[2024] CPCT Exam All Details हिंदी में – Eligibility, Posts, Typing Speed, Fees

CPCT Madhya Pradesh (MP) की एक बहोत ही popular परीक्षा है| अगर आप मध्य प्रदेश से हैं तो मुझे उम्मीद है की आपने एक न एक बार तो MP CPCT exam के बारे में सुना ही होगा|

अगर आप सीपीसीटी परीक्षा के बारे में जानना चाहते हैं या आपको भी इस परीक्षा में बैढना है तो इस आर्टिकल को जरूर पढ़ें यहाँ पर आपको CPCT परीक्षा से सम्बंधित हर एक जानकारी मिलेगी जोकि आपके लिए जानना बहुत जरुरी है अगर आप MP CPCT की परीक्षा देने की सोच रहे हैं|

CPCT full form?

कोई भी छात्र जो CPCT की परीक्षा के बारे में सुनता है उसका एक साधारण सा प्रशन होता है, क्या है CPCT? (जिसको अभी हम तोड़ी देर में जानेंगे) और CPCT का full form क्या है? तो चलिए पहले हम CPCT के full form को जानते हैं|

CPCT Full Form: Computer Proficiency Certification Test जिसको हिंदी में कप्यूटर दक्षता प्रमाणीकरण परीक्षा कहा जाता है

 

CPCT क्या है?

जैसा की मैंने पहले भी बताया CPCT MP में बहुत ही प्रसिद्ध परीक्षा है यानि की यह परीक्षा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित की जाती है Madhya Pradesh Agency for Promotion of Information Technology (MAP_IT) की देखरेख में|

MAP IT विभाग प्रदेश के सरकारी विभागों और एजेंसियों को नीति और संस्थागत ढांचे, परियोजना कार्यान्वयन (project implementation), सामरिक और परियोजना परामर्श, तथा उनके ई-शासन (e-Governance) और कम्प्यूटरीकरण प्रयासों के लिए तकनीकी और क्षमता निर्माण सहायता प्रदान करता है।

इसके अलावा MAP_IT, आईटी क्षेत्र में कौशल विकास और जागरूकता को बढ़ावा देने, सरकार के भीतर IT (Information Technology) के क्षेत्र में मानव संसाधन विकास की सुविधा प्रदान करता है और आईटी से संबंधित परियोजनाओं के लिए भाषा स्थानीयकरण समर्थन और नीतियों की सुविधा प्रदान करता है।

MP State Government की तरफ से Computer Proficiency Certification Test (CPCT) की परीक्षा आयोजित करने का मकसद उन सभी विभिन्न सरकारी विभागों में ऐसे उन सभी पदों पर नियुक्ति करना जहां कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल का कामकाजी ज्ञान बुनियादी आवश्यकताएं हैं|

सीपीसीटी एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है

CPCT परीक्षा द्वारा किसी आवेदक का कंप्यूटर में तकनीकी ज्ञान कितना है और उसकी टाइपिंग करने की छमता (Typing Speed) को मापा जाता है

MP CPCT Exam को उत्तीर्ण करने के बाद आपको MAP IT के तरफ से एक स्कोर कार्ड प्राप्त होता है| जो कि देखने में कुछ इस तरीके का होता है

MP CPCT score card
Image credit: MP CPCT

यह स्कोर कार्ड कंप्यूटर की दक्षताओं और उम्मीदवार के संबद्ध कौशल का मूल्यांकन करने के लिए भर्ती करने वालों की सहायता करता है ताकि वह आसानी से यह पता लगा पाएं की के कोनसा उम्मीदवार इस पोस्ट के लिए एक सही विकल्प है|

MP CPCT स्कोर कार्ड को राज्य सरकार, निगमों, बोर्डों और अन्य उन सभी एजेंसियों में पदों के लिए भर्ती में संदर्भित किया जाएगा, जहाँ कंप्यूटर और टाइपिंग का ज्ञान बुनियादी आवश्यकताएं हैं।

 

CPCT Exam का उद्देश्‍य क्या है?

ये कुछ निम्नलिखित बिंदु हैं जिनको प्राप्त करने केलिए मध्य प्रदेश सरकार ने CPCT परीक्षा का आयोजन किया…

[1] छात्रों के अंदर कम्‍प्‍यूटर और टाइपिंग कौशल को मानकों के अनुसार विकास करना।

[2] विभिन्न सरकारी विभागों और एजेंसियों में भर्ती के दौरान उम्मीदवारों की क्षमताओं का आंकलन करने के लिए एक पारदर्शी, निष्पक्ष, और वैज्ञानिक रूप से डिज़ाइन किया गया सिस्टम विकसित करना।

[3] छात्रों को सरकारी नौकरी पाने केलिए कई सारे course और certification करने पड़ते हैं| इस को ध्यान में रखते हुए MP Government ने एक ऐसे सिस्टम की स्थापना की जोकि एकरूप हो| CPCT उन सभी विभिन्‍न प्रक्रियाओं और प्रमाण-पत्रों की आवश्‍यकताओं को दूर करता है|

अब छात्र केवल CPCT की परीक्षा पास करने के बाद उन सभी विभिन्‍न खली पदों पर सरकारी दफ्तर में आवेदन कर सकता है जोकि सीपीसीटी के दायरे में आती है

[4] सभी सरकारी विभागों और ऐजेंसियों को विभिन्‍न स्‍तरों पर उनकी आवश्‍यकताओं के अनुसार मानव संसाधन भर्ती में सहयोग करना।

जैसा के आपको पता है कंप्यूटर और डिजिटल रिकॉर्डर लगातार पुराने पेपर आधारित सिस्टम की जगह ले रहे हैं। कम्प्यूटर आजकल हर जगह इस्तेमाल हो रहा है यह हर किसी कार्यालय के लिए आवश्यक उपकरण बन गया है, चाहे सरकारी हो या प्राइवेट| इस लिए यह हर एक प्रदेश की सरकार केलिए जरुरी हो गया है के वह उन आवेदकों का चयन करें जिनको कंप्यूटर के बारे में पता हो|

परीक्षाओं के बारे में भी जानें:

 

MP CPCT Exam Posts

एमपी सीपीसीटी की परीक्षा उत्तीर्ण करने के बाद मध्यप्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले कार्यालयों एवं विभीन विभागों में आपको इन निम्नलिखित पदों पर नियुक्त किया जायेगा…

  • Data Entry Operator
  • Office Assistance
  • Stenographer
  • Clerk
  • English Typist
  • Hindi Typist

 

MP CPCT Exam Eligibility Criteria

CPCT परीक्षा में आवेदन करने लिए मध्य प्रदेश सरकार द्वारा कुछ मापदंड रखे गए हैं जोकि एक आवेदक को पूरा करना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले|

MP CPCT Exam में बैठने के लिए आपको इन दो मापदंडों पे खरा उतरना होगा

[1] आपको कम से कम 12 वीं कक्षा तक पढ़ा हुआ होना चाहिए मतलब के आपको अपनी Senior Secondary High School की परीक्षा को उत्तीर्ण करना होगा यदि आप MP CPCT Exam में eligible होना चाहते हैं|

अगर आपने 10 वीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद Polytechnic Diploma किया है तब भी आप CPCT की परीक्षा में बैठने केलिए आवेदन कर सकते हैं|

[2] आवेदक की उम्र 18 साल या उससे ऊपर होनी चाहिए

 

सीपीसीटी परीक्षा में आवेदन करना किसके लिए एक सही विकल्प है?

CPCT की परीक्षा उन लोगों केलिए देना बहुत हद तक सही है जो मध्य प्रदेश के किसी सरकारी कार्यालय में Clerk, Data Entry Operator, Office Assistance, Stenographer, English Typist, Hindi Typist इत्यादि बनना चाहते हैं|

आप यह भी कह सकते हैं मध्य प्रदेश में जिस किसी भी सरकारी ऑफिस में कंप्यूटर और टाइपिंग कौशल की आवश्यकता है और अगर आप उन नौकरियों को पाने में उत्सुक हैं तब आपको CPCT की परीक्षा जरूर देनी चाहिए और उसके स्कोर कार्ड की आवश्यकता होगी|

 

MP CPCT Syllabus और Exam Pattern

सीपीसीटी परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है|  (1) Multiple Choice Questions (MCQ) (2) Typing Test (अंग्रेजी और हिंदी)| दोनों भागों को प्रयास करना अनिवार्य है।

Multiple Choice Questions (MCQ): इस भाग में पाठ्यक्रम से 75 प्रशन होंगे| प्रत्येक प्रशन में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिनमे से कोई एक ही विकल्प सही होगा| इस भाग में पूछे गए सभी प्रशनों के उत्तर देने के लिए आपको 75 मिनट का समय दिया जायेगा|

MCQ टेस्ट पेपर हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध होगा। आप किस भाषा में CPCT Exam के इस भाग को देना चाहते हैं इसका चयन आपको परीक्षण की शुरुआत में करना होगा|

Typing Test:  इस भाग में आपको दो अनुच्छेद (Paragraph) दिए जायेंगे एक हिंदी भाषा में और एक अंग्रेजी भाषा में|

(i) English Typing: अंग्रेजी paragraph को टाइप करने के लिए आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा| English Typing Test में पास होने के लिए आपकी टाइपिंग स्पीड कम-से-कम 30 NWPM (Net Words per Minute) होनी चाहिए|

(ii) Hindi Typing: हिंदी में दिए गए अनुच्छेद को टाइप करने के लिए भी आपको 15 मिनट का समय दिया जायेगा पर इसमें पास होने के लिए आपकी टाइपिंग करने की न्यूनतम स्पीड 20 NWPM होनी चाहिए|

CPCT Exam Syllabus और Pattern को विस्तार से हमने अपने दूसरे लेख में बताया है| CPCT का पाठ्यक्रम और पैटर्न जानने के लिए कृपया आप इस लेख को पढ़ें: [Updated] MP CPCT Exam Syllabus and Pattern हिंदी में

 

CPCT Score Card की वैद्यता (Validity) कितनी होती है?

सीपीसीटी स्कोर कार्ड दो साल के लिए मान्य होता है| जो तारीख आपके स्कोर कार्ड में प्रिंट हो के आती है आपको उस तारीख से जोड़ना है 2 साल|

मतलब के अगर आप MP CPCT एग्जाम पास कर लेते हैं तो मध्य प्रदेश सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न कार्यालयों में ऊपर बताये हुए पदों पर आप दो साल के अंदर-अंदर जितनी भी vacancy निकलती है आप उन पर आवेदन कर सकते हैं|

दो साल बाद MP CPCT Score Card की validity समाप्त होने के बाद आपको दोबारा परीक्षा के लिए बैठना होगा अगर आपने पहले किसी विभाग को ज्वाइन नहीं किया था| जिन छात्रों ने एग्जाम पास करके नौकरी प्राप्त कर ली है उनको दुबारा Exam देने की जरुरत नहीं है|

 

MAP_IT CPCT Exam का आयोजन साल में कितनी बार करता है

सीपीसीटी परीक्षा लगभग हर महीने आयोजित की जाती है| यह इस बात पर भी निर्भर करता है की कितने और उम्मीदवार परीक्षा देने केलिए अभी बाकी हैं और क्या परीक्षा आयोजित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की उपलब्धता मौजूद है|

अगर छात्र परीक्षा में विफल होते हैं तो उनको परीक्षा में दोबारा बैठने के लिए 6 महीने का इंतजार करना होगा| मतलब के आप 6 महीने बाद ही फिर से MP CPCT Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं|

 

MP CPCT Exam की तयारी कैसे करें

सीपीसीटी परीक्षा की तैयारी आप अपने आप भी कर सकते हैं इंटरनेट पर बहोत सारे संसाधन मौजूद हैं आप उनका भी उपयोग कर सकते हैं| आप घर पर पढ़ कर भी CPCT की परीक्षा में अच्छे अंक ला सकते हैं| बस आपको पता होना चाहिए के पढ़ना क्या है, जिसके लिए आपको का MP CPCT Exam सिलेबस पता होना चाहिए >> जानें CPCT Exam का Syllabus वोभी detail में|

इसके अलावा आप किसी Coaching Centre को ज्वाइन कर सकते हैं, जो कि ज्यादातर छात्र चुनते हैं CPCT Exam पास करने केलिए |

अगर आप CPCT की तयारी का मन बना चुके हैं या करने का सोच रहे हैं तो आप इस किताब को खरीद सकते हैं यह आपकी बहोत मदद करेगी| इस किताब में आपको पूरा सिलेबस के अनुसार बताया गया है, किताब खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें|

MP CPCT के पिछले प्रशन पत्रों को डाउनलोड करने केलिए यहाँ क्लिक करें

अगर आपके पास कंप्यूटर या लैपटॉप है तो आप ऑनलाइन Mock Test दे सकते हैं CPCT की आधिकारिक वेबसाइट पर और अपने एग्जाम की तयारी कर सकते हैं| Mock टेस्ट देने केलिए CPCT-Mock Test पर क्लिक करें

 

CPCT Typing Test Accuracy

CPCT Typing Test में पास होने के लिए कितनी Accuracy होनी चाहिए?

MP CPCT, Accuracy को ज्यादा महत्वता नहीं देता इसका मतलब यह नहीं आप 100 में से 80 शब्द गलत टाइप करदें| आपको ज्यादा अपने टाइपिंग स्पीड पर ध्यान देना है जितना जल्दी आप परीक्षा में Typing Test को पूरा करेंगे उतना ज्यादा ही अंक मिलेंगे|

इसलिए परीक्षा के समय आप अपना ज्यादा ध्यान टाइपिंग पर लगाएं नाकि accuracy पर| अगर आप accuracy चेक करने में रह जायेंगे तो आपकी typing speed slow हो जाएगी जोकि आपको परीक्षा में विफल बना देगी|

 

आप कितनी बार CPCT की परीक्षा में बैठ सकते हैं

आप कितनी बार भी इस परीक्षा में बैठने केलिए आवेदन कर सकते हैं| अगर आपके नंबर परीक्षा में सही नहीं आते हैं तो भी आप दोबारा से CPCT Exam केलिए आवेदन कर सकते हैं और अपने मार्क्स को सुधार सकते हैं| पर इस बात का ध्यान रखें की फीस आपको हर बार देनी पड़ेगी|

 

क्या CPCT की परीक्षा में केवल MP के मूल निवासी ही आवेदन कर सकते हैं?

नहीं, कोई भी भारतीय व्यक्ति इस परीक्षा में बैठ सकता है भले ही वह किसी दूसरे राज्य से belong करता हो|

तो अगर आप उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड या भारत के किसी अन्य राज्य के निवासी हैं तब भी MP CPCT परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं और मध्य प्रदेश के किसी सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त का सकते हैं|

इन करियर विकल्पों के बारे में जानें:

 

MP CPCT Exam के लिए आवेदन कैसे करते हैं?

CPCT Exam के लिए आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन है, आपको इस लिंक www.cpct.mp.gov.in पर जाकर अपना नाम रजिस्टर करना होगा|

 

MP CPCT Examination Fees

MP CPCT Exam में आवेदन करने के लिए Application fee कितनी लगती है?

CPCT परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 660/- रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|

निम्नलिखित माध्यमों का उपयोग करके आप सीपीसीटी परीक्षा का शुल्क भुगतान कर सकते हैं :

  1. MP ऑनलाइन पोर्टल पर उपलब्ध नागरिक भुगतान गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। नागरिक भुगतान गेटवे द्वारा भुगतान करने पर गेटवे प्रभार / संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग शुल्क अतिरिक्त लागू होगा|
  2. PayGov और BillDesk गेटवे के माध्यम से नेट बैंकिंग / क्रेडिट / डेबिट कार्ड के द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने की सुविधा उपलब्ध है। गेटवे द्वारा ऑनलाइन भुगतान करने पर गेटवे प्रभार / संबंधित बैंक का नेट बैंकिंग शुल्क अतिरिक्त लागू होगा|
  3. MP Online Kiosk के माध्यम से नगद भुगतान द्वारा परीक्षा शुल्क भरने की सुविधा उपलब्ध है। नगद भुगतान करने पर MP ऑनलाइन द्वारा निर्धारित कियॉस्क शुल्क अतिरिक्त लागू होगा|
इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

36 Comments

  1. सर मुझे सीपीसीटी का रजिस्ट्रेशन में सुधार करना है कैसे होगा पिता के नाम की जगह मेरा नाम गलती से लिखा गया है।

  2. मैं सरकारी नौकरी में हूँ , क्या मेरे लिए cpct exam में दोनो हिंदी एवं अंगेजी टाईपिंग पास करना जरुरी है। कृपया बत़ाए?

    • Hi Ritik! CPCT के हिंदी Typing Test में पास होने के लिए आपकी speed कमसे कम 20 से 25 NWPM होनी चाहिए और English के लिए 30-40 NWPM होनी चाहिए|

  3. क्या यह सच है कि एक बार परीक्षा देने के बाद दुबारा 6 महीने बाद ही परीक्षा दे सकते है

  4. Sir Mera Hindi typing aur English typing dono qualify h but go part me 1 no se ruk gya to Mai koi form apply KR sakti hu

  5. क्‍या पहली बार में परीक्षा पास न करने पर परीक्षा में बाद 6 महीने ही बाद परीक्षा दे पायेगे

    • Yes mangal typing compulsary rehti he ap Remington gail shikh skte he jo ki kurti dev jesa hi rehta he

    • Hello sir me Lalita jhariya meri Hindi and English typing qualified h kya me yogya hu govt job me apply karne ke liye

  6. Sar plz btye ki 22/2/2020 ka result kab ayega 1 month se jada ho gya or hame jarurat he scorcard ki plz bta dijiye sari kabtk ayega

  7. cpct exam mai kon sa font dete hai main kruti dev 010 se practice kar raha hhoon hindi typing ki please guide me sir

  8. सर,शासकीय सेवारत कर्मचारी को सहायक ग्रेड3के लिये केवल सीपीसीटी से हिन्दी टाइपिंग उत्तीर्ण होने पर मान्य किया जाना चाहिए उसके लिये सीपीसीटी के सेक्शन 1के कम्प्युटर दक्षता को उत्तीण करने की अनिवार्यता क्यों जरूरी है क्योंकि वह तो पहले से ही एक वर्षीय कम्प्यूटर डिप्लोमा धारी है ही तो ऐसे सेवारत कर्मचारियों के स्कोर कार्ड में केवल हिन्दी टाइपिंग उत्तीर्ण करने पर ही सीपीसीटी उत्तीर्ण का स्कोर कार्ड देना चाहिये

  9. सर सहायक ग्रेड 3 के लिये केवल सीपीसीटी से हिन्‍दी टायपिंग उत्‍तीर्ण होने पर मान्‍य किया जायेगा या नहीं । एक वर्षीय कम्‍प्‍यूटर डिप्‍लोमा मेरे पास पहले से है।

  10. Sir mere name k aage sarnem likhna h or father k name k aage 2 bar sarnem likh laya h usko 1 bar likhna h sir pls reply me thank you

    • Sir hme CPCT exam form cancel krbana hai.. Kya aisa kiya ja skta hai? Because 07 date ko hi uska exam hai. Or hmari prapretion complete nhi hai.

  11. Sir abhi Meri cpct ki taiyari chal rahi hai mujhe ab cpct ka exam dena hai meri English ki typing 25 speed aur Hindi ki 19 hai hai ab main exam Dene ki taiyari kar rahe ho to aap mujhe Bata dijiye kya exam date kab ki hai kab exam hoga admit card kab tak aap aata hai vah marne ke bad

  12. sir meri accuracy 72 percent ayi hai hindi me sored 27 to kya koi problem hogi certificate milne me.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *