Graphic Designer कैसे बने? Salary, Education Qualification

क्या आप drawing में रूचि रखते हैं और Graphic Designer बनना चाहते हैं? लेकिन ग्राफिक डिज़ाइनिंग में कैरियर शुरू कैसे करना है और अपना करियर इसमें कैसे बनाना है, के बारे में नहीं जानते।

आप एक दम सही जगह पर आएं है यहाँ पर आपको कोई चिंता करने की जरुरत नहीं है क्योंकि Career Jano आपको विस्तृत जानकारी प्रदान करेगा और आपको बताएगा के आप एक Graphic Designer कैसे बने?

क्या आपने अभी-अभी हाईस्कूल की परीक्षा पास की है या फिर आप अभी कॉलेज में हैं और Graphic Designing career path के बारे में जानने के लिए उत्सुक हैं। मुझे उम्मीद है के इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको ग्राफ़िक डिजाइनिंग के प्रति सभी questions के जवाब मिल जायेंगे और आप जान पाएंगे की मुझे शुरुआत कहाँ से और कैसे करनी है?

अधिकांश ग्राफिक डिज़ाइनिंग उम्मीदवारों की तरह क्या आप भी Adobe Photoshop या किसी अन्य इमेजिंग टूल से प्रेरित हैं, जैसे की Microsoft paint, यदि हां तो यह आपके लिए Graphic Designing एक सही कैरियर विकल्प हो सकता है।

यह आर्टिकल आपको निर्णय लेने में मदद करेगा और आप जान पाएंगे की ग्राफिक डिज़ाइनर बनना मेरे लिए एक उपयुक्त कैरियर विकल्प है या नहीं?

ग्राफ़िक्स डिजाइनिंग में अपना करियर कैसे बनाये के इस आर्टिकल में आपको ये सभी जानकारियां प्राप्त होंगी…

किसी भी career विकल्प को चुनने से पहले, जिसमें आप अपना career बनाने की सोच रहे हैं, उसके बारे में सही जानकारी का मालूम होना बहोत जरुरी है तो चलिए Graphic Designer कैसे बने जानने से पहले ये जानलें की graphic designing आखिर होती क्या है|

Graphic Designing क्या है?

ग्राफिक डिज़ाइनिंग शब्द (words), छवियों (images), आकार (सर्कल, त्रिकोण, आयताकार इत्यादि) और रंगों का उपयोग करके किसी संदेश को व्यक्त करने का एक तरीका है।

ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में एक बहोत ही आम गलतफहमी है जोकि बहुत से लोगों के मन में है जिनका मानना है कि ग्राफिक डिज़ाइनिंग ग्राफिक्स सॉफ़्टवेयर में सभी प्रकार के टूल को बौद्धिक रूप से जानना है, मतलब के अगर आप किसी भी graphic designing software को अच्छे से चलाना सिख जाएँ तो आप एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर हैँ।

लेकिन में बता दूँ की यह पूरी तरह से सच नहीं है एक पेशेवर ग्राफिक डिजाइनर को रचनात्मक (creative) होना चाहिए। और उन्हें एक आकर्षक डिजाइन बनाने के लिए उपयोग की जाने वाली डिजाइनिंग तकनीकों को भी जानना होगा।

एक graphic designer को रचनात्मक होना बहोत जरुरी है| इसलिए अगर आपको एक ग्राफिक डिजाइनर बनना है तो आपको अपने अंदर रचनात्मकता को develop करना होगा|

एक सफल डिजाइनर वही होता है जिसके पास creativity होती है| मैंने रचनात्मकता और ग्राफ़िक डिजाइनिंग सॉफ्टवेयर को कुछ इस अनुपात में रखा है

रचनात्मकता [90%] + Tools and Software [10%] = Graphic Designer [100%]

आपके मन मैं एक प्रश्न आया होगा के केवल tools and software को 10% ही महत्त्व क्यों दिया गया है? जबकि सारा काम तो इसी से करना होता है, और आप इनके बगैर डिज़ाइन नहीं बना सकते हैं|

आपका सोचना बिलकुल सही है आज के दौर में आपको graphic designing softwares का इस्तेमाल करना तो आना ही चाहिए, पर इसका महत्त्व उतना नहीं है जितना की आप सोच रहे हैं, अगर ऐसा होता तो हर कोई ग्राफ़िक डिज़ाइनर होता!

इसका बड़ा ही सरल जवाब है

क्योंकि किसी भी software को आप 10 से 15 दिनों के अभ्यास के भीतर और उस पर निरंतर काम करते हुए भी सीख सकते हैं, यहां तक कि एक 12 साल की उम्र का बच्चा भी ऐसा कर सकता है।

बहुत सारे टूल सीखना आपको एक अच्छा graphic designer नहीं बनाता है, बल्कि आपकी कल्पना और रचनात्मकता आपको एक बेहतरीन designer बनाती है।

निश्चित रूप से! किसी भी एक नयी चीज़ (डिज़ाइन) की कल्पना करना कोई केक का टुकड़ा नहीं है।

यह पूरी दुनिया में सबसे कठिन कामों में से एक है। आप Apple के co-founder Steve Jobs को तो जानते ही होंगे वह किसी नए डिज़ाइन की कल्पना करने में बहोत ही माहिर व्यक्ति थे|

लेकिन निराश न हों, इसका मतलब यह नहीं है कि आप ऐसा नहीं कर सकते हैं या कोई भी ऐसा नहीं कर सकता है।

मुझे उम्मीद है कि आपने यह कहावत तो सुनी ही होगी के “अभ्यास मनुष्य को उत्तम बनाता है”।

तो आपको दूसरे अच्छे पेशेवर ग्राफिक डिजाइनर (professional graphic designer) तक पहुंचने के लिए अभ्यास और अभ्यास और अधिक अभ्यास की आवश्यकता होगी।

इसमें आपको समय लगेगा आप यह सोच कर न चलें की आप कैरियर के शुरुआती चरण में हि एक बहोत अच्छे ग्राफ़िक डिज़ाइनर बन जायेंगे|

ग्राफिक डिज़ाइनिंग एक Art है| एक ग्राफ़िक डिज़ाइनर इस आर्ट के ज्ञान का उपयोग करके सही ग्राफिक तत्वों (text, shapes और images) का चयन करने में सक्छम होता है ताकि वह एक आसान तरीके से सही और स्पष्ट संदेश को व्यक्त कर सके|

 

आप अपने ग्राफिक डिजाइनिंग करियर में क्या-क्या सीखेंगे?

हां, निश्चित रूप से आप डिजाइनिंग के बारे में सीखने जा रहे हैं। लेकिन ग्राफिक डिज़ाइनिंग करियर में कई सारे module है जिनसे आपका सामना होने वाला है| ये कुछ निम्नलिखित मॉड्यूल हैं जिन्हें आप सीखेंगे

  • Business card designing
  • Logo and Identity designing
  • Advertisement Poster and Promotion designing
  • Brochure, Books and Notebooks cover designing
  • Website layout Designing
  • Magazine cover and Pages की डिजाइनिंग
  • डिजिटल मार्केटिंग विज्ञापनों की डिजाइनिंग (इस पृष्ठ पर जो विज्ञापन आप देख रहे हैं वह सभी डिजिटल विज्ञापन है)

ऊपर में बताये मॉड्यूल के साथ आपको डिज़ाइन के तकनीकों को सीखना होगा ताकि आप एक अच्छा डिज़ाइन कैसे बनाया जाता है उसकी जानकारी आपके पास हो। इसलिए ये कुछ उपयोगी चीजें हैं जिन्हें आपको सीखना चाहिए…

  • विभिन्न प्रकार के logo (Symbolic/Pictorial mark, Lettermark, Wordmark, Abstract mark, combination, Emblems)
  • डिज़ाइन को अधिक आकर्षक बनाने के लिए रंग कैसे चुनें।
  • Raster (Bitmap) and Vector images क्या हैं?
  • टाइपोग्राफी क्या है? और डिज़ाइन को आकर्षक बनाने केलिए इसका उपयोग कैसे करते हैं?
  • Logo, शब्दों और रंगों का उपयोग करके सही संदेश देने के लिए डिज़ाइन रणनीतियों को जानें?

इस वीडियो को जरूर देखें अगर आपको Logos के विभिन्न प्रकारों को जानना है तो|

ग्राफिक डिज़ाइनिंग क्षेत्र में कुछ साल अनुभव प्राप्त करने के बाद अधिकतर ग्राफिक डिजाइनर किसी एक या दो मॉड्यूल का चयन करते हैं और उसी श्रेणी से चिपके रहते हैं और अंत में उस चुने हुए module में महारत हासिल कर लेते हैं|

मान लीजिए कि आपने उपरोक्त सभी डिज़ाइनिंग मॉड्यूल सीखें है लेकिन आपने अपने Job के दौरान यह एहसास किया कि में ज्यादा Logo designing एन्जॉय करता हूँ और यह मुझे अन्य डिज़ाइनिंग मॉड्यूल के मुक़ाबले अधिक रचनात्मक लगता है और अपने इस ग्राफ़िक डिजाइनिंग के करियर में Logo designing ही करना चाहते हैं|

 

Graphic Designer बनने के लिए आवश्यक शिक्षा

Education 1 (Mandatory- अनिवार्य): ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग में कैरियर शुरू करने के लिए आपको सबसे पहले तो अपनी 12 वीं कक्षा (Senior Secondary हाई स्कूल) को उत्तीर्ण करना होगा इससे कोई फरक नहीं पड़ता के आपने किस site (Art/Science/ Commerce) से पढाई की है|

Education 2 (Optional- वैकल्पिक): Bachelor’s Degree [any of the stream- B.A, B.Com, and B.Sc.] Or Bachelor of Design (B.Des.) in Graphic Design or Communication Design or fine Arts

आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद किसी college में Bachelor Degree न करके आप किसी Art School या Institute को भी ज्वाइन कर सकते हैं जो आपको ग्राफिक डिजाइनिंग की अच्छी knowledge दे सके|

Education 3 (Optional): ग्राफिक डिजाइनिंग या कला के किसी भी संबंधित क्षेत्र में Diploma या Certification.

जैसा कि मैंने बताया के आपके पास under graduation की डिग्री और certification होना अनिवार्य नहीं है एक Graphic Designer बनने केलिए|  लेकिन इसे अनदेखा नहीं किया जा सकता क्योंकि शिक्षा आपके दिमाग को विकसित करती है और अन्य छात्रों और अध्यापकों के साथ नेटवर्क (आईटी नेटवर्किंग नहीं) बनाने में मदद करती है।

जिसकी वजह से आप अन्य ग्राफिक्स डिजाइनिंग उम्मीदवारों को interview में पीछे छोड़ सकते हैं, जिनके पास किसी भी तरह की डिग्री और ग्राफ़िक डिजाइनिंग में certification या diploma नहीं है और अंततः दूसरों की तुलना में अधिक अवसर प्राप्त करेंगे।

हालांकि, यदि आपके पास डिजाइन करने और बनाने के लिए कुछ ऐसे कौशल (Skills) है जोकि औरों से अलग (unique) है और आपके जैसा कोई अन्य नहीं कर सकता है, तो आप बिना किसी डिग्री और प्रमाणन के Graphic Designing में अपना करियर बनाने केलिए एक दम सही हैं, आपको किसी प्रकार की चिनता करने की जरुरत नहीं है।

इस करियर में सबसे ज्यादा जो मायने रखता है वह है आपके ग्राफिक डिजाइनिंग तकनीकों की समझ और आपके concept क्या हैं? मतलब के ग्राफिक डिजाइनिंग उन करियर विकल्पों में से एक है जिसमे आपके skills और quality को ज्यादा महत्व दिया जाता है आपके qualification के मुक़ाबले|

 

Graphic Design Colleges in India

भारत के ये कुछ सर्वश्रेष्ठ ग्राफिक डिजाइनिंग कॉलेज /Institute हैं जहाँ पर आप Bachelor of Design कर सकते हैं…

 

Best Graphic Designing Institutes or Academy in India

ये कुछ निम्नलिखित Institutes और Academy है जहाँ पर आप Graphic Designing में Diploma कर सकते हैं और Certification प्राप्त कर सकते हैं…

ऊपर बताये हुए college/ Institute और Academy में ग्राफिक डिजाइनिंग न सिख कर आप अपने पास किसी अच्छे से Institute में भी Graphic Designing सिख सकते हैं और एक अच्छे Graphic Designer बन सकते हैं

 

क्या मैं किसी Institute/College/Academy को ज्वाइन किये बिना Graphic Designing सीख सकता हूँ?

बहोत से छात्रों का ये सवाल होता है, खासकरके जिन्होंने अभी-अभी अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी की है, के क्या मैं बिना किसी institute को ज्वाइन किये बिना ग्राफिक डिजाइनिंग सीख सकता हूँ?

अगर हाँ तो में ग्राफिक डिजाइनिंग कहाँ से सीखूं और मुझे कौन-कौन सी किताबें पढ़नी चाहिए?

इसका जवाब बड़ा ही सरल है और मुझे उम्मीद है आपको भी पता होगा|  जवाब है Google, यह नॉलेज का भंडार है आपको यहाँ पर हर एक जानकारी मिल जाएगी।

जैसे की आपने सर्च किया होगा के Graphic Designer कैसे बने और गूगल ने आपको ढेरों विकल्प बताये होंगे ढीक उसी तरह आप ग्राफिक डिजाइनिंग के बारे में गूगल पर सर्च करके सिख सकते हैं|

अब रही बात के आपको सीखना क्या है Graphic Designer बनने केलिए, उसकी चिंता न करें आपको उन सभी महत्वपूर्ण चीजों के बारे में Career Jano जानकारी प्रदान करेगा के आपको सीखना क्या-क्या है|

आप YouTube पर ग्राफिक डिजाइनिंग से सम्बंधित वीडियो को भी देख सकते हैं| इसके साथ ही, आप Twitter, Facebook, Instagram या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म पर कुछ ग्राफिक डिज़ाइनर को भी follow कर सकते हैं।

ग्राफिक डिजाइनर Sean Campbell को जानने के लिए इस वीडियो को देखें। वह एक 17 साल का लड़का है, जिसने किसी भी आर्ट स्कूल या institute में जाये बिना ही ग्राफिक डिज़ाइनिंग अपने आप से सिखा है।

और में दुबारा ये बात दोहराना चाहता हूँ के आप अपने अंदर रचनत्मक्ता लेकर आओ आप चाहे ग्राफिक डिजाइनिंग कहीं से भी सीखो| इससे क्या फायदा के आपने अच्छे कॉलेज से Bachelor of Design की डिग्री लेली और आपके पास creativity ही नहीं है डिज़ाइन बनाने की|

 

एक ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए कौन-कौन से कौशल (Skills) की आवश्यकता है?

ग्राफिक डिजाइनर बनने के लिए आपको इन निम्नलिखित चीज़ों को सीखना होगा…

  • Colour Theory [Colour Theory में जानकारी प्राप्त करने केलिए यहाँ Click करें]
  • Typography: टाइपोग्राफी एक कला है जिसका इस्तेमाल किसी लिखित शब्द को पढ़ने योग्य और आकर्षक बनाने केलिए किया जाता है
  • रचनात्मकता (Creativity)
  • कल्पना करना आना चाहिए (Imagination)
  • अपने काल्पनिक डिज़ाइन को किसी को दिखाने और बताने के लिए आपको Basic Sketching तो आनी ही चाहिए
  • Photography
  • डिजाइनिंग की बारीकियों पर ध्यान देना (Attention to details)
  • आपका client आपसे क्या चाहता है अपने डिज़ाइन मैं उसकी बातों और जरूरतों को समझना आना चाहिए (Psychology of clients)
  • डिजाइनिंग के अलग-अलग तकनीकों का ज्ञान होना
  • Communication Skills

 

Graphic Designers द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले Software and Tools

मैंने केवल ग्राफिक डिज़ाइनिंग के लिए कुछ लोकप्रिय टूल ही सूचीबद्ध किए हैं, जोकि अधिकतर डिज़ाइनर इस्तेमाल करते हैं अपने डिज़ाइन बनाने केलिए। आप इनमे से किसी भी tool को को चुन सकते हैं जो आपको इस्तेमाल करने में आसान और अच्छा लगे|

 

Graphic Designer कैसे बने? और अपना करियर कैसे शुरू करें ग्राफिक डिजाइनिंग में [Step-by-Step]

[Step 1] Education and Skills set

अगले चरण [step 2] पर जाने केलिए सबसे पहले तो आपको अपनी शिक्षा पूरी करनी चाहिए और उससे भी महत्वपूर्ण आपको आपने कौशल (skills) को विकसित करना है, जैसा के मैंने आपको इस लेख में ऊपर की और बताया है|

[Step 2] एक Mentor ढूंढें

आप अपने गुरु की तलाश करें और उनको follow करें, टेंशन न लें आपको इस गुरु को ढूंढने केलिए जंगल में जाने की जरुरत नहीं है (lame joke!)| आप अपने इस डिजाइनिंग के गुरु को सोशल मीडिया प्लेर्फोर्म (Facebook, tweeter, Instagram) पर ढूंढ सकते हैं और उनके द्वारा किए गए डिजाइन के पीछे की अवधारणा को सीखें। मतलब के उनके डिज़ाइन बनाने की पृकिर्याओं को सीखें और उनके पीछे की तकनीकों को सीखें|

आप सोशल मीडिया पर एक से ज्यादा professional Graphic Designer को follow कर सकते हैं और उन सबसे कुछ नया सिख सकते हैं|

[Step 3] Style Building

ग्राफिक डिजाइनिंग सीखते समय अपनी खुद की डिजाइन शैलियों (Design Style) को बनाने की कोशिश करें, जोकि सबसे अलग हो जिसमें कुछ नया हो। यह निश्चित रूप से कोई आसान काम नहीं है, लेकिन दिन प्रतिदिन की मेहनत से आप अंत में इसे प्राप्त कर ही लेंगे।

अपनी खुद की शैलियों को बनाएं, दूसरों की प्रतिलिपि (copy) न बनाएं। यह आपको ग्राफिक डिज़ाइन के industry में एक मजबूत खिलाड़ी बना देगा, और इसलिए आप एक लंबी दौड़ दौड़ सकते हैं क्योंकि आपके पास opportunities और jobs की कमी नहीं होगी|

[Step 4] Portfolio

पोर्टफोलियो एक ग्राफिक डिजाइनर के लिए बहोत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है नौकरी दिलाने में। पोर्टफोलियो को आप ग्राफिक डिज़ाइनर का resume भी बोल सकते हैं जोकि दिखाता है के आपके डिज़ाइन कैसे हैं और कितने creative हैं|

आप अपने इस पोर्टफोलियो को pen drive, CD या अपनी website (online) पर store कर सकते हैं और interviewer को दिखा सकते हैं|

आप अपना ऑनलाइन पोर्टफोलियो इन निम्नलिखित प्लेटफॉर्म पर बना सकते हैं, जोकि दुनिया भर में प्रसिद्ध हैं…

पोर्टफोलियो में वही डिज़ाइन show करें जो आपके हिसाब से एक दम सर्वश्रेष्ठ हैं। अपनी शिक्षा के दौरान आपने जो-जो मॉड्यूल सीखें है (जैसे की मेने इस आर्टिकल में पहले ही बताया है के आपको ग्राफिक डिजाइनिंग में क्या-क्या सिखने को मिलेगा) उन सभी को mention करें और हर किसी module के 2 से 3 डिज़ाइन अपने portfolio में दिखाएँ|

अपने portfolio में logo design, Business cards, Advertisement Poster and Promotion designing, Website designing, Infographics, इत्यादि इन सभी तरह के डिज़ाइन को जरूर शामिल करें|

[Step 5] Marketing

अगर आपको ग्राफिक डिजाइनिंग में काम चाहिए तो आपको अपने आपको market में बेचना आना चाहिए, और आज के टाइम में ऑनलाइन marketing प्लेटफार्म से अच्छा और क्या प्लेटफार्म हो सकता मार्केटिंग करने का और अपनी पहचान बनाने का|

ऑनलाइन social media platform पर आप अपनी उपस्तिथि बना सकते हैं एक Graphic Designer के तोर पर|

इन प्लेटफार्म पर आप अपने डिज़ाइन को अपलोड कर सकते हैं ताकि आपके डिज़ाइन को और लोग भी देख सकें|  इससे आपको सबसे बड़ा फायदा यह होगा के, आपको यह मालूम चल जायेगा के दूसरे लोग आपके डिज़ाइन और आर्टवर्क के बारे में क्या सोचते हैं| यहाँ पर आपको अपने तैयार किये हुए डिज़ाइन पर honest feedback मिलेगा जोकि एक डिज़ाइनर केलिए बहोत ही महत्वपूर्ण होता है

सोशल मीडिया प्लेटफार्म के साथ-साथ आप अपनी खुद की ऑनलाइन वेबसाइट भी बना सकते हैं (ध्यान रहे की आपको एक ऑनलाइन वेबसाइट बनाने में पैसे खर्च करने पड़ेंगे)| यह उन ग्राफिक डिज़ाइनर के लिए एक अच्छा विकल्प होता है जोकि पहले से ही इस बिसनेस में हैं या जो लोग अपना खुद का ग्राफिक डिजाइनिंग का बिसनेस करना चाहते हैं| एक fresher के तोर पर आपको इसकी कोई जरुरत नहीं है |

ऑनलाइन मार्केटिंग के जरिये आप आपने काम को दुनिया भर में दिखा सकते हैं। और इससे आपको नौकरी प्राप्त करने में मदद मिलेगी।

यदि आप एक अच्छे Graphic Designer बनना चाहते हैं और अपने designing style केलिए प्रसिद्ध होना चाहते हैं ताकि आप इस उद्योग में सफल हो सकें तो आपको ऊपर बताये गए 5 चरणों का पालन करना चहिये|

इन आर्टिकल्स को भी पढ़ें:

Industries जो ग्राफिक डिजाइनर को रोजगार प्रदान करते हैं

ये कुछ निम्नलिखित प्रमुख उद्योग हैं जहां पर एक ग्राफिक डिजाइनर रोजगार प्राप्त कर सकते हैं…

  • Entertainment industry
  • Newspaper agencies
  • Packaging Industry
  • Offset Printing
  • Animation Studio
  • Video Game industry
  • Advertising companies
  • Website development

Graphic Designers का काम करने का तरीका [Work Environment]

ग्राफिक डिज़ाइनिंग को सीखने के बाद आपको वास्तविक दुनिया में competition का सामना करना पड़ता है। एक ग्राफिक डिजाइनर के रूप में आप तीन तरीके से रोजगार पा सकते हैं और अपनी लाइफ को successful बना सकते हैं|

तो चलिए जानते हैं एक ग्राफिक डिज़ाइनर के तोर पर आपको कोनसा work environment पसंद आता है|

1. Office Jobs

मतलब 9 से 5 की नौकरी। जोकि एक फ्रेशर ग्राफिक्स डिज़ाइनर के लिए सबसे अच्छा विकल्प है। तो यदि आप ग्राफिक डिज़ाइनिंग में अपना करियर शुरू करने जा रहे हैं तो आपको निश्चित रूप से office की 9 to 5 की नौकरी के लिए जाना चाहिए।

यहां पर आपको कई महत्वपूर्ण चीजों को जानने को मिलेगा और बहुत कुछ सीख सकते हैं जो इस उद्योग में आगे बढ़ने में बहुत मददगार होंगे; जैसे कि काम (project) को कम समय में कैसे पूरा किया जाए और clients से कैसे निपटें और भी बहोत कुछ।

2. Freelancing

ग्राफिक डिजाइनर का एक विशाल बहुमत स्वतंत्र रूप से काम करना पसंद करता है, वे घर से काम करते हैं। डिजाइनिंग उद्योग में एक fresher के रूप में एक freelancing project को उठाना थोड़ा मुश्किल काम है।

लेकिन यदि आपकी ऑनलाइन उपस्थिति अच्छी है, आपको कई लोग जानते हैं और आप अद्भुत कौशल रखते हैं तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग उद्योग के राजा हैं, आपके पास projects की कमी नहीं होगी।

Note: आप चाहें तो अपने 9 to 5 office job के साथ freelancing भी कर सकते हैं

3. Business

अपना खुद का ग्राफिक डिज़ाइनिंग स्टूडियो खोलना ग्राफ़िक डिजाइनर के लिए बहुत आम है। वे कला स्कूल से शिक्षा और डिजाइनिंग में प्रमाणन प्राप्त करने के बाद आमतौर पर अपना खुद का स्टूडियो खोलते हैं।

पर अधिकांश डिजाइनर 5 से 10 साल office में अनुभव लेने के बाद इस मार्ग के साथ जाना पसंद करते है। और सही भी है job के दौरान आपका और दूसरी companies के साथ नेटवर्क बन जाता है जिसकी वजह से जब आप अपना खुद का ग्राफिक डिज़ाइनिंग स्टूडियो खोलेंगे तो आपको आसानी से client मिल जाते हैं और आप का काम चलता रहता है|

इन करियर विकल्पों के बारे में भी जाने:

Graphic Designers क्या काम करते हैं [Job Description]

  • परियोजना की आवश्यकताओं को जानने और समझने के लिए clients से बात-चित करना और उनके आईडिया को समझने के बाद उनके अनुसार अपनी रचनात्मकता का उपयोग करके एक बेहतरीन डिज़ाइन बनाना|
  • रचनात्मक समाधान ढूंढ कर अपने काल्पनिक डिज़ाइन को स्केच के रूप में कागज पर उतारना ताकि आप अपने clients और अपनी कंपनी के दूसरे designers को आसानी से अपनी बात समझा सकें| और जब आपके डिज़ाइन से client सहमत होजाये तो उसको कंप्यूटर पर टूल की मदद से बनाना|
  • Research करना और पता लगाना के market में अभी क्या चल रहा है| आप बिलकुल नहीं चाहेंगे कि आपका डिज़ाइन old fashioned लगे।
  • Office में अन्य सहयोगी graphic designer’s के साथ डिज़ाइन पर चर्चा करना और एक दूसरे से जानकारी साझा करना ताकि आपका final डिज़ाइन एकदम perfect हो|
  • ग्राफिक डिजाइनिंग में संशोधन एक महत्वपूर्ण प्रक्रिया है। इसलिए आपको प्री-प्रोडक्शन, प्रोडक्शन और पोस्ट-प्रोडक्शन के विभिन्न चरणों में काम करना होगा और clients के मांग के अनुसार बदलाव करने के लिए तैयार रहना होगा।
  • डिज़ाइन विकल्पों के बारे में सुझाव देना और समस्याओं के लिए सर्वोत्तम संभव समाधान प्रदान करना
  • एक डिजाइनर के रूप में, आप आकर्षक marketing media जैसे प्रस्तुतिकरण, समाचार पत्र, पोस्टकार्ड, पोस्टर, बैनर, इन्फोग्राफिक्स, मल्टीमीडिया वीडियो और किसी अन्य प्रकार की ब्रांडिंग सामग्री को डिजाइन करने के लिए जिम्मेदार होंगे।

Graphic Designer Salary

आम तोर पर भारत में शुरुआत में एक Graphic Designer को मिलने वाली सैलरी 12000 से 25000 रुपये प्रति माह तक होती है|

Graphic Designing Career का भारत में क्या Scope है?

ग्राफ़िक डिज़ाइनिंग का हर जगह उपयोग किया जाता है, YouTube और फेसबुक का ही उदहारण लेलीजिये अगर उनके पास users के लिए एक अच्छा और साधारण डिज़ाइन न होता तो शायद ही वे इतना आगे बढ़ पाते|

अगर कोई भी company या एक person अपना बिसनेस आगे बढ़ाना चाहता है और अपने बिसनेस के जरिये और लोगो को भी जोड़ना चाहता है तो उन्हें एक Graphic Designer चाहिए ही होगा

जैसा कि आप Graphic Designing career path की जानकारी प्राप्त करने केलिए इस आर्टिकल  “Graphic Designer कैसे बने” को पढ़ रहे हैं। और जैसा कि आप Career Jano की पूरी वेबसाइट को देख सकते हैं, यहां लेआउट और लोगो डिज़ाइन वास्तव में एक ग्राफिक डिज़ाइनर द्वारा बनाया गया है।

तो यदि आप एक रचनात्मक व्यक्ति हैं और कलाकृति करना पसंद करते हैं तो ग्राफिक डिज़ाइनिंग आपके लिए एक अच्छा करियर विकल्प हो सकता है।

हालांकि, यह सच है कि; competition इस क्षेत्र में अधिक है। लेकिन यदि आप डिज़ाइनिंग में माहिर हैं और आपके skills set वास्तव में अच्छे हैं, तो आपको चिंता करने की ज़रूरत नहीं है। और यह भी एक सच्चाई है, चाहे आप किसी भी करियर विकल्प को चुन लो आपको और दूसरों से लड़ना तो पड़ेगा ही, इसलिए आप इससे बच नहीं सकते हैं।

 

मुझे उम्मीद है कि यह आर्टिकल आपको ग्राफिक डिज़ाइनिंग में कैरियर कैसे शुरू करना है उसमे आपकी सहायता करने में सक्षम रहा|

यदि ग्राफिक डिज़ाइनिंग करियर के संबंध में आपके कोई प्रश्न हैं, तो कृपया नीचे comment section में कुछ भी पूछने केलिए अपने आपको स्वतंत्र महसूस करें!

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

30 Comments

    • Hi Arsheen! आपको 6 महीने से लेकर 3 साल का समय लग सकता है| यह निर्भर करता है आपको क्या-क्या चीज़ें सीखनी हैं|

  1. Sir mjhe creativity nii aati h..haa pr drawing achi thi…Kya m apna is line m future banao skta hu…intrst
    To nii h pr intrst banane se aata h..
    Please give me a gud suggstn for my best future

    • Hi Naveen! आप Graphic Designing में अपना करियर बना सकते हैं| आप एक ही डिज़ाइन को दूसरे-दूसरे एंगल से देखने की कोशिश करें जिससे की आपका creative level बढ़ेगा|

  2. बहोत ही अच्छी जानकारी है नए लोगो के लिए जो अपना कैरियर ग्राफिक डिजाइनिंग में बनाना चाहते है |

  3. सर आपने Graphic Design के बारे में बहुत ही अच्छी और सटीक Information दी है। लेकिन सर मैं एक International
    Shooter बनना चाहता हूँ। सर shooter कैसे बनते हैं इसके
    बारे में भी विस्तार से जानकारी दें, Please sir 🙏🙏🙏🙏

  4. thank u so much sir,
    aapne bahut hi badiya jankari diya hai ,
    mai abhi coreldraw shikh rha hu .
    graphics designer ban ne ke liye mujhe aur kya karna chahiye .plz give me the right advice……..

  5. Hello sir mera saval he.career ke liye aur freelancing ke liye .graphics designing & web designing & digital marketing. Tino combo course karna jaruri he.please reply me

  6. हॅलो सर, मेरा भाई ग्राफ़िक फिल्ड मै काफ़ी सालो से हैं, प्लस वो मुझे भी इस फिल्ड मै आने कै लिये पिचले 8-9 सालो से बोल रहा हैं, मै अभी सोच रहा हूं इस फिल्ड मै आने का, लेकिन मेरी अभी उमर 33 साल हैं, और इंग्लिश इंटरवू से डरता हूं, मुझे पत्ता हैं मै सीख तो लुंगा, लेकिन इस उमर मै फिल्ड मै आना कोई नुकसान तो नही होगा ?
    और स्टेप बाय स्टेप कोन कोनसे कोर्स करणे ठीक होगे, क्यूकी मुझे मेरा भाई पहले फोटोशॉप सिखाने वाला हैं.

    • Hello Rohit, जैसा की आपने बताया की आपके भाई को 8-9 साल का experience है तो आपको वह जो पहले सीखा रहे हैं उनको आप पहले सीखे|

  7. Hello Sir,
    aapne jo graphic desighning pe article bnaya uske liye bhut bhut thankyou|
    Mai koi bhi institute se course nhi krna chahta hu qnki mere pass paise ki
    problem to kya mai online platform google,youtube social media se follow krke ek professional graphic desighner bna ja skta hai????????????????????????????????????????????????????????????????????????
    ha ek aur baat mai 10th pass hi hu but is kamm ko dilojan se krna chahta hu.

  8. Very nice information sir
    Thank you so much sir mra aap pra confuse hi clear kr dya sir
    Mujhe aap guide kijiye please sir mujhe newspaper advertising m job krne ka bhut sok h

  9. sir mai freelancing graphic design work Karna chahta hu.. So pls mujhe guide kare… Sir maine ek website 99design.com me register bhi kiya hai par mujhe jyada samjh nahi aa raha hai ki kaise start karu… SIr mujhe kuch jaankari dene ki kripa Karen..

  10. Sir Kya kisi Goverment office may Graphic Designer ki jarurat ho ti hai kya ?
    Kyuki Office Pramotion & yojanao ki jankari kay designs bananay kay liya to jarurat to ho gi .

  11. Sir maine government polytechnic College se pgdca(post graduate diploma in computer application) se 2013 me complete kiya hai.
    Kya mai graphic design karsakta hu.

  12. Thank u sir for ur information sir I am 41years old now l want to do graphic design couse online can I do

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *