[2024] SSC Stenographer Exam All Details हिंदी में – Eligibility, Selection Process, Job Profile, Salary

SSC Stenographer Exam के इस लेख में आपको ये सभी निम्नलिखित जानकारी प्राप्त होंगी…

  • SSC Stenographer Exam Eligibility Criteria
  • Stenographer की Job Profile
  • Best books for preparing SSC Stenographer Exam
  • Departments under SSC Stenographer Exam

इसके अलावा भी आपको बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो की हर उस एक विद्यार्थी को पता होना चाहिए जो SSC Stenographer का Exam देना चाहता है|

About SSC Stenographer Exam

कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संगठनों में Stenographer के खाली पदों को भरने के लिए SSC Stenographer Exam का आयोजन करती है|

Stenographer का क्या मतलब है?

Stenographer को समझने से पहले हमें Stenography का मतलब पता होना बेहद जरुरी है|

Stenography: आशुलिपि (Shorthand) में लेखन की प्रक्रिया को स्टेनोग्राफी कहा जाता है| Shorthand एक संक्षिप्त प्रतीकात्मक लेखन विधि है, जिसमे हम शब्दों की जगह symbol का उपयोग करते हैं जोकि लिखने की गति को बढ़ाता है|

एक व्यक्ति जो स्टेनोग्राफी का उपयोग करके किसी भाषण या अन्य बातों को नोट करता है उसे Stenographer कहा जाता है|

Stenographer को हिंदी में “आशुलिपिक” कहा जाता है

 

SSC Stenographer Education Qualification

SSC Stenographer Exam Grade ‘C’ and ‘D’ में आवेदन करने के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं कक्षा (10+2) या इसके समानांतर किसी परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए| इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आपने 12वीं कक्षा किस site (Science/ Commerce/ Arts) से पास की है|

 

SSC Stenographer Exam Age Limit

आपकी आयु 18-30 वर्ष के बिच में होनी चाहिए SSC Stenographer Exam के Grade C post के लिए|

वही अगर आप SSC Stenographer Exam के Grade D post  के लिए eligible होना चाहते हैं तो आपकी आयु 18-27 वर्ष के बिच में होनी चाहिए|

अगर आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 10 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

आप निचे दिए हुए इस table में एसएससी द्वारा सभी वर्ग को दिए हुए आयु सीमा में छूट को देख सकते|

SSC Stenographer Exam Eligibility Criteria Age Relaxation

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाओं के बारे में जानें

 

SSC Stenographer Exam Eligibility: Nationality

आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए| अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC Stenographer Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप नीचे बताए हुए किसी एक श्रेणी में आते हैं तो

  • नेपाल या भूटान के नागरिक हैं
  • तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
  • भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान/ बर्मा/ श्रीलंका/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगांडा/ जाम्बिया/  इथियोपिया/ ज़ैरे/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|

 

SSC Stenographer Exam Syllabus

SSC दो चरणों में Stenographer Exam का आयोजन करती है| पहले चरण में आपसे Multiple Choice Question (MCQ) पूछे जायेंगे जोकि एक online based exam है| इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन तीन विषयों से पूछे जायेंगे: General Intelligence and Reasoning, General Awareness और English Language and Comprehension|

दूसरे चरण में आपका Skill Test होगा, जिसमे आपके Shorthand writing के ज्ञान और computer में type करने की speed को परखा जायेगा|

SSC Stenographer Syllabus

किसी भी परीक्षा को जितने के लिए यह ज्ञान होना बहुत जरुरी है के प्रश्न किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं|

जानें [Complete] SSC Stenographer Exam का Syllabus और Pattern [Latest]

 

Best Books for SSC Stenographer Exam preparation

परीक्षा की तयारी करना और cut-off list में अपना नाम पाना छात्रों के लिए मुश्किल होता जा रहा है क्योंकि हर साल SSC Stenographer Exam देने वालों छात्रों की संख्या बढ़ती ही जा रही जिसके कारणवश commission को भी परीक्षा का स्तर थोड़ा मुश्किल करना पड़ता है|

इसलिए ये बेहद जरुरी हो जाता के आप किस किताब से परीक्षा की तयारी कर रहे हैं| ये कुछ किताबे मैंने नामांकित की हैं जोकि SSC Stenographer Exam की तैयारी करने वाले छात्रों के बिच बहोत ही प्रसिद्ध हैं|

SSC Stenographer Exam के अलावा ये किताबें SSC के अन्य परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए भी आपके बहोत काम आने वाली हैं|

General Intelligence and Reasoning

A New Approach to REASONING Verbal & Non-Verbal, Arihant Publication

सामान्य बुद्धि एवं तर्कशक्ति परीक्षण- by Vijay Shankar Srivastva

A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning –by R.S. Aggarwal

English Language and Comprehension

Objective General English –by R.S. Aggarwal

General Awareness

Lucent’s General Knowledge- by Dr. Binay Karna

Pratiyogita Darpan magazine

NCERT 10th science book

Skill Test

Pitman Shorthand book-by Issac Pitman

अन्य सरकारी परीक्षाओं के बारे में भी जानें:

 

SSC Stenographer Exam के अंतर्गत कौनकौन से विभाग आते हैं?

Stenographer की जरूरत लगभग सभी केंद्र सरकार के कार्यालयों में होती है| यहाँ पर केवल उन्ही विभागों अथवा मंत्रालयों के बारे में बताया गया है जिसमे अधिकतर SSC Stenographer Exam के aspirants’ जाना ज्यादा पसंद करते हैं|

  • Central Board of Indirect Taxes and Customs
  • Indian Foreign Service
  • Comptroller and Auditor General of India (CAG)
  • Armed Forces HQs
  • Election Commission of India
  • Central Vigilance Commission
  • President’s Secretariat
  • Central Secretariat
  • National Investigation Agency
  • Ministry of Parliamentary Affairs
  • Railway Board Secretariat
  • Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
  • Directorate of Forensic Science
  • Intelligence Bureau

 

SSC Stenographer Job Profile

Speech Writing किसी भी एसएससी स्टेनोग्राफर का प्राथमिक कार्य है चाहे वह केंद्र सरकार के किसी भी विभाग के तहत भर्ती किए गए हों|

आपको मंत्रियों एवं वरिष्ठ अधिकारीयों के भाषणों को नोट करना होगा| आपको भाषण के विवरण को ध्यान से लिखना होता है क्योंकि इस तरह के भाषण सरकारी रिकॉर्ड का हिस्सा होते हैं।

केंद्र सरकार के 1st class officers के Personal Assistant (PA) के रूप में काम करना होगा।

इन के अलावा आपको फोन कॉल का जवाब देना, meetings arrange करना, आधिकारिक दस्तावेजों और फाइलों को संभालना, कार्यालय यात्रा संबंधी मामलों की व्यवस्था करना, आदि कार्यों के लिए भी जिम्मेदार होंगे|

 

SSC Stenographer Group C और D का Work Environment कैसा है?

Stenographer की job पूरी तरह से एक Desk Job है| एक आशुलिपिक के रूप में, आपके कार्य करने का समय fix होगा|

रोजाना आप सुबह के लिए office जा रहे होंगे और शाम को अपने घर वापस आएंगे, आपको शिफ्ट में काम नहीं करना होगा न ही आपको देर तक किसी अतिरिक्त काम के लिए रुकना होगा|

इस प्रकार आप यह निष्कर्ष निकाल सकते हैं कि Stenographer की नौकरी में work-life balance अच्छा है। जिससे के आप अपने पेशेवर और व्यक्तिगत जीवन को अच्छी तरह से manage कर पाएंगे|

 

SSC Stenographer Posting Locations

SSC Stenographer Exam पारित करने के बाद पोस्टिंग किस जगह मिलेगी?

पोस्टिंग का स्थान इस बात पर निर्भर है के आपको किस Grade के लिए चुना गया है, Grade ‘C’ या ‘D’

SSC Stenographer Grade C: ग्रेड C के लिए चुने गए candidates’ की पोस्टिंग दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के मंत्रालयों /विभागों में होती है।

SSC Stenographer Grade D: ग्रेड D को दो ग्रुप में विभाजित किया गया है, ‘X’ और ‘Y’

Group ‘X’ – ग्रुप x के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की पोस्टिंग अधिकतर दिल्ली में स्थित केंद्र सरकार के मंत्रालयों में की जाती है।

Group ‘Y’ – ग्रुप y के अंतर्गत आने वाले candidate की पोस्टिंग केंद्र सरकार के अधीन किसी भी विभाग अथवा कार्यालय में पुरे भारत वर्ष में कहीं भी हो सकती है|

 

SSC Stenographer Exam Application Fee

SSC Stenographer की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|

यदि आप इनमे से किसी एक category से belong करते हैं: महिला/ SC/ ST/ शारीरिक रूप से विकलांग/ पूर्व सैनिक तब आपको कोई Application fee देने की जरुरत नहीं है|

SSC Stenographer Exam Application Fee

 

SSC Stenographer Exam के लिए Apply कैसे करें?

SSC Stenographer Online registration procedure [Step-by-Step]

SSC Stenographer Exam के लिए आवेदन करने के लिए आपको अपना नाम SSC की official website पर register करना होता जिसकी पूरी प्रकिर्या online होती है|

आवेदन पत्र भरने की प्रकिर्या को दो भाग में विभाजित किया गया है भाग-I और भाग-II

भाग-I में भरे हुए information से आपको एक User-ID और Password मिल जायेगा जिसका उपयोग आप एसएससी द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं में आवेदन करने के लिए उपयोग कर सकते है| भाग-I One-Time registration process है|

आपको भविष्य में बार-बार दोनों भाग (I, II ) भरने की जरुरत नहीं होगी|

Application form में पूछी गयी सभी जानकारियों को सही अथवा ध्यानपूर्वक भरें। एसएससी स्टेनोग्राफर आवेदन फॉर्म में कोई भी गलती आपके आवेदन को रद्द कर सकती है। इसलिए, आपको आवेदन पत्र ध्यानपूर्वक भरना है और गलती करने से बचना है|

आप निचे बताये हुए step-by-step procedure के अनुसार अपना नाम SSC Stenographer Exam के लिए successfully register कर सकते हैं|

भाग-I

[Step 1]: आवेदन पत्र भरने के लिए सबसे पहले आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर जाना होगा।

[Step 2]: एसएससी के आधिकारिक पृष्ठ पर पहुँचने के बाद आपको SSC Stenographer Exam का application form भरने के लिए अपना नाम SSC की वेबसाइट पर register करना होगा| जिसके लिए आपको पेज के Login भाग में जाकर ‘Register Now’ पर क्लिक करना होगा| ‘Register Now’ पर क्लिक करते ही आप के सामने एक नई विंडो खुल जाएगी|

ssc Stenographer apply online registration process

[Step 3]: अब आपके सामने एक registration form आ जाएगा जिसे आपको ध्यानपूर्वक भरना है| यहाँ पर आपको अपने बारे में कुछ बुनियादी विवरणों को भरना होता है जैसे की

  • आधार कार्ड की जानकारी (अगर आपके पास है तो)
  • पहचान पत्र (Voter ID/ Driving License/ PAN Card etc.) और उसकी संख्या
  • आवेदक का नाम
  • पिता का नाम
  • मां का नाम
  • लिंग
  • जन्मतिथि
  • शैक्षिक विवरण
  • Mobile number और E-mail ID, इत्यादि

सभी पूछे गए विवरण को सही से भरने के बाद, आपको online registration form को Save करना होता है जिसके लिए आपको ‘Save’ बटन पर क्लिक करना होगा|

‘Save’ बटन को क्लिक करते ही एक notification pop-up होगा जिसमे आपका mobile no. और Email-ID लिखा होगा, जो कि आपने अपने registration form में भरा है, अपना मोबाइल नंबर और ईमेल चेक करने के बाद आपको ‘Confirm’ के बटन को दबाना है|

अब आपको SSC के तरफ से एक “Registration Number” प्राप्त हो जाएगा|

आपको जो Registration Number अभी issue हुआ है वह अभी temporary है क्योंकि अभी तक आपका Part-I registration पूरा नहीं हुआ है| आपको भाग-I का registration process 7 दिनों के अंदर- अंदर पूरा करना होता है, नहीं तो आपने अभी तक जितनी भी information अपने बारे में भरी है वो SSC के database से delete कर दी जाएगी और आपको फिर दुबारा से ऊपर के बताये हुए steps को फॉलो करके नए सिरे से फॉर्म भरना पड़ेगा

[Step 4]: आपके मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक मैसेज प्राप्त होगा, जिसमे आपका Registration number और पासवर्ड (temporary) दिया होगा| अब आपको इस दिए हुए पासवर्ड का इस्तेमाल करके SSC की official वेबसाइट https://ssc.nic.in/ पर Login करना होगा और एक permanent password बनाना होगा|

Login करने के लिए आपको अपना ईमेल और पासवर्ड (temporary) enter करना होगा| लॉगिन करने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जायेगा जिसमे के आपको एक पासवर्ड generate करना है जोकि permanent होगा और भविष्य में दुबारा लॉगिन करने में उपयोग होगा|

[Step 5]: अब आपको दोबारा Login करना है अपने बनाये हुए नए पासवर्ड का उपयोग करके| और अब आप आगे का registration form भरने का process पूरा करेंगे|

लॉगिन करने के बाद आपके सामने वो सभी information आ जाएगी जो आपने Step-3 में भरा था| अगर आपको अपने भरे हुए details में कुछ गलत लगे तो आप उसको Edit कर सकते हैं अन्यथा आपको निचे दिए हुए ‘Next’ के बटन को क्लिक करना है|

[Step 6]: यहाँ पर आपको अपनी Additional Details भरनी है जैसे की श्रेणी, Nationality, शरीर पर किसी प्रकार का निशान इत्यादि| इन सभी डिटेल्स को भरने के बाद आपको ‘Save’ के बटन को दबाना है और फिर आपको अपना स्थायी पता भरना है| उसके बाद उसको save कर दे|

[Step 7]: अगले चरण में, आपको नीचे बताये निर्देशों के अनुसार अपनी नवीनतम रंगीन तस्वीर, हस्ताक्षर और बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की आवश्यकता होगी|

ssc stenographer exam photo size

अगर आपने registration form भरते समय (तीसरे step में) अपने आधार कार्ड नंबर की जानकारी दी थी तब आपको यहाँ पर अपने बाएं हाथ के अंगूठे का इंप्रेशन अपलोड करने की कोई आवश्यकता नहीं है|  

Photo, Signature और अंगूठे का इंप्रेशन सही से अपलोड करने के बाद आपको ‘Save Draft’ के बटन पर क्लिक करना है|

अब आपको I agree पर चेक करके ‘Final Submit’ के बटन पर क्लिक करना है| क्लिक करते ही आपके registered मोबाइल नंबर अथवा Email-ID पर एक OTP message आएगा जिसको आपको एंटर करना है और उसके बाद ‘Submit’ के बटन को क्लिक करना है|

Application form submit करने के बाद अब आप अपने द्वारा भरी हुई जानकारियों को edit नहीं कर सकते, जो भी अभी तक आपने step-1 से लेकर step-7 तक भरी है|

यहाँ पर आपका SSC Stenographer exam के लिए registration प्रक्रिया का भाग-I पूरा होता है| 7 वें Step को पूरा करने के बाद अब आपका SSC Stenographer Exam का online registration form (आप इसको form का Part-II भी कह सकते हैं) भरने की प्रकिर्या शुरू होती है|

आपको ‘Registration Number/ID’ और ‘Password’ को नोट कर लेना है भविष्य में जरूरत पड़ने पर इस्तेमाल करने के लिए

भाग-II

[Step 8]: Registration का पहला भाग पूरा करने के बाद आपके सामने एक Latest Notification का Dashboard खुल जायेगा जिसमे आप SSC द्वारा आयोजित किये जाने वाले सभी परीक्षाओं के notification देख सकते हैं|

आपको SSC के Stenographer Grade ‘C’ & ‘D’ Examination के notification पर जाना है और उसमे ‘Apply’ के लिंक पर क्लिक करना है|

[Step 9]: अब आपके सामने एक पेज आ जायेगा जिसमे आपको अपने Examination के Centre को चुनना होगा, आप किस माध्यम में Skill Test देना चाहते हैं (Hindi अथवा English में), Education Qualification की details देने के बाद आपको अपना SSC Stenographer Exam का Application form ‘Submit’ करना होगा|

Step 9 में आपसे पूछा जाएगा के क्या आप Stenography जानते हैं| उसमे आपको ‘Yes’ के ऑप्शन को चुनना है|

[Step 10]: अब आखरी step में आपको SSC Stenographer Exam की application fee भरनी होगी| और इसके बाद आपकी SSC Stenographer Exam की online registration form भरने की प्रक्रिया पूरी होती है|

आवेदन शुल्क को आप Offline चालान के माध्यम से अथवा Online नेट बैंकिंग या किसी अन्य बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके SSC Stenographer application fee का भुगतान कर सकते हैं|

नकद में शुल्क का भुगतान करने के लिए, उम्मीदवार को ऑनलाइन उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकलना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

आवेदन शुल्क सफलतापूर्वक भुगतान करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें  और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए संभाल कर रखें ताकि भविष्य में कुछ दिक्कत आने पर आप इसका उपयोग कर सकें|

 

SSC Stenographer Salary for Grade ‘C’ and ‘D’

Stenographer की salary निर्भर करती है की वह किस Grade के लिए चुना गया है, Grade ‘C’ या Grade ‘D’

SSC Stenographer Salary Structure Grade ‘C’

SSC Stenographer Salary Structure Grade C

SSC Stenographer Exam द्वारा Grade ‘C’ के पोस्ट पर भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम salary 14,500/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 39,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

SSC Stenographer Salary Structure Grade ‘D’

SSC Stenographer Salary Structure Grade D

SSC Stenographer Exam द्वारा Grade ‘D’ के पद के लिए चुने गये अभ्यर्थियों की न्यूनतम salary 7,600/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 22,600/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसे कि…

  • Dearness Allowance (DA) / महंगाई भत्ता
  • House Rent Allowance (HRA) / मकान किराया भत्ता
  • Transport Allowance (TA) / परिवहन भत्ता

 

SSC Stenographer Cut Off for Grade ‘C’ & ‘D’ Exam

हर छात्र के अंदर यह जानने की उत्सुकता होती है के पिछले साल का cut-off कितना गया था| ताकि वह एक अनुमान लगा सके की इस साल का cut-off कितना जाने वाला है और उसे किस हिसाब से मेहनत करनी होगी अगर उसे SSC stenographer exam में पास होना है|

SSC Stenographer Cut Off for Grade ‘C’ & ‘D’ Exam 2017 

SSC Stenographer Cut Off for Grade C & D Exam 2017

SSC Stenographer Cut Off for Grade ‘C’ & ‘D’ Exam 2016

Cut Off for Grade C & D Exam 2016

SSC Stenographer Cut Off for Grade ‘C’ & ‘D’ Exam 2015

Cut Off for Grade C & D Exam 2015

SSC Stenographer Cut Off for Grade ‘C’ & ‘D’ Exam 2014

Cut Off for Grade C & D Exam 2014

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

15 Comments

  1. Sir Maine Hindi sharthand ki taiyari ki h aur farm pr language of skill test English h tho mujhe kon sa sharthand typing karne ko melega
    Please sir reply

    • Sir mene abhi B.com ke exam diye h to kya m bhi shorthand ke liye apply kr skti iska form bhr skti hun ? Kya iske liye phle course to nhi krna pda h ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *