहिए|

[OR]

आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री होने के साथ-साथ आपके पास ग्रेजुएशन में सांख्यिकी/ Statistics का विषय होना चाहिए|

इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:

 

SSC CGL Exams की मूल-भुत आवश्यकताएं

एक आवेदक के पास न्यूनतम किन-किन चीजों का होना आवश्यक है SSC CGL Exams में बैठने केलिए तो वे कुछ इस प्रकार हैं…

  • आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपकी आयु 18-30 के बिच में होनी चाहिए
  • एक मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री किसी भी विषय में (Bachelor’s Degree)

अगर आप OBC से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST विद्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 10 वर्ष की आयु छूट अनुमत है।

SSC CGL Exam Eligibility Criteria Age Relaxation

Note: अगर आप कॉलेज में स्नातक पुरे करने के आखरी वर्ष में हैं तब भी आप SSC CGL Exams के लिए आवेदन कर सकते हैं|

 

आप एसएससी सीजीएल परीक्षा कितनी बार attempt कर सकते हैं?

SSC CGL Exam में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है, आप कितनी बार भी SSC CGL Examination में बैठ सकते हैं।

बस आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप जितनी बार भी SSC CGL Exam के लिए आवेदन करें उससे पहले ये जरूर जाँच लें की आप ऊपर में बताये हुए SSC CGL Exams की मूल-भुत आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहें हैं या नहीं|

 

किन छात्रों को SSC CGL Exam देना चाहिए?

जैसा के आपको CGL के full form से अंदाजा होगया होगा के यह परीक्षा उन छात्रों केलिए है जो कॉलेज में पढ़ रहें हैं यानि के जिनके पास Graduation की डिग्री है और वह भारत सरकार के किसी मंत्रालय अथवा उससे जुड़े हुए संगठनों में काम करना चाहते हैं Group B और C की post पर| अगर आपका सपना भी यही है तो आप SSC CGL Exam की तयारी में लग जाएँ|

 

SSC CGL Exam Application Fee

SSC CGL Exam में आवेदन करने के लिए Application fee कितनी लगती है?

SSC CGL की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|

वहीँ यदि आप इनमे से कोई एक हैं: महिला/ SC/ ST/ शारीरिक रूप से विकलांग/ पूर्व सैनिक तब आपको कोई Application fee देने की जरुरत नहीं है|

SSC CGL Exam Application Fee

 

SSC CGL Exam के लिए Apply कैसे करें? SSC registration प्रक्रिया [Step-by-Step]

SSC CGL Exam के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपना नाम SSC की official website पर पंजीकरण करना होता जिसकी पूरी प्रकिर्या online होती है| आप निचे बताये हुए steps के अनुसार अपना नाम SSC CGL Exam के लिए successfully register कर सकते हैं|

[Step 1]: सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in पर जाना होगा।

[Step 2]: और फिर आपको ‘Register Now’ के बटन पर क्लिक करना है|

[Step 3]: अब आपके सामने एक registration form आ जाएगे जिसको आपको ध्यान से भरना है| इसमें आपको कुछ बुनियादी विवरण जैसे की आवेदक का नाम, पिता का नाम, मां का नाम, लिंग, जन्मतिथि, श्रेणी, स्थायी पता इत्यादि भरना होता है| सभी पूछे गए विवरण को सही से भरने के बाद, आपको online registration form सबमिट करना होता है जिसके लिए आपको ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना होगा|

तीसरे Step को पूरा करने के बाद आपको एक ‘Registration Number/ID’ और ‘Password’ मिल जायेगा जिसको आपको नोट कर लेना है आगे की SSC CGL के form भरने की प्रकिर्या को पूरा करने के लिए|

[Step 4]: अगले चरण में, आपको नीचे उल्लिखित विनिर्देशों के अनुसार अपनी नवीनतम रंगीन तस्वीर और हस्ताक्षर अपलोड करने की आवश्यकता होगी  

Photo size: 4 KB – 20 KB

Signature size: 1 KB – 12 KB

Photo और Signature सही से अपलोड करने के बाद आपको ‘Next’ के बटन पर क्लिक करना है| ‘Next’ बटन क्लिक करते ही आपका Registration Completed लिखा हुआ आ जायेगा|

Step-4 को पूरा करने के बाद अब आपका SSC CGL Exam का online registration form (आप इसको form का Part-II भी कह सकते हैं) भरने की प्रकिर्या शुरू होती है|

[Step 5]: इस चरण में आपको वही registration number और password इस्तेमाल करके लॉगिन होना पड़ेगा जो आपने पहले नोट किया था Step-3 में| आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड पोर्टल के Apply Part में भरना होगा और भरने के बाद आप को ‘Submit’ बटन पर क्लिक करना है|

[Step 6]: Successfully login होने के बाद आपको शेष विवरण जैसे परीक्षा केंद्र, शैक्षिक योग्यता, पता इत्यादि भरने के बाद आपको ‘Submit’ पर क्लिक करना है|

[Step 7]: अब आपके सामने एक पेज आ जाएगे जिसमे आपके द्वारा सभी महत्वपूर्ण जानकारियां लिखी होंगी जो आपने पीछे के चरणों में अपने बारे में भरी है| यहाँ पर आपको अपने आवेदन पत्र में लिखे हुए सभी विवरणों का ध्यानपूर्वक पूर्वावलोकन करना है| और अगर सब कुछ सही लगे तब आपको ‘Final Submit’ के बटन पर क्लिक करना है अन्यथा आप ‘Edit’ के बटन के ऊपर क्लिक करके अपने registration form में भरे हुए गलत विवरण को सुधार सकते हैं|

[Step 8]: ‘Final Submit’ के बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Fee Payment का एक विंडो खुल जाएगा| यहाँ पर आप SSC CGL की Application fee भरने के लिए इनमे से किन्ही दो तरीकों में से किसी एक को चुन सकते हैं| पहला ऑनलाइन पेमेंट (Net Banking/ Visa/ MasterCard/ Maestro credit/ Debit card) द्वारा या फिर बैंक चालान (Offline) का इस्तेमाल कर सकते हैं भुक्तान करने के लिए|

आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकाल लें  और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए रखें ताकि भविष्य में कुछ दिक्कत आने पर आप इसका उपयोग कर सकें|

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाएं:

 

SSC CGL Exam Pattern और Syllabus

कर्मचारी चयन आयोग प्रत्येक वर्ष ढेरों कॉलेज स्नातकों को केंद्र सरकार के अंतर्गत आने वाले अलग-अलग विभागों के विभिन्न खाली पदों पर भर्ती करने के लिए चार स्तरों (Tiers) में संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) की परीक्षा का आयोजन करता है।

नीचे बताए गए अनुसार चार स्तरों में परीक्षा आयोजित की जाएगी| आपको post की आवश्यकता के अनुसार इन सभी Tier को उत्तीर्ण करना होगा|

SSC CGL Exam Pattern and Syllabus

यदि आप एसएससी सीजीएल परीक्षा की तैयारी कर रहे हैं या करने की सोच रहें हैं, तो आपको एसएससी सीजीएल पाठ्यक्रम के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आप तदनुसार अपनी तैयारी शुरू कर सकें।

SSC CGL Exam का complete Pattern और Syllabus जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

एसएससी सीजीएल की पोस्टिंग किस-किस राज्य में होती है

SSC CGL Exam को पास करने के बाद क्या मुझे सिर्फ दिल्ली में ही पोस्टिंग मिलेगी? जी नहीं, यह पूरी तरह से आपके ऊपर निर्भर करता है के आप भारत सरकार के किस मंत्रालय या कार्यालय को चुनते हैं और ऊपर बताये हुए किस SSC CGL post को चुनते हैं|

आपकी पोस्टिंग पुरे भारत में कहीं भी हो सकती है|  हालाँकि आप इस बात को भी अनदेखा नहीं कर सकते की अधिकांश पोस्टिंग आपको दिल्ली में ही मिलेगी, क्योंकि भारत सरकार के ज्यादातर मंत्रालय दिल्ली में हैं।

 

What is SSC CGL Salary?

SSC CGL परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मेरी महीने की तनख्वाह कितनी होगी?

SSC CGL Salary कितनी provide करता है यह जानना हर उस एक विद्यार्थी की इच्छा होती जो SSC CGL Exam की तयारी करना चाहता है या कर रहा होता है|

SSC CGL Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम salary 26,000/- ₹ और अधिकतम salary 65,000/- ₹ तक होती है|

इसका मतलब आपकी monthly salary बताये हुए सीमा के अंतर्गत ही आएगी 26000 INR से लेकर 65000 INR तक| सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी|

किसी भी राज्य सरकार या केंद्रीय सरकारी कर्मचारी का वेतन बहोत सारी बातों पर निर्भर करता है जैसे की उसका चयन किसी post केलिए हुआ है, उस पद की रैंक क्या है, विभाग कोनसा है, कोनसे शहर में आपकी posting होती है आदि पर निर्भर करता है।

ठीक इसी तरह SSC CGL द्वारा भर्ती किये हुए उम्मीदवारों की भी salary इन सभी बातों पर निर्भर करती है|

किसी भी नौकरी के लिए महीने का वेतन एक बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है यह निर्णय लेने में की उस नौकरी को करना है या नहीं|

एसएससी सीजीएल के तहत लगभग 30 पद हैं और उनके कार्य प्रोफ़ाइल के अनुसार उनके वेतन भी अलग-अलग हैं। ग्रुप-बी और ग्रुप-सी के लिए Pay Scale  अलग है।

SSC CGL- Group B के अंतर्गत आने वाले सभी पदों की सैलरी जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

SSC CGL- Group C की post-wise salary को जाने

 

Medical Test in SSC CGL

जो छात्र SSC CGL की परीक्षा उत्तीर्ण कर लेते हैं उन सभी का Medical Test लिया जाता है| SSC CGL के सभी पदों के लिए आपको Medical देना होगा|

आपको इससे घबराने की कोई जरुरत नहीं है इसको आप एक रूटीन चेकअप की तरह ले सकते हैं| मेडिकल में आपके ये सभी टेस्ट होंगे:

  • Blood test
  • Urine test
  • Eye Checkup (Vision & colour blindness)
  • X-ray
  • Blood Pressure Check-up
  • ENT
  • Height and weight

आप यह सभी टेस्ट अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल से करवा सकते हैं|

 

क्या SSC CGL में Physical Test भी होता है?

क्या मेडिकल के साथ आपको फिजिकल टेस्ट भी देना होगा SSC CGL के सभी पदों के लिए?

आपको एसएससी सीजीएल के सभी पदों के लिए Physical Fitness Test नहीं देना होता है| SSC CGL के ये कुछ चुने हुए पद हैं जिनके लिए आपको Physical Test देना होगा:

  • Central Excise Inspector in CBN
  • Inspector Examiner in CBN
  • Preventive Officer in CBN
  • Sub-Inspector in CBN
  • Inspector in Central Bureau of Narcotics (CBN)
  • Sub- Inspector in Central Bureau of Investigation (CBI)
  • Sub-Inspector in National Investigation Agency (NIA)

Physical standards for the Post of Inspector (Central Excise/ Examiner/ Preventive Officer) & Sub-Inspector in CBN

Physical Standards (Male)

Height: 157.5 cms

अगर आप Garwalis, Assamese, Gorkhas और Scheduled Tribes में आते हैं तो आपको height में 5 सेंटीमीटर की छूट दी जाएगी|

Chest: न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर होना चाहिए| न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

Physical Test (Male)

Walking: 1600 metres in 15 minutes

Cycling: 8 Kms in 30 minutes

Physical Standards (Female)

Height: 152 cms

Weight: 48 kgs

अगर आप Garwalis, Assamese, Gorkhas और Scheduled Tribes में से आते हैं तो आपको height में 2.5 सेंटीमीटर और weight में 2 kgs तक की छूट दी जाएगी|

Physical Test (Female)

Walking: 1 Km in 20 minutes.

Cycling: 3 Kms in 25 minutes.

 

Physical standards for the Post of Sub-Inspector in CBI

(i) Height

Male: 165 cm

Female: 150 cm

पहाड़ी और Tribals लोगों के लिए height में 5 cms की छूट दी गई है

(ii) Chest: न्यूनतम सीने का माप फुलाने पर 76 सेंटीमीटर होना चाहिए| महिलाओं के लिए सीने का माप नहीं है

(iii)  Vision: (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के)

दूर की दृष्टि: एक में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9

निकट की दृष्टि: एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8

 

Physical standards for the Post of Sub-Inspector in NIA

(i) Height

Male: 170 cm

Female: 150 cm

पहाड़ी और Tribals लोगों के लिए height में 5 cms की छूट दी गई है

(ii) Chest: न्यूनतम सीने का माप फुलाने पर 76 सेंटीमीटर होना चाहिए| महिलाओं के लिए सीने का माप नहीं है

(iii)  Vision: (चश्मे के साथ या बिना चश्मे के)

दूर की दृष्टि: एक में 6/6 और दूसरी आंख में 6/9

निकट की दृष्टि: एक आंख में 0.6 और दूसरी आंख में 0.8

 

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

103 Comments

  1. Mam namasta

    Mam ma bhut dino sa parasan hu. Phala ma aapko apna bara ma bata du mana 10th, 12th or B.A up board sa kiya hua ha meri english grammer acchi ha but bolna ma dikkat hoti ha aapas ma baat nhi krr sakta okk.. Ab aaga or ma CGL ki job lena chata hu delhi ma kyoki ma delhi sa hii hu to soch rha hu yhii sahii rahaga bhut search karna k bad pata chala ki ASO in CSS ki post milna prr mujha job delhi ma mil jaygaii life time k liya man lo mana test pass krr liya or joining aa gyii ASO in CSS k liya tab
    Question no. 1– jab traning hogi kya tab wha pr english bolni padagi

    Question no. 2– jab traning complete ho jaygii or ma join karuga wha pr jo department ma or log honga jo mujsa age ma bada honga unsa bhe mujha english ma baat karnii hogii

    Kya english aani jarurii ha

    Plz mam reply jarur karna muja bhut dino sa ya hii baat parasan kara ja rhii ha orr koi samjhana wala bhe nhi ha jo accha sa guide krr saka plz mam reply jarur karna

  2. heloo sir namastey ssc cgl clear karne ke baad hme apne aas pass job milti h ya nahi matlb apne state ke andar mil skti h kya.

  3. Sir
    Sir i want to ask u something Please help
    Arm par Tattoo hai and Dental problem hai
    Meine abhi 12th clear kari hai

    i have a dream to Become a NIA
    inspector

  4. SSc,CGL mein pre mein pahle kitna marks gain karna compulsory hota hai tab next exam mein involve ho sakte hai

    • Sir ye batae ki CGL ka exam saal me kitni baar hota h ?
      Sir jaise upsc me sirf ek saal me ek baar hota h to sir SSC CGL saal me kitni baar ho sakta h

  5. Hello sir mai ek housewife hu aur meri age bhi 30+ hai to kya mai SSC CGL ki tyari kar sakti hu graduation hai meri

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *