SSC CPO Full Form

SSC CPO Full Form in English: Staff Selection Commission (SSC) Central Police Organisation (CPO)

SSC CPO Full Form हिंदी में: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) केंद्रीय पुलिस संगठन (सीपीओ)

 

SSC CPO क्या है?

जैसा की आपको full form से मालूम चल ही रहा है की यह SSC की परीक्षा मूल रूप से पुलिस भर्ती के लिए आयोजित की जाती है|

SSC CPO उन लोगों के लिए एक अच्छा अवसर हो सकता है जो दिल्ली पुलिस /Delhi Police और सीएपीएफ / CAPF में उप-निरीक्षक (Sub Inspector) और सहायक उप-निरीक्षक (Assistant Sub Inspector) बनना चाहते हैं|



Central Armed Police Forces (CAPF) / केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भारत के गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत भारत में सात सर्वश्रेष्ठ अर्धसैनिक बलों को संदर्भित करता है जिनके नाम हैं:

  1. Border Security Force (BSF)
  2. Central Reserve Police Force (CRPF)
  3. Central Industrial Security Force (CISF)
  4. SashastraSeemaBal (SSB)
  5. Indo-Tibetan Border Police (ITBP)
  6. Assam Rifles (AR)
  7. National Security Guard (NSG)

सभी सात CAPFs का नेतृत्व एक IPS (Indian Police Service) officer करता है हालाँकि प्रत्येक सीएपीएफ के पास अधिकारियों का अपना कैडर होता है|

CAPFs के Assam Rifles (AR) और NSG division में भर्ती SSC CPO Exam के तहत नहीं होती|

इन Full Forms को भी जानें: