[2024] SSC CHSL Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

इस लेख में आपको SSC CHSL Exam Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी| अगर आप भी उन ही छात्रों में से हैं जो SSC CHSL की परीक्षा को उत्तीर्ण करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए आप जानना चाहते हैं की SSC CHSL Exam के लिए क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें तो में बता दूँ आप एक दम सही जगह पर आएं हैं| 

SSC CHSL Exam से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानें

एक छात्र के पास परीक्षा की तयारी करने का बहोत भार होता है इसलिए Career Jano आपको updated SSC CHSL Exam Pattern और Syllabus की पूरी information देगा ताकि आप अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तयारी में लगा सकें| तो बिना टाइम वेस्ट किये हुए हम जानते हैं के SSC CHSL का नया और updated exam pattern क्या है|

SSC CHSL Exam Pattern 2024 (परीक्षा का प्रतिरूप)

SSC CHSL का पाठ्यक्रम जानने से पहले आपको CHSL Exam के प्रतिरूप का ज्ञान होना बेहद जरुरी है क्योंकि आपको यह पता होना अति आवश्यक है की SSC CHSL परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है|

कर्मचारी चयन आयोग तीन चरणों में SSC Combined Higher Secondary Level (CHSL) की परीक्षा का आयोजन करती है: Tier-1 में आपके Objective Multiple Choice Question होंगे, Tier-2 Descriptive Paper होगा और Tier-3 कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा है।

SSC CHSL Exam Pattern and Syllabus

उम्मीदवारों को SSC CHSL Exam द्वारा सरकारी कार्यालयों में विभिन्न पदों पर नौकरी प्राप्त करने के लिए के इन तीनो Tiers को पास करना होगा|

तो चलिए एसएससी सीएचएसएल की भर्ती प्रक्रिया के इन सभी चरणों के परीक्षा पैटर्न पर एक-एक करके नजर डालते हैं।

SSC द्वारा आयोजित CGL Exam के बारे में जाने

 

SSC CHSL Exam Pattern Tier-I

SSC CHSL Tier-1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी| CHSL Tier-1 प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे| प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)|

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए दो अंक दिए जाएंगे। वहीं आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट दिए जायेंगे|

SSC CHSL Tier-I की परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 60 मिनट का समय दिया जायेगा| PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 80 मिनट है।

SSC CHSL Exam Pattern Tier-ISSC सीएचएसएल Tier-I प्रश्न पत्र भाग A, B, और C अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित किये जाते हैं|

>> SSC द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं के बारे में भी जानें

 

SSC CHSL Exam Pattern Tier-II

केवल वही उम्मीदवार SSC CHSL टियर-2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने टियर-1 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है|

एसएससी सीएचएसएल टियर-II परीक्षा एक वर्णनात्मक पेपर/ descriptive paper है जिसे offline आयोजित किया जाता है| मतलब के आपको इस परीक्षा को पूरा करने केलिए पेन और पेपर का उपयोग करना पड़ेगा जैसा के आपने अपने स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं को दिया है|

Descriptive paper में आपको एक निबंध और एक पत्र /आवेदन लिखना होगा|

SSC CHSL Tier-2 की परीक्षा दो भाषाओं में होती है हिंदी और English, आपको इनमे से किसी एक भाषा को चुनना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले| हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अभ्यर्थी किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं कर सकते हैं।

Note: अगर आप आधा paper हिंदी में और आधा English में लिखते हैं तो उस परिस्तिथि में आपका पेपर मान्य नहीं होगा| आपने SSC CHSL Application Form भरते समय जिस भाषा को चुना था SSC CHSL Tier 2 Exam के लिए आपको उसी भाषा में पूरा पेपर लिखना होगा|

इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:

SSC CHSL Tier 2 की परीक्षा 100 अंको की होती है जिसे पूरा करने के लिए आपको मात्र 60 मिनट का समय दिया जाता है| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) को 80 मिनट का समय दिया जाता है।

SSC CHSL Exam Pattern Tier-II

आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि SSC CHSL की Tier-2 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने हैं| Descriptive paper का न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 33% है, बाकी कट ऑफ पर निर्भर करता है, यह ज्यादा भी हो सकता है।

 

SSC CHSL Exam Pattern Tier-III

केवल उन्ही अभ्यर्थियों को SSC CHSL Tier-III Exam के कौशल परीक्षण के लिए बुलाया जाएगा जिन्होंने, कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Tier-1) और वर्णनात्मक पेपर (Tier-2) में कम से कम न्यूनतम योग्यता अंक सुरक्षित किये हैं|

SSC CHSL Tier-III Exam में दो तरह के परीक्षण शामिल है:

  1. Speed Test (DEST)
  2.  Typing Test

कोनसा परीक्षण किस उम्मीदवार को देना है इस बात पर निर्भर करता है के उम्मीदवार SSC CHSL में किस पद के लिए आवेदन कर रहा है|

Speed Test (DEST)

DEST उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Data Entry Operator (DEO) पोस्ट के लिए आवेदन किया है|

इस परीक्षा में, उम्मीदवारों की उनकी data entry करने की speed का परीक्षण किया जाएगा।

टेस्ट की अवधि 15 मिनट होगी| PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 35 मिनट है।

अभ्यर्थियों के पास कंप्यूटर पर 8,000 key depressions प्रति घंटे की data entry करने की speed होनी चाहिए। मतलब के आपको इस Test को qualify करने केलिए अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर 15 मिनट के निर्धारित समय में 2000 शब्दों का लिखना आवश्यक है।

हालांकि के अगर आप, भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक/ Comptroller and Auditor General of India (C&AG) के कार्यालय में डाटा एंट्री ऑपरेटर के पद के लिए आवेदन कर रहें तब आपके पास कम से कम 15,000 key depressions प्रति घंटे की data entry करने की speed होनी चाहिए।

Typing Test

यह Typing Test उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)/ Postal Assistant/ Sorting Assistant पोस्ट के लिए आवेदन किया है|

Typing Test अंग्रेजी और हिंदी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाती है, आपको किसी एक भाषा का चयन करना होता है| सीएचएसएल आवेदन पत्र भरते समय उम्मीदवारों को Typing Test के लिए अपनी पसंद की किसी एक भाषा को इंगित करना होता है|

अंग्रेजी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को Typing Speed qualify करने के लिए 35 words प्रति मिनट (35wpm) की टाइपिंग गति चाहिए।

हिंदी माध्यम का चयन करने वाले अभ्यर्थियों को Typing Speed test qualify करने के लिए 30 words प्रति मिनट (30wpm) की टाइपिंग speed चाहिए।

टेस्ट की अवधि 10 मिनट होगी| PwD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 30 मिनट है।

SSC CHSL Tier-3 के अंक आपके final result में जुड़ के नहीं आते यह एक qualifying exam है| सफल उम्मीदवारों की final list टियर-1 और टियर-2 में प्राप्त कुल स्कोर के आधार पर निर्धारित की जाएगी।

 

SSC CHSL Exam Syllabus 2024

आपको SSC CHSL परीक्षा के विषयों के बारे में SSC CHSL exam pattern के ऊपर section में मालूम चल ही गया होगा| अब हम SSC CHSL exam के हर एक Tier के सभी विषयों के बारे में detail में जानते हैं के प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| तो चलिए जानते हैं SSC CHSL syllabus in Hindi में|

 

SSC CHSL Syllabus Tier-I

एसएससी सीएचएसएल Tier-I परीक्षा में 4 भाग हैं- General Intelligence और Reasoning, Quantitative Aptitude, सामान्य जागरूकता, और अंग्रेजी।

General Intelligence और Reasoning

इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सोचने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करना है। पूछे गए प्रश्न verbal और non-verbal दोनो तरह के हो सकते हैं|

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Classification/ वर्गीकरण (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), Series/ श्रृंखला (Arithmetic Number, Semantic, Number, non-Verbal इत्यादि), Analogy (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), समानताएं और मतभेद, space visualization, spatial orientation, समस्या निवारण और विश्लेषण, Judgment, decision making, pattern- folding, Seating Arrangement

Emotional Intelligence, Social Intelligence, Puzzle, visual memory, problem-solving, शब्द निर्माण, numerical operations, symbolic operations, discrimination, Observation, रक्त संबंध, arithmetical reasoning and figural classification, coding-decoding, drawing inferences, critical thinking, syllogistic reasoning, address matching, date & city matching, matrix, statement conclusion, embedded figures, Venn diagrams इत्यादि

SSC CHSL के अंतर्गत आने वाले सभी पदों की Salary, Job Profile, Job Location और Promotion के बारे में जानें

Best Books for General Intelligence and Reasoning:

  1. Verbal and non-verbal Reasoning -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Analytical Reasoning -by MK Panday >> Buy on Amazon
  3. A New Approach to Reasoning -by BS Sijwali >> Buy on Amazon
  4. A Modern Approach to Logical Reasoning -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon

Quantitative Aptitude

यह अनुभाग आपके गणितीय कौशल का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप सख्याओं के साथ कितने अच्छे हैं और आप उनका उचित उपयोग कैसे करते हैं|

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

सरल ब्याज और चक्रवृद्धि ब्याज, Trigonometry, Degree & Radian Measures, Standard Identities, Complementary Angles, Heights & Distances, Histogram, संख्याओं के बीच संबंध, Frequency Polygon, Bar Diagram & Pie Chart, Circles और इसके chord, प्रतिशत, Ratio & Proportion, स्क्वायर रूट, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, Partnership Business,

Tangents, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, दो या दो से अधिक circles में आम स्पर्शरेखा, Geometry and Mensuration, Triangle, चतुर्भुज, ऊंचाई और दूरियां, नियमित बहुभुज, सर्किल, Right Prism, Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with Triangular/ Square Base,

Mixture & Alligation, समय और दूरी, फ्रैक्शंस और दशमलव, समय और कार्य, Basic Algebraic Identities, रैखिक ग्राफिक समीकरण, त्रिकोण और इसकी विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिभुजों की संगठनात्मकता और समानता, इत्यादि

Best Books for Quantitative Aptitude:

  1. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Fast Track Objective Arithmetic -by Arihant Publication >> Buy on Amazon
  3. Magical Book on Quicker Maths -by M. Tyra >> Buy on Amazon
  4. Advance maths for General Competitions -by Rakesh Yadav >> Buy on Amazon
  5. Elementary and Advanced Mathematics -by Kiran Prakashan >> Buy on Amazon
  6. Arithmetic for General Competition -by Neetu Singh >> Buy on Amazon

General Awareness

इस भाग के प्रश्नों का लक्ष्य उम्मीदवार के आस-पास के माहौल, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा।

SSC CHSL Tier-1 Exam के इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे: भारतीय इतिहास और संस्कृति, पर्यावरण, भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुस्तकें और लेखकों, अर्थव्यवस्था, राजनीति, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, Current Affairs, खेल, People in News, भारतीय संविधान, महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।

Best Books for General Awareness:

  1. General Knowledge -by Dr. Binay Karna >> Buy on Amazon
  2. Kiran’s SSC General Awareness -by Kiran Publication >> Buy on Amazon
  3. Manorama Year Book >> Buy on Amazon

English Language

यह section उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा में सही व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बुनियादी समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण करता है।

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Synonyms & Antonyms, Shuffling of Sentence parts, Shuffling of Sentences in a passage, One Word Substitution, Sentence Completion, Sentence improvement, Spelling Test, Reading comprehension, Spotting Errors, Fill in the Blanks, Active & Passive Voice, Verbs, Cloze Passage, Comprehension Passage, Idioms & Phrases, Spellings/ Detecting mis-spelt words, Conversion into Direct/ Indirect narration etc.

जानें English कैसे सीखे ? आसान तरीके से अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना सीखे

Best Books for English Language:

  1. Objective General English -by S.P. Bakshi >> Buy on Amazon
  2. Quick Learning Objective General English -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  3. Wren & Martin High School English Grammar and Composition Book >> Buy on Amazon
  4. English for General Competitions (Volume-I) -by Neetu Singh >> Buy on Amazon
  5. A Mirror of Common Errors -by Dr Ashok Kumar >> Buy on Amazon

SSC CHSL Tier 2 Syllabus

SSC CHSL Tier 2 Exam एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा है जिसमे उम्मीदवारों को एक Essay और एक Letter/Application लिखने के लिए दिया जाता है|

इस परीक्षा द्वारा उम्मीदवारों की भाषा कुशलता, व्याकरण ज्ञान, शब्दावली उपयोग और लेखन कौशल का परीक्षण अंग्रेजी अथवा हिंदी में किया जाता है।

उम्मीदवारों को एक घंटे की अवधि में 200 से 250 शब्दों का इस्तेमाल करके एक निबंध और लगभग 150-200 शब्दों का एक पत्र/ आवेदन लिखना होगा|

SSC CHSL Tier 2 Syllabus

 

SSC CHSL Syllabus Tier-III

यह SSC CHSL  Exam का Tier-3 section उम्मीदवार के computer में Typing करने की speed को test करने के लिए बनाया गया है| इसके लिए आपको निरंतर अभ्यास की जरुरत होगी अपनी typing speed को बढ़ाने केलिए और SSC CHSL Tier-III की परीक्षा को qualify करने के लिए|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

68 Comments

    • Hi Rahul! जानकर कर खुशी हुई कि आप जिन जानकारियों को ढूंढ रहे थे वह आपको यहाँ प्राप्त हो गयी|

  1. Sir, kya isme 12th pass arts students bhi aavedan kar sakte hai.please give me information.And it is very good information for students.

    • Hello Kirti! जी हाँ Arts site वाले छात्र भी SSC CHSL के लिए आवेदन कर सकते हैं| SSC CHSL Exam से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CHSL Exam Details in Hindi

  2. Very useful information about SSC for any student. I really like this information . Thank you sir

  3. Sir ek confusion h jese agar hum descripitive paper hindi me dede or typing test hum english me de too ye possible h kya pleas reply

  4. Really I like your suggestion sir
    I’m very happy I now understand your guide line sir
    Thanks you very much!!

  5. Good information provide by career jano thanks a lot and i expect you are giving better information in future… so thank you so much sir…

  6. Sir maine apna application form mobile me save kiya tha,
    To vo delete ho gya hai,
    Aur mujhe ye nhi yaad ki,
    Maine tier 2 k liye , language kaun si select ki hai,
    Aur mere pass hard copy bhi nhi hai application form ki,
    Kaise milega sir.
    Please sir koi solution bataiye.

  7. Hello sir I am Nazish Fatima and i am doing graduation in 3rd semester i don’t know computer then i can enter ssc chsl chland i am doing graduation in 3rd semester i don’t know computer then i can enter ssc chsl chl form form

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *