क्या अन्य ढेरों छात्रों की तरह आपका भी सपना UP Police में Constable बनने का है और जानना चाहते हैं की UP Police Constable बनने के लिए मुझे क्या करना होगा| अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ पर आपको वो सभी जानकारी दी जाएगी जोकि उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के सपने को पूरा करने में आपकी सहायता करेगा|
UP Police Constable Eligibility Criteria
यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria) को पूरा करते हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा| सभी आवेदकों का पात्रता मानदंड UPPRPB द्वारा जाँच किया जाएगा।
UP Police Constable Education Qualification
सबसे पहला प्रश्न जो हर एक उस विद्यार्थी के दिमाग में उत्पन होता है जो उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के अंदर कांस्टेबल बनना चाहता है की आखिर यूपी पुलिस हवलदार बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए? तो चलिए सबसे पहले यह बात जानने से शुरुआत करते हैं की UP Police Constable बनने की शैक्षणिक योग्यता क्या है|
एक Police Constable बनने के लिए आपको कम से कम 12 वीं कक्षा (10+2) पास होना चाहिए किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से| 12 वीं आप किसी भी साईट (Arts/ Commerce/ Science) से कर सकते हैं|
UP Police Constable Eligibility Criteria: Age Limit
Male Constables: न्यूनतम आयु सीमा 18 साल और अधिकतम 22 साल
Female Constables: महिला कांस्टेबल बनने के लिए आपकी आयु 18 साल से लेकर 25 साल के बिच में होनी चाहिए |
Age Relaxation: अगर आप SC/ST/OBC की श्रेणी से आते हैं तो आपको सरकार के नियम अनुसार अधिकतम आयु सिमा से 5 साल की छूट दी जाएगी|
यह तो हमने जान लिया के UP Police Constable का application form भरने के लिए न्यूनतम जरूरतें क्या हैं अब हम जानते हैं की उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने के लिए आपकी शारीरिक क्षमता कितनी होनी चाहिए जोकि पुलिस में भर्ती के लिए एक बहुत ही जरुरी मापदंड है|
UP Police Constable Physical Standards (शारीरिक मानक)
UP Police Physical Standards for Male Constable
पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:
ऊँचाई/ Height :
(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
(ii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
सीना/ Chest:
(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए|
(ii) अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|
मतलब के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।
UP Police Physical Efficiency (शारीरिक दक्षता) for Male Constable
पुरूष अभ्यर्थियों को 4.8 km की दौड़ अधिकतम 25 मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए|
UP Police Physical Standards for Female Constable
महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:
ऊँचाई/ Height :
(i) General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
(ii) ST महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।
वजन/ Weight:
महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।
UP Police Physical Efficiency for Female Constable
महिला अभ्यर्थियों को 2.4 km की दौड़ अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए|
Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे अथवा शारीरिक मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उनको UP Police Constable की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|
UP Police Constable Minimum Height Required:
UP Police Constable Minimum Chest Required for Male Candidates:
UP Police Constable Minimum Weight Required for Female Candidates:
UP Police Constable कैसे बने? Step-by-Step
[Step 1] School (10+2)
सबसे पहले तो आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी मतलब UP Police Constable बनने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है|
[Step 2] UP Police Constable Recruitment Application Form
आवेदन कैसे करें? UP Police में Constable बनने के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या पूरी तरह से ऑनलाइन है| आपको Uttar Pradesh Police Recruitment & Promotion Board की ऑफिशियल साइट (http://prpb.gov.in/) पर जाकर अपना नाम कांस्टेबल पद के लिए पंजीकृत करना होगा|
[Step 3] UP Police Constable कैसे बने? : Written Exam/ लिखित परीक्षा
यहाँ से आपका UP Police Constable बनने का सफर शुरू होता है जिसमे की पहला पड़ाव लिखित परीक्षा है| आगे के चरणों में आगे बढ़ने के लिए आपको लिखित परीक्षा को पास करना होगा|
UP Police Constable परीक्षा ऑनलाइन या Offline दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से आयोजित की जा सकती है| परीक्षा किस प्रकार से आयोजित की जाएगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है|
UP Police Constable प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 150 प्रश्न पूछे जायेंगे| Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न इन विषयों से होंगे: Section 1- सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Section 2- सामान्य हिन्दी (General Hindi) Section 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability) Section 4- मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, IQ and Reasoning Ability)
UP Police Constable की लिखित परीक्षा का पूरा सिलेबस और पैटर्न जानने के लिए आप इस आर्टिकल को पढ़ें: उप पुलिस कांस्टेबल सिलेबस इन हिंदी
[Step 4] UP Police Constable कैसे बने? : Document Verification & PST
जिन उम्मीदवारों ने UP Police Constable की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और आपका शारीरिक मानक परीक्षण किया जायेगा|
यह एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|
UP Police Constable के Physical Standards Test (PST) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को इस लेख में ऊपर बताए हुए सभी शारीरिक मानकों (Physical Standards) पर खरा उतरना होगा
[Step 5] UP Police Constable कैसे बने? : PET
दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थि UP Police Constable की भर्ती प्रकिर्या के अगले चरण में जायेंगे जोकि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) है। यह भी एक Qualifying प्रकृति की परीक्षा है|
जैसा की मैंने ऊपर Physical Efficiency के सेक्शन में बताया के आपको Physical Efficiency Test (PET) को उत्तीर्ण करने के लिए कितने मीटर की दौड़ कितने समय में पूरी करनी होगी|
चरण -4 और 5 को पास करने के लिए आपको लगातार व्यायाम करते रहना होगा और रोज दौड़ लगानी होगी|
[Step 6] UP Police Constable कैसे बने? : Merit List & Medical Test
UP Police Constable Exam के सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक Merit List तैयार की जायेगी जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा (http://uppbpb.gov.in/)
जिन अभ्यर्थियों का नाम Merit List में होगा उन्हें Medical Test के लिए बुलाया जाएगा| जिसके बाद आपको Appointment Letter मिल जायेगा जिसके बाद आप UP Police में एक Civil Constable या Constable RAC के तोर पर ज्वाइन कर सकते हैं| इन दोनों के बीच का अंतर हम “UP Police Constable Kaise Bane” के इस लेख में आगे जानेंगे|
UP Police Constable Application Fee
उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में सिपाही के पद पर आवेदन करने के लिए आपको 400 रु की राशि का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा| आप निम्न में से किसी भी एक तरीके का उपोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|
- क्रेडिट कार्ड
- डेबिट कार्ड
- नेट बैंकिंग
- ई-चालान
क्या चश्मा पहनने वाले छात्र भी उ0प्र0 पुलिस में शामिल हो सकते हैं?
अगर मैं चश्मा पहनता हूं तो क्या मैं उ0प्र0 पुलिस में कांस्टेबल बन सकता हूं?
अगर आपके चश्मा लगा हुआ है तो आपको चिंता करने की जरुरत नहीं यह आपके Police Constable बनने में बाधा नहीं डालेगी| हालाँकि आपकी आँखों की दृस्टि 6/6 होनी चाहिए मतलब के बिना चश्मे के आपको 6mm का शब्द 6 meter की दुरी से दिखाई देना चाहिए| इसके अलावा आपकी आँखों में किसी भी तरह का ऑपरेशन नहीं हुआ होना चाहिए और रंग-बोध की अक्षमता (colour blindness) नहीं होनी चाहिए |
तो अगर आपके आँखों की दृस्टि 6/6 है और कोई ऑपरेशन नहीं हुआ तो आपको कोई दिक्कत नहीं होगी आप UP Police में Constable बनने के लिए medically fit हैं|
UP Police Constable Salary Details
Uttar Police में एक Constable की शरुआती salary 21,000 ₹ से लेकर 25,500 ₹ होती है इसके अलावा आपको अन्य और भत्ते और सुविधाएँ भी दी जाएंगी|
Constable Civil Police Vs. UP Constable RAC
अधिकतर छात्र जो उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल बनने की तयारी करते हैं उनके मन में एक न एक बार तो यह सवाल आता ही है के UP Constable Civil Police और UP Constable RAC में क्या अंतर है, कौन सा चुनना बेहतर होगा?
UP Constable Civil Police पद के अंतर्गत आपको नागरिकों के डायरेक्ट टच में रहना होता है जैसा की थाने का हवलदार जोकि हमे अधिकतर देखने को मिल जाते हैं पेट्रोलिंग करते हुए|
UP Constable RAC का नागरिकों के साथ में सीधे तोर पर सम्बन्ध नहीं होता है यह एक्शन में तब आते जब कोई बड़ी घटना घटी हो या घटने वाली हो जैसे की दंगे, कर्फूय के समय, इलेक्शन के समय, जुलुस वगैरह में| इनको अर्धसैनिक बल भी कह सकते हैं|
UP Constable Civil Police और Constable RAC की basic salary बराबर होती है|
Constable Civil Police को प्रदेश के अंदर किसी भी एक थाने के अंदर पोस्ट किया जाता है और उनको उसी Police Station के दायरे में काम करना होता है| Constable RAC को प्रदेश के अंदर घूमते रहना होता है, कोई एक जगह फिक्स नहीं होती है|
इनमें से कौन सा चुने?
यह पूरी तरह से आप पर निर्भर करता है की आपको कोनसा कांस्टेबल का पद पसंद आता है| अगर आप आगे बड़े परीक्षाओं की तयारी करना चाहते हैं जैसे की Civil Services- IAS, की तो मैं आपको सुझाव दूंगा के आप Constable RAC को चुने| इसमें आपको Constable Civil Police के मुकाबले काम का भार कम होता है और कभी-कभार होता है जिसमे की आप पढ़ सकते हैं और अन्य दूसरे exams की तयारी कर सकते हैं|
Thanks
Thank you for being here Rajan
Thanks
Thanks for being here Ankur!
Up Ambedkar Nagar jila Ambedkar Nagar
gram Post daulatabad
Helpful article 🙏☺️
🙏🙏🙏
Sir meri DOB 20-8-2003 hai to kya m up police constable ki jo vecency ab aayengi usme apply kar sakti hu please reply
No 18 saal age puri hone per hi apply kiya jaa skta h
Ha ji bilkul
Female age cota 18 to 27 hota hai
Agar aap SC/ST cartogry se hai to 32 hai
Sir mero ko hypospedias ka apration hua h Kya me police me selection nhi ho payega sir
I have knock knees . Am I able or eligible to join police constable????
Hi Mukul! No you can’t
Sir general male age kya h Bharti ke liye
Up police
Kya ye bharti har saal nikalti hai ???
Hi Prabhat! yah puri tarah vacancy par nirbhar hota hai
Ha
Thank you for information sir love you
Kya 5.5 feet ke ladke UP police m jaa skte hain ?
Helpful knowledge about up police constable
Sir i am wearing spectacles having 1.50d…for distance vision, am i elligible for up police constable post????
Kindly tell me sir
… please
Sir mne BSc kr li h Or mere hight 152cm h Or mere age 24 saal h kya m up constable join kr skte hu
Kya Mai upp me join le sakta hu
Kab bharti ha
Sir ky ham constable se badi post ni mil skti ye promotion hota or post bd jate he
Thanks so mush
Sir kya constable ke physical me high jump v hoti hai female ke liye ya bs runing hi hoti hai
apply krne k bad hme kese pta chlega. hme exam kha dene h or exam apni city main hi dene hoge ya nhi …………
Sir ji mera inter me 55% marks h Kya me up constable ban sakta hi
Thanks for this information
Sar mera intermedia mein 55.2% kya kya mein police constable ban sakte hain
Sir mera inter me 58% h kya up police constable ban sakta hu
Sir sc,walo ko hight main kuchh chhut hai
Sir mera 10th me 42% hai
12th me 81% marks h kya mai government job ke liye eligible hu
Sir mai SC cast se hu aur meri hight 149 hi hai mai kya kru ki meri hight bad jaye .
sir mere hath mein tatoo hai aaply kar sakta hoon ya nahi