(हैकर) Ethical Hacker कैसे बने? जानें [पूरी प्रक्रिया] Step-by-Step

इससे पहले के आप “Ethical Hacker कैसे बने” की पूरी प्रक्रिया को जाने और इस आर्टिकल को पढ़े में आप से एक question पूछना चाहता हूँ ? और यह एक बहुत ही महत्पूर्ण सवाल है जोकि आपको अपने आप से पूछना होगा| क्या आप Ethical Hacker इसलिए बनना चाहते हैं ताकि आप अपने friends का Facebook account hack कर सकें और अपने दोस्तों के सामने cool बन सकें|

अगर आपका answer ‘Yes’ है तो सॉरी मेरे दोस्त आपने गलत ट्रैक को चुन लिया है, आपको अपने इस फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए क्योंकि Ethical Hacker बनना इससे कहीं ऊपर है| अगर आप सचमुच में Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो आपको Ethical Hacking के लिए अपने आपको समर्पित करना होगा|

इस आर्टिकल में आपको ये सभी जानकारियां मिलेगी…

इन सभी जानकरियों को जानने के बाद आप सही तरीके से decide कर सकेंगे के क्या Ethical hacking career विकल्प  मेरे  लिए उचित है के नहीं|

Ethical Hacker कैसे बने के बारे में जानने से पहले आपको “Hacker” शब्द का exact और सही मतलब पता होना चाहिए| जोके बहोत से लोगों के मन में गलत धारणा बनी हुई है|

जानें Hacker शब्द का सही मतलब क्या होता है?

सामान्य शब्दों में: Hacker वो होता है जोकि किसी product की कमियों को उजागर करता  है और उसको सही करने केलिए नए सुझाव ढूंढता है|

उदहारण के लिए आप अपनी घड़ी को ही ले सकते हैं, जैसे की आप सभी जानते हैं के घड़ी के अंदर तीनो सुइयों (second, minute, and hour) का size अलग-अलग होता है| मतलब के घड़ी के अंदर भी तीनो सुइयों का size अलग रखने के लिए भी किसी ने सुझाव दिया ही होगा|

ये एक सामान्य definition थी सामाजिक तोर पर हैकर शब्द की| चलिए इसके दूसरे definition के बारे में जानते हैं जोकि internet के ऊपर आधारित है|

In the digital world: इलेक्ट्रॉनिक की दुनिआ के हिसाब से Hacker वह व्यक्ति होता है जो के किसी भी computer, computer programs or network (Network: Internet बहोत सारे नेटवर्क से मिलकर बना होता है) में कमजोर बिंदुओं को ढूंढता है और उसका solution ढूंढता है|

इंटरनेट की दुनिआ में कमजोर बिंदुओं और कमजोरिओं को vulnerabilities कहा जाता है|

मैंने Hacker शब्द को define करना इसलिए जरुरी समझा क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति Hacker बोलता है तो हमारे mind में एक गलत धारणा अपने आप उत्पन हो जाती है|

और इसके फलस्वरूप हमें ये लगता है की हैकर हमेशा गलत ही होते हैं जोकि पूरी दुनिआ में तबाही मचा रहे हैं और इसलिए ये बदनाम है|

परन्तु में आपको सुनिश्चित करना चाहता हूँ के यह बात आधी सही है और या तो आप कह सकते हैं की आधी गलत है|

पूरी दुनिआ में बहोत से Hacker हैं और निश्चित रूप से सभी hacker बुरे नहीं होते| जैसे के दुनिआ में रहने वाले कुछ ही लोग बुरे होते हैं और गलत काम करते हैं परन्तु सभी लोग बुरे नहीं होते, इसी तरह सभी Hacker बुरे नहीं होते|

मुझे आशा है की आपको “Hacker” शब्द का exact और सही मतलब मालूम चल गया होगा| और ये सही में बहोत महत्पूर्ण था के आपको इसका सही मतलब पता होना चाहिए, Ethical Hacking में career शुरू करने से पहले|

क्या आपको पता है? Hacker शब्द पहली बार 1960 में Massachusetts Institute of Technology (MIT) में इस्तेमाल किया गया था|

Hacker कितने प्रकार के होते हैं? Types of Hacker

Internet की दुनिआ में Hackers को 3 types में विभाजित किया गया है उनके कार्यों और activity को ध्यान में रखते हुए|

[1] White Hat Hacker – Good Hacker

hacker kaise bane White hat hacker

इन Hackers को आप हीरो भी बोल सकते हैं इंटरनेट की दुनिआ का|

White Hat Hackers बुरे चीजों को होने से रोकते हैं और इंटरनेट को एक सुरक्षित जगह बनाते हैं| दूसरे शब्दों में ये Hackers बुरे लोगों से लड़ते हैं जोकि Black Hat Hackers के नाम से जाने जातें हैं|

White hat hacker को ही Ethical Hacker कहा जाता है|

एक Ethical Hacker इंटरनेट टेक्नोलॉजी पर किसी भी तरह की testing केलिए पहले permission लेता है, उस technology के मालिक से, जोकि कानूनी रूप से मान्य होता है| अगर वो testing किसी private या public (government) organisation केलिए करता है तो पहले उसे उस organisation से permission लेनी पड़ती है|

इसका मतलब है की आप बतोर एक Ethical Hacker किसी organisation के साथ जुड़े होतें हैं और उनके लिए काम करते हैं|

यह Hacker सही रास्ते का पालन करता है और सभी government rules and regulations को  follow करता है|

[2] Grey Hat Hacker –   Neither Good nor Bad (50:50)

hacker kaise bane Grey hat hacker

जैसा के नाम से ही प्रतीत होता है की ये Hackers थोड़ासा White और थोड़ासा Black की खूबियां रखता है|

इसका मतलब ये है की ये न तो पूरी तरीके से innocent (मासूम) होते हैं न ही पुरे तरीके से अपराधी|

इन Hackers को internet hacking की दुनिआ में mischievous (शरारती) and notorious (कुख्यात) Hacker कहा जाता है|

Grey Hat Hackers किसी भी organisation से कोई भी permission नहीं लेते हैं testing or attack लांच करने के लिए| परन्तु इनके इरादे गलत नहीं होते| इनका मकसद किसी organisation को नुकसान पहुँचाना नहीं होता है| ये सिर्फ मजे के लिए ये सब करते हैं|

पर फिर भी है तो ये गलत ही ना, क्योंकि आप जिस किसी भी organisation के ऊपर test कर रहें हैं, पहले आपको उनसे permission लेनी होगी|

Grey hat hackers कभी कभार rules का उल्लंगन करते हैं पर वो किसी भी तरह के harmful (हानिकारक) or malicious (दुर्भावनापूर्ण) attack को launch नहीं करते|

[3] Black Hat Hacker – The Bad Guy

Black hat hacker

यही वो Hacker जिसके बारे में हम हमेशा न्यूज़ channels और अख़बारों में सुनते हैं| और यही वो व्यक्ति है जिसके वजह से हम “Hacker” शब्द को गलत समझते आएं हैं|

जैसे की हम White Hat Hacker को हीरो बोलते हैं, ढीक इसके विपरीत हम इस तरह के Hacker को villain कह सकते हैं|

यह सचमुच में एक villain की भूमिका निभाते हैं, जिनका मकसद केवल लोगों को नुकसान पहुँचाना और उनका Data चोरी करना होता है|

इससे ये भी सपस्ट मालूम चलता है की ये हैकर किसी भी तरह की परमिशन नहीं लेते किसी भी attack को launch करने से पहले|

Black Hat Hackers किसी organisation के अंडर या उनके लिए काम नहीं करते| अगर वह करते भी है तो वह organisation किसी भी government authorities से मान्य नहीं होती| इसका मतलब यह है के ये लोग हमेशा अंधकार में जीते है, इनके लिए कोई सुनहरा भविष्य नहीं है|

Note: अगर आप Ethical hacking career path को चुनना चाहते हैं और इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो निश्चिंत रूप से आप को White hat hacker ही बनना चाहिए (एक अच्छा व्यक्ति)|

इस difference को जानने के बाद मुझे उम्मीद है की आपके सभी doubt clear होगये होंगे Ethical Hacker के प्रति जैसे की; Ethical Hacking क्या है? कोनसा Hacker कानूनी रूप से certified होता है? क्या सारे हैकर बुरे होते हैं?

तो चलिए अब शुरू करते है “Ethical Hacker कैसे बने” जानने की प्रक्रिया को

Ethical Hacker बनने के लिए जरुरी Education

आपको किसी भी Degree और Certification की जरुरत नहीं है एक Ethical Hacker बनने केलिए| इस field केलिए आप का knowledge ज्यादा importance रखता है पर आपके पास excellent knowledge होनी चाहिए| इसका मतलब आपको Ethical hacking का मास्टर बनना होगा, जोकि आप अपनी खुद की मेहनत से बनोगे|

में आपको एक live example बताना चाहता हूँ एक ऐसे व्यक्ति का जोकि 8th class fail हैं| पर अपने जज़्बे और मेहनत से आज वो एक Cyber Security Expert हैं| अगर आप Ethical Hacker बनने में रूचि रखते हैं तो हो सकता है आपने इनका नाम पहले कहीं सुना या पढ़ा होगा| इनका नाम है Trishneet Arora|

अगर आपको इनके बारे में ज्यादा जानना है तो यहाँ click करें

इसका मतलब ये नहीं के आप भी 8th class fail होजायें| अगर वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो इसका मतलब है की उन्होंने दिन-रात खूब मेहनत की है जो आपको भी करनी पड़ेगी, जोकि इतना आसान नहीं है| इसलिए ज्यादातर students Ethical Hacker बनने केलिए इस education system को फॉलो करते है|

Education 1: आपको 12th class pass होना चाहिए किसी भी site से (Arts/Commerce/Science)

Education 2: Bachelor’s Degree

वैसे तो आप किसी भी subject में degree ले सकते हैं पर Industry के demand के हिसाब से computer related stream वाले छात्रों को ज्यादा preference मिलती है| Ethical Hacker बनने केलिए ज्यादातर students इन निम्नलिखित subjects में under ग्रेजुएशन करना पसंद करते हैं…

  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • B.Sc in Computer science
  • B.Tech in Computer Science Engineering
  • B.Tech in Electronics and Communication Engineering

Education 3: Ethical Hacking का Certification

बहोत सारी companies certification केलिए demand करती है, क्योंकि उनको projects लेने केलिए ये show करना पड़ता है की; हमारी company में इतने certified Ethical Hacker हैं|

Certification के लिए आपको EC-Council की website पर जाकर exam के लिए registration करना होगा| EC-Council Ethical hacking का certificate provide कराती है|

सलाह: CEH का certification लेने से पहले आपको CompTIA Network+ certification के बारे में एक बार विचार करना चाहिए|

Ethical Hacker बनने के लिए आपको क्या-क्या आना चाहिए (Skills set)

एक Ethical Hacker के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसके skills (कौशल) होते हैं| अगर आप के पास हुनर है  तो आपको किसी भी degree और education की कोई जरुरत नहीं है| तो चलिए जानते हैं एक Ethical Hacker होने के नाते आपके पास क्या-क्या skills set होने चाहिए…

  • सबसे पहले तो आपको computer चलाना आना चाहिए
  • डिजिटल दुनिया (Digital World) कैसे काम करती है? इसकी सीखने की जिज्ञासा
  • Programming Languages:  C, C++, JavaScript, Java, Oracle, Python, Ruby, HTML, PHP, CSS, and SQL etc.

Ethical Hacker बनने के लिए आपको programming language का ज्ञान होना जरुरी है, पर यह जरुरी नहीं के आपको उसमें एकदम expert होना चाहिए| एक अच्छा Ethical Hacker बनने के लिए programming language आवश्यक है|

Note: यह कोई जरुरी नहीं है के आपको सभी programming languages अच्छे से आनी चाहिए| क्योंकि सभी programming languages में महारत हासिल करना काफी मुश्किल है, जिसकी आपको फ़िलहाल कोई जरुरत नहीं|

अगर आप programming language सिखने का विचार बना रहें हैं तो आपको Python सीखना चाहिए, क्योंकि आजकल यह काफी प्रचलित है और आने वाले समय में भी रहेगी (ज्यादातर जितने भी advance technology है उनमे python का प्रयोग हो रहा है)

इसके अलावा आपको SQL सीखना चाहिए, इससे आपको Database के बारे में मालूम चलेगा, और आप जान पाएंगे के data कैसे store होता है और उसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए|

  • Operating Systems: Linux, Windows & Mac OS.
  • Knowledge of technologies: Networking, web, telecommunications, cloud computing, IOT (Internet of Things) और किसी भी तरह की latest technologies.
  • Security: Firewalls, Cryptography, Encryption and Decryption, SSL, HTTP, HTTPS, IPsec, Private and Public Key Infrastructure etc.
  • Practical Exposure: Ethical hacker बनने के लिए practical knowledge बहोत ज्यादा important है| इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा हैकिंग attacks को लांच करके उनको observe करना होगा|

Practical knowledge is the key point of success in this career

  • Logical Thinking: Think Like a Black Hat Hacker but don’t become like him.

>> Basic to Advance Ethical Hacking Course हिंदी में (मात्र 950रू०) 81% Off

 

Ethical Hacker द्वारा use किये जाने वाले Software and Tools

वैसे तो internet पर बहुत सारे tools और haikar softwares मौजूद हैं इसलिए सभी software को इस लिस्ट में शामिल करना impossible है| और सारे software को चेक करना और सभी को एक-एक करके चलाना सीखना आपके लिए भी काफी hectic process होजायेगा , इसलिए मैं यहाँ पर आपको सिर्फ important tools or software के बारे मैं बताऊंगा, जिनको इस्तेमाल करके आप शुरुआत में ही बहोत कुछ सिख सकते हैं|

ये कुछ निम्नलिखित प्रसिद्ध software और tools हैं जिनको एक Ethical Hacker इस्तेमाल करता है…

  • Wireshark
  • Metasploit
  • NMAP
  • Acunetix Web Vulnerability Scanner
  • Nessus
  • Hashcat
  • Social Engineer Toolkit
  • Maltego
  • John the Ripper
  • Netsparker

 

Hacking सीखने के लिए Best Books

  1. Computer Hacking Beginners Guide >> Buy on Amazon
  2. Hands-On Ethical Hacking and Network Defense >> Buy on Amazon
  3. Hacking: The Art of Exploitation >> Buy on Amazon
  4. The Web Application Hacker’s Handbook >> Buy on Amazon
  5. The Basics of Hacking and Penetration Testing >> Buy on Amazon

 

Beginners Ethical Hackers के लिए एक महत्वपूर्ण Tip

अगर आप अपने computer में Windows operating system चलातें हैं तो आपको Linux operating system इस्तेमाल करने की आदत डालनी पड़ेगी| क्योंकि बहोत सारे hacking tools और software Windows या Mac operating system में support नहीं करते|

आपको अपने computer मैं kali Linux operating system install करना चाहिए| Download Kali Linux >>Click Here to go Kali Linux Website

Kali Linux is one of the Linux distribution, जोकि hacking केलिए बहोत ही ज्यादा popular और आवश्यक operating system है|

आप kali Linux को दो तरीके से अपने computer या laptop में install कर सकते हैं|

[1] Install as primary OS: Linux को install करें same उसी तरह से जैसे की आप अपने computer में window डालतें है| अगर आपके computer मैं Microsoft window या कोई और दूसरा operating system पहले से ही installed है तो काली Linux को overwrite करदें अपने पहले OS के ऊपर|

[2] Virtual Machine: अगर आप अपने computer मैं Microsoft windows इस्तेमाल कर रहें हैं और आपको उसे overwrite नहीं करना तो कोई बात नहीं| आपको एक virtualisation software install करना होगा अपने running computer में|

VirtualBox और VMware ये दो बहोत ही popular virtualization software हैं market में| complete installation guide के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं|

में आपको Kali Linux Virtual machine में हीं install करने की सलाह दूंगा, क्योंकि एक beginner के तोर पर आपको Linux operate करने के लिए commands सीखनी होगी| इसलिए best option है के आप virtualization software का ही इस्तेमाल करें शुरुआत में|

 

Ethical Hacker कैसे बने ? [Step-by-Step] procedure

तो चलिए जानते हैं एक Master Hacker कैसे बना जाये? की चरण-दर-चरण प्रकिया को|Master Hacker को internet की दुनिआ में Elite Hacker कहा जाता है|

[Step 1] Computer Hardware and Software

आपको computer के अंदर होने वाले hardware और software components के बारे में पता होना चाहिए| आपको computer चलाना तो आना ही चाहिए, आखिर आप एक हैकर बनने जा रहे हैं, जिसका काम ही होगा computers को हैक करना|

[Step 2] Problem Solving Ability

Ethical Hacker का काम होता है network में problem को find out करना और उनको solve करना| Internet पर बहोत सारे ऐसे app (Google app store) available हैं जोके आपके इस ability को improve करने में help करेंगे|

[Step 3] Linux

एक Ethical hacker के लिए Linux एक बहुत ही अच्छा और powerful operating system है| इसलिए अगर आपको एक बेहतर Hacker बनना है तो आपको Linux को operate करना तो आना ही चाहिए| दुनिया में शायद ही ऐसा कोई Hacker होगा जिसे Linux चलाना न आता हो|

[Step 4] अपने अंदर Skills develop करें

जैसा की मैंने “Ethical Hacker कैसे बने” के इस आर्टिकल में ऊपर बताया है के आपके पास कौन-कौन से गुण और क़ाबलियत होनी चाहिए| आपका कौशल ही सबसे ज्यादा महत्त्व रखता है आपको एक कामियाब Hacker बनाने में| एक Master Hacker को ज्यादातर हर एक  technology की knowledge रखनी पड़ती है|

एक अच्छा  हैकर वही होता है जो के अपने आपको up to date रखता है टेक्नोलॉजी के हिसाब से| Elite Hacker बनने का यही एक गुरु मंत्र है|

[Step 5] Practice

आपने अपने अंदर जो skills develop किए हैं आपको उनको लगातार practical तोर पर practice करते रहना चाहिए| आप अपने आप जितने प्रैक्टिकल करेंगे आपको चीजें उतनी ही clear होती चलि जाएंगी और आपके concepts भी अच्छे हो जायेंगे|

Practice करते रहने से आपकी सोचने की शक्ति और observe करने की पावर बढ़ती रहेगी, जिसका फायदा आपको आपने career में आगे बढ़ने में मिलेगा|

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी के “Practice makes man Perfect”

[Step 6] Certification

Practical तोर पर देखा जाये तो Ethical Hacker बनने के लिए certification की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती| आप के hacking skills set ही सामने वाले को ये प्रमाण दे देते हैं के आप एक अच्छे hacker हैं| परन्तु companies (खासकर के India में) नौकरी के लिए कभी-कभी certification की demand कर देती हैं|

Ethical Hacker क्या काम करते है? Job Description

बतौर एक हैकर companies में आपको कुछ इस तरह कि basic duties को पूरा करना होगा…

  • Software या किसी website में problems को find out करना और उनको report करना [Bug finding]
  • Network की गतिविधिओं को monitor करना और अगर कोई issue आता है तो उसे solve करना|
  • किसी भी application और infrastructure के लिए penetration testing and intrusion testing करना|
  • एक हैकर के तोर पर आपका ये कर्त्तव्य बनता है के आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहें हैं, उसके  important documents or data (Assets) को safe रखना (vulnerable होने से बचाना)
  • अपने network और system में आपको हमेशा कुछ समय के अंतराल के बाद scanning करना पड़ता है ताकि आपका network हमेशा error (loophole) free रहे और किसी भी तरह के weak points (vulnerabilities) न हो|
  • अगर आपके network में किसी तरह का security violation होता है तो आपको उसके पीछे के तथ्यों के बारे में research अथवा investigation करनी पड़ेगी (root cause analysis)
  • एक Ethical Hacker के तोर पर आपको network packets और logs को analyse करना पड़ेगा|

एक Ethical Hacker (White Hat Hacker) same skills और tools को इस्तेमाल करके वही काम करता जोकि एक Black Hat Hacker भी करता है| फर्क सिर्फ इतना है के White Hat Hacker ये सारे काम government के rules and regulation के हिसाब से करता है बिना किसी Cyber Law को तोड़े (violate) हुए|

जानें Cyber Law क्या है और इसमें अपना career कैसे बनायें (Cyber Lawyer)

India में Ethical Hacking का क्या भविष्य (Scope) है

जैसा के आप जानते हैं internet बहोत तेजी से विस्तार हो रहा है| Internet के फैलाव को देखते हुए आजकल सभी companies internet पर मौजूद है अपने बिज़नेस को increase करने के लिए| यहाँ तक की हम और आप भी इंटरनेट के अधीन हो चुके हैं| जैसे की आप ये आर्टिकल “Ethical Hacker कैसे बने” इंटरनेट सेवा को use  करके पढ़ रहे हैं|

जैसा के हमें ये पता है internet technology बहोत तेज गति से बढ़ रही इसके फल सवरूप हमें security का भी खतरा बढ़ रहा है| Security एक अहम् मुद्दा है और आने वाले समय में भी रहेगा, अगर internet use करना safe नहीं रहेगा तो क्या मतलब होगा इस advance technology को use करने  का|

अभी तो ऐसा हो गया है के चाहे इंटरनेट कितना भी unsafe क्यों नहो हम इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं बंद कर सकते|  इसका मतलब है के हमारे पास केवल एक ही विकल्प बचा है, Internet को सुरक्षित रखना मतलब के Black Hat Hackers को रोकना और उनके खतरनाक attacks से network and system को बचाना|

हरदिन कोई न कोई Black Hat Hacker एक नए virus को बनाता है और launch कर देता है| कहने का मतलब यह है की internet world need someone जोकि इन सभी खतरनाक viruses और attacks को रोकने में सछम हो;  अतः हमें fight करने के लिए White Hat Hacker चाहिए| मतलब अगर आप Ethical Hacking के career path को चुनते हैं और कड़ी मेहनत करतें है तो आपका future bright होगा|

India में वैसे तो हज़ारों और लाखों की संख्या में हर साल नए Hacker बनते हैं पर उनमे से बहोत से कम लोग ही क़ाबलियत रखते हैं एक Elite Hacker बनने की| तो अगर आप ये career चुनते हैं तो इस बात का ध्यान रखें के आपको एक अच्छा Hacker बनना जिसके पास क़ाबलियत हो|

दुनिया को हमेशा ही एक अच्छे Ethical Hackers की जरुरत रहेगी

 

भारत में Certified Ethical Hacker की salary कितनी होती है

Entry-level में एक Certified Ethical Hacker की salary 1, 80000 ₹ से लेकर 3,60000 ₹ per annum होती है| अगर आपके पास अच्छी knowledge और skills है तो आपको इस से ज्यादा भी मिल सकते हैं|

क्या कोई भी एथिकल हैकर बन सकता है?

यह प्रशन बहुत से छात्रों के मन में होता की क्या में भी एथिकल हैकर बन सकता हूँ?  जैसा की मैंने पहले भी बताया की एक Ethical Hacker बनने के लिए किसी भी formal एजुकेशन या certificate की कोई जरुरत नहीं होती| जिसका सीधा सा answer है की, हाँ कोई भी एथिकल हैकर बन सकता है| 

क्या एथिकल हैकिंग मेरे लिए एक सही करियर विकल्प है?

यह पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता है की आप किसी भी फील्ड में जाने के लिए कितने जिज्ञासु हैं और इस में भविष्य बनाने के लिए आप अपना कितना योगदान देंगे, आप कितनी मेहनत करेंगे|

अगर आप एथिकल हैकिंग इसलिए सीखना चाहते हैं के आप किसी का अकाउंट हैक कर सकें तो यह करियर आप के लिए नहीं है| मुझे पता है की यह किसी को बताने में कितना अच्छा लगता है की आपने इसका अकाउंट हैक कर दिया, एक अलग ही फीलिंग आती है| पर Ethical Hacker बनने के लिए आपका यह सोचकर इस करियर विकल्प को चुनना सही नहीं है|

हैकिंग किसी जादू से कम नहीं है जैसे की एक अच्छा जादूगर बनने के लिए आपको कई सालों की मेहनत लगती है उसी तरह Digital World का जादूगर बनने के लिए आपको कई पापड़ बेलने होंगे और अपनी गलतियों से सीखते रहना होगा| एक अच्छा Ethical Hacker बनना इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं

अगर आप नयी चीजों को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं तो यह करियर विकल्प आप के लिए है

अगर आपको technology से प्यार है तो यह करियर विकल्प आप के लिए है|

अगर आपको Computers से लगाव है (Game खेलने के लिए नहीं ;)) और आप इस बात को जानने में दिलचस्पी रखते हैं की यह काम कैसे करते है इसमें हम इंटनेट कैसे चला पाते है तो यह करियर विकल्प आप के लिए है|

अगर आप जानना चाहते हैं की इंटेरनेट की दुनिया किस तरह काम करती है तो एथिकल हैकर बनना आपके लिए सही है

अगर आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा या interesting करना चाहते हैं तो आपको Ethical Hacker बनने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए|

मुझे उम्मीद है कि “Ethical Hacker कैसे बने” के इस आर्टिकल ने आपको Ethical Hacking में अपना career शुरू करने के लिए कुछ बुनियादी ज्ञान प्राप्त हो गया होगा और आप जान पाएंगे होंगे की Ethical बनने के लिए क्या-क्या चीजें आनी चाहिए और कौन-कौन से Haikar Software चलाने आने चाहिए|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

91 Comments

  1. I like it haker in iam praud to white hate haker bilong to India and black haker verry bed my drem is white haker

  2. Mujhe ethical hai pyar isiliye banna hai ki bahut sari duniya mein galat kaam kiye jaate Hain online product per isiliye Maven per bahan lagana chahta per mujhe isiliye aapke is website ki madad chahie thi cal hacker banne mein

  3. It’s a best platform for any hacker students. Here’s are most knowledgeable things shared by career Jano So I will say Thanks

  4. HELLO SIR,
    I want to learn a ethical hacking but we can not do any think without practice . so what can I do ?
    so please help me .
    thank you

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *