SSC CHSL Full Form

SSC CHSL Full Form in English: Staff Selection Commission (SSC) Combined Higher Secondary Level (CHSL)

SSC CHSL Full Form हिंदी में: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर (सीएचएसएल)

 

SSC CHSL क्या है?

प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संगठनों में विभिन्न खाली पदों को भरने के लिए SSC CHSL Exam का आयोजन करती है|



यह परीक्षा उन छात्रों के लिए खास तोर पर आयोजित की जाती है जो 12वीं कक्षा (inter) पास करके central government के अंतर्गत सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं|

मतलब के इस परीक्षा में पूछे गए प्रश्नो का स्तर आपके स्कूल में पढ़ाये गए पढ़यक्रम से ऊपर नहीं होगा| तभी तो इस परीक्षा का नाम संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तर रखा गया जोकि पूरी तरह से 10+2 स्तर पर आधारित है|

इन Full Forms को भी जानें: