[2024] UP Police Constable Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

अगर आप भी उन छात्रों में से हैं जो उत्तर प्रदेश राज्य में Police Constable बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की UP Police Constable के Exam में प्र्शन किन-किन विषयों से पूछे जाते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं हैं यहाँ पर आपको UP Police Constable Syllabus की पूरी जानकारी प्राप्त होगी हिंदी में|

किसी भी परीक्षा को पास करने की जंग में छात्र आधी जंग तभी जित लेता है जब उसे पता होता के मुझे इस Exam को पास करने के लिए पढ़ना क्या है? इसी जरुरत को समझते हुए हम आपको यहाँ पर UP Police Constable का Latest और Updated सिलेबस बता रहे हैं|

UP Police Constable Syllabus जानना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही UP Police Constable Exam pattern को भी जानना महत्वपूर्ण है| क्योंकि आवेदक को यह पता होना आवश्यक है की परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है| तो चलिए पहले हम जानले UP Police Constable के Exam pattern को|

UP Police Constable Exam Pattern 2024

यूपी पुलिस कांस्टेबल पदों की भर्ती की चयन प्रक्रिया प्रमुख 4 चरणों में विभाजित है

(i) लिखित परीक्षा (Written Exam)

(ii) दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) एवं शारीरिक मानक परीक्षण / Physical Standards Test (PST)

(iii) शारीरिक दक्षता परीक्षण/ Physical Efficiency Test (PET)

(iv) चयन तथा अंतिम योग्यता सूची

UP Police Constable Exam Pattern

UP Police Constable Exam Pattern: Written Exam / लिखित परीक्षा

UP Police Constable परीक्षा ऑनलाइन या Offline दोनों तरीकों में से किसी भी एक तरीके से आयोजित की जा सकती है| परीक्षा किस प्रकार से आयोजित की जाएगी इसकी कोई आधिकारिक घोषणा नहीं है|

UP Police Constable प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 150 प्रश्न पूछे जायेंगे| Exam में पूछे जाने वाले प्रश्न इन विषयों से होंगे: Section 1- सामान्य ज्ञान (General Knowledge) Section 2- सामान्य हिन्दी (General Hindi) Section 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability) Section 4- मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता (Mental Aptitude, IQ and Reasoning Ability)

UP Police Constable Syllabus and Exam Pattern

प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)|

इन सभी विषयों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे जब हम UP Police Constable के सिलेबस के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आपको प्रश्न किन्-किन् topic से पूछे जायेंगे|

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2 अंक दिए जाएंगे। वहीं आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट दिए जायेंगे|

प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 2 घंटों का समय दिया जायेगा|

 

UP Police Constable Exam Pattern: Document Verification & PST

जिन उम्मीदवारों ने UP Police Constable की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और आपका शारीरिक मानक परीक्षण किया जायेगा|

यह एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|

UP Police Constable के Physical Standards Test (PST) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को इन सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

सीना/ Chest:

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|

मतलब के पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) ST महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

वजन/ Weight:

महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।

 

UP Police Constable Minimum Height Required:

UP Police Constable exam Minimum Chest Required for Male Candidates

UP Police Constable Minimum Chest Required for Male Candidates:

UP Police Constable exam Minimum Chest Required for Male Candidates

UP Police Constable Minimum Weight Required for Female Candidates:

UP Police Constable exam Minimum Weight Required for Female Candidates

 

UP Police Constable Exam Pattern: PET

दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद ही अभ्यर्थि UP Police Constable की भर्ती प्रकिर्या के अगले चरण में जायेंगे जोकि शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) है। यह भी एक Qualifying प्रकृति की परीक्षा है|

Physical Efficiency Test (PET) को उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को निम्नलिखित कार्यों को पूरा करना आवश्यक होगा:

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 4.8 km की दौड़ अधिकतम 25 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

(ii) वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 km की दौड़ अधिकतम 14 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे उनको UP Police Constable की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|

 

UP Police Constable Exam Pattern: Merit List

UP Police Constable Exam के सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक Merit List तैयार की जायेगी जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा (http://uppbpb.gov.in/)

जिन अभ्यर्थियों का नाम Merit List में होगा उन्हें Medical Test के लिए बुलाया जाएगा| जिसके बाद आपको Appointment Letter मिल जायेगा जिसके बाद आप UP Police में एक Constable के तोर पर ज्वाइन कर सकते हैं|

UP Police Constable से जुड़ी इन सभी महत्वपूर्ण बातों को जानें

 

UP Police Constable Syllabus 2024: Written Exam

जैसा की आपने UP Police Constable के लिखित परीक्षा के सभी विषयों के बारे में UP Police Constable Exam Pattern के section में जाना| अब हम UP Police Constable exam के उन सभी विषयों के बारे में detail में जानेंगे के प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| तो चलिए जानते हैं उप पुलिस कांस्टेबल सिलेबस इन हिंदी|

 

UP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 1

सामान्य ज्ञान /General Knowledge

सामान्य विज्ञान, भारत का इतिहास, भारतीय संविधान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, भारत का भूगोल तथा विश्व भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, उ0प्र0 की शिक्षा संस्कृति और सामाजिक प्रथाओं के सम्बन्ध में विशिष्ट जानकारी, उ0प्र0 में राजस्व, पुलिस व सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, मानवाधिकार, आंतरिक सुरक्षा तथा आतंकवाद, भारत और उसके पड़ोसी देशों के बीच सम्बन्ध, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय महत्व के समसामयिक विषय, राष्ट्रीय तथा अन्तर्राष्ट्रीय संगठन, साइबर क्राइम, वस्तु एवं सेवाकर, पुरस्कार और सम्मान, देश/राजधानीं/मुद्रायें, महत्वपूर्ण दिवस, अनुसंधान एवं खोज, पुस्तक और उनके लेखक, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन

Best Books for General Knowledge:

  1. Lucent’s Samanya Gyan >> Buy on Amazon
  2. Samanya Adhyanan -by D.K Rathi >> Buy on Amazon

Best Books for UP GK:

  1. Sampurn Uttar Pradesh General Study >> Buy on Amazon
  2. Uttar Pradesh Samanya Gyan -by Arihant >> Buy on Amazon
  3. Samanya Gyan: Uttar Pradesh -by JBC Press >> Buy on Amazon

UP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 2

सामान्य हिन्दी /General Hindi

1.हिन्दी और अन्य भारतीय भाषायें 2. हिन्दी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- हिन्दी वर्णमाला, तद्भव-तत्सम, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, सर्वनाम, विशेषण, क्रिया, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम-चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोक्तियां, रस, छन्द, अलंकार आदि 3. अपठित बोध 4. प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें 5. हिन्दी भाषा में पुरस्कार 6. विविध

Best Books for General Hindi:

  1. Lucents Samanya Hindi -by Sanjeev Kumar >> Buy on Amazon
  2. Samanya Hindi -by Agrawal Examcart >> Buy on Amazon

UP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 3

संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता /Numerical and Mental Ability

Numerical Ability

Number System- संख्या पद्धति, Simplification- सरलीकरण, Decimals and Fraction- दशमलव और भिन्न, Highest common factor and lowest common multiple- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Ratio and Proportion- अनुपात और समानुपात, Percentage- प्रतिशत, Profit and Loss- लाभ और हानि, Discount- छूट, Simple interest- साधारण ब्याज, Compound interest- चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- साझेदारी, Average- औसत, Time and Work- समय और कार्य, Time and Distance- समय और दूरी, Use of Tables and Graphs- सारणी और ग्राफ का उपयोग, Mensuration, Miscellaneous

Mental Ability

Logical Diagrams- तार्किक आरेख, Symbol-Relationship Interpretation- संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Codification- संकेतीकरण, Perception Test- प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word formation Test- शब्द रचना परिक्षण, Letter and number series- अक्षर एवं संख्या श्रृंखला, Word and alphabet Analogy- शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test- व्यावहारिक ज्ञान परीक्षण, Letter and number coding- अक्षर और संख्या संकेत, Direction sense Test- दिशा ज्ञान परीक्षण, Logical interpretation of data- आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Forcefulness of argument- प्रभावी तर्क, Determining implied meanings- अंतर्निहित भावों का विनिशचय करना

Best Books for Numerical & Mental Ability:

  1. A Fast Track Course in Mental Ability -by Arihant >> Buy on Amazon
  2. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  3. Numerical Ability 18 Days Wonder -by S Chand >> Buy on Amazon

UP Police Constable Syllabus: Written Exam- Section 4

मानसिक अभिरूचि, बुद्धिलब्धि एवं तार्किक क्षमता /Mental Aptitude, IQ and Reasoning Ability

Mental Aptitude

Attitude towards the following- निम्नलिखित के प्रति दृष्टिकोण:- Public Interest- जनहित, Law and order- कानून एवं शांति व्यवस्था, Communal harmony- सांप्रदायिक सदभाव, Crime Control- अपराध नियंत्रण, Rule of law- विधि का शासन, Ability of Adaptability- अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level) – व्यावसायिक सूचना (बेसिक स्तर की), Police System- पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order- समकालीन पुलिस मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Basic Law- विधि का मौलिक ज्ञान, Interest in Profession- व्यवसाय के प्रति रूचि,  Mental toughness- मानसिक दृढ़ता, Sensitivity towards minorities and underprivileged- अल्पसंख्यकों और वंचितों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivity- लैंगिक संवेदनशीलता

Intelligence Quotient (IQ)

Relationship and Analogy Test- सम्बन्ध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar- आसमान को चिन्हित करना, Series Completion Test- श्रृंखला पूरी करने का परीक्षण, Coding and Decoding Test- संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि को समझना, Direction Sense Test- दिशा ज्ञान परीक्षण, Blood Relation- रक्त सम्बन्ध,  Problems based on alphabet- वर्णमाला पर आधारित प्र्शन, Time sequence test- समय क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test- वेन आरेख और चार्ट सदृश्य परीक्षण, Mathematical ability Test- गणितया योग्यता परीक्षण, Arranging in order-क्रम में व्यवस्थित करना

Reasoning Ability

Analogies- समरूपता, Similarities-समानता, Differences- भिन्नता, Space visualization- खाली स्थान भरना, Problem solving- समस्या को सुलझाना, Analysis and Judgement- विश्लेषण निर्णय, Decision-making- निर्णायक क्षमता, Visual memory- दृश्य स्मृति, Discrimination- विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship- सम्बन्ध, Concepts-अवधारणा, Arithmetical reasoning- अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification- शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता, Arithmetical computations and other analytical functions- अंकगणितीय संगणना व अन्य विश्लेषणात्मक कार्य

Best Books for Reasoning:

  1. General Intelligence Test / Mental Ability Test >> Buy on Amazon
  2. Verbal and non-verbal Reasoning -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  3. A New Approach to Reasoning -by BS Sijwali >> Buy on Amazon
  4. Master Reasoning Book Verbal, Non-Verbal & Analytical >> Buy on Amazon

अन्य जरूरी किताबें:

  1. UP Police Constable Latest Solved Papers with Practice Sets Book -by Agrawal Examcart >> Buy on Amazon
  2. Uttar Pradesh Police Aarakshi Bharti Pariksha Book in Hindi -by Arihant >> Buy on Amazon
  3. Kiran UP Police Constable Arakshi Evam Arakshi P. A. C. Recruitment Exam Solved Papers >> Buy on Amazon
  4. Chakshu UPP Constable Mahila/Purush Bharti Pariksha Practice Sets Book >> Buy on Amazon
इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

29 Comments

  1. Thanks sir….
    Muche bilkul nhi pata tha uppc ke bare me to sir muche. Jankari dene ke liye..💯🙏💯👌…ek

  2. बहुत ही शाहायक संदेश
    बहुत बहुत धन्यवाद आपका 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *