[2024] SSC GD Constable Exam Full Details जानकारी हिंदी में

क्या आप भी उन विद्यार्थियों में से हैं जो SSC GD Constable Exam देना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है| यहां पर आपके सरकारी नौकरी पाने के सपने को पूरा करने में पूरी सहायता की जाएगी ताकि आप अपना भविष्य सुरक्षित अथवा उज्वल बना सके|

SSC GD Constable Exam के इस लेख में आपको ये सभी निम्नलिखित महत्वपूर्ण जानकारियां जानने को मिलेंगी…

  • SSC GD Constable Exam Eligibility Criteria
  • Departments under SSC GD Constable Exam
  • SSC GD Constable की Job Profile and responsibilities
  • क्या आपके लिए SSC GD Constable Exam देना सही है?

इसके अलावा भी आपको इस लेख में बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो की हर उस एक विद्यार्थी को पता होना चाहिए जो SSC GD Constable की परीक्षा देना चाहता है|

SSC GD Constable Exam क्या है? 

SSC GD Constable Exam एसएससी द्वारा आयोजित सबसे प्रतिष्ठित परीक्षाओं में से एक है जो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के Central Armed Police Forces (CAPFs), NIA, SSF and Rifleman (GD) in Assam Rifles, इत्यादि जैसे विभागों एवं संगठनों में Constable के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है|

एसएससी जीडी परीक्षा के द्वारा और किन-किन संगठनों में कांस्टेबल पद की भर्ती करता है उन सभी संगठनों के बारे में हम आगे इस लेख में पूरी detail से जानेंगे|

सरकारी संगठन में शामिल होने की अपनी इच्छा को पूरा करने के लिए हर साल लाखों छात्र SSC GD Constable Exam के लिए उपस्थित होते हैं।

SSC GD Constable Full Form

Staff Selection Commission (SSC) General Duty (GD) Constable जिसको हिंदी में आप कर्मचारी चयन आयोग सामान्य कर्तव्य सिपाही कह सकते हैं|

 

SSC GD Constable Exam Eligibility Criteria

एसएससी जीडी कांस्टेबल की Eligibility Criteria के अंतर्गत आपको अलग-अलग मानदंडों को पूरा करना होगा जैसे कि शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, और सबसे महत्पूर्ण शारीरिक क्षमता| परीक्षा में बैठने के लिए आपको इन सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|

यदि आप SSC GD पात्रता मानदंड की सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं, तो आपको आयोग द्वारा कांस्टेबल के सभी पदों के लिए अयोग्य घोषित कर दिया जाएगा।

इसलिए एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले आपको अपनी पात्रता मानदंड की पुष्टि करनी चाहिए। एसएससी जीडी कांस्टेबल पात्रता मानदंड इन महत्पूर्ण निम्नलिखितिं कारकों पर निर्भर करती है…

  • Education Qualification
  • Nationality/ Citizenship
  • Physical Ability
  • Age Limit
  • Medical Qualification

तो चलिए इन सभी मानदंडों को एक-एक करके जानते हैं और पता लगाते हैं के आप SSC GD Constable की Eligibility Criteria को पास कर पाते हैं या नहीं|

SSC GD Constable Education Qualification

SSC GD Constable Exam में आवेदन करेने के लिए आपका किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / विश्वविद्यालय से 12 वीं कक्षा या 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण किया होना जरुरी है तभी आप एसएससी जीडी परीक्षा के लिए पात्र होंगे|

यदि किसी उम्मीदवार ने आवेदन पत्र भरने के समय शैक्षिक योग्यता हासिल नहीं की है, तो SSC ऐसे उम्मीदवार की उम्मीदवारी को रद्द कर देगी।

अगर आप 12वीं कक्षा पास है या फिर अभी 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहें हैं तब आपको SSC CHSL Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CHSL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|

10 वीं कक्षा के आधार पर आप SSC द्वारा आयोजित MTS Exam में भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC MTS Exam Details in Hindi

SSC GD Constable Eligibility: Nationality/ Citizenship

उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए| हालाँकि अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC GD Constable Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप इनमे से किसी एक वर्ग में आते हैं तो

  • नेपाल के नागरिक हैं
  • भूटान के नागरिक हैं
  • तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
  • भारतीय मूल के एक व्यक्ति जो पाकिस्तान/ बर्मा/ श्रीलंका/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ युगांडा/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|

SSC GD Constable Physical Ability Requirements

SSC GD Exam में पास होने के लिए शारीरिक मानक परीक्षण/ Physical Standard Test (PST) और शारीरिक दक्षता परीक्षा/ Physical Efficiency Test (PET) में Qualify करना बेहद जरुरी है| इसका संचालन CAPF द्वारा किया जाता है|

कर्मचारी चयन आयोग ने उन उम्मीदवारों के लिए कुछ शारीरिक मानक निर्धारित किए हैं जो परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते हैं। SSC GD Constable के शारीरिक मानकों के बारे में सभी विवरण नीचे बताये गए हैं।

SSC GD Physical Standards for Male Constable

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 170 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 162.5 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

सीना/ Chest:

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 80 सेंटीमीटर और फुलाने पर 85 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 76 सेंटीमीटर और फुलाने पर 81 सेंटीमीटर होना चाहिए|

मतलब के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

SSC GD Physical Standards for Female Constable

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 157 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) ST महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 150 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

SSC GD Constable Minimum Height Required:

SSC GD Constable Minimum Height Required

SSC GD Constable Minimum Chest Required for Male Candidates:

SSC GD Constable Minimum Chest Required for Male Candidates

SSC GD Physical Efficiency (शारीरिक दक्षता) for Male Constable

शारीरिक दक्षता परीक्षा के लिए, उम्मीदवारों को दौड़ में भाग लेना होगा।

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 5 km की दौड़ अधिकतम 24 मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए| (All Over India)

(ii) Ladakh Region में आपको 1.6 km की दौड़ अधिकतम साढ़े छह मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए|

SSC GD Exam Physical Efficiency for Female Constable

(i) महिला अभ्यर्थियों को 1.6 km की दौड़ अधिकतम साढ़े आठ मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए| (All Over India)

(ii) Ladakh Region में आपको 800 meter की दौड़ अधिकतम 4 मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए|

SSC GD Constable Age Limit

आवेदक की आयु 18-23 वर्ष के बिच में होनी चाहिए SSC GD Constable Exam में आवेदन करने के लिए|

Age Relaxation

यदि आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं Ex-Servicemen के लिए ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

SSC GD Constable Medical Qualification

चयनित उम्मीदवारों को उनके शारीरिक और चिकित्सीय फिटनेस का आकलन करने के लिए CAPFs द्वारा गठित मेडिकल बोर्ड द्वारा चिकित्सकीय जांच की जाएगी।

चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए मानदंडों पर आधारित होगा:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • अगर आप चश्मा लगाते हैं तो आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|

SSC GD Constable Exam Pattern और Syllabus

SSC GD Constable Exam एक Computer Based Exam है जिसमे आपसे Objective Multiple Choice type Question पूछे जायेंगे| मतलब के प्रत्येक प्रशन में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा|

प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे| जोकि इन चार विषयों से होंगे:

  • General Intelligence and Reasoning/ सामान्य बुद्धि और तर्क
  • General Knowledge and General Awareness/ सामान्य ज्ञान और सामान्य जागरूकता
  • Elementary Mathematics/ प्राथमिक गणित
  • Hindi/ English

SSC GD Constable Exam का complete Pattern और Syllabus जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

 

SSC GD Constable Selection Process

SSC GD Constable की चुनाव प्रकिर्या 4 चरणों में होती है, चलिए इन सभी प्रक्रिया को जानते है Step-by-Step

[Step-1] Computer Based Examination (CBE)

सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBE) में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा। जैसा की मैंने ऊपर बताया की यह एक Objective type पेपर होगा जिसमें आपसे 100 प्रश्न पूछे जायेंगे|

[Step 2] Physical Efficiency Test (PET)

SSC GD कांस्टेबल शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) उन लोगों के लिए आयोजित की जाती है जो ऑनलाइन परीक्षा को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण कर पा ते हैं।

[Step 3] Physical Standard Test (PST)

शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) और शारीरिक मानक परीक्षण (पीएसटी) सीएपीएफ द्वारा अंतिम रूप से संचालित विभिन्न केंद्रों पर आयोजित किए जाएंगे। फिजिकल टेस्ट में फेल होने का मतलब है कि अगर आपने जीडी कॉन्स्टेबल कंप्यूटर बेस्ड एग्जाम क्लियर कर लिया है तो भी आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी।

[Step 4] Medical Examination (DME)

चिकित्सा मानकों का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों को ही paramilitary forces में स्वीकार किया जाए।

उम्मीदवारों से आवश्यक पात्रता प्रमाण पत्र / दस्तावेजों का संग्रह और उनका सत्यापन सीएपीएफ द्वारा Detailed Medical Examination (DME) के समय किया जाएगा।

इन सभी चार चरणों को पास करने के बाद ही आप की पोस्टिंग CAPF के किसी एक विभाग में की जाएगी|

 

SSC GD Constable Post Details

एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के तहत कौन-कौन से विभाग आते हैं?

SSC GD Constable Exam के सभी चार चरणों को उत्तीर्ण करने के बाद, उम्मीदवारों द्वारा भरे गए विकल्पों के आधार पर, आपको SSC GD Constable के पद पर इन निम्नलिखित संगठनों/ विभागों में आवंटित किया जाएगा…

  • BSF (Border Security Force)
  • SSB (Sashastra Seema Bal)
  • CRPF (Central Reserve Police Force)
  • NIA (National Investigation Agency)
  • CISF (Central Industrial Security Force)
  • SSF (Special Security Force)
  • ITBP (Indo Tibetan Border Police)
  • Rifleman in Assam Rifles

SSC GD Constable Exam किन छात्रों के लिए सही है?

अगर आपका सपना देश की आंतरिक सुरक्षा को बढ़ाने में सहयोग करना है या आप ऊपर बताए किसी भी एक संगठन के लिए काम करना कहते हैं तो आपके लिए SSC GD Constable Exam एक सही करियर विकल्प हो सकता है|

इन सभी सरकारी Exams के बारे में भी जानें:

SSC GD Constable Job Profile and Responsibilities

SC GD Constable उन बेहतरीन पोस्टों में से एक है जो सामान्य रूप से हमारी आंतरिक सुरक्षा को मजबूत करने की जिम्मेदारी निभाती हैं। यह गृह मंत्रालय के तहत आता है, जो विविध जिम्मेदारियों का निर्वहन करता है, जिनमें से सबसे महत्वपूर्ण है – देश की आंतरिक सुरक्षा, सीमा प्रबंधन, केंद्र-राज्य संबंध, केंद्र शासित प्रदेशों का प्रशासन।

एक General Duty Constable के तोर पर आपकी ये सभी नैतिक जिम्मेदारियां होंगी…

  • GD कांस्टेबल सीधे SHO के पर्यवेक्षण में आते हैं। इसलिए, आप एस०एच०ओ० द्वारा सौंपे गए सभी कार्य एवं कर्तव्यों का पालन करने के लिए जिम्मेदार होंगे|
  • सब-इंस्पेक्टर और असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की अनुपस्थिति में SSC GD कांस्टेबल SHO या थाने के प्रभारी के रूप में कार्य करता है और सभी गतिविधियों के लिए जिम्मेदार होगा।
  • आपको प्रतिनियुक्ति के समय प्रभारी या अनुरक्षक के रूप में नियुक्त किया जाएगा।
  • ग्रामीण और शहरी इलाकों में स्टेशन राइटर के सभी कार्यों की जिम्मेदारी भी SSC GD कांस्टेबल के कन्धों पर आ सकती है।
  • आपके पास किसी भी मामले की जांच और पूछताछ करने का अधिकार होगा, यदि सब-इंस्पेक्टर आपको ऐसा करने का आदेश देता है, तो।
  • यदि आपकी पोस्टिंग हेड कांस्टेबल के पद पर की जाती है , तो आप मुख्य रूप से पुलिस स्टेशन के प्रभारी के रूप में नियुक्त किये जाएँगे।

SSC GD Constable Promotion

विभिन्न CAPF विभागों में पदोन्नति की अवधि का समय अंतराल भिन्न होता है| उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा प्रदत्त सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है| हालाँकि कई बार, उम्मीदवारों को पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा भी देनी पड़ सकती है।

Promotion I: Senior Constable

Promotion II: Head Constable

Promotion III: Assistant Sub Inspector (ASI)

Promotion IV: Sub Inspector (SI)

Promotion V: Inspector

 

SSC GD Constable Exam के लिए Apply कैसे करें? SSC GD Online registration process [Step-by-Step]

SSC GD Constable Exam के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपना नाम SSC की official website पर register करना होता जिसकी पूरी प्रकिर्या online होती है|

आवेदन पत्र भरने की प्रकिर्या को दो भाग में विभाजित किया गया है भाग-I और भाग-II

भाग-I में भरे हुए information से आपको एक User-ID और Password मिल जायेगा जिसका उपयोग आप एसएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है, आपको भविष्य में बार-बार दोनों भाग (I, II ) भरने की जरुरत नहीं होगी|

आवेदन पत्र में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही से भरें। एसएससी जी.डी. फॉर्म में कोई भी गलती आपके आवेदन को रद्द कर सकती है। इसलिए, आपको application form ध्यानपूर्वक भरना है और गलती करने से बचना है|

आप निचे बताये हुए step-by-step प्रक्रिया के अनुसार अपना नाम SSC GD Constable Exam के लिए successfully register कर सकते हैं|

[Step 1]: सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।

[Step 2]: एसएससी के आधिकारिक पृष्ठ पर पहुँचने के बाद आपको SSC GD Constable Exam का application form भरने के लिए अपना नाम SSC की वेबसाइट पर register करना होगा| इसके लिए आपको पेज के Login भाग में जाकर ‘Register Now’ पर क्लिक करना होगा| ‘Register Now’ पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी|

ssc gd constable apply online registration process

[Step 3]: अब आपके सामने एक registration form आ जाएगे जिसको आपको ध्यान से भरना है| यहाँ पर आपको अपने बारे में कुछ बुनियादी विवरणों को भरना होता है जैसे की

  • Aadhaar card की जानकारी (अगर आपके पास है तो)
  • पहचान पत्र (Voter ID/ Driving License/ PAN Card etc.) और उसकी संख्या
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • Educational Details
  • Mobile number और E-mail ID इत्यादि

सभी पूछे गए विवरण को सही से भरने के बाद, आपको online registration form को Save करना होता है जिसके लिए आपको ‘Save’ बटन पर क्लिक करना होगा|

‘Save’ बटन को क्लिक करते ही एक notification pop-up होगा जिसमे आपका mobile no. और Email-ID लिखा होगा, जो कि आपने अपने registration form में भरा है, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल चेक करने के बाद आपको ‘Confirm’ के बटन को दबाना है|

अब आपको SSC के तरफ से एक “Registration Number” मिल जायेगा|

Note: आपको जो Registration Number मिला है वो अभी temporary है क्योंकि अभी तक आपका Part-I registration अधूरा है| आपको भाग-I का registration process 7 दिनों के अंदर पूरा करना होता है, नहीं तो आपने अभी तक जितनी भी information अपने बारे में भरी है वो SSC के database से delete कर दी जाएगी और आपको फिर दुबारा से ऊपर के बताये हुए steps को फॉलो करके नए सिरे से फॉर्म भरना पड़ेगा|

[Step 4]: आपके मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक मैसेज आया होगा, जिसमे आपका Registration number और पासवर्ड (temporary) दिया होगा| अब आपको इस दिए हुए पासवर्ड का इस्तेमाल करके लॉगिन करना होगा SSC की official वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर और एक permanent password बनाना होगा|

Login करने के लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड (temporary वाला) enter करना होगा| लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे के आपको एक पासवर्ड generate करना है जोकि permanent होगा और भविष्य में काम देगा|

[Step 5]: अब आपको दोबारा Login करना है अपने बनाये हुए नए पासवर्ड का उपयोग करके| और आपको आगे का registration form भरने का process पूरा करना है|

लॉगिन करने के बाद आपके सामने वो सभी information आ जाएगी जो आपने Step-3 में भरा था| अगर आपको अपने भरे हुए details में कुछ दिक्कत लगे तो आप उसको Edit कर सकते हैं अन्यथा आपको निचे दिए हुए ‘Next’ के बटन को क्लिक करना है|

[Step 6]: यहाँ पर आपको अपनी Additional Details भरनी है जैसे की श्रेणी, Nationality, Identification mark इत्यादि| इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको ‘Save’ के बटन को दबाना है और फिर आपको अपना स्थायी पता भरना है| उसके बाद उसको save कर दे|

[Step 7]: अगले चरण में, आपको नीचे उल्लिखित निर्देशों के अनुसार अपनी नवीनतम रंगीन तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की आवश्यकता होगी|

SSC GD Constable Registration procedure

Note: अगर आपने registration form भरते समय (तीसरे चरण में) अपने आधार कार्ड नंबर की जानकारी दी थी तब आपको यहाँ पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है|

Photo, अंगूठे का इंप्रेशन और Signature सही से अपलोड करने के बाद आपको ‘Save Draft’ के बटन पर क्लिक करना है|

अब आपको I agree पर चेक करके ‘Final Submit’ के बटन पर क्लिक करना है| क्लिक करते ही आपके registered मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक OTP message आएगा जिसको आपको एंटर करना है और उसके बाद ‘Submit’ के बटन को क्लिक करना है|

यहाँ तक आपका registration का भाग-I पूरा होता है| Step-7 को पूरा करने के बाद अब आपका SSC GD Constable Exam का online registration form (आप इसको form का Part-II भी कह सकते हैं) भरने की प्रकिर्या शुरू होती है|

आपको ‘Registration Number/ID’ और ‘Password’ को नोट कर लेना है भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए|

[Step 8]: Registration का पहला भाग पूरा करने के बाद आपके सामने एक Latest Notification का Dashboard खुल जायेगा और उसमे आपको SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी परीक्षाओं के notification दिख रहे होंगे|

आपको SSC के GD (General Duty) Constable Exam के notification पर जाना है और उसमे ‘Apply’ के लिंक पर क्लिक करना है|

[Step 9]: अब आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको अपने Examination के Centre को चुनना होगा, आप किस माध्यम में Computer Based Exam (CBE) देना चाहते हैं (Hindi अथवा English में), Education Qualification की details देने के बाद आपको अपना SSC GD Constable Application form ‘Submit’ करना होगा|

[Step 10]: अब आखरी चरण में आपको SSC GD Constable Exam की application fee भरनी होगी| और इसके बाद आपकी SSC GD Constable Exam की online registration form भरने की प्रक्रिया पूरी होती है|

आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें  और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए रखें ताकि भविष्य में कुछ दिक्कत आने पर आप इसका उपयोग कर सकें|

 

SSC GD Constable Exam Application Fee

SSC GD Constable की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|

Application fee को आप Offline चालान के माध्यम से अथवा online नेट बैंकिंग या किसी बैंक के क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके भी SSC GD Constable Exam का आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं|

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकलना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

यदि आप इनमे से किसी एक श्रेणी से सम्बन्ध रखते करते हैं: महिला/ SC/ ST/ पूर्व सैनिक तब आपको SSC GD Constable Exam में apply करने के लिए कोई Application fee देने की जरुरत नहीं है|

SSC GD Constable Exam Application Fee

 

आप एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा कितनी बार attempt कर सकते हैं?

SSC GD Constable Exam में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है, आप कितनी बार भी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए बैठ सकते हैं।

बस आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप जितनी बार भी SSC GD Constable Exam के लिए आवेदन करें उससे पहले ये जरूर जाँच लें की आप ऊपर में बताये हुए SSC GD Constable Exams के Eligibility Criteria को पूरा कर पा रहें हों|

आप जितनी बार भी एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे आपको हर बार आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा|

 

SC GD Constable Admit Card कैसे Download करें?

आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in) पर जा कर अपना Admit Card download कर सकते हैं| वहां पर आपको Admit Card के section में जाना होगा जिसके लिए आपको ‘Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करना होगा जोकि आपको सबसे ऊपर ही मिल जायेगा|

वहां से आपको अपना region चुनना है, जहाँ से आप आपने region के SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे वहां पर जाकर आप अपने admit card को download कर सकते हैं अपना नाम, रोल नंबर, registration number और जन्म तिथि को enter करके|

 

SSC GD Constable Posting Locations

SSC GD Constable Exam पारित करने के बाद पोस्टिंग किस जगह मिलेगी?

जैसा की आपको यह पता है अर्धसैनिक बालों के भीतर भर्ती करने के लिए SSC GD Constable Exam आयोजित किया जाता है| यानि के देश की आंतरिक सुरक्षा को मजबूती देने के लिए आपकी पोस्टिंग देशभर में कहीं भी हो सकती है|

 

SSC GD Constable Salary

SSC GD Constable की महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर करती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, किस city में हो रही है| निचे बताई हुई सैलरी आपको मिलने वाली सैलरी से थोड़ी बहोत अलग हो सकती |

SSC GD Constable की salary 23,500/- ₹ प्रति माह तक होती है जोकि 25,000/- ₹ प्रति माह तक भी जा सकती है|

आपको 2000/- ₹ प्रति माह का Grade Pay मिलेगा जोकि आपकी सैलरी से अलग होगा|

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसे कि…

  • Dearness Allowance (DA)
  • Transportation Allowance (TA)
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Food Allowance
  • Medical Facilities
  • Gratuity
  • Pension Schemes
  • Annual Paid Leaves

 

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

22 Comments

  1. Sir maine 12th biology se kiya hai to mujhe ssc gd me kis chij ki tyari krni chahiye but my aim bsf,cisf,army,rpf,ssb,crpf in vibhago me jana chahta hoo

  2. Sir jis prakar sc/st or OBC ko chhut mil rhi hai usi prakar uska sirf 1/2chhut diya jaye general walo ko jisse wo log bhi from apply kr ske jo bhai apply krna to chahte hai lekin age ki problem se form apply nhi kr pate hai iski baat kriye sir iski awaj uthaiye ki thoda general walon ka bhi dhyan diya jaye plz sir 🙏🙏

  3. Sir Mai Mannu chaupal Mera hight 164 hai kya Mera selection nahi ho Sakta hai or Mai sc candidate hu Mera hight me chhut nahi ho Sakta please reply me

  4. Ews वालो को hight me छूट है ews वाली की hight कितनी होनी चाहिए plz reply.?

  5. Sir maine form submit kar diya hai but maine a mole in ring finger likha hai ,right ya left nahi likha koi mistake to nahi hogi.kya mai edit nahi kar sakta.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *