[2024] UP Police SI Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

क्या आपभी उन ढेरों छात्रों में से हैं जो उ0 प्र0 पुलिस में दरोगा बनना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बहुत महत्त्वपूर्ण है क्योंकि यहाँ पर आप यह जान पाएंगे की उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा बनने के लिए मुझे क्या-क्या पढ़ना होगा, यहां आप UP Police SI Syllabus जान पाएंगे वो भी detail में|

एक छात्र के पास परीक्षा की तैयारी का बहुत बोझ होता है| आपकी इसी जरुरत को समझते हुए हम यहाँ पर आपको यह बताएँगे के परीक्षा में सवाल किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| ताकि आप परीक्षा की तयारी सही से कर पाएं और उ0 प्र0 पुलिस में आपका दरोगा बनने का सपना पूरा हो सके|

UP Police SI Syllabus को जानने से पहले आपको यह ज्ञान होना अति आवश्यक की उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB), UP Sub Inspector Police की परीक्षा किस ढंग से आयोजित करती है, तो चलिए पहले हम जानते हैं की UP Police SI Exam Pattern क्या है|

UP Police SI Exam Pattern

UP Police में Sub Inspector बनने के लिए आपको नीचे बताये हुए इन चार चरणों से गुजरना होगा और सभी चरणों को सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करना होगा तभी आपको UP Police में भर्ती किया जायेगा

(i) लिखित परीक्षा (Online Written Exam)

(ii) दस्तावेज़ सत्यापन (Document Verification) एवं शारीरिक मानक परीक्षण / Physical Standard Test (PST)

(iii) शारीरिक दक्षता परीक्षण/ Physical Efficiency Test (PET)

(iv) Medical Test / चिकित्स्क जाँच

UP Police SI Exam Syllabus

तो चलिए अब ऊपर में बताये गए उन सभी चार चरणों को विस्तार से जानते हैं| और पता लगाते हैं की इन सभी चरणों में क्या होता है|

 

UP Police SI Exam Pattern: Written Exam / लिखित परीक्षा

UP Police SI की लिखित परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जिसको ऑनलाइन आयोजित किया जाता है|

UP Police SI प्रश्न पत्र को चार भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 160 प्रश्न पूछे जायेंगे| प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)|

परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन विषयों से होंगे: Section 1- सामान्य हिन्दी (General Hindi) Section 2- कानून / संविधान और सामान्य ज्ञान (Law/ Constitution & General Knowledge) Section 3- संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability) Section 4- मानिसक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा (Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning)

UP Police SI Exam Pattern

इन सभी विषयों के बारे में हम आगे विस्तार से जानेंगे जब हम UP Police SI के पाठ्यक्रम के बारे में बात करेंगे और जानेंगे कि आपको प्रश्न किन्-किन् topic से पूछे जायेंगे|

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2.5 अंक दिए जाएंगे। उम्मीदवारों द्वारा दिए गए किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।|

प्रश्न पत्र को पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को केवल 2 घंटे (120 minutes) का समय दिया जायेगा|

Note: UP Police SI की लिखित परीक्षा में पास होने के लिए आपको हर विषय में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे| अगर किसी सेक्शन में आपने 40% और दूसरे sections में भले ही आप 60% अंक हासिल करते हैं फिर भी आपको Written Exam में फेल कर दिया जायेगा 

 

UP Police SI Exam Pattern: Document Verification & PST

जिन उम्मीदवारों ने UP Police SI की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को दूसरे चरण के लिए बुलाया जाता है जिसमे आपके दस्तावेजों की जाँच की जाएगी और आपका शारीरिक मानक परीक्षण किया जायेगा|

यह एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जायेंगे|

UPP SI के Physical Standards Test (PST) में पास होने के लिए उम्मीदवारों को इन सभी मानकों पर खरा उतरना होगा|

पुरूष Sub Inspector के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

सीना/ Chest:

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

महिला उप निरीक्षक के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) ST महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

वजन/ Weight:

महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।

UP Police SI Minimum Height Required:

UP Police Sub Inspector Minimum Height Required

UP Police SI Minimum Chest Required for Male Candidates:

UP Police SI Minimum Chest Required for Male Candidates

UP Police SI Minimum Weight Required for Female Candidates:

UP Police SI Minimum Weight Required for Female Candidates 

UP Police Sub Inspector Exam Pattern: PET

दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के लिए बुलाया जाएगा| यह भी एक Qualifying प्रकृति की परीक्षा है| जिसमे की पास होने पर आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|

Physical Efficiency Test (PET) को उत्तीर्ण करने के लिए अभ्यर्थियों को इन निम्नलिखित कार्यों को पूरा करना आवश्यक होगा:

(i) पुरूष अभ्यर्थियों को 4.8 km की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

(ii) वहीं महिला अभ्यर्थियों को 2.4 km की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे उनको UP Police Sub Inspector की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|

 

UP Police SI Exam Pattern: Medical Test & Merit List

UP SI Police Exam के सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक Merit List तैयार की जायेगी जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा (http://uppbpb.gov.in/)

जिन अभ्यर्थियों का नाम Merit List में होगा उन्हें ही केवल Medical Test के लिए बुलाया जाएगा| जाने UP SI Police बनने के लिए medically क्या-क्या check किया जाता है| जिसके बाद आपको Appointment Letter मिल जायेगा जिसके बाद आप UP Police में एक Sub Inspector के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं|

 

UP Police SI Syllabus

जैसा की आपको SI के लिखित परीक्षा के सभी विषयों के बारे में UP Police SI Exam Pattern के section में मालूम चल ही गया होगा| अब हम UP Police SI Exam में पूछे जाने वाले उन सभी विषयों के बारे में detail में जानेगे और यह जान पाएंगे की प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं| तो चलिए जानते हैं UP Police SI Syllabus in Hindi में|

UP Police SI Syllabus

General Hindi

UP Police SI Exam का यह भाग अभ्यर्थियों के हिंदी के ज्ञान और समझ का परीक्षण करता है।

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

(1) हिंदी और अन्य क्षेत्रीय भाषाऐं, (2) हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, शब्द, क्रिया, हिंदी वर्णमाला, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोत्तियां, रस, छन्द, अलंकार, एक-शब्द प्रतिस्थापन, आदि (3) Reading Comprehension/ पढ़ने की समझ (4) प्रसिद्ध कवि, लेखक एवं उनकी प्रसिद्ध रचनायें (5)  हिंदी भाषा में पुरस्कार, इत्यादि

Best Books for General Hindi:

  1. UP Police SI Samanya Hindi -by Yukti Publication >> Buy on Amazon
  2. Lucents Samanya Hindi -by Sanjeev Kumar >> Buy on Amazon
  3. Vastunisth Samanya Hindi For Upp >> Buy on Amazon

UP Police SI Syllabus

Law / Constitution

इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की कानूनी समझ और भारतीय संविधान में उल्लेखित नियमों के ज्ञान को चेक करना है|

Law में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे: भारतीय दण्ड विधान एवं दण्ड प्रक्रिया संहिता, यातायात नियमों, पर्यावरण संरक्षण, वन्य जिव संरक्षण, मानवाधिकार संरक्षण, महिलाओं, बच्चों, अनुसूचित जाती के सदस्यों आदि को संरक्षण देने सम्बन्धी विधिक प्राविधान, सुचना का अधिकार अधिनियम, आयकर अधिनियम, भ्रस्टाचार निवारण अधिनियम, राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम, साइबर अपराध, जनहित याचिका,  महत्वपूर्ण न्यायिक निर्णय, भूमि सुधार, भूमि अधिग्रहण, भू-राजस्व सम्बन्धी कानूनों का सामान्य ज्ञान|

Indian Constitution से आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

संविधान का उद्देश्य, मौलिक अधिकार, संसदीय व्यवस्था, निति निदेशक तत्व एवं मूल कर्त्तव्य, केंद्रीय एवं प्रदेशीय सरकारों का गठन एवं उनके अधिकार, स्थानीय शासन, केन्द्र और राज्यों के बिच सम्बन्ध, निर्वाचन तथा अन्य महत्वपूर्ण जानकारी में संवैधानिक अनुसूचियां, कानून बनाने का अधिकार, अखिल भारतीय सेवायें एवं उनकी चयन पद्धति आदि के विषय में सामन्य जानकारी|

Books for Law/ Constitution

  1. Mool Vidhi (Fundamental Law) UPP SI -by Arihant Experts >> Buy on Amazon
  2. UPSI Aadhyan Samagri mool vidhi/ sanvidhan >> Buy on Amazon
  3. Mool Vidhi Evam Bhartiya Samvidhan Complete Textbook >> Buy on Amazon

UP Police SI Syllabus

General Knowledge

इस भाग के प्रश्नों का लक्ष्य उम्मीदवार के समान्य ज्ञान और भारत के इतिहास के बारे में जानकारी का परीक्षण करना है|

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

भारत का इतिहास, भारत का सवतंत्रता संग्राम, सामान्य विज्ञान, स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य विज्ञान, भारतीय अर्थव्यवस्था एवं संस्कृति, भारतीय कृषि, वाणिज्य एवं व्यापार, जनसंख्या, पर्यावरण एवं नगरीकरण, विश्व भूगोल तथा भारत का भूगोल और प्राकृतिक संसाधन, राष्ट्रीय तथा अंतर्राष्ट्रीय महत्त्व के समसामयिक विषय, FDI (Foreign direct investment), भारत और उसके पड़ोसी देशों के बिच सम्बन्ध, कंप्यूटर कौशल की आधारभूत जानकारी, सुचना एवं संचार प्रोधोगिकी का मौलिक ज्ञान, सोशल मीडिया कम्युनिकेशन, उ0 प्र0 में राजस्व, पुलिस व् सामान्य प्रशासनिक व्यवस्था, इत्यादि

Best Books for General Knowledge:

  1. Lucent’s Samanya Gyan >> Buy on Amazon
  2. Samanya Adhyanan -by D.K Rathi >> Buy on Amazon

Best Books for UP GK:

  1. Sampurn Uttar Pradesh General Study >> Buy on Amazon
  2. Uttar Pradesh Samanya Gyan -by Arihant >> Buy on Amazon
  3. Samanya Gyan: Uttar Pradesh -by JBC Press >> Buy on Amazon

UP Police SI Syllabus

Numerical & Mental Ability

यह अनुभाग आपके गणितीय कौशल का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप सख्याओं के साथ कितने अच्छे हैं और आप उनका उचित उपयोग कैसे करते हैं|

Numerical Ability : Number System- संख्या पद्धति, Simplification- सरलीकरण, Decimal and Fraction- दशमलव और भिन्न, Ratio and Proportion- अनुपात और समानुपात, Percentage- प्रतिशत, Profit and Loss- लाभ और हानि, Discount- छूट, Highest Common Factor (HCF) and Lowest Common Multiple (LCM)- महत्तम समापवर्तक और लघुत्तम समापवर्तक, Simple Interest- सरल ब्याज, Compound Interest- चक्रवृद्धि ब्याज, Partnership- साझेदारी, Average- औसत, Time and Work- समय और कार्य, Time and Distance- समय और दूरी, Use of Tables and Graphs- सारणी और ग्राफ का प्रयोग, Mensuration- मेंसुरेशन, Arithmetic computations and other analytical functions- अंकगणितय संगणना व् अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, इत्यादि

Mental Ability : Logical Diagrams- तार्किक आरेख, Word Formation Test- शब्द रचना परिक्षण, Letter and Number Series- अक्षर और संख्या श्रृंखला, Symbol-Relationship Interpretation- संकेत-सम्बन्ध विश्लेषण, Perception Test- प्रत्यक्ष ज्ञान बोध, Word and alphabet Analogy- शब्द और वर्णमाला में आंशिक समरूपता, Common Sense Test- व्यावहारिक ज्ञान परिक्षण, Direction Sense Test- दिशा ज्ञान परिक्षण, Forcefulness of argument- प्रभावी तर्क, Logical interpretation of data- आंकड़ों का तार्किक विश्लेषण, Determining implied meanings – अन्तर्निहित भावों का विनिश्चय करना, इत्यादि

Best Books for Numerical & Mental Ability:

  1. UP SI Chapterwise Solved Papers Numerical & Mental Ability Test >> Buy on Amazon
  2. A Fast Track Course in Mental Ability -by Arihant >> Buy on Amazon
  3. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  4. Numerical Ability 18 Days Wonder -by S Chand >> Buy on Amazon

UP Police SI Syllabus

Mental Aptitude Test/ Intelligence Test/ Reasoning

इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सोचने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करना है। पूछे गए प्रश्न verbal और non-verbal दोनो तरह के हो सकते हैं|

Mental Aptitude : Public Interest- जनहित, Law & Order- कानून एवं शांति व्यवस्था, Communal Harmony- सांप्रदायिक सद्भाव, Crime Control- अपराध नियंत्रण, Rule of Law- विधि का शाशन, Ability of Adaptability- अनुकूलन की क्षमता, Professional Information (Basic level)- व्यावसायिक सूचना (बुनियादी स्तर की), Police System- पुलिस प्रणाली, Contemporary Police Issues & Law and order- समकालीन पुलिस के मुद्दे एवं कानून व्यवस्था, Interest in Profession- व्यवसाय के प्रति रुचि, Mental Toughness- मानसिक दृढ़ता, Sensitivity towards minorities and underprivileged- अल्पसंख्यकों एवं अलप अधिकार वालों के प्रति संवेदनशीलता, Gender sensitivity- लैंगिक संवेदनशीलता, इत्यादि

Intelligence Quotient : Relationship and Analogy Test- संबंध व आंशिक समानता परीक्षण, Spotting out the dissimilar-, असमान को चिन्हित करना, Series Completion- श्रृंखला पूरी करने का परिक्षण, Coding-Decoding- संकेत लिपि और सांकेतिक लिपि, Direction Sense Test- दिशा ज्ञान परिक्षण, Blood Relation- रक्त संबंध, Problems based on alphabet- वर्णमाला पर आधारित समस्याएं, Time sequence test- समय-क्रम परीक्षण, Venn Diagram and chart type test- वेन आरेख और चार्ट सदृश परीक्षण, Mathematical ability Test- गणितीय योग्यता परीक्षण, Arranging in order- क्रम में व्यवस्थित करना, इत्यादि

Reasoning : Analogies- अनुरूपता, Similarities- समानताएं, Differences- भिन्नता, Space visualization- खली स्थान भरना, Problem solving- समस्या को सुलझाना, Analysis Judgment- विश्लेषण निर्णय, Decision making- निर्णायक क्षमता, Visual memory- दृश्य स्मृति, Discrimination- विभेदन क्षमता, Observation- पर्यवेक्षण, Relationship- संबंध, Concepts- अवधारणा, Arithmetical reasoning- अंकगणितीय तर्क, Verbal and figure classification- शब्द और आकृति वर्गीकरण, Arithmetical number series- अंकगणितीय संख्या श्रृंखला, Abilities to deal with abstract ideas and symbols and their relationships- अमूर्त विचारों व प्रतीकों तथा उनके सम्बन्धों से सामंजस्य की क्षमता, Arithmetical computations and other analytical functions- अंकगणितीय अभिकलन और अन्य विश्लेषणात्मक कार्य, इत्यादि

Best Books for Intelligence Test & Reasoning:

  1. Master Reasoning Book Verbal, Non-Verbal & Analytical >> Buy on Amazon
  2. General Intelligence Test / Mental Ability Test >> Buy on Amazon
  3. Verbal and non-verbal Reasoning -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  4. A Modern Approach to Logical Reasoning -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon

अन्य जरूरी किताबें:

  1. Uttar Pradesh Police SI Exam Complete Guidebook >> Buy on Amazon
  2. Uttar Pradesh Police SI Exam Practice Sets Book >> Buy on Amazon
  3. Uttar Pradesh (SI) and Platoon Commander Exam Guide -by Arihant >> Buy on Amazon
  4. Kiran UP SI Police Sub Inspector(SI) Solved Papers ALL 27 Sets >> Buy on Amazon

UPP SI Exam Syllabus को pdf format में download करने के लिए यहाँ क्लिक करें 

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

27 Comments

  1. Hello sr ..mere nape pr ek tatto hai bhut hi chota sa A naam ka tattoo hai.to mai apply kru ki na kru…

  2. Plz sir mujhe ye Janna tha ki agr hum last year Mai h to hum si Ka form Bhar skte h kya aur agr last year Mai back ho to Bhar skte h ya nhi sir plz help me

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *