CPCT Madhya Pradesh (MP) की एक बहोत ही popular परीक्षा है| अगर आप मध्य प्रदेश से हैं तो मुझे उम्मीद है की आपने एक न एक बार तो MP CPCT exam के बारे में सुना ही होगा|
अगर आप सीपीसीटी परीक्षा के बारे में जानना चाहते हैं या आपको भी इस परीक्षा में बैढना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें यहाँ पर आपको CPCT परीक्षा से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी जोकि आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आप इस में रूचि रखते हैं तो|
Page Contents
- 1 CPCT full form?
- 2 CPCT क्या है?
- 3 CPCT Exam का उद्देश्य क्या है?
- 4 MP CPCT Exam Eligibility Criteria
- 5 सीपीसीटी परीक्षा में आवेदन करना किसके लिए एक सही विकल्प है?
- 6 MP CPCT Exam की तयारी कैसे करें
- 7 CPCT Score Card की वैद्यता (Validity) कितनी होती है?
- 8 आप कितनी बार CPCT की परीक्षा में बैठ सकते हैं
- 9 क्या CPCT की परीक्षा में केवल MP के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं?
- 10 MP CPCT Exam के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
CPCT full form?
कोई भी छात्र जो CPCT की परीक्षा के बारे में सुनता है उसका एक साधारण सा प्रशन होता है, क्या है CPCT? (इसको अभी हम तोड़ी देर में जानेंगे) और CPCT का full form क्या है?
CPCT: Computer Proficiency Certification Test जिसको हिंदी में कप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा कहा जाता है
CPCT क्या है?
जैसा की मैंने पहले भी बताया CPCT MP में बहुत ही प्रसिद्ध परीक्षा है यानि की यह परीक्षा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाती है Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology (MAP_IT) की देखरेख में|
MAP IT विभाग प्रदेश के सरकारी विभागों और एजेंसियों को नीति और संस्थागत ढांचे, परियोजना कार्यान्वयन (project implementation), सामरिक और परियोजना परामर्श, तथा उनके ई-शासन (e-Governance) और कम्प्यूटरीकरण प्रयासों के लिए तकनीकी और क्षमता निर्माण सहायता प्रदान करता है।
इसके अलावा MAP_IT, आईटी क्षेत्र में कौशल विकास और जागरूकता को बढ़ावा देने, सरकार के भीतर IT (Information Technology) के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास की सुविधा प्रदान करता है और आईटी से संबंधित परियोजनाओं के लिए भाषा स्थानीयकरण समर्थन और नीतियों की सुविधा प्रदान करता है।
MP State Government की तरफ से Computer Proficiency Certification Test (CPCT) की परीक्षा आयोजित करने का मकसद उन सभी विभिन्न सरकारी विभागों में ऐसे उन सभी पदों पर नियुक्ति करना जहां कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल का कामकाजी ज्ञान बुनियादी आवश्यकताएं हैं|
सीपीसीटी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है
CPCT परीक्षा द्वारा किसी आवेदक का कंप्यूटर में तकनीकी ज्ञान कितना है और उसकी टाइपिंग करने की छमता (Typing Speed) को मापा जाता है|
CCPCT Exam को उत्तीर्ण करने के बाद आपको MAP IT के तरफ से स्कोर कार्ड प्राप्त होता है|

Image credit: MP CPCT
यह स्कोर कार्ड कंप्यूटर की दक्षताओं और उम्मीदवार के संबद्ध कौशल का मूल्यांकन करने के लिए भर्ती करने वालों की सहायता करता है के कोनसा उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए एक सही विकल्प है|
CPCT स्कोर कार्ड को राज्य सरकार, निगमों, बोर्डों और अन्य उन सभी एजेंसियों में पदों के लिए भर्ती में संदर्भित किया जाएगा, जहाँ कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान बुनियादी आवश्यकताएं हैं।
CPCT Exam का उद्देश्य क्या है?
ये कुछ निम्नलिखित बिंदु हैं जिनको प्राप्त करने केलिए मध्य प्रदेश सरकार ने CPCT परीक्षा का आयोजन किया…
[*] छात्रों के अंदर कम्प्यूटर और टाइपिंग कौशल को मानकों के अनुसार विकास करना।
[*] विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों में भर्ती के दौरान उम्मीदवारों की क्षमताओं का आंकलन करने के लिए एक पारदर्शी, निष्पक्ष, और वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किया गया सिस्टम विकसित करना।
[*] छात्रों को सरकारी नौकरी पाने केलिए कई सारे course और certification करने पड़ते हैं| इस को ध्यान में रखते हुए MP Government ने एक ऐसे सिस्टम की स्थापना की जोकि एकरूप हो| CPCT उन सभी विभिन्न प्रक्रियाओं और प्रमाण-पत्रों की आवश्यकताओं को दूर करता है|
अब छात्र केवल CPCT की परीक्षा पास करने के बाद उन सभी विभिन्न खली पदों पर सरकारी दफ्तर में आवेदन कर सकता है जोकि सीपीसीटी के दायरे में आती है
[*] सभी सरकारी विभागों और ऐजेंसियों को विभिन्न स्तरों पर उनकी आवश्यकताओं के अनुसार मानव संसाधन भर्ती में सहयोग करना।
जैसा के आपको पता है कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्डर लगातार पुराने पेपर आधारित सिस्टम की जगह ले रहे हैं। कम्प्यूटर आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है यह हर किसी कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण बन गया है, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट| इस लिए यह हर एक प्रदेश की सरकार केलिए जरुरी होगया है के वह उन आवेदकों का चयन करें जिनको कंप्यूटर के बारे में पता हो|
इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:
- लॉयर कैसे बने
- सरकारी वकील कैसे बने
- Hacker कैसे बने आपको क्या-क्या आना चाहिए
- Supreme Court of India में वकील बनने की योग्यताएं
- ग्राफ़िक डिज़ाइनर कैसे बने
MP CPCT Exam Eligibility Criteria
CPCT परीक्षा में आवेदन करने लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ मापदंड रखे गए हैं जोकि एक आवेदक को पूरा करना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले|
MP CPCT Exam में बैठने के लिए आपको इन दो मापदंडों पे खरा उतरना होगा
[1] आपको कम से कम 12 वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए मतलब के आपको अपनी Senior Secondary High School की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा|
अगर आपने 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Polytechnic Diploma किया है तब भी आप CPCT की परीक्षा में बैठने केलिए आवेदन कर सकते हैं|
[2] आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए
सीपीसीटी परीक्षा में आवेदन करना किसके लिए एक सही विकल्प है?
CPCT की परीक्षा उन लोगों केलिए है जो मध्य प्रदेश के किसी सरकारी कार्यालय में Clerk, Data Entry Operator, Office Assistance, Stenographer, English Typist, Hindi Typist इत्यादि बनना चाहते हैं|
आप यह भी कह सकते हैं मध्य प्रदेश में जिस किसी भी सरकारी ऑफिस में कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल की आवश्यकता है और अगर आप उन नौकरियों को पाने में उत्सुक हैं तब आपको CPCT की परीक्षा जरूर देनी चाहिए और उसके स्कोर कार्ड की आवश्यकता होगी|
MP CPCT Exam की तयारी कैसे करें
सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी आप अपने आप भी कर सकते हैं इंटरनेट पर बहोत सारे संसाधन मौजूद हैं आप उनका भी उपयोग कर सकते हैं आप घर पर पढ़ कर भी CPCT की परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं| बस आपको पता होना चाहिए के पढ़ना क्या है, जानें CPCT Exam का Syllabus वोभी detail में|
इसके अलावा आप किसी Coaching Centre को ज्वाइन कर सकते हैं, जो कि ज्यादातर छात्र सहायता लेते हैं CPCT Exam पास करने केलिए |
अगर आप CPCT की तयारी का मन बना चुके हैं या करने का सोच रहे हैं तो आप इस किताब को खरीद सकते हैं यह आपकी बहोत मदद करेगी| इस किताब में आपको पूरा सिलेबस के अनुसार बताया गया है, किताब खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें|
MP CPCT के पिछले प्रशन पत्रों को डाउनलोड करने केलिए यहाँ क्लिक करें
अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप ऑनलाइन Mock Test दे सकते हैं CPCT की आधिकारिक वेबसाइट पर और अपने एग्जाम की तयारी कर सकते हैं| Mock टेस्ट देने केलिए CPCT-Mock Test पर क्लिक करें
CPCT Score Card की वैद्यता (Validity) कितनी होती है?
सीपीसीटी स्कोर कार्ड दो साल के लिए मान्य होता है| जो तारीख आपके स्कोर कार्ड में प्रिंट हो के आती है आपको उस तारीख से जोड़ना है 2 साल|
आप कितनी बार CPCT की परीक्षा में बैठ सकते हैं
आप कितनी बार भी इस परीक्षा में बैठने केलिए आवेदन कर सकते हैं| अगर आपके नंबर परीक्षा में सही नहीं आते हैं तो भी आप दोबारा से CPCT Exam केलिए आवेदन कर सकते हैं और अपने मार्क्स को सुधार सकते हैं| पर इस बात का ध्यान रखें की फीस आपको हर बार देनी पड़ेगी|
क्या CPCT की परीक्षा में केवल MP के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं?
नहीं, कोई भी भारतीय व्यक्ति इस परीक्षा में बैठ सकता है भले ही वह किसी दूसरे राज्य से belong करता हो|
CPCT Exam का Syllabus जानने और उससे जुड़े प्रश्नों के जवाब जानने केलिए यहाँ करें
MP CPCT Exam के लिए आवेदन कैसे करते हैं?
CPCT Exam के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया ऑनलाइन है, आपको इस लिंक www.cpct.mp.gov.in पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करना होगा|