[2024] SSC JHT Exam से जुड़ी सभी [Important] जानकारी – Eligibility, Syllabus, Selection Process, Job Profile

क्या आप भी उन विद्यार्थियों में से हैं जो SSC JHT Exam देना चाहते हैं या देने का सोच रहे हैं इसलिए इसके बारे में जानकारी एकत्र करना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है|

यहां पर आपको SSC JHT Exam से जुडी हर वह एक जानकारी दी जाएगी जोकि किसी भी अभ्यर्थी के लिए जानना बहुत महत्वपूर्ण है जैसे की SSC JHT क्या है, वह कैसे SSC JHT Exam के लिए आवेदन कर सकता है, क्या वह इस परीक्षा में बैठने के लिए योग्य है या नहीं, इसके अलावा और भी बहुत कुछ| ताकि आप अपने सरकारी नौकरी के सपने को पाने में एक कदम और पास आजायें|

SSC JHT क्या है

SSC JHT Full Form: Staff Selection Commission (SSC) Junior Hindi Translator (JHT) जसिको हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) जूनियर हिंदी अनुवादक (जेएचटी) कहा जाता है|

SSC JHT Exam एसएससी द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक जो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संगठनों में अनुवादकों के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है|

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए खास तोर पर आयोजित की जाती है जिन्होंने हिंदी या इंग्लिश में सनातक की डिग्री प्राप्त की हुई होती है और वह एक सरकारी अनुवादक बनना चाहते है|

 

SSC JHT Posts and Departments

एसएससी, जेएचटी परीक्षा के तहत इन चार पदों पर भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में भर्ती करवाती है:

  1. जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर
  2. जूनियर ट्रांसलेटर
  3. सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर
  4. हिंदी प्राध्यापक

SSC JHT Exam के अंतर्गत कौन-कौन से विभाग आते हैं?

वैसे तो भारत सरकार के अंतर्गत बहुत से विभाग एवं संगठन आते हैं पर Junior Hindi Translators की अधिकतर भर्ती इन निम्नलिखित विभागों में होती है:

  • Central Secretariat Official Language Service (CSOLS)
  • Ministry of Railways (Railway Board)
  • M/o shipping
  • Armed Forces Headquarters (AFHQ)
  • M/o External Affairs
  • M/o Housing and Urban Affairs
  • Directorate of Enforcement (D/o Revenue)
  • Central Hindi Training Institute (CHTI)
  • M/o Power
  • M/o Mines
  • M/o Environment & Forests and Climate Change
  • कुछ अन्य अधीनस्थ कार्यालय/ subordinate offices जिन्होंने कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग के मॉडल भर्ती नियमों को अपनाया है (Model RRs of DoP&T for JT/JHT)

एसएससी जेएचटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद शायद आपको इनमे में से किसी एक विभाग में भर्ती किया जायेगा|

 

SSC JHT Exam Eligibility: Education Qualification

Education Requirement for Junior Translator/ Junior Hindi Translator 

Junior Translator बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से हिंदी में Post-Graduation (Master’s Degree) किया हुआ होना चाहिए और साथ में आपके पास English विषय का होना भी जरुरी है|

या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Post-Graduation अंग्रेजी विषय में हिंदी के साथ|

या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में Post Graduation और साथ में आपके पास Academic में हिंदी या अंग्रेजी में से कोई विषय होना चाहिए|

Additional Qualification: ऊपर में बताई हुई शिक्षा के साथ किसी मान्यता प्राप्त institute से Hindi to English / English to Hindi में Diploma या Certificate Translation Course किया हुआ होना चाहिए| अगर आपके पास Diploma/ Certificate नहीं है तो आपको 2 साल का अनुभव होना चाहिए किसी भी सरकारी विभाग में अनुवादक का|

Education Requirement for JT/ JHT (subordinate offices not yet adopted Model RRs of DoP&T)

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Bachelor’s Degree/ Master’s Degree in English or Hindi with Hindi/English as a main subject.

Education Requirement for Senior Hindi Translator

Senior Hindi Translator बनने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से Master’s Degree किया हुआ होना चाहिए हिंदी/ अंग्रेजी में और साथ में आपके पास अंग्रेजी/ हिंदी विषय का होना भी जरुरी है|

या

किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय किसी भी विषय में Post Graduation  (हिंदी और अंग्रेजी के अलावा) और साथ में आपके पास Academics में हिंदी या अंग्रेजी में से कोई भी एक विषय होना चाहिए|

Additional Qualification: मान्यता प्राप्त Diploma या Certificate Translation Course Hindi to English / English to Hindi में या  3 साल का अनुभव किसी भी सरकारी विभाग में अनुवादक का|

Education Requirement for Hindi Pradhyapak

(i) Bachelor of Education (B.Ed.) from a recognized University/Institute

(ii) Bachelor’s degree in Hindi with English as one of the subject at degree level either as compulsory or optional from a recognized University or Institute (+) Master’s degree in any subject from a recognized University or Institute.

OR

(ii) Bachelor’s degree in any subject from a recognized University or Institute (+) Master’s degree in Hindi with English as one of the subjects at degree level either as compulsory or optional from a recognized University or Institute.

Additional (Desirable):  आवेदकों के पास 2 साल का अनुभव होना चाहिए हिंदी पढ़ाने का किसी Senior Secondary Level के विद्यालय में जोकि केंद्रीय या राज्य सरकारों द्वारा मान्यता प्राप्त हो या कोई मान्यता प्राप्त शैक्षिक संस्थान|

 

SSC JHT Exam Eligibility: Nationality

परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है| अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC JHT Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप नीचे बताए हुए किसी एक श्रेणी में आते हैं तो

  • नेपाल के नागरिक हैं
  • भूटान के नागरिक हैं
  • तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
  • भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान/ बर्मा/ श्रीलंका/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगांडा/ जाम्बिया/ इथियोपिया/ ज़ैरे/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|

 

SSC JHT Exam Eligibility: Age Limit

SSC JHT Exam में आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए|

Age Relaxation  

अगर आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट दी गयी है| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग (PwD) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 10 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

आप निचे दिए हुए इस table में एसएससी द्वारा सभी वर्ग को दिए हुए आयु सीमा में छूट को देख सकते|

SSC JHT Exam Age Relaxation

 

SSC JHT Exam Syllabus and Pattern

कर्मचारी चयन आयोग दो चरणों में SSC Junior Hindi Translator Examination का आयोजन करती है: पहले चरण की परीक्षा online आयोजित की जाएगी जिसेमें आपसे Objective Multiple Choice Type Questions पूछे जाएंगे, वहीं दूसरा Phase आपका Descriptive होगा जोकि एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा है जिसे offline आयोजित किया जायेगा|

SSC JHT Syllabus and Pattern

दोनों चरणों की परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न General English और General Hindi से होंगे|

JHT / JT / Senior Hindi Translator या Hindi Pradhyapak की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको दोनों चरणों को पास करना होगा|

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए यह ज्ञान होना बहुत आवश्यक है के प्रश्न किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं और मुझे क्या पढ़ना चाहिये| जाने SSC JHT Exam का [Complete] Syllabus और Pattern

 

SSC JHT Selection Process

[1] सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं, उन्हें कंप्यूटर आधारित परीक्षा में उपस्थित होने के लिए बुलाया जाएगा।

उम्मीदवारों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा और अन्य चरणों की परीक्षाओं के लिए Admit Cards डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे| परीक्षा के सभी चरणों के एडमिट कार्ड आयोग के संबंधित क्षेत्रीय / उप-क्षेत्रीय कार्यालय की वेबसाइटों पर ऑनलाइन जारी किए जाएंगे।

[2] कंप्यूटर आधारित परीक्षा (Paper-I) में प्राप्त अंकों के आधार पर, उम्मीदवारों को Paper-II में उपस्थित होने के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा।

[3] पेपर- I + पेपर- II में प्रदर्शन के आधार पर, Final Merit List तैयार की जाएगी जिन उमीदवारों का नाम Merit List में होगा उन्ही उम्मीदवारों को केवल दस्तावेज़ सत्यापन/ Document Verification के लिए बुलाया जायेगा|

[4] आपको कोनसी Post और कोनसा Department मिलेगा इस बात पर निर्भर करता है की पेपर- I और पेपर- II में आपका प्रदर्शन क्या रहा है| इसके साथ में इस बात पर भी निर्भर करेगा की आपने दस्तावेज़ सत्यापन के समय किन पदों और विभागों को वरीयता में पहले रखा है|

Note: एक बार उम्मीदवार को उसकी योग्यता के अनुसार और वरीयता में भरे हुए choice के आधार पर Post आवंटित कर दी गई तो वह फिर बदला नहीं जाएगा, उम्मीदवार को अन्य पदों के विकल्प नहीं दिए जायँगे| इसलिए, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे पदों / विभागों की वरीयता को ध्यानपूर्वक भरें|

[5] उम्मीदवार, जो SSC JHT परीक्षा के आधार पर नियुक्त किए गए हैं, दो साल की अवधि के लिए परिवीक्षा (Probation Period) पर होंगे और परिवीक्षा की अवधि के दौरान, उम्मीदवारों को ऐसे प्रशिक्षण से गुजरना होगा या इस तरह की परीक्षाओं को पास करना होगा जैसा कि नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा निर्धारित किया गया है।

परिवीक्षा की अवधि के सफल समापन पर, उम्मीदवारों को, यदि स्थायी नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना जाता है, तो उनके पद पर नियंत्रण प्राधिकारी (Controlling Authority) द्वारा पुष्टि की जाएगी।

अन्य परीक्षाओं के बारे में भी जाने:

 

How SSC Prepare JHT Exam Merit List in case of Tie

यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी सामान अंक प्राप्त करते हैं तो Final Merit List इन निम्नलिखित कारको को ध्यान में रख कर बनाई जाएगी, जो कि एक के बाद एक लागू की जाएगी

  • Total marks in Paper-II
  • उसके बाद Paper-I में प्राप्त कुल अंकों को देखा जायेगा
  • अगर ऊपर में बताये हुए उपायों को लागू करने के बाद भी tie-up होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यार्थी को पहले वरीयता (priority) दी जाएगी|
  • यदि उपरिलिखित के बावजूद भी एक से अधिक अभ्यर्थी समान हो तो ऐसे अभ्यर्थियों की वरीयता उनके हाई स्कूल प्रमाण पत्र में लिखे हुए नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार निर्धारित की जाएगी|

 

SSC JHT Job Profile and Responsibilities

विभिन्न विभागों में एक अनुवादक की भूमिकाएँ और जिम्मेदारियाँ लगभग एक समान हैं।

जैसा की आपको पता है की Translator का मुख्य काम विभिन्न आधिकारिक दस्तावेजों को हिंदी में बदलना है या हिंदी दस्तावेजों को अंग्रेजी में बदलना है। परन्तु इसके अलावा भी कुछ अन्य महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग SSC JHT Exam का आयोजन करके अभ्यर्थियों का चयन करती है

  • हिंदी सभा और हिंदी कार्यशाला के आयोजन में हिंदी अधिकारी की सहायता करना।
  • हिंदी से संबंधित फाइलें और रिकॉर्ड को बनाए रखना।
  • आधिकारिक पत्रिकाओं के विभिन्न प्रकाशनों, पुस्तकों, रूपों, परिपत्रों, मैनुअल, लेखों आदि का हिंदी/ अंग्रेजी में अनुवाद करना|
  • दिन-प्रतिदिन आधिकारिक पत्रों, कार्यालय आदेशों, विभागीय आदेशों आदि का अनुवाद हिंदी से अंग्रेजी में या अंग्रेजी से हिंदी में।
  • आधिकारिक भाषा नीति और विभिन्न आधिकारिक मामलों के कार्य के कार्यान्वयन में हिंदी अधिकारी की सहायता करना।
  • विभागों की बैठक में भाग लेना।
  • हिंदी को promote करना|
  • और कोई भी अन्य कार्य जो Senior प्राधिकारी द्वारा सौंपा गया हो।

Hindi Pradhyapak / हिंदी प्रधान की भूमिकाएँ विभिन्न हिंदी कार्यशालाओं के आयोजन में हिंदी अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करना| हिंदी सभा और हिंदी कार्यशाला के आयोजन में हिंदी अधिकारी की सहायता करना। हिंदी शिक्षण योजना के लिए शिक्षण अधिकारी के रूप में कार्य करना।

 

SSC JHT Job Work Environment and Timing

एक जूनियर हिंदी अनुवादक का कार्य समय, संबंधित विभाग के कार्यालय समय पर निर्भर करता है जहां कर्मचारी तैनात है। अधिकतर, आप टाइम से ऑफिस के लिए घर से जायेंगे और टाइम से ही घर वापिस आ जायेंगे| आपको कोई अतिरिक्त घंटो तक काम नहीं करना होगा|

हालांकि, तात्कालिकता के मामले में कर्मचारी को आवश्यकता के अनुसार ओवरटाइम काम करना पड़ता है।

इस पद पर आपके पास टेंशन नाम की कोई चीज नहीं होगी| मतलब इस काम में ज्यादा तनाव नहीं है| यह एक Chill Job है|

 

SSC JHT Exam के लिए Apply कैसे करें?

SSC JHT Exam में आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया online है जिसके लिए आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

SSC Official Website: https://ssc.nic.in

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना नाम SSC JHT Exam के लिए register करना होगा| आवेदन पत्र भरते समय आपको ये सभी निम्नलिखित जानकारियां देनी होंगी..

  • Personal Information
  • Contact Details
  • Qualification Details
  • Reservation Details
  • Photo and Signature
  • अन्य आवश्यक विवरण

परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट के notification dashboard पर मिलेगी| जिसके लिए आपको निरंतर इस वेबसाइट को check करते रहना होगा|

 

SSC JHT Exam Application Fee

Application Fee for General/ OBC Candidates: 100/- रु

Application Fee for SC/ST/ Ex-Servicemen/ PwD: No Fees

Application Fee for Female Candidates: No Fees

आप निम्न में से किसी भी एक तरीके का उपोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • ई-चालान

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकालना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

 

SSC JHT Promotion and Career Growth

यदि आप एक जूनियर हिंदी अनुवादक के रूप में काम करना शुरू करते हैं तो यह जानकर आपको बहुत खुशी होगी के इस कैरियर में आगे बढ़ने के बहुत सारे अवसर मिलेंगे|

Junior Translator/ Junior Hindi Translator => Senior Translator/ Senior Hindi Translator => Assistant Director => Deputy Director => Joint Director => Director

पदोन्नति उम्मीदवार द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होती है| हालाँकि कई बार, उम्मीदवारों को पदोन्नति के लिए विभागीय परीक्षा देनी पड़ सकती है।

Promotion I: Senior Translator/ Senior Hindi Translator

Promotion II: Assistant Director

Promotion III: Deputy Director

Promotion IV: Joint Director

Promotion V: Director

 

SSC Junior Hindi Translator (JHT) Salary Structure

SSC JHT Exam द्वारा भर्ती किये हुए अभ्यर्थियों की Salary इस बात पर निर्भर करती है की वह किस पद के लिए भर्ती किये जाते हैं|

Junior Translator / Junior Hindi Translator Salary

Junior Translator (JT) और Junior Hindi Translator (JHT) के पद पर भर्ती किये हुए अभ्यर्थियों की न्यूनतम salary 35400/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 112400/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

Level-6 Pay Scale with Grade Pay 4200/- ₹

Senior Hindi Translator Salary

Senior Hindi Translator के पद पर भर्ती किये हुए अभ्यर्थियों की न्यूनतम salary 44900/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 142400/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

Level-7 Pay Scale with Grade Pay 4600/- ₹

Hindi Pradhyapak Salary

Hindi Pradhyapak के पद पर भर्ती किये हुए अभ्यर्थियों की न्यूनतम salary 47600/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 151100/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

Level-8 Pay Scale with Grade Pay 4800/- ₹

 

Previous Year SSC JHT Exam Cut Off Marks

SSC JHT Exam Cut Off Marks 2018-19 Paper-I

SSC JHT Exam Cut Off Marks 2018-19 Paper-I

 

SSC JHT Exam Cut Off Marks 2017-18 Paper-I

Cut Off Marks 2017-18 Paper-I

 

SSC JHT Exam Cut Off Marks 2017-18 Paper-II

Cut Off Marks 2017-18 Paper-2

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

4 Comments

      • Can I apply for ssc jht if I have completed my graduation in BSC with English as language paper and completed PG in sociology in hindi medium. Both completed from ignou.

  1. Hello, agar experience na ho aur certificate bhi na ho to bhi chalta hoga na? Mai Translation Hindi me post graduate hu. To ye qualification kafi hogi na?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *