[2024] SSC CPO Exam की सभी [Important] जानकारी – Eligibility Criteria, Posts, Cut Off

क्या आप भी उन विद्यार्थियों में से एक हैं जो SSC CPO Exam देना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है| यहां पर आपको SSC CPO Exam से जुडी हर वह एक जानकारी दी जाएगी जोकि किसी भी अभ्यर्थी के लिए जानना बहुत महत्वपूर्ण है जैसे की SSC CPO क्या है, वह कैसे SSC CPO Exam के लिए आवेदन कर सकता है, क्या वह इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है या नहीं, इसके अलावा और भी बहुत कुछ|| ताकि आप अपने सरकारी नौकरी के सपने को पाने में एक कदम और पास आजायें|

SSC CPO क्या है

SSC CPO Full Form: Staff Selection Commission (SSC) Central Police Organisation (CPO) जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ) कह सकते हैं|

जैसा की आपको full form से मालूम चल ही रहा है की यह परीक्षा पुलिस भर्ती के लिए आयोजित की जाती है|

SSC CPO उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है जो दिल्ली पुलिस /Delhi Police और सीएपीएफ / CAPF में उप-निरीक्षक (Sub Inspector) और सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) बनना चाहते हैं

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भारत के गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत भारत में सात सर्वश्रेष्ठ अर्धसैनिक बलों को संदर्भित करता है जिनके नाम हैं: 1. Border Security Force (BSF), 2. Central Reserve Police Force (CRPF), 3. Central Industrial Security Force (CISF), 4. Sashastra Seema Bal (SSB), 5. Indo-Tibetan Border Police (ITBP), 6. Assam Rifles (AR), and 7. National Security Guard (NSG)

सभी सात CAPFs का नेतृत्व एक IPS (Indian Police Service) officer करता है हालाँकि प्रत्येक सीएपीएफ के पास अधिकारियों का अपना कैडर होता है|

Note: CAPFs के AR और NSG division में भर्ती SSC CPO Exam के तहत नहीं होती|

 

SSC CPO Posts

SSC CPO Exam के तहत कुल सात पद आते हैं जिसमे की छे Sub-Inspectors और एक पद Assistant Sub-Inspector का है|

SSC CPO की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको इन्ही में से किसी एक पद के लिए चुना जायेगा| ये सभी निम्नलिखित पद SSC CPO की परीक्षा के अनुसार आते हैं…

  1. Sub Inspector in Delhi Police
  2. Sub Inspector in Border Security Force (BSF)
  3. Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)
  4. Sub Inspector in Central Reserve Police Force (CRPF)
  5. Sub Inspector in Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP)
  6. Sub Inspector in Sashastra Seema Bal (SSB)
  7. Assistant Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)

Note: सभी पद गृह मंत्रालय (MHA), भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं न की दिल्ली सरकार के|

अगर आप इन सभी सातों पदों के बारे में विस्तार से जानना चाहते हैं जैसे की Salary, Promotion, Job Profile, Job Location और पता लगाना चाहते है की आपके के लिए कोनसा पद सबसे उचित रहेगा ताकि आप post preference भरते समय कंफ्यूज न हों तो आप इस लेख को जरूर पढ़ें: SSC CPO Posts की पूरी जानकारी

 

SSC CPO Exam में आवेदन करने के लिए आवश्यक शिक्षा

अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree)) है तो आप SSC CPO की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और ऊपर बताये हुए उन सभी सातों पदों के लिए अपना दावा कर सकते हैं|

हालांकि अगर आप दिल्ली पुलिस में Sub Inspector (SI) बनना चाहते हैं तो आपको ऊपर बताई हुई शिक्षा के अलावा आपके पास LMV (कार और मोटरसाइकिल) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (D/L) होना जरुरी है|

यह eligibility सिर्फ पुरुष उम्मीदवारों के लिए है, महिला अभ्यर्थियों को Driving License की कोई जरुरत नहीं है|

आवेदन पत्र दाखिल करने के समय ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य नहीं है। पर आप यह जरूर सुनिश्चित कर लें की Physical Endurance and Measurement Test (PET & PMT) के समय तक आपके पास Driving License होना चाहिए|

 

SSC CPO Exam Eligibility Criteria : Age Limit

Minimum Age Limit (Male/Female) – 20 years

Maximum Age Limit (Male/Female) – 25 years

Age Relaxation

यदि आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST category से आने वाले छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं Ex-Servicemen के लिए ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

 

SSC CPO Exam Eligibility Criteria : Nationality/ Citizenship

उम्मीदवार को भारत का नागरिक होना चाहिए| अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC CPO Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप इनमे से किसी एक वर्ग में आते हैं तो

  • नेपाल के नागरिक हैं
  • भूटान के नागरिक हैं
  • तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
  • भारतीय मूल के एक व्यक्ति जो पाकिस्तान/ बर्मा/ श्रीलंका/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ युगांडा/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|

 

SSC CPO Physical Ability

एक पुलिस अफसर बनने के लिए अभ्यर्थियों का physically fit होना उतना ही महत्वपूर्ण है जितना की शिक्षा प्राप्त करना| उम्मीदवारों की शारीरिक दुर्बलताओं को जाँचने के लिए Physical Standard Test (PST) और Physical Endurance Test (PET) का आयोजन किया जाता है जिसका संचालन CAPF द्वारा किया जाता है|

अगर आपको Delhi Police या CAPFs में Sub Inspector या Assistant Sub Inspector बनना है तो निचे बताये हुए सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|

SSC CPO Physical Standard Test (PST) for Male Candidates (For All Post)

ऊँचाई/ Height :

(i) General Category के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) पहाड़ी क्षेत्रों से आने वाले अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊंचाई 165 सेंटीमीटर तय की गयी है|

(iii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 162.5 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

पहाड़ी क्षेत्रों में ये सभी क्षेत्र आएंगे: गढ़वाल, कुमाऊँ, हिमाचल प्रदेश, गोरखाओं, डोगरा, मराठों, कश्मीर घाटी, जम्मू और कश्मीर, उत्तर-पूर्वी राज्यों और सिक्किम के लद्दाख क्षेत्र

सीना/ Chest:

(i) सामान्य वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) पहाड़ी क्षेत्रों से संबंधित उम्मीदवारों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(iii) Scheduled Tribes से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

SSC CPO Physical Standard Test (PST) for Female Candidates (For All Post)

ऊँचाई/ Height :

(i) General महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 157 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) अगर आप पहाड़ी क्षेत्र के निवासी हैं तो आपकी न्यूनतम height 155 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(iii) ST महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 154 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

Note: महिला उम्मीदवारों के लिए सीने के माप की कोई न्यूनतम आवश्यकता नहीं होगी।

SSC CPO Sub Inspector Minimum Height Required (For All Post)

SSC CPO Sub Inspector Minimum Height Required

SSC CPO SI Minimum Chest Required for Male Candidates (For All Post)

SSC CPO SI Minimum Chest Required for Male Candidates

पुरुष और महिला अभ्यर्थियों का वजन (Weight) उनके ऊंचाई (Height) के अनुपात में होना चाहिए|

SSC CPO Physical Endurance Test (PET) for Male Candidates (For All Post)

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को दौड़, Long Jump, High Jump और Shot put  में भाग लेना होगा।

(i) 100 meters race in 16 seconds

(ii) 1.6 Kms race in 6.5 minutes

(iii) Long Jump: 3.65 meters

(iv) High Jump: 1.2 meters

(v) Shot put (16 Lbs): 4.5 meters

SSC CPO Physical Endurance Test (PET) for Female Candidates (For All Post)

(i) 100 meters race in 18 seconds

(ii) 800 meters race in 4 minutes

(iii) Long Jump: 2.7 meters

(iv) High Jump: 0.9 metres

Note: Long Jump, High Jump और Shot put  के लिए उम्मीदवारों को 3  मौके दिए जाएंगे। Race को तय समय में पूरा करने के लिए अभ्यार्थियों को केवल एक ही मौका दिया जाएगा।

 

SSC Central Police Organisation Medical Examination Eligibility

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए| अगर आपकी एक आंख 6/9 की है तब भी कोई दिक्कत नहीं है| 6/6 vision को ‘Better Eye’ की श्रेणी में रखा गया है और 6/9 vision को ‘Worse Eye’ की श्रेणी में रखा गया है|
  • दाएं हाथ के व्यक्ति में, दाईं आंख ‘Better Eye’ होनी चाहिए और बाएं हाँथ के व्यक्ति में बांयीं आंख ‘Better Eye’ होनी चाहिए
  • बिना किसी चश्मे या लेंस के उपयोग के बिना आपकी आँखों की रोशनी 6/6 होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए

SSC CPO Medical Examination का मकसद अभ्यर्थियों के मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य को जांचना है ताकि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चुन सकें जो ऐसे किसी भी शारीरिक दोष से मुक्त हों जो कर्तव्यों का सही से पालन करने में बाध्य बनती हैं|

अभी तक तो हमने ये जाना की SSC CPO Exam की शरीरीक योग्यताएं क्या होनी चाहिए अब हम जानेंगे के SSC CPO Exam का पैटर्न क्या होगा परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाएगी और परीक्षा का पाठ्यक्रम क्या होगा ताकि आप जान सकें की परीक्षा में प्रशन किन विषयों से पूछे जाते हैं|

 

SSC CPO Exam Pattern और Syllabus

SSC CPO Written Exam में आपको दो पेपर देने होंगे (Paper-I and Paper-II) और दोनों ही ऑनलाइन आयोजित किये जाते हैं (Computer Based Exam)| Paper-I और Paper-II के प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Objective Multiple Choice Type Questions)

लिखित परीक्षा में आपको दो पेपर देने होंगे Paper-I and Paper-II

Paper-I और Paper-II में 200-200 प्रशन पूछे जायेंगे| हर एक प्रश्न 1 marks का होगा| SSC CPO Paper-I की कुल अवधि 2 घंटे (120 minutes) की होगी और Paper-II की भी कुल अवधि 2 घंटे की होगी|

प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जायेंगे| वहीँ आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे|

Paper –I के प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है प्रत्येक भाग में पूछे जाने वाले प्रशन अलग विषय से होंगे| Paper –I के प्रश्न इन चार विषयों से होंगे:

  1. General Intelligence and Reasoning / सामान्य बुद्धि और तर्क
  2. General Knowledge and General Awareness / सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
  3. Quantitative Aptitude / मात्रात्मक रूझान
  4. English Comprehension

SSC CPO Exam Syllabus Paper-1

SSC CPO के Paper-II में प्रशन केवल एक ही विषय से होंगे| पेपर-2 में पूछे जाने वाले सभी प्रशन English Subject से होंगे|

[Updated] SSC CPO Exam Pattern and [New] Syllabus को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

SSC CPO Candidates’ Selection Process

CPO में एक सही उम्मीदवार के चयन के लिए SSC द्वारा एक Step-by-Step Selection Process बनाया गया है| Delhi Police और CAPF में SI/ASI बनने के लिए आपको इन सभी चरणों को सफलतापूर्वक पास करना होगा|

[Step 1] Computer Based Examination (CBE) Paper-I

सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। जैसा की मैंने ऊपर बताया की यह एक Objective type पेपर होगा जिसमें की आपसे 200 प्रश्न पूछे जायेंगे|

[Step 2] Physical Standard Test (PST) & Physical Endurance Test (PET)

पेपर-1 में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर, उम्मीदवारों को पीईटी / पीएसटी परीक्षा में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

आयोग के पास प्रत्येक श्रेणी, Category-Wise Vacancies के आधार पर और Category-Wise उम्मीदवारों की संख्या को ध्यान में रखते हुए पेपर- I के प्रत्येक भाग में अलग-अलग न्यूनतम योग्यता अंक / minimum qualifying mark तय करने का अधिकार होगा।

पीईटी और पीएसटी सीएपीएफ द्वारा विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। फिजिकल टेस्ट में फेल होने का मतलब है कि अगर आपने कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम क्लियर कर लिया है तो भी आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी।

Physical Examination को पास करने के लिए लगातार दौड़ लगाते रहें और व्यव्याम करते हैं ताकि आप अपने आपको फिट रख सकें और निर्धारित किये हुए सभी मानकों पर खरे उतर सकें|

Important Points

  • अगर आप Ex-servicemen हैं तो आपको Physical Endurance Test देने की कोई जरूरत नहीं है पर आपको PST देना होगा
  • PST/ PET एक qualifying nature का एग्जाम है जिसमे की पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जायेंगे|
  • जिन उम्मीदवारों को शारीरिक मानक परिक्षण के समय लगता है की उनकी ऊंचाई और छाती का माप सही से नहीं लिया गया तो वह ग्राउंड पर उपस्थित अपीलीय प्राधिकारी को बता सकते हैं की उनका मापन दोबारा किया जाये| अपीलीय प्राधिकारी का निर्णय अंतिम होगा और इस संबंध में आगे कोई अपील या प्रतिनिधित्व नहीं किया जाएगा।
  • Physical Endurance Test के समय गर्भवती महिला उम्मीदवारों की उम्मीदवारी को अस्वीकार कर दिया जाएगा क्योंकि वे पीईटी से नहीं गुजर सकती हैं।

[Step 3] CBE Paper-II

पीईटी / पीएसटी को qualify और शारीरिक रूप से फिट पाए जाने वाले उम्मीदवारों को ही पेपर- II में उपस्थित होने की अनुमति दी जाएगी।

जैसा की मैंने पहले बताया SSC CPO Paper-II की परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन किया जाता है जिसमे की आपके अंग्रेजी भाषा के ज्ञान और समझ का परिक्षण किया जायेगा|

[Step 4] Detailed Medical Examination (DME) & Document Verification

चिकित्सा मानकों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों को ही India की best paramilitary forces में स्वीकार किया जाए।

मेडिकल परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों को Document Verification के लिए बुलाया जाएगा। उम्मीदवारों को दस्तावेज़ सत्यापन के समय सभी जरुरी original documents लाने होंगे जिनको आगे के further process के लिए जमा करने होते हैं।

अंतिम चयन SSC CPO परीक्षा के सभी चार चरणों में उम्मीदवार के प्रदर्शन पर आधारित होगा, अर्थात, पेपर- I, शारीरिक मानक परीक्षण (PST) / शारीरिक धीरज परीक्षण (PET), पेपर- II और विस्तृत चिकित्सा परीक्षा (DME)

इसलिए, कोई व्यक्ति सीएपीएफ और दिल्ली पुलिस में उप-निरीक्षक या सीआईएसएफ में सहायक उप-निरीक्षक के पद के लिए चयनित नहीं हो सकता है, अगर उम्मीदवार शारीरिक और चिकित्सकीय रूप से फिट नहीं है।

इसलिए, उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है कि वे न केवल परीक्षा के लिए कठिन अध्ययन करें, बल्कि शारीरिक और चिकित्सीय परीक्षणों को पास करने के लिए शारीरिक व्यायाम करते रहें और मानसिक रूप से खुद को फिट रखें।

[Step 5] Seven Obstacle Test

प्रशिक्षण पाठ्यक्रम के भाग के रूप में उप-निरीक्षक और सहायक उप-निरीक्षक के पदों के लिए अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को नीचे उल्लिखित सात बाधाओं को पारित करना होगा, किसी एक बाधा में फ़ैल होने पर भी आपको भर्ती प्रकिया से निकल दिया जाएगा|

  1. Jumping over the Vertical Board
  2. Holding the rope on jumping from the Board
  3. Tarzan Swing
  4. Jumping on the Horizontal Board
  5. Parallel Rope
  6. Monkey Crawl
  7. Vertical Rope

इन सभी पांच चरणों को पास करने वाले उम्मीदवारों की एक फाइनल लिस्ट तैयार की जाएगी जिसके बाद आपको 2 साल के लिए ट्रेनिंग पर भेज दिया जायेगा|

[Step 6] Probation Period & Training 

उम्मीदवार, जो SSC CPO परीक्षा के आधार पर नियुक्त किए गए हैं, दो साल की अवधि के लिए परिवीक्षा (Probation Period) पर होंगे और परिवीक्षा की अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को ऐसे प्रशिक्षण से गुजरना होगा या इस तरह की परीक्षाओं को पास करना होगा जैसा कि नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किया गया है।

परिवीक्षा की अवधि के सफल समापन पर, उम्मीदवारों को, यदि स्थायी नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना जाता है, तो उनके पद पर नियंत्रण प्राधिकारी (Controlling Authority) द्वारा पुष्टि की जाएगी।

यह भी पढ़ें:

Railway में Sub Inspector कैसे बने

 

CPO परीक्षा पास करने के बाद मुझे कोनसा Department मिलेगा?

अंतिम चयन पेपर- I और पेपर- II में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त किए गए कुल अंकों के आधार पर किया जाएगा।

Merit List = Marks in Paper-I + Marks in Paper-II

विभिन्न विभागों / बलों में उम्मीदवारों का आवंटन उनकी योग्यता स्थिति (Merit List में प्राप्त किये हुए स्थान पर) और दस्तावेज़ सत्यापन के समय उनके द्वारा दिए जाने वाले पदों की वरीयता के आधार पर किया जाएगा।

 

How SSC Prepare CPO Exam Merit List

यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी सामान अंक प्राप्त करते हैं तो Final Merit List इन निम्नलिखित कारको को ध्यान में रख कर बनाई जाएगी, जो कि एक के बाद एक लागू की जाएगी

  • Total marks in Paper-I and Paper-II.
  • उसके बाद Paper-I में प्राप्त कुल अंकों को देखा जायेगा
  • Total marks in Paper-II
  • अगर ऊपर में बताये हुए कारको में tie-up होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यार्थी को पहले वरीयता (priority) दी जाएगी|
  • यदि उपरिलिखित के बावजूद भी एक से अधिक अभ्यर्थी समान हो तो ऐसे अभ्यर्थियों की वरीयता उनके हाई स्कूल प्रमाण पत्र में लिखे हुए नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार निर्धारित की जाएगी|

 

SSC CPO Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रकिर्या Online है किसी भी आवेदन को ऑफ-लाइन तरीके से स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने के लिए आपको कर्मचारी चयन आयोग के ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपना नाम CPO परीक्षा के लिए पंजीकृत करना होगा

SSC Official Website: https://ssc.nic.in

सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की आवेदन पत्र भरने से पहले अपनी पात्रता जरूर जाँच ले अन्यथा आपके पैसे बेकार चले जायेंगे| SSC CPO Exam Eligibility Criteria को इस लेख में ऊपर शुरू में बताया गया है|

अन्य परीक्षाओं के बारे में भी जाने:

 

SSC CPO Exam Application Fee

Application Fee for General/ OBC Candidates: 100/- रु

Application Fee for SC/ST/ Ex-Servicemen/ Female: No Fees

आप निम्न में से किसी भी एक तरीके का उपोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • ई-चालान

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकालना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

 

Previous year SSC CPO Exam Cut Off Marks

SSC CPO Exam Cut Off Marks 2017-18 Paper-I

SSC CPO Exam Cut Off Marks 2017-18 Paper-I

SSC CPO Exam Cut Off Marks 2017-18 Paper-I + II

SSC CPO Exam Cut Off Marks 2017-18 Paper-I-II

SSC CPO Final Cut Off Marks Post Wise 2016-2017

SSC CPO Final Cut Off Marks Post Wise 2016-2017

SSC CPO Paper-I Cut Off 2014/2015/2016 Male Candidates

SSC CPO Paper-I Cut Off 2014-2015-2016 Male Candidates

SSC CPO Paper-I Cut Off 2014/2015/2016 Female Candidates

SSC CPO Paper-I Cut Off 2014-2015-2016 Female Candidates

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

8 Comments

    • Hi Vishal! जान के अच्छा लगा की आपको यह लेख वह सभी जानकारी दे पाया जो आप ढूंढ रहे थे|

  1. बहुत अच्छे तरीके से बताया धन्यवाद !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *