Tense कैसे सीखें? आसानी से जाने और समझें Present/Past/Future Tense

क्या आप जानते हैं Tenses क्या होते हैं? और क्या आप जानते हैं इनके कितने प्रकार होते हैं? क्या आप जानना चाहते हैं की Tense का सही प्रयोग कैसे करे ? इन सभी सवालों के जावाब आज आपको इस लेख में बहुत सरल और अच्छी तरह मिलने वाले हैं।

अगर आप अपनी इंग्लिश को अच्छी तरह develop करना चाहते हैं तो Tense के बारे काफी अच्छा knowledge होना बहुत आवश्यक है। इंग्लिश चाहे अच्छा बोलना हो या फिर लिखना हो, आपकी English को तभी अच्छा कहा जा सकता है जब अप Tense का ठीक ढंग से प्रोयोग करेंगे।

English Grammar सीखने के लिए आप GoGrammar App को Google Play Store से install करें, App इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें

आज की पोस्ट में यही समझाया जाएगा कि अपनी इंग्लिश में improvement लाने के लिए आप Tense का प्रयोग कैसे कर सकते हैं और इनको अच्छे से याद कैसे रखा जाए। तो आज हम देखेंगे की tense कैसे सीखें ?

क्या Tense सीखना काफी कठिन है?

अगर आप कोई चीज़ अच्छे से समझ जाते हैं और उसका प्रयोग अप सही तरीके से कर लेते हैं तो वो चीज़ आपको कभी कठिन नहीं लगेगी। Tense के बारे में भी कुछ ऐसा ही है । हम लोग अपनी आम बात करने की भाषा में पता नहीं कितने बार Tense का उपयोग करते हैं, लेकिन इस बारे में सोचते नहीं है।

इसलिए Tense को सीखना बहुत आसान है और कोई भी इसे बहुत आसानी से सीख सकता है। तो आइये हम जानते हैं कि इसके कितने प्रकार हैं और इन्हें सीखने के लिए हमें किन चीजों को जानना बहुत ज़रूरी है।

 

Tense कैसे सीखें? Tense Rules को आसानी से समझें

जिस तरह किसी पेड़ के किए उसकी जड़ों का मजबूत होना बहुत आवश्यक है , उसी तरह अच्छी इंग्लिश बोलने और लिखने के लिए Tense का knowledge बहुत अच्छा होना चाहिए।

Tense मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं –

  1. Present Tense (वर्तमान काल)
  2. Past Tense (भूत काल)
  3. Future Tense (भविष्य काल)

तो अब जानते हैं इन तीनों प्रकार को detail में।

 

Present Tense (वर्तमान काल)

Present Tense में वर्तमान में हो रहे समय को बताया जाता है। जिसमें जो कार्य अभी हो रहा है वर्तमान में हम कर रहे है या जो इसी समय चल रहा है उसे बताया जाता है। जैसे –

  • वह पढ़ाई करता है – He Studies.
  • वह इंग्लिश बोलता है – He speaks English.
  • वह क्रिकेट खेलता है – He plays Cricket.

Present Tense के 4 प्रकार होते हैं –

  1. Present Simple Tense
  2. Present Continuous Tense
  3. Present Perfect Tense
  4. Present Perfect Continuous Tense

Present Simple Tense

Verb का वह रूप जो दिखाता है कि कोई कार्य वर्तमान समय में होता हैं उसे simple present tense कहा जाता है। इस tense की पहचान Hindi में ता है/ ती है/ ते है से होती है|

  • He goes to school every morning – वह रोज़ सुबह स्कूल जाता है।
  • The girl sings a song – लड़की एक गाना गाती है।
  • Do you speak English? – क्या आप अंग्रेज़ी बोलते हैं?

Simple Present Tense Rules

  • Singular: Subject + V1 + s/es + Object
  • Plural: Subject + V1 + Object

Present Continuous Tense

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में – रहा हूँ / रही हूँ / रहे हो / रही हो / रहे हैं / रहा हैं / रही हैं इत्यादि रहे , उस क्रिया का अनुवाद Present Continuous Tense में होगा। जैसे –

  • She is crying. – वह रो रही है।
  • He is talking to his friend. – वह अपने दोस्त से बात कर रहा है।
  • You are watching TV – तुम TV देख रहे हो।

Present Continuous Tense Rule

  • Subject + is/am/are + V1 + ing + object

Present Perfect Tense

जिस हिन्दी वाक्य की क्रिया के अंत  में चुका हूँ / चुकी हूँ / चुके हैं / चुके हो / चुकी हो / चुका है / चुकी है / लिया इत्यादि रहे, उस क्रिया का अनुवाद Present Perfect Tense में होगा। जैसे –

  • He has finished his homework – उसने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है।
  • I have seen that movie – मैं वह फिल्म देख चुकी हूँ।
  • His friends have come – उसके दिसत आ चुके हैं।

Present Perfect Tense Rules

  • Singular: Subject + has + V3 + Object
  • Plural: Subject + have + V3 + Object

Present Perfect Continuous Tense

Verb का वह रूप जो दिखाता है कि कोई कार्य past (भूत काल) में शुरू हुआ और अभी भी जारी है, उसे Present Perfect Continuous Tense में कहा जाता हैं।

इसे पहचान के लिए हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में ता आ रहा है/ रही है/ रहे है/ रहा हूँ/ रही हूँ/ रहे हैं आदि लगा रहता है। जैसे –

  • They have been talking for the last hour – वे पिछले एक घंटे से बात कर रहे हैं।
  • What have you been doing for the last 30 minutes? – आप पिछले 30 मिनट से क्या कर रहे हैं?
  • I am tired because I have been running – मैं थक गया हूं क्योंकि मैं भाग रहा हूं।

Present Perfect Continuous Tense Rules

  • Singular: Subject + has been + V1 + ing + Object
  • Plural: Subject + have been + V1 + ing + Object

 

Past Tense (भूत काल)

Past Tense में जो समय जा चुका है जिसमें कार्य हो चुका है तथा जो कार्य हमने पहले कर लिया था उसे बताया जाता है। जैसे –

  • I was playing – मैं खेल रहा था।
  • He went to Mumbai last week – वह पिछले हफ्ते मुंबई गया था।
  • I was waiting for my friends. – मैं अपने दोस्तों का इंतजार कर रहा था।

Past Tense के 4 प्रकार होते हैं –

  1. Past Simple Tense
  2. Past Continuous Tense
  3. Past Perfect Tense
  4. Past Perfect Continuous Tense

Past Simple Tense

Verb का वह रूप जो दिखाता है की कोई कार्य Past (अतीत) में किसी समय हुआ हो, उसे Simple Past Tense कहा जाता है

इसे पहचान के लिए हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में आया / आता लगा रहता हैं। जैसे –

  • He gave me a pen yesterday. – उसने कल मुझे एक कलम दिया ।
  • I studied hard for exams – मैंने परीक्षा के लिए कड़ी मेहनत की।
  • We learnt our lesson – हमने अपना पाठ याद किया ।

Simple Past Tense Rule

  • Subject + V2 + Object

Past Continuous Tense

जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में रहा था / रही थी / रहे थे इत्यादि हे उस क्रिया का अनुवाद Past Continuous Tense में होगा। जैसे –

  • He was singing a song – वह एक गाना गा रहा था ।
  • I was playing cricket – मैं क्रिकेट खेल रहा था।
  • She was making dinner – वह खाना बना रही थी।

Past Continuous Tense Rules

  • Singular: Subject + was + V1 + ing + Object
  • Plural: Subject + were + V1 + ing + Object

Past Perfect Tense

Past Perfect Tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में चुका था/ चुकी थी/ चुके थे,/या था/ यी थी/ ये थे आदि शब्द आते हैं। Past Perfect Tense में had (helping verb) के साथ verb की 3rd form का use करते हैं। जैसे –

  • She had sung a song – उसने एक गाना गाया था
  • Boys had played in the ground – लड़के मैदान में खेल चुके थे
  • She had met him before the party. – पार्टी से पहले वह उनसे मिली थी।

Past Perfect Tense Rule

  • Subject + had + V3 + Object

Past Perfect Continuous Tense

Past Perfect Continuous Tense की क्रिया से यह पता चलता है कि कोई कार्य past (भूतकाल) में लगातार कुछ समय तक जारी रहा। जिस हिंदी वाक्य की क्रिया के अंत में रहा था / रही थी / रहे थे इत्यादि रहेंगे, उस क्रिया का अनुवाद Past Perfect Continuous Tense में होगा। जैसे –

  • He’d been drinking water all day – वह सारा दिन पानी पीता रहा.
  • John was very tired. He had been running. – जॉन बहुत थका हुआ था। वह भागता रहा था।
  • I have been waiting for two hours. – मैं दो घंटे से इंतजार कर रहा हूं।

Past Perfect Continuous Tense Rule

  • Subject + had been + V1 + ing + Object

 

Future Tense (भविष्य काल)

Future Tense में जो समय आने वाला है, तथा जो कार्य आप भविष्य में करने वाले होंगे उसे बताया जाता है। इस tense के हिन्दी वाक्यों को पढकर पता चलता है कि कार्य भविष्य में होगा| इस tense के हिन्दी वाक्यों के अन्त में गा / गे / गी आदि शब्द आते हैं, जैसे –

  • I will sleep for some time – मैं कुछ देर के लिए सोऊँगा।
  • She will work with you – वह तुम्हारे साथ काम करेगी।
  • He will teach us – वह हमें पढ़ाएगा।

Future tense के भी 4 प्रकार होते हैं –

  1. Future Simple Tense
  2. Future Continuous Tense
  3. Future Perfect Tense
  4. Future Perfect Continuous Tense

Future Simple Tense

Verb का वह रूप जो दिखाता है कि कोई कार्य भविष्य में समान रूप से होगा, उसे Simple Future Tense कहा जाता हैं। इसे पहचान ने के लिए हिंदी वाक्यों के क्रिया के अंत में गा/ गी/ गे इत्यादि लगा रहता है। जैसे –

  • I shall go – मैं जाऊंगा
  • You will go to Patna – तुम पटना जाओगे
  • He will complete his work – वह अपना काम पूरा करेगा

Simple Future Tense Rule

  • Subject + will/shall + V1 + Object

Future Continuous Tense

इसे Future Imperfect Tense भी कहा जाता है। Verb का वह रूप जो दिखाता है कि कोई कार्य भविष्य में किसी समय जारी रहेगा, उसे Future Continuous Tense कहा जाता है। इसकी पहचान होती है कि ,हिंदी वाक्यों के मुख्य क्रिया के अंत में ता रहूँगा, ती रहूँगी, ता रहेगा, ती रहेगी, ते रहेंगे इत्यादि लगा रहता है। जैसे –

  • I will be writing articles on different topics. – मैं विभिन्न विषयों पर लेख लिखता रहूँगा।
  • We will be shopping in that market – हम उस बाजार में खरीदारी करते रहेंगे।
  • She will be singing a song – वह गाना गाते रहेगी।

Future Continuous Tense Rule

  • Subject + will be/shall be + V1 + ing + Object

Future Perfect Tense

इन वाक्यों के अंत में चुका होगा /चुकी होगी/चुके होंगे आता है। जैसे –

  • She will have completed her homework. – वह अपना गृह कार्य पूरा कर चुकी होगी।
  • We shall have reached Delhi before morning – सुबह होने से पहले हम दिल्ली पहुँच चुके होंगे।
  • Will you have completed this work easily by 10 o’clock? – क्या दस बजे तक तुम यह कार्य आसानी से पूरा कर लोगे?

Future Perfect Tense Rule

  • Subject + will have/shall have + V3 + Object

Future Perfect Continuous Tense

Future Perfect Continuous Tense के वाक्यों मे काम का करना या होना भविष्यकाल मे पाया जाता है तथा समय भी दिया होता है । ऐसे वाक्यों के अन्त मे ‘रहा होगा’, ‘रही होगी’, ‘रहा हूँगा’, ‘रहे होंगे’ आते हैं । जैसे –

  • You will have been waiting – आप इंतजार कर रहे होंगे
  • They will have been talking for over an hour – वे एक घंटे से अधिक समय तक बात कर रहे होंगे।
  • How long will you have been studying – तुम कब तक पढ़ते रहोगे?

Future Perfect Continuous Tense Rule

  • Subject + will have been + V1 + ing + Object

जानें: English Grammar सीखने के लिए Top 10 Mobile Apps कौन से हैं?

 

Tense सीखने के बाद उनको याद कैसे रखें?

किसी चीज को सीखना और उसे याद रखना दो अलग-अलग बाते हैं| यह बात बहुत ही महत्वपूर्ण है की आपने जो नयी चीज सीखी है उसे लम्बे समय तक याद कैसे रखा जाये|

निचे आपको कुछ आसान और कारगर तरीके बताये गए हैं जिसको अपनाके आप Tenses को लम्बे समय तक याद रख सकते हैं–

  • जैसा कि हमनें देखा tense के बहुत सारे प्रकार होते हैं, तो इन्हें याद करने के लिए आप chart paper पर इनका diagram बना सकते हैं और जहां भी आपकी पढ़ने की जगह है वहाँ इसे लगा लगा सकते हैं।
  • आप अपने साथ एक छोटी डायरी रख सकते हैं जिसमे आप tense से जुड़ी important चीज़ें नोट कर सकते है। ऐसा करने से आप उस tense के बारे में छोटी सी छोटी बातें भी याद रख सकते हैं।
  • आज के टाइम में कोई चीज़ समझने में और उसे याद रखने में, इंटरनेट से अच्छी चीज़ कहीं नहीं मिलेगी । आप tense याद रखने के लिए YouTube की मदद ली सकते हैं, जहां आप अपनी मनचाहे tense के बारे में कभी भी ओर कहीं भी उस tense को याद कर सकते हैं।
  • Tense ठीक तरह से तभी याद किए जा सकते हैं जब आपको उन्हें पहचान ना आने लगे। और हर एक tense को पहचान ने केलिए ऐसे कुछ keywords होतें हैं जिनहे याद करके आप tense को अच्छे से याद कर सकते हैं।

English Grammar सीखने के लिए आप हमारे GoGrammar App को Google Play Store से install कर सकते हैं, App इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें

यह App आपको English Grammar सिखने में बहोत help करेगी |

 

English बोलते समय Tense का ध्यान रखना कितना महत्वपूर्ण है?

इंग्लिश बोलते समय tense का ध्यान रखना बहुत आवश्यक होता है क्योंकि अगर tense को सही जगह और सही तरीके से उपयोग नहीं करेंगे तो आपकी इंग्लिश पूरी गलत हो जाएगी । बहुत बार देखा गया है की लोग इंग्लिश तो बोलते हैं, लेकिन उनकी इंग्लिश का कोई मतलब ही नहीं निकलता।

ऐसा तभी होता है जब आपको tense का knowledge ठीक से नहीं होता है। एक पेड़ के लिए जितना उसकी जड़ें (roots) मजबूत होनी चाहिए, उसी तरह अच्छी English बोलने, पढ़ने और लिखने के लिए भी tense का अच्छा ज्ञान होना बहुत आवश्यक होता है।

यह भी पढ़ें: English पढ़ने के कौशल में सुधार कैसे करें?

Tense महत्वपूर्ण इसलिए भी होते हैं, क्योंकि आज के सारे competitive परीक्षाओं में इसके सवाल आते ही हैं। और सिर्फ परीक्षा में ही नहीं, job interview में भी tense बहुत अहम भूमिका निभाते हैं। क्योंकि आपकी इंग्लिश कैसी है ये आपके tense उपयोग करने के तरीके से समझ आजाता है।

 

Tenses में Mastery कैसे हासिल करे (TIPS)

  • tense पढ़ते वक़्त ज़रूरी चीजों, जैसे की उनकी पहचान के keywords को अपनी diary में लिखना काफी अच्छा होता है।
  • जहां आप के पढ़ने की जगह हो या फिर जो आपका कमरा हो वह tense का एक चार्ट चिपका लेने से भी आप उनको आसनी से याद कर सकते हैं और सीख सकते हैं।
  • इंटरनेट के माध्यम से भी आप tense सीख सकते हैं । आपको YouTube पर अनेक वीडियोस देखने मिल जाएंगी जहां tense को काफी अच्छे से समझाया जाता है।
  • अगर आपको YouTube पर विडियो नहीं देखना है तो आप अपने फोन में अलग अलग apps भी डाउन्लोड कर सकते हैं जहां बहुत सरल तरीके से tenses के बारे में जाता है।

उम्मीद है की यह लेख आपकी पूरी सहायता कर पाया होगा और आप जान पाए होंगे की tense कैसे सीखें और कैसे उनको समझ कर याद रखें| यदि आपका कोई प्रश्न है तो आप निचे कम्मेंट करके पूछ सकते हैं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

17 Comments

  1. Thanku sir aapke is Easy tips ke wajah se main v English shik paunge. Thanku thanku thanku thanku sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *