[2024] SSC CPO Posts की पूरी जानकारी Salary, Promotion, Job Profile

क्या आप भी उन ढेरों छात्रों में से एक हैं जिन्होंने SSC CPO Exam के लिए आवेदन किया है या करने का सोच रहे हैं ताकि आप SI (Sub Inspector) / ASI (Assistant Sub Inspector) बन सकें| क्या आप जानने के लिए उत्सुक हैं के SSC CPO Posts के अंतर्गत आपको देश के कोन-कोन से Police Force में भर्ती किया जायेगा| तो में बता दूँ आप एक दम सही जगह पर आएं हैं यहाँ पर आपको SSC CPO Job Postings की पूरी जानकारी दी जाएगी जैसे की आपको जो पोस्ट मिलेगी उसके प्रति आपकी क्या जिम्मेदारियां होंगी, Monthly Salary, Grade Pay, Promotion इत्यादि|

इस लेख को पढ़ने के बाद आप SSC CPO Posts preference भरते समय confuse होने से बचेंगे और जान पाएंगे की किस SSC CPO Post को पहले वरीयता में रखना है|

2024 SSC CPO Posts

कर्मचारी चयन आयोग, दिल्ली पुलिस /Delhi Police और सीएपीएफ / CAPF में एसआई (सब इंस्पेक्टर) / एएसआई के पद के लिए हर साल एसएससी सीपीओ (केंद्रीय पुलिस संगठन) भर्ती परीक्षा आयोजित करता है।

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) भारत के गृह मंत्रालय के अधिकार के तहत भारत में सात सुरक्षा बलों को संदर्भित करता है। वो हैं: 1. Border Security Force (BSF), 2. Central Reserve Police Force (CRPF), 3. Central Industrial Security Force (CISF), 4. Sashastra Seema Bal (SSB), 5. Indo-Tibetan Border Police (ITBP), 6. Assam Rifles (AR), and 7. National Security Guard (NSG)| CAPFs के AR और NSG में भर्ती SSC CPO Exam के तहत नहीं होती|

ये सभी निम्नलिखित पद SSC CPO की परीक्षा के अनुसार आते हैं…

  1. Sub Inspector in Delhi Police
  2. Sub Inspector in Border Security Force (BSF)
  3. Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)
  4. Sub Inspector in Central Reserve Police Force (CRPF)
  5. Sub Inspector in Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP)
  6. Sub Inspector in Sashastra Seema Bal (SSB)
  7. Assistant Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)

ये सभी पद गृह मंत्रालय (MHA), भारत सरकार के अधिकार क्षेत्र में आते हैं न की दिल्ली सरकार के|

SSC CPO की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आपको इन्ही में से किसी एक Police Force में SI और ASI पद के लिए चुना जायेगा| तो चलिए इन सभी SSC CPO Job Postings के बारे में एक-एक करके विस्तार से जानते हैं| और पता लगाते है की आपके के लिए कोनसा पद सबसे उचित रहेगा|

 

Sub Inspector in Delhi Police

Sub-Inspector in Delhi Police का पद SSC CPO उम्मीदवारों के बीच सबसे पसंदीदा पोस्ट है, अधिकांश उम्मीदवार इस post को और-अन्य पदों के मुकाबले ज्यादा प्राथमिकता देते है।

Delhi Police Sub Inspector is a ‘Non-gazetted’ (Group-C) Post

Delhi Police Sub-Inspector Post की Job Profile

दिल्ली में एक सब इंस्पेक्टर का काम मुख्य रूप से राजधानी में कानून और व्यवस्था बनाए रखना है| SI का पद सबसे शक्तिशाली पदों में से एक है। इसका कारण यह है कि वह भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता से सभी शक्तियां प्राप्त करता है।

उप-निरीक्षक के रूप में, आपके पास यह सभी निम्नलिखित अधिकार होंगे-

  • किसी व्यक्ति के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना
  • वारंट या बिना वारंट के साथ गिरफ्तारी
  • किसी व्यक्ति की व्यक्तिगत जाँच; उसके घर अथवा वाहन की जाँच का अधिकार
  • किसी व्यक्ति की जांच के दौरान आवश्यक दस्तावेज देखने की मांग करने का अधिकार है
  • भारतीय दंड संहिता / Indian Penal Code (IPC) के तहत सभी मामलों की जांच करना, साथ ही संसद या राज्य के कानूनों द्वारा approved कोई विशेष कानून के तहत भी आप जाँच कर सकते हैं
  • कानून और व्यवस्था को बहाल करने के लिए अनियंत्रित भीड़ को तितर-बितर करने के लिए बल का प्रयोग करने का अधिकार

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): जैसा की post के नाम से ही मालूम चलता है की अगर आप इस Police Force के लिए चुने जाते है तो आपकी पोस्टिंग भारत की राजधानी दिल्ली शहर में होगी|

Grade Pay: 4200 ₹

Sub Inspector Delhi Police SSC CPO Post Salary: 35,400 ₹ से 112,400 ₹ के बिच में, आपका pay scale Level-6 का होगा|

Sub Inspector Delhi Police Career Growth/ Promotions

पदोन्नति पूरी तरह से व्यक्ति के प्रदर्शन, उपलब्धि के रिकॉर्ड और सेवा अवधि के दौरान आचरण पर निर्भर है।

SI से Inspector के पद पर पहली पदोन्नति में लगभग आपको 15 से 18 साल लगते हैं| अगली पदोन्नति में लगभग 10 से 12 साल लगते हैं। जिसमे की आपको Inspector से Assistant Commissioner of Police (ACP) के पद पर promote किया जाता है|

आपका promotion बताये हुए वर्षों से पहले भी हो सकता है असाधारण प्रदर्शन के कारण या सबसे कठिन परिस्थितियों में अदम्य साहस दिखाने के लिए, जैसे रैकेट का भंडाफोड़ करने या आतंकवादियों का सामना करने के लिए|

Promotion I: Inspector

Promotion II: Assistant Commissioner of Police (ACP)

Promotion III: Additional Deputy Commissioner of Police (Additional DCP)

Sub Inspector Delhi Police Post Education Qualification: अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए|

पुरुष उम्मीदवार जो दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर बनना चाहते हैं उनके पास LMV (कार और मोटरसाइकिल) चलाने का वैध ड्राइविंग लाइसेंस (D/L) होना जरुरी है|

 

Sub Inspector in Border Security Force (BSF)

सीमा सुरक्षा बल (BSF) भारत का प्राथमिक सीमा रक्षा संगठन है। BSF Sub Inspector is a Group-‘B’ (Non-gazetted) Post

BSF Sub Inspector Post की Job Profile

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल होने के नाते इसे किसी भी स्थान पर पुलिसिंग कर्तव्यों को निभाने के लिए भेजा जा सकता है। बीएसएफ को आंतरिक सुरक्षा कर्तव्यों और राज्य सरकार की आवश्यकता के अनुसार कानून और व्यवस्था कर्तव्यों को पूरा करने के लिए नियुक्त किया जाता है। उप-निरीक्षकों द्वारा निभाई जाने वाली प्रमुख भूमिका कुछ इस प्रकार है:

  • भारत-पाकिस्तान और भारत-बांग्लादेश सीमा की रक्षा के लिए जिम्मेदार।
  • सीमावर्ती क्षेत्रों / Border areas में रहने वाले लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना।
  • सीमा पर अपराधों को रोकने के लिए, भारत क्षेत्र में अनधिकृत प्रवेश और Exit पर रोक लगाना| घुसपैठ रोधी कर्तव्यों पर नजर रखना|
  • सीमा पर तस्करी और किसी भी अन्य अवैध गतिविधियों को रोकना।
  • तस्करी जैसी किसी भी अवैध गतिविधियों को रोकना
  • सीमा पार से खुफिया जानकारी एकत्र करने के लिए भी आप जिम्मेदार होंगे

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): बीएसएफ ज्यादातर पाक और बांग्लादेश सीमा के आसपास ही सीमित है। तो ज्यादा उम्मीद है की आपकी पोस्टिंग बॉर्डर के पास किसी स्थान में होगी|

Grade Pay: 4200 ₹

BSF Sub Inspector SSC CPO Post Salary: आपकी महीने की तनख्वाह 35,400 ₹ से 112,400 ₹ के बीच में होगी| आपका pay scale Level-6 का होगा|

BSF Sub Inspector Career Growth/ Promotions

BSF में दिल्ली पुलिस के मुकाबले कहीं ज्यादा तेजी से Promotion होता है| Promotion के लिए आंतरिक परीक्षण/ Internal Test आयोजित किए जाते हैं। पदोन्नति उम्मीदवार की योग्यता पर निर्भर करती है|

एसआई से इंस्पेक्टर के पद पर पहली पदोन्नति में लगभग आपको 3 साल लगते हैं| अगर आपका सेवा रिकॉर्ड बहुत अच्छा है तो दो साल के अंदर आपको Platoon की Command भी सौंपी जा सकती है|

Promotion I: Inspector

Promotion II: Assistant Commandant (AC) – Group ‘A’ Gazetted Officer

Promotion III: Deputy Commandant (DC)

Promotion IV: Second-in-Command (2 IC) Commandant

Promotion V: Commandant (CO)

Promotion VI: Deputy Inspector General (DIG)

Sub Inspector BSF Post Education Qualification: Border Security Force में Sub Inspector बनने के लिए अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त किया हुआ होना चाहिए|

यह भी पढ़ें:

Sub Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)

CISF पूरे भारत में स्थित 300 औद्योगिक इकाइयों, सरकारी अवसंरचना परियोजनाओं और facilities और अन्य कई प्रतिष्ठानों को सुरक्षा कवच प्रदान करता है। CISF Sub Inspector is a Group-‘B’ (Non-gazetted) Post

CISF Sub Inspector Post की Job Profile

CISF का मुख्य उद्देश्य PSUs (Public Sector Undertaking) और देश के अन्य प्रमुख महत्वपूर्ण जगहों को सुरक्षा प्रदान करना है। सीआईएसफ पावर प्लांट, परमाणु प्रतिष्ठान, अंतरिक्ष प्रतिष्ठान, बंदरगाह, सरकारी भवन और हेरिटेज स्मारक इत्यादि को सुरक्षा प्रदान करता है।

इसके साथ ही वे देश के वीआईपी, मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन और आपदा प्रबंधन टीमों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए भी जिम्मेदार है।

CISF भारत के सभी वाणिज्यिक हवाई अड्डों/ Private Airport पर हवाई अड्डे की सुरक्षा का प्रभारी होता है।

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): पुरे भारत में आपकी पोस्टिंग कहीं भी हो सकती है|

Grade Pay: 4200 ₹

CISF Sub Inspector SSC CPO Post Salary: आपकी महीने की तनख्वाह 35,400 ₹ से 112,400 ₹ के बीच में होगी| pay scale Level-6

Note: आपकी SSC CPO Posts तनख्वाह बताये हुए salary से कम या ज्यादा हो सकती है मैंने आपको सिर्फ एक अनुमान बताया है| आपकी salary निर्भर करती है के आपको posting किस शहर में मिलती है| बताई हुई तनख्वाह 7वें वेतन आयोग (7th Central Pay Commission) के अनुसार है|

CISF Sub Inspector Career Growth/ Promotions

Promotion के लिए उम्मीदवारों को विभागीय परीक्षा से गुजरना होता है| हालांकि, कभी-कभी पदोन्नति आपके प्रदर्शन और विभाग में असाधारण उपलब्धि के रिकॉर्ड के आधार पर भी किया जा सकता है।

पहली पदोन्नति; SI से Inspector के पद पर आने में लगभग आपको 10 से 12 साल का समय लगता है| उसके बाद 20 से 23 साल में आपको Assistant Commandant (AC) की post पर promote किया जायेगा|

Promotion I: Inspector

Promotion II: Assistant Commandant (AC)

Promotion III: Deputy Commandant (DC)

Promotion IV: Commandant (CO)

Promotion V: Additional Deputy Inspector General (Additional DIG)

Promotion VI: Deputy Inspector General (DIG)

Sub Inspector CISF Post Education Qualification: CISF में Sub Inspector बनने के लिए अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त किया हुआ होना चाहिए|

 

Sub Inspector in Central Reserve Police Force (CRPF)

सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) भारत की सबसे बड़ी सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्स है और इसे दुनिया की सबसे बड़ी पैरामिलिट्री फोर्स भी माना जाता है। यह भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) के अधिकार के तहत कार्य करता है।

यह 27 जुलाई 1939 को क्राउन रिप्रेजेंटेटिव की पुलिस के रूप में अस्तित्व में आया। भारतीय स्वतंत्रता के बाद, यह 28 दिसंबर 1949 को सीआरपीएफ अधिनियम के अधिनियमन पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बन गया।

CRPF Sub Inspector is a Group-‘B’ (Non-gazetted) Post

CRPF Sub Inspector Post की Job Profile

CRPF दंगों और नागरिक अशांति के दौरान स्थानीय पुलिस बलों की सहायता करने के लिए जिम्मेदार होता है| ऐसे समय में, एक आम नागरिक के लिए सुरक्षा एक प्रमुख मुद्दा बन जाता है। यदि आप सीआरपीएफ में Sub Inspector बनते हैं तो आपको दंगों को रोकने के लिए उपाय करने की आवश्यकता होगी।

नक्सल गतिविधियों को रोकने के लिए सीआरपीएफ एक अहम् भूमिका निभाता है| नक्सली देश के निर्दोष नागरिकों के लिए एक गंभीर खतरा पैदा करते हैं। आपको देश में विभिन्न नक्सल प्रभावी क्षेत्रों में या तो आक्रामक या रक्षात्मक भूमिकाओं की जिम्मेदारी दी जाएगी। चुनाव के दौरान कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीआरपीएफ की सहायता ली जाती है, ताकि नागरिक शांति से अपना वोट डाल सकें।

कुल मिलाकर, एक सीआरपीएफ को खतरनाक स्थितियों से निपटने और निर्दोष जीवन की रक्षा के लिए तैयार रहना चाहिए। CRPF के जवानों को अपना कर्तव्य निभाने के लिए कई बार अपनी जान जोखिम में भी डालनी पड़ सकती है|

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): पुरे भारत में आपकी पोस्टिंग कहीं भी हो सकती है|

Grade Pay: 4200 ₹

CRPF Sub Inspector SSC CPO Post Salary: आपकी महीने की तनख्वाह 35,400 ₹ से 112,400 ₹ के बीच में होगी| Pay Scale Level-6

CRPF Sub Inspector Career Growth/ Promotions

पदोन्नति आपके प्रदर्शन और सेवा रिकॉर्ड पर निर्भर करता है। प्रमोशन के लिए आपको डिपार्टमेंटल एग्जाम भी देना पड़ सकता है|

आपका पहला प्रमोशन लगबघ 3 साल में होगा जोकि काफी फ़ास्ट है अन्य CAPF के Sub Inspector के पदों के मुकाबले| सीएपीएफ के किसी भी अन्य प्रभाग की तुलना में सीआरपीएफ में पदोन्नति तेजी से होती है।

Promotion I: Inspector

Promotion II: Assistant Commandant (AC)

Promotion III: Deputy Commandant (DC)

Promotion IV: Second-in-Command (2 IC) Commandant

Promotion V: Commandant (CO)

Promotion VI: Deputy Inspector General (DIG)

Promotion VII: Inspector General (IG)

Sub Inspector CRPF Post Education Qualification: आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में graduate होना होगा CRPF में Sub Inspector बनने के लिए|

अन्य परीक्षाओं के बारे में भी जाने:

Sub Inspector in Indo-Tibetan Border Police Force (ITBP)

ITBP को भारत और चीन के बीच बॉर्डर (लद्दाख से अरुणाचल प्रदेश तक) की रक्षा करने के लिए गठित किया गया है| ITBP Sub Inspector is a Group-‘B’ (Non-gazetted) Post

ITBP Sub Inspector Post की Job Profile

भारत और चीन के बीच सीमाओं की रक्षा करना। जोकि लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक स्थित है।

भारत को चीन से अलग करने वाली सीमा के उल्लंघन का पता लगाना और रोकथाम करना, उत्तरी सीमाओं पर नजर रखना, और स्थानीय लोगों के बीच सुरक्षा की भावना को बढ़ावा देना।

आईटीबीपी अधिकारियों का काम भारतीयों को चीन के पार जाने से रोकना और अवैध चीनी अप्रवासियों को भारतीय सीमा पार करने से रोकना।

सीमा को सुरक्षित करने के अलावा, ITBP सेना सीमा पार तस्करी को रोकती है और राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर नजर रखती है ताकि आतंकवाद न हो और क्षेत्रों में शांति बने रहे|

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): उत्तर भारत में आपकी पोस्टिंग कहीं भी हो सकती है (लद्दाख से लेकर अरुणाचल प्रदेश तक)

Grade Pay: 4200 ₹

ITBP Sub Inspector SSC CPO Post Salary: आपकी महीने की तनख्वाह 35,400 ₹ से 112,400 ₹ के बीच में होगी| Pay Scale Level-6

ITBP Sub Inspector Career Growth/ Promotions

Promotion के लिए उम्मीदवारों को विभागीय परीक्षा से गुजरना होता है| हालांकि, कभी-कभी पदोन्नति आपके प्रदर्शन और विभाग में असाधारण उपलब्धि के रिकॉर्ड के आधार पर भी किया जा सकता है।

पहली पदोन्नति SI से Inspector के पद पर आने में लगभग आपको 10 से 12 साल का समय लगता है| उसके बाद 20 से 23 साल में आपको Assistant Commandant (AC) की post पर promote किया जायेगा|

इंस्पेक्टर के पद पर promotion पाने के लिए विभागीय पदोन्नति परीक्षा (Departmental Promotion Exam) पास करने की जरुरत होगी जिसके लिए आप लगबघ 3-5 साल की सर्विस के बाद eligible होंगे।

Promotion I: Inspector

Promotion II: Subedar Major

Promotion III: Assistant Commandant (AC)

Promotion IV: Deputy Commandant (DC)

Promotion V: Second-In-Commandant (2 IC)

Promotion VI: Commandant (CO)

Promotion VII: Deputy Inspector General (DIG)

Sub Inspector ITBP Post Education Qualification: ITBP में Sub Inspector बनने के लिए अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त किया हुआ होना चाहिए|

 

Sub Inspector in Sashastra Seema Bal (SSB)

सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में से एक है। यह वर्तमान में भारत सरकार के गृह मंत्रालय (MHA) के प्रशासनिक नियंत्रण में है। 2001 से पहले, बल को Special Service Bureau (SSB) के रूप में जाना जाता था।

SSB Sub Inspector is a Group-‘B’ (Non-gazetted) Post

SSB Sub Inspector Post की Job Profile

एसएसबी द्वारा निभाई जाने वाली दो प्रमुख भूमिकाएँ हैं:

  1. भारत – नेपाल और भारत – भूटान की सीमाओं की रक्षा करना|
  2. सीमा पार अपराधों, तस्करी और अन्य राष्ट्र विरोधी गतिविधियों को रोकना।

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): आपकी पोस्टिंग नेपाल और भूटान से सटे बॉर्डर के इलाकों में कहीं भी हो सकती है|

Grade Pay: 4200 ₹

SSB Sub Inspector SSC CPO Post Salary: आपकी महीने की तनख्वाह 35,400 ₹ से 112,400 ₹ के बीच में होगी| Pay Scale Level-6

SSB Sub Inspector Career Growth/ Promotions

औसतन, एक Sub Inspector एसएसबी में 5 से 7 साल की सेवा के बाद पदोन्नति के लिए पात्र होता है।

Promotion I: Inspector

Promotion II: Assistant Commandant (AC)

Promotion III: Deputy Commandant (DC)

Promotion IV: Second-In-Commandant (2 IC)

Promotion V: Commandant (CO)

Promotion VI: Deputy Inspector General (DIG)

Sub Inspector SSB Post Education Qualification: SSB में Sub Inspector बनने के लिए अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त किया हुआ होना चाहिए|

 

Assistant Sub-Inspector in Central Industrial Security Force (CISF)

केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) 1969 में अस्तित्व में आया, जिसमें तीन बटालियन थीं, जो सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों (PSU) को सुरक्षा कवर प्रदान करने के मकसद से बनायी गयी थी।

अब, CISF केवल एक PSU-केंद्रित संगठन नहीं है। यह देश की एक प्रमुख बहु-कुशल सुरक्षा एजेंसी बन गई है, जो देश में विभिन्न क्षेत्रों के प्रमुख महत्वपूर्ण जगहों पर सुरक्षा प्रदान करती है|

CISF Assistant Sub Inspector is a Group-‘C’ (Non-gazetted) Post

CISF Assistant Sub Inspector Post की Job Profile

CISF में सहायक उप निरीक्षक (ASI) बल की रीढ़ की हड्डी होते हैं क्योंकि वह फील्ड में मौजूद टीम और कंट्रोल रूम के बिच एक mediator का काम करते हैं|

ASI का मुख्य काम बल को सुचारू रूप से चलाना है, ताकि वह बिना किसी परेशानी के अपने घोषित उद्देश्य को पूरा कर सके। CISF में एक सहायक सब इंस्पेक्टर (ASI) द्वारा निभाई जाने वाली प्रमुख भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ इस प्रकार हैं:

  • हवाई अड्डे में सुरक्षा प्रदान करना ASI के लिए बहुत आम और महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों में से एक है|
  • सब इंस्पेक्टर की देखरेख में, आप किसी संभावित संदिग्ध की जाँच पड़ताल कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर हिरासत में भी ले सकते हैं| और उस व्यक्ति से जुड़े अवैध सम्पंतियों को भी जब्त कर सकते है|
  • औद्योगिक सुरक्षा: सार्वजनिक क्षेत्र के औद्योगिक स्थानों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए जिम्मेदार|

Clerical Duties– हालाँकि यह मुख्य रूप से एक फील्ड जॉब है, लेकिन हो सकता है की आपको डेस्क जॉब करने की भी जिम्मेदारी मिले| एक एएसआई के रूप में, आप विभिन्न प्रशासनिक मामलों और अन्य कार्यों की फाइलों को बनाए रखने के लिए जिम्मेदार होंगे

नौकरी करने का स्थान (Job Location/Posting): पुरे भारत में आपकी पोस्टिंग कहीं भी हो सकती है|

Grade Pay: 2800 ₹

CISF Assistant Sub Inspector Salary: आपकी महीने की तनख्वाह 29,200 ₹ से 92,300 ₹ के बीच में होगी| आपका pay scale Level-5 का होगा|

CISF Assistant Sub Inspector Career Growth/ Promotions

एएसआई के रूप में सीआईएसएफ में शामिल होने के बाद, आप सब इंस्पेक्टर के पद पर पदोन्नत होने के लिए उत्तरदायी होंगे, जिसके लिए मुख्य रूप से आपको 5 से 8 साल की निरंतर सेवा प्रदान करनी होगी।

Promotion की प्रक्रिया को तेज करने के लिए विभागीय परीक्षाएं भी होती हैं, लेकिन वहां भी seniority factor एक कारक बन जाता है|

Out-of-turn promotions उन लोगों को दिया जाता है, जो field पर अपार साहस दिखाते हैं। यदि आपके पास आतंकवादी मुठभेड़, नक्सलियों को पकड़ने और मारने, आपराधिक गतिविधियों का भंडाफोड़ करने, ड्रग्स की तस्करी आदि को रोकने का एक प्रभावशाली रिकॉर्ड है, तो विभाग में आपके वरिष्ठ अधिकारी आपको एक बेहतर स्थिति के साथ पुरस्कृत कर सकते हैं, जैसे कि आप एक Inspector भी बनाये जा सकते हैं।

Promotion I: Sub Inspector

Promotion II: Inspector

Promotion III: Assistant Commandant (AC)

Promotion IV: Deputy Commandant (DC)

Promotion V: Commandant (CO)

Promotion VI: Additional Deputy Inspector General (Additional DIG)

Assistant Sub Inspector CISF Post Education Qualification: CISF में Assistant Sub Inspector बनने के लिए अभ्यर्थि को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक डिग्री (Bachelor’s Degree) प्राप्त किया हुआ होना चाहिए|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *