SSC क्या है? Exams Guide आपको किस परीक्षा को देना चाहिए?

क्या आपने अपने दोस्तों, रिश्तेदारों या अपने आस पास के लोगो को एसएससी के बारे में बात करते हुए सुना है पर आपको यह नहीं पता के SSC क्या है और आप इसके बारे में जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप एकदम सही जगह पर आएं हैं| यहाँ पर आपको SSC से जुडी हर वह जानकारी प्राप्त होगी जोकि किसी भी छात्र के लिए जानना बेहद जरूरी है|

SSC क्या है ?

SSC का मतलब Staff Selection Commission होता है जिसको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग कहते हैं| जोकि भारत के सबसे प्रसिद्ध सरकारी विभागों में से एक है।

SSC Full Form in Hindi  :  कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी)

आखिर SSC होता क्या है?

जैसा की आपको इसके फुल फॉर्म से ही पता लग रहा होगा की यह एक आयोग है जोकि चयन करता है कर्मचारियों का|

भारत में सरकारी परीक्षाओं के लिए कर्मचारी चयन आयोग सबसे वांछित संगठनों में से एक है जो भारत में लाखों छात्रों को रोजगार प्रदान करता है। SSC उन सभी छात्रों की पहली पसंद होता है जिनको केवल सरकारी नौकरी की चाह होती है|

एसएससी द्वारा हर साल हजारों से अधिक उम्मीदवारों को सरकारी विभागों में नौकरी पर रखा जाता है।

जैसा कि हम जानते हैं कि भारत में लोगों के अंदर सरकारी नौकरियों को पाने की कितनी चाहत होती है और आपकी इस चाहत को SSC बखूबी पूरा करता है|

SSC का इतिहास

4 नवंबर 1975 को भारत सरकार (GOI) ने एक आयोग का गठन किया जिसे अधीनस्थ सेवा आयोग / Subordinate Service Commission कहा जाता था। 26 सितंबर 1977 को अधीनस्थ सेवा आयोग का नाम बदलकर कर्मचारी चयन आयोग कर दिया गया जिसे आमतौर पर SSC के नाम से जाना जाता है।

SSC का मुख्यालय भारत की राजधानी नई दिल्ली में स्थित है।

 

Different Posts Offered by SSC

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आप भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में विभिन्न खाली पदों पद भर्ती किये जायेंगे| यह आप पर निर्भर करता है की आपको कोनसी पोस्ट चाहिए और आप उस पोस्ट के लिए कितनी मेहनत करते हैं|

वैसे तो एसएससी लगभग 47 पदों के लिए भर्ती करता है पर ये भारत सरकार के कुछ महत्वपूर्ण पोस्ट हैं जो SSC Exam द्वारा भरे जाते हैं…

  1. Assistant Audit Officer (AAO)
  2. Income Tax Inspector (ITI)
  3. Inspector (Examiner)
  4. Assistant
  5. Central Excise Inspector
  6. Preventive Officer Inspector
  7. Assistant Enforcement Officer (AEO)
  8. Assistant Section Officer (ASO)
  9. Inspector of Posts/ Postal Inspector
  10. Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator
  11. Divisional Accountant
  12. Auditor
  13. Accountant/ Junior Accountant
  14. Tax Assistant
  15. Senior Secretariat Assistant
  16. Compiler (Registrar General of India)
  17. Data Entry Operator (DEO)
  18. Lower Division Clerk (LDC)/ Junior Secretariat Assistant (JSA)
  19. Postal Assistants/Sorting Assistants (PA/SA)
  20. Court Clerk
  21. Constable
  22. Sub Inspector
  23. Inspector
  24. Junior Engineer (Civil)
  25. Junior Engineer (Electrical)
  26. Junior Engineer (Mechanical)
  27. Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  28. Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
  29. Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)
  30. Stenographer
  31. Junior Hindi Translator
  32. Senior Hindi Translator
  33. हिंदी प्राध्यापक
  34. चपरासी / Peon
  35. दफ्तरी / Daftary
  36. जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर

 

Departments जिनके लिए एसएससी भर्ती करता है

भारत सरकार के अधीन बहुत सारे मंत्रालय, संगठन एवं विभाग आते हैं और जैसा की मैंने पहले भी बताया की एसएससी भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में खाली पदों को भरने का काम करती है|

SSC Exams को पारित करने के बाद आप इन निम्नलिखित में से किसी एक विभाग/ संगठन के लिए काम कर सकते हैं|

  1. Comptroller and Auditor General (CAG)
  2. Controller General of Accounts (CGA)
  3. Controller General of Defence Accounts (CGDA)
  4. Central Board of Indirect Taxes and Customs (CBIC)
  5. Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
  6. Central Vigilance Commission (CVC)
  7. Registrar General of India
  8. Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  9. Intelligence Bureau (IB)
  10. Central Bureau of Investigation (CBI)
  11. Central Bureau of Narcotics (CBN)
  12. National Investigation Agency (NIA)
  13. Central Secretariat Service (CSS)
  14. Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)
  15. Ministry of Railways (Railway Board)
  16. M/o shipping
  17. Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  18. M/o External Affairs (MEA)
  19. M/o Housing and Urban Affairs
  20. Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
  21. Ministry of Statistics and Programme Implementation (MOSPI)
  22. Central Hindi Training Institute (CHTI)
  23. M/o Power
  24. M/o Mines
  25. Indian Foreign Service
  26. Ministry of Parliamentary Affairs
  27. Directorate of Forensic Science
  28. President’s Secretariat
  29. Central Secretariat
  30. Department of Posts (DoP)
  31. M/o Environment & Forests and Climate Change
  32. Central Water Commission (CWC)
  33. Central Water Power Research Station (CWPRS)
  34. Directorate General Border Roads Organisation (BRO)
  35. Military Engineer Services (MES)
  36. Central Public Works Department (CPWD)
  37. Directorate General Quality Assurance (DGQA)
  38. Directorate of Quality Assurance (Naval)
  39. National Technical Research Organisation (NTRO)
  40. Election Commission
  41. Central Information Commission (CIC)
  42. Ministry of Parliamentary Affairs
  43. Central Administrative Tribunal
  44. Department of Telecommunications
  45. Border Security Force (BSF)
  46. Sashastra Seema Bal (SSB)
  47. Central Reserve Police Force (CRPF)
  48. Central Industrial Security Force (CISF)
  49. Special Security Force (SSF)
  50. Indo Tibetan Border Police (ITBP)
  51. Assam Rifles (AR)

 

Staff Selection Commission द्वारा आयोजित की जाने वाली परीक्षाएं

जाहिर तौर पर ऊपर में बताये हुए विभिन्न सरकारी विभागों और उनके खाली पदों को भरने के लिए केवल एक परीक्षा से काम नहीं चल सकता| कर्मचारी चयन आयोग उन सभी रिक्तियों को भरने के लिए विभिन्न प्रकार की परीक्षाओं का आयोजन करती है time-to-time| ये सभी निम्नलिखित परीक्षाएं हैं जिनका आयोजन एसएससी साल में एक बार करती है:

  1. SSC MTS Exam
  2. SSC CHSL Exam
  3. SSC CGL Exam
  4. SSC Stenographer Exam
  5. SSC GD Constable Exam
  6. SSC CPO Exam
  7. SS JE Exam
  8. SSC JHT Exam

साल में कौन सी परीक्षा कब होगी इसको जानने के लिए आप SSC का Annual Examination Calendar देख सकते हैं यह आपको एक अनुमान दे देगा की जिस परीक्षा को आप देना चाहते हैं वह कब होने वाली है|

 

SSC Exams Eligibility Criteria

एसएससी की परीक्षा देने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए? मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

जैसा की मैंने बताया SSC बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन करती है और सभी परीक्षाओं में बैठने के लिए पात्रता मापदंड अलग-अलग हो सकते हैं|

एक दसवीं कक्षा (Matriculation) पास छात्र भी SSC Exams की तैयारी कर सकता है और परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है|

आपको जिस भी SSC Exam के बारे में जानकारी चाहिए आप उसको निचे बताये हुए लिंक पर क्लिक करके प्राप्त सकते हैं

 

Staff Selection Commission Salary

SSC की परीक्षा पास करके मुझे कितने रुपए की तनख्वाह वाली नौकरी मिलेगी?

सरकारी कर्मचारियों की सैलरी दो चीजों पर निर्भर करती है| पहली यह है की आप किस पद के लिए चुने गएँ हैं या आप किस पद को चुनते हैं| और दूसरा यह की आपकी पोस्टिंग किस शहर में हो रही है|

सिटी को X, Y और Z Class Cities में बांटा गया है|

 

X, Y and Z Class Cities in SSC

अगर आपने कभी किसी Government Job की Official  Notification को देखा होगा तो उसमे X, Y और Z Class Cities का एक उल्लेख होता ही है और उसी तरह SSC के Official Recruitment Notification में भी होता है| जोकि एक बहुत बड़ा कारक है आपको मिलने वाली तनख्वाह कितनी होगी, यह तय करता है की आपको कितनी Salary मिलेगी|

एक ही पद के लिए आपको अलग-अलग सैलरी मिल सकती है|

‘X’ Class Cities के लिए चुने गए छात्रों की सैलरी सबसे ज्यादा होती है वहीँ Z’ Class Cities के लिए चुने गए छात्रों की सैलरी सबसे कम होती है|

ऐसा क्यों?

क्योंकि अगर आपकी पोस्टिंग किसी बड़े शहर में होती है तो वहां के खर्चे भी ज्यादा होते हैं किसी छोटे शहर के मुकाबले इसलिए आपकी सैलरी में अंतर आजाता है भले ही आपकी पोस्ट same ही क्यों न हो|

किसी भी City का Classification (के उसको किस वर्ग में रखना है- X, Y और Z में) उस शहर में होने वाले खर्चे और महंगाई के आधार पर होता है|

X Class Cities में इन शहरों को रखा गया है: Mumbai, Kolkata, Hyderabad, Delhi, Chennai, Bangalore, Ahmadabad

Y Class Cities: Allahabad, Amritsar, Bhopal, Kanpur, Nagpur, Lucknow, Patna, Faridabad, Varanasi, Agra, Meerut, Pune, Surat, Jaipur, Visakhapatnam, Vijayawada, Kochi, Madurai, Coimbatore, Warangal, Trivandrum, Rajkot, Vadodra, Ludhiana, Nashik, Jabalpur, Jamshedpur, Indore, Gorakhpur, Hubli – Dharwad, Bhavnagar, Raipur, Mysore, Mangalore, Belgaum, Guntur, Bhubaneshwar, Cuttack, Amravati, Aurangabad, Salem, Asansol, Srinagar, Bhilai, Rajahmundry, Kakinada, Nellore, Solapur, Ranchi, Guwahati, Gwalior, Chandigarh, Patiala, Jodhpur, Tiruchirapalli, Pondicherry.

और बाकि जो भी Cities बच जाती हैं उन सभी को Z Class Cities में Classify किया गया है|

 

SSC Exam किसके लिए देना सही है?

क्या आप भी उन छात्रों में से एक हैं जो एक अच्छी सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहता है ताकि अपना आगे का भविष्य सुखद और आराम देह बना सके और अपनी लाइफ एन्जॉय कर सके बिना किसी टेंशन के| तो आपको एसएससी परीक्षा की तैयारी जरूर करनी चाहिए|

क्योंकि आप अपने इस सपने को साकार का सकते हैं एसएससी की परीक्षा को पराजित करके|

चाहे आप दसवीं पास हों या Graduation अगर आपका सपना भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में नौकरी प्राप्त करने का है तो आपके लिए SSC Exams की तैयारी सही है यह आपकी जिंदगी के लिए बेहद ही अच्छा विकल्प साबित हो सकता है| यह Exam आपकी पूरी जिंदगी बदल सकता है|

 

SSC की तैयारी कैसे करे

सबसे पहले तो आपको यह decide करना होगा के आप SSC के किस Exam के लिए तैयारी करना चाहते हैं| उसके बाद ही आप अपनी आगे की स्ट्रेटेजी बना सकते हैं|

ज्यादातर छात्रों का यह बड़ा ही आम सा सवाल होता है की वह कितने घंटे पढ़ें की वह SSC की परीक्षा पास करलें?

सही मायनो में इसका सही उत्तर देना थोड़ा कठिन है क्योंकि इसका जवाब student-to-student vary करता है| कोई छात्र किसी चीज को आधा घंटे पढ़के ही समझ जाता वही दूसरी और एक छात्र उसी same टॉपिक को 4 घंटे पढ़कर भी नहीं समझ पाता है इसलिए इसका exact जवाब देना मुश्किल है|

किसी भी परीक्षा की तैयारी करने के लिए सबसे पुराना और सबसे कारगर तरीका है की आप किसी अच्छे से coaching institute को चुने और एक अच्छा सा mentor ढूंढें जो आपकी कमियों को जानता हो और उसे exactly पता हो कि एसएससी परीक्षा की तयारी किस ढंग से कराई जाती है|

मुझे उम्मीद है की इस लेख को पढ़ने के बाद आपको SSC क्या है यह मालूम चल गया होगा और साथ ही आप वो सभी महत्वपूर्ण जानकारियां प्राप्त कर पाए होंगे जोकि आपके लिए जानना बेहद जरुरी थे| अगर SSC Exam से जुड़े आपके कोई भी सवाल हैं तो आप Comment Section का उपयोग करके अपना प्रशन पूछ सकते हैं|

जानें English कैसे सीखे ? आसान तरीके से अंग्रेजी बोलना, लिखना और पढ़ना सीखे

 

क्या SSC Exams को पास करना कठिन है?

किसी भी परीक्षा को कठिन या आसान कहना निर्भर करता है की आपकी तयारी कैसी है| यदि आपने परीक्षा की तैयरी अच्छे से की है तो आपके लिए परीक्षा आसान है| यदि आप तैयार नहीं हैं तो हर परीक्षा कठिन है।

यदि आपने इसके लिए पहले कभी प्रयास ही नहीं किया है तो आपको यह कठिन ही लगेगा| इसलिए स्टाफ सेलेक्शन कमिशन परीक्षा दिए बिना आप अपना मन न बनायें की यह कठिन है|

SSC परीक्षा कठिन नहीं है यदि आप सभी प्रश्नों को हल करने के लिए सही रणनीति और चाल जानते हैं। लेकिन हाँ … यह भी आसान नहीं है क्योंकि इस परीक्षा के लिए प्रतियोगिता का स्तर बहुत ऊँचा होता है इसका cut-off काफी high जाता है|

हर साल कई छात्र एसएससी परीक्षाओं को पास करते हैँ और अपने सपनों को साकार करते हैं। आप अच्छी तरह से तयारी करें, उम्मीद है की आप परीक्षा अच्छे अंको से पास कर पाएंगे|

All The Best For Your SSC Exams

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

66 Comments

    • Hi Anchal! आप SSC MTS या SSC CHSL के लिए आवेदन कर सकते हैं| अधिक जानकारी के लिए लेख में बताये हुए लिंक पर क्लिक करे|

  1. सर मैं अपने पासवर्ड भूल गया हूं तो वह वापस नहीं आ रहे तो मैं क्या करूं उसको मैंने फॉरगेट भी किया हुआ है और न्यू पासवर्ड डाल रहा हूं डाल रहा हूं तो भी इमली जैसे कि पासवर्ड वह न्यू एक्सेप्ट नहीं कर रहे हैं तो क्या करे जाए टेंशन हो रही है और मैं अपना एडमिट कार्ड भी नहीं निकाल पा रहा हूं क्या किया जाए प्लीज जल्दी कमेंट करें सर
    😪😪😪

  2. Ssc k exam se hame Indian navy junior engineer ki post k liya kon sa exam de …. please help me..

  3. Sir Maine biology se 12 complete Kiya h graduation bhi complete h to SSC me kes exam ki tyari Kare plzzz help me sir I request you

  4. Sr Maine art eco-eng se 12th paas ki h tu mujhe batayen ki mere liye kon sa course thik hoga . Please reply karo

  5. hello Sir mene 12v arts subject se pass ki hai please sir aap mujh suggest Kar sakte hai ki mujh kon SA
    ssc exam choose Karna Chahiye, MERI persantege 83.25 thi kya me SSC exam de Sakta hun. Sir MERI age 17 years h abhi to me kya eligible? Please suggest me …..

  6. Sir mai 12 pass ki hu or mai bsc maths se karne ja rahi hu or sat me ssc ki tayari bhi karna chati hu to aap mujhe best option bataye

  7. Sir main B-Tech ki student hu.
    Kya main SSC CHSL ka exam de sakti hu??
    Sir main SC cast se belong karti hu.
    Plzzz suggest me.

  8. Very good

    Sir mene 10th class 96 persantage se pass ki hai aur Ap me 11 class me hu mene Thana hai ki muje government job pani hai iske liye muje SSC… Ka konsa exam dena Hoga sir please reply karna Aapka reply mere liye bhot important hai

  9. Sir main 12th pass hu or B.com (ca) kar rhi hu mere liye konsa post shi hai ?? Mujhe govt.job ki teyary kreni hai.

  10. Hlo sir Mai b.sc kr rhi hu mai SSC k liye kon se exam ki teyari kru government job k liye mera interest banking or BDO banne ka h jabki

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *