[2024] SSC CGL Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

इस लेख में आपको SSC CGL Pattern और Syllabus के बारे में पूरी जानकारी दी जाएगी| अगर आप भी उन ही छात्रों में से हैं जो SSC CGL की परीक्षा के तहत सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं, इसलिए आप जानना चाहते हैं की SSC CGL Exam के लिए क्या पढ़ें और क्या न पढ़ें तो में बता दूँ आप एक दम सही जगह पर आएं हैं| 

एक छात्र के पास परीक्षा की तयारी करने का बहोत लोड होता है इसलिए Career Jano आपको updated SSC CGL Exam Pattern और Syllabus की पूरी information देगा ताकि आप अपना पूरा ध्यान परीक्षा की तयारी में लगा सकें| तो बिना टाइम वेस्ट किये हुए हम जानते हैं के SSC CGL का नया और updated exam pattern क्या है|

SSC CGL Exam Pattern 2024 (परीक्षा का प्रतिरूप)

SSC CGL Syllabus जानने से पहले परीक्षा का प्रतिरूप जानना बेहद जरुरी क्योंकि आपको पता होना ही चाहिए के परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है|

कर्मचारी चयन आयोग चार चरणों में SSC Combined Graduate Level (CGL) की परीक्षा का आयोजन करती है: Tier-1, Tier-2, Tier-3 और Tier-4 परीक्षा। जहां आपको SSC CGL posts के हिसाब से प्रत्येक चरण को उत्तीर्ण करना होता है|

SSC CGL Exam Pattern and Syllabus

तो चलिए एसएससी सीजीएल की भर्ती प्रक्रिया के इन सभी चरणों के परीक्षा पैटर्न पर एक-एक करके नजर डालते हैं।

SSC CGL Exam Pattern Tier-I

SSC CGL Tier-1 परीक्षा ऑनलाइन आयोजित की जाएगी जिसमें 4 भाग होंगे और कुल मिलाकर लगभग 100 प्रश्न होंगे। प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)|

आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.5 अंक काट दिए जायेंगे|

SSC CGL Tier-I की परीक्षा के लिए आपको अधिकतम 60 मिनट दिए जायेंगे| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग छात्रों (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्रों के लिए) को 80 मिनट का समय दिया जाता है।

SSC CGL Exam Pattern Tier-I

SSC CGL Exam Pattern Tier-II

केवल वही उम्मीदवार SSC CGL टियर-2 परीक्षा के लिए उपस्थित हो सकते हैं जिन्होंने टियर-1 की परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है|

SSC CGL Tier-2 की परीक्षा भी ऑनलाइन आयोजित की जाती है और इसमें भी प्रत्येक प्रश्न के लिए आपको 4 विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)|

एसएससी सीजीएल Tier-2 परीक्षा के अंतर्गत चार पेपर शामिल हैं|

  •    Paper 1 – Quantitative Ability
  •    Paper 2 – English Language and Comprehension
  •    Paper 3 – Statistics
  •    Paper 4 – General Studies (Finance and Economics)

प्रत्येक पेपर के लिए तय समय अवधि 2 घंटे की है। दृष्टिहीन उम्मीदवारों के लिए परीक्षा की अवधि 2 घंटे और 40 मिनट की है।

SSC CGL Exam Pattern Tier-II

SSC CGL Tier-2 परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदु:

  • पेपर-3 केवल उन उम्मीदवारों के लिए होगा जो जूनियर सांख्यिकीय अधिकारी (जेएसओ)/ Jr. Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator Grade- II और Compiler के पद के लिए आवेदन करते हैं| मतलब के अगर आप SSC CGL परीक्षा के तहत JSO या Compiler बनना चाहते हैं तो आपको SSC CGL Tier-2 का पेपर-3 देना अनिवार्य होगा|
  • Paper-4 केवल उन्ही उम्मीदवारों को देना होगा जिन्होंने Assistant Audit Officer (AAO)/ Assistant Accounts Officer के पद के लिए आवेदन किया है|
  • पेपर-1 और पेपर-2 सभी उम्मीदवारों के लिए अनिवार्य होगा, चाहे आप SSC CGL की किसी भी Posts के लिए आवेदन कर रहे हों|

SSC CGL Group B के सभी पदों को जानें और समझें

SSC CGL Group C के अंतर्गत आने वाले सभी posts को जानें और समझें कोनसा पद है आप के लिए सही

  • अगर आप पोस्ट preference में इन तीनो पदों (JSO, AAO, Compiler) को भरते हैं तब आपको Tier-2 के सभी पेपर (Paper-1,2,3,4) को देना अनिवार्य होगा|
  • Paper-1, Paper-3 और Paper-4 में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.5 अंक का नकारात्मक अंकन होगा वहीं Paper-2 में दिए गए प्रत्येक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे|

SSC CGL Exam Pattern Tier-III

एसएससी सीजीएल टियर-III परीक्षा एक वर्णनात्मक पेपर/ descriptive paper है जिसे ऑफलाइन आयोजित किया जाता है| मतलब के आपको इस परीक्षा को पूरा करने केलिए पेन और पेपर का उपयोग करना पड़ेगा जैसा के किसी स्कूल बोर्ड अथवा कॉलेज की परीक्षाओं में आपने किया हुआ है|

SSC CGL Tier-3 की परीक्षा दो भाषाओं में होती है हिंदी और English, आपको इनमे से किसी एक भाषा को चुनना होगा इस परीक्षा में बैठने से पहले| हिंदी और अंग्रेजी के अलावा अभ्यर्थी किसी अन्य क्षेत्रीय भाषा का चयन नहीं कर सकते हैं।

इस परीक्षा द्वारा उम्मीदवारों की भाषा कुशलता, व्याकरण ज्ञान, शब्दावली उपयोग और लेखन कौशल का परीक्षण अंग्रेजी अथवा हिंदी में किया जाता है।

Tier-3 की परीक्षा 100 अंको की होती है जिसे पूरा करने के लिए आपको मात्र 60 मिनट का समय दिया जाता है| PWD श्रेणी से संबंधित उम्मीदवारों के लिए आवंटित समय 80 मिनट है।

SSC CGL Exam Pattern Tier-III

आपको यह ध्यान में रखना चाहिए कि SSC CGL की Tier-3 परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए आपको कम से कम 33% अंक प्राप्त करने हैं| Descriptive paper का न्यूनतम क्वालीफाइंग अंक 33% है, बाकी कट ऑफ पर निर्भर करता है, यह ज्यादा भी हो सकता है।

इन सभी सरकारी Exams के बारे में भी जानें:

SSC CGL Exam Pattern Tier-IV

SSC CGL Tier-4 Exam मूल रूप से कंप्यूटर कौशल परीक्षण है जिसमें आपके दो तरह के परीक्षण शामिल हैं|

  1. Data Entry Skill Test (DEST)
  2. Computer Proficiency Test (CPT)

Data Entry Skill Test (DEST)

DEST उन अभ्यर्थियों को देना अनिवार्य है जिन्होंने CBIC (Central Board of Indirect Taxes and Customs) और CBDT (Central Board of Direct Taxes) विभाग में Tax Assistant की पोस्ट के लिए आवेदन किया है|

Data Entry Skill Test को qualify करने केलिए आपको अंग्रेजी भाषा में कंप्यूटर पर 15 मिनट के निर्धारित समय में 2000 शब्दों का लिखना आवश्यक है। यह आपके कंप्यूटर में टाइप करने की गति का परीक्षण करता है|

Computer Proficiency Test (CPT)

अगर आपने SSC CGL Group B के बताये हुए पदों में से इन निम्नलिखित पदों को चुना है तो आपको CPT देना अनिवार्य है…

  • Assistant Section Officer (CSS)
  • Assistant Section Officer (MEA)
  • Assistant (AFHQ)
  • Inspector (Examiner)
  • Central Excise Inspector
  • Preventive Officer Inspector

सीपीटी टेस्ट में तीन मॉड्यूल शामिल हैं: Word Processing, Spreadsheets और Generation of Slides

अगर संछिप्त में कहा जाये तो SSC CGL Tier-IV Exam का यह CPT module आपके कंप्यूटर के ज्ञान को परखने केलिए लिया जाता है, के आपको कंप्यूटर का इस्तेमाल करना आता है के नहीं और आप कितने सक्षम हैं|

SSC CGL Tier-4 के अंक आपके final result में जुड़ के नहीं आते यह एक qualifying exam है|

यदि कोई उम्मीदवार सीपीटी या डीईएसटी टेस्ट में विफल रहता है तो उसे ऊपर बताये गए संबंधित पदों के लिए नहीं चुना जाएगा जिसमे के आपको SSC CGL Tier-4 Exam देना अनिवार्य था|

इसका मतलब यह है कि अगर आप SSC CGL Tier-4 की परीक्षा में विफल रहते हैं फिर भी आप SSC CGL के अन्य पदों के लिए दावेदार रहेंगे, इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आप SSC CGL Exam के Tier-4 Computer Skills Test में फ़ैल है या पास|

 

SSC CGL Exam Syllabus 2024

जैसा कि आपने अभी SSC CGL pattern के बारे में जाना के एसएससी चार चरणों (Tier-1, Tier-2, Tier-3, Tier-4) में Combined Graduate Level  Exam का आयोजन करती है Government of India के अंतर्गत आने वाले सभी सरकारी विभागों में विभिन्न पदों पर भर्ती करने के लिए|

SSC CGL से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

आपको एसएससी सीजीएल परीक्षा के विषयों के बारे में SSC CGL exam pattern के ऊपर section में मालूम चल ही गया होगा| अब हम SSC CGL exam के हर एक Tier के सभी विषयों के बारे में detail में जानते हैं के प्रशन किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं|

SSC CGL Syllabus Tier-I Exam

 

General Intelligence and Reasoning

इस भाग का उद्देश्य अभ्यर्थियों की सोचने और समस्या निवारण कौशल की क्षमता का परीक्षण करना है। पूछे गए प्रश्न verbal और non-verbal दोनो तरह के हो सकते हैं|

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Classification/ वर्गीकरण (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), Series/ श्रृंखला (Arithmetic Number, Semantic, Number, non-Verbal इत्यादि), Analogy (Figural, Semantic, Symbolic, Number इत्यादि), समानताएं और मतभेद, space visualization, spatial orientation, समस्या निवारण और विश्लेषण, Judgment, decision making, pattern- folding,

Puzzle, visual memory, problem-solving, शब्द निर्माण, numerical operations, symbolic operations, discrimination, Observation, रक्त संबंध, arithmetical reasoning and figural classification, coding-decoding, embedded figures, Venn diagrams, drawing inferences, critical thinking, syllogistic reasoning, address matching, date & city matching, matrix, statement conclusion इत्यादि

Best Books for General Intelligence and Reasoning:

  1. Verbal and non-verbal Reasoning -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Analytical Reasoning -by MK Panday >> Buy on Amazon
  3. A New Approach to Reasoning -by BS Sijwali >> Buy on Amazon
  4. A Modern Approach to Logical Reasoning -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon

General Awareness

इस भाग के प्रश्नों का लक्ष्य उम्मीदवार के आस-पास के माहौल, वर्तमान में हो रही घटनाओं के ज्ञान और समाज की सामान्य जागरूकता का परीक्षण करना होगा।

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे: भारतीय इतिहास और संस्कृति, पर्यावरण, भारत अथवा विश्व के भूगोल के बारे में, अर्थव्यवस्था, राजनीति, जीवविज्ञान, रसायन शास्त्र, भौतिकी, Current Affairs, खेल, People in News, भारतीय संविधान, वैज्ञानिक अनुसंधान, पुस्तकें और लेखकों, महत्वपूर्ण तिथियां इत्यादि।

Best Books for General Awareness:

  1. General Knowledge -by Dr. Binay Karna >> Buy on Amazon
  2. Kiran’s SSC General Awareness -by Kiran Publication >> Buy on Amazon
  3. Manorama Year Book >> Buy on Amazon

Quantitative Aptitude

यह अनुभाग आपके गणितीय कौशल का परीक्षण करेगा ताकि यह पता लग सके के आप सख्याओं के साथ कितने अच्छे हैं और आप उनका उचित उपयोग कैसे करते हैं|

SSC CGL Tier-1 Exam के इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

प्रतिशत, Ratio & Proportion, स्क्वायर रूट, औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, Partnership Business, Mixture & Alligation, समय और दूरी, फ्रैक्शंस और दशमलव, समय और कार्य, Basic Algebraic Identities, रैखिक ग्राफिक समीकरण, त्रिकोण और इसकी विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिभुजों की संगठनात्मकता और समानता,

Tangents, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, दो या दो से अधिक circles में आम स्पर्शरेखा, Geometry and Mensuration, Triangle, चतुर्भुज, ऊंचाई और दूरियां, नियमित बहुभुज, सर्किल, Right Prism, Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with Triangular/ Square Base, Trigonometry, Degree & Radian Measures, Standard Identities, Complementary Angles, Heights & Distances, Histogram, संख्याओं के बीच संबंध, Frequency Polygon, Bar Diagram & Pie Chart, Circles और इसके chord, इत्यादि

Best Books for Quantitative Aptitude:

  1. Quantitative Aptitude for Competitive Examinations -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  2. Fast Track Objective Arithmetic -by Arihant Publication >> Buy on Amazon
  3. Magical Book on Quicker Maths -by M. Tyra >> Buy on Amazon
  4. Advance maths for General Competitions -by Rakesh Yadav >> Buy on Amazon
  5. Elementary and Advanced Mathematics -by Kiran Prakashan >> Buy on Amazon
  6. Arithmetic for General Competition -by Neetu Singh >> Buy on Amazon

English Comprehension

यह SSC CGL Exam का Tier-1 section उम्मीदवारों की अंग्रेजी भाषा में सही व्याकरण उपयोग, शब्दावली उपयोग, बुनियादी समझ और लेखन क्षमता इत्यादि का परीक्षण करता है।

इस भाग में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Synonyms & Antonyms, One Word Substitution, Sentence Completion, Sentence improvement, Spelling Test, Reading comprehension, Spotting Errors, Fill in the Blanks, Active & Passive Voice, Verbs, Cloze Passage, Comprehension Passage, Idioms & Phrases etc.

Best Books for English Language:

  1. Objective General English -by S.P. Bakshi >> Buy on Amazon
  2. Quick Learning Objective General English -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  3. Wren & Martin High School English Grammar and Composition Book >> Buy on Amazon
  4. Word Power Made Easy Paperback -by Norman Lewis >> Buy on Amazon
  5. English for General Competitions (Volume-I) -by Neetu Singh >> Buy on Amazon
  6. A Mirror of Common Errors -by Dr Ashok Kumar >> Buy on Amazon

SSC CGL Syllabus Tier-II Exam

Quantitative Ability

SSC CGL Tier-2 के Quantitative Ability के पेपर का भी बिल्कुल वही पाठ्यक्रम होगा जैसा के हमने पहले एसएससी सीजीएल टियर-1 के Quantitative Aptitude का syllabus देखा था|

SSC CGL Tier-2 Exam के इस section में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

औसत, ब्याज, लाभ और हानि, छूट, Partnership Business, Mixture & Alligation, Basic Algebraic Identities, रैखिक ग्राफिक समीकरण, त्रिकोण और इसकी विभिन्न प्रकार के केंद्र, त्रिभुजों की संगठनात्मकता और समानता, समय और दूरी, प्रतिशत, Ratio & Proportion, स्क्वायर रूट, फ्रैक्शंस और दशमलव, समय और कार्य,

Hemispheres, Rectangular Parallelepiped, Regular Right Pyramid with Triangular/ Square Base, Trigonometry, Degree & Radian Measures, Standard Identities, Complementary Angles, Heights & Distances, Histogram, संख्याओं के बीच संबंध, Frequency Polygon, Bar Diagram & Pie Chart, Circles और इसके chord, Tangents, Right Circular Cone, Right Circular Cylinder, Sphere, दो या दो से अधिक circles में आम स्पर्शरेखा, Geometry and Mensuration, Triangle, चतुर्भुज, ऊंचाई और दूरियां, नियमित बहुभुज, सर्किल, Right Prism, इत्यादि

 

English Language and Comprehension

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Spelling/detecting miss-spelt words, Idioms & phrases, Ordering of words/ sentences, One-word substitutes, Idioms and Phrases, Spotting of Error, Phrase Replacement, fill in the blanks (using verbs, preposition, articles etc.), Synonyms, Antonyms, Sentence improvement, Active/passive voice, Conversion into the direct/indirect narration, Cloze Passage, Comprehension Passage, etc.

 

SSC CGL Tier-2 Syllabus: Statistics

जैसा की मैंने आपको SSC CGL pattern Tier 2 Exam के section मैं पहले भी बताया है के यह पेपर केवल उन उम्मीदवारों केलिए जिन्होंने Junior Statistical Officer (JSO)/ Statistical Investigator Grade- II और compiler पद केलिए आवेदन किया है|

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Collection Classification and Presentation of Statistical Data/ संग्रह वर्गीकरण और सांख्यिकीय डेटा की प्रस्तुति: प्राथमिक और माध्यमिक डेटा, डेटा संग्रह के तरीके, डेटा का सारणीकरण, आवृत्ति वितरण की आरेखण प्रस्तुतिकरण, ग्राफ और चार्ट, आवृत्ति वितरण।

Measures of Central Tendency/ केंद्रीय प्रवृत्ति के उपाय: केंद्रीय प्रवृत्ति के सामान्य उपाय, mean median और mode, विभाजन मूल्य, quartiles, deciles, percentiles.

Measures of Dispersion: Common measures dispersion, चतुर्भुज विचलन, औसत विचलन और मानक विचलन, Measures of relative dispersion.

Moments, Skewness और Kurtosis: विभिन्न प्रकार के moments और उनके relationship, skewness और kurtosis का अर्थ, skewness और kurtosis के विभिन्न उपाय|

Statistical Inference/ सांख्यिकीय अनुमान: प्वाइंट अनुमान और अंतराल अनुमान, Confidence intervals, एक अच्छे अनुमानक की संपत्ति, आकलन के तरीके (क्षण विधि, अधिकतम संभावना विधि, कम वर्ग विधि), परिकल्पना का परीक्षण, परीक्षण की मूल अवधारणा, छोटे नमूने और बड़े नमूना परीक्षण, Z-test, t-test, Chi-square test और F-test

Analysis of Variance/ भिन्नता का विश्लेषण: एक तरफा वर्गीकृत डेटा अथवा दो-तरफा वर्गीकृत डेटा का विश्लेषण।

Time Series Analysis/ समय श्रृंखला विश्लेषण: समय श्रृंखला के घटक, विभिन्न तरीकों से प्रवृत्ति घटक के निर्धारण, विभिन्न तरीकों से मौसमी भिन्नता का मापन।

Index Numbers: इंडेक्स नंबरों का अर्थ, इंडेक्स नंबरों के निर्माण में समस्याएं, इंडेक्स नंबर के प्रकार, विभिन्न फॉर्मूला, इंडेक्स नंबरों का उपयोग, बेस स्थानांतरण और इंडेक्स नंबरों का विभाजन, living इंडेक्स नंबरों की लागत।

Correlation & Regression/ सहसंबंध और रिग्रेशन: गुणों के सहयोग के उपाय, बहु – प्रतिगमन, एकाधिक और आंशिक सहसंबंध, स्कैटर आरेख, सरल सहसंबंध गुणांक, सरल प्रतिगमन लाइनें, स्पीरमैन रैंक सहसंबंध|

Probability Theory/ संभाव्यता सिद्धांत: Probability का अर्थ, संभावना की विभिन्न परिभाषाएं, स्वतंत्र घटनाएं, Conditional probability, Compound probability, Bayes‘ theorem, इत्यादि

Random Variable and Probability Distributions/ यादृच्छिक चरणीय और संभाव्यता वितरण:  Random variable, Probability functions, एक यादृच्छिक चर की अपेक्षा और भिन्नता, Binomial, Poisson, एक यादृच्छिक चर के उच्च क्षण, Normal और Exponential वितरण, दो यादृच्छिक चर के संयुक्त वितरण।

Sampling Theory: population और sample की अवधारणा, Parameter और statistic, नमूनाकरण और गैर-नमूना त्रुटियां, Sampling distribution, आकार के निर्णय, संभाव्यता और गैर-संभाव्यता sampling techniques: सरल यादृच्छिक नमूनाकरण, मल्टीफेस नमूनाकरण, क्लस्टर नमूनाकरण, व्यवस्थित नमूनाकरण, स्तरीकृत नमूनाकरण, बहुस्तरीय नमूनाकरण, purposive sampling, convenience sampling और Quota sampling

इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:

General Studies (Finance and Economics)

SSC CGL Tier-2 का Paper-4 सभी छात्रों को देना अनिवार्य नही है अगर आपने भी Assistant Audit Officer (AAO)/ Assistant Accounts Officer के पद के लिए आवेदन किया है तब उस case में आपको यह पेपर देना आवश्य है|

Paper-4 में आपके दो विषय हैं एक Finance और दूसरा Economics तो चलिए इन दोनों विषय के सभी महत्वपूर्ण टॉपिक के बारे में एक-एक करके जानकारी हासिल करते हैं|

Finance section में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Financial Accounting/ वित्तीय लेखा: प्रकृति और दायरा, वित्तीय लेखांकन की सीमाएं, बुनियादी अवधारणाएं और सम्मेलन, आम तौर पर स्वीकृत लेखांकन सिद्धांत।

Basic concepts of Accounting/ लेखांकन की बुनियादी अवधारणाएं: एकल और दोहरी प्रविष्टि, Books of original Entry, Bank Reconciliation, Journal, ledgers, Trial Balance, त्रुटियों का संशोधन, विनिर्माण, व्यापार, लाभ और हानि स्वीकृति लेखा, पूंजी और राजस्व व्यय के बीच बैलेंस शीट अंतर, Depreciation Accounting, Valuation of Inventories, Non-profit organisations Accounts, Receipts and Payments and Income & Expenditure Accounts, एक्सचेंज के बिल, स्व संतुलन Ledgers.

Economics section में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

उत्पादन संभावना curve, Theory of Demand and Supply, Theory of Production and cost, बाजार के विभिन्न रूप, Perfect Competition, एकाधिकार, Monopolistic Competition, Oligopoly ad Price determination, कृषि, उद्योग और सेवाएं, राष्ट्रीय आय, Disinvestment, Monetary policy, Fiscal policy, जनसंख्या, गरीबी और बेरोजगारी, बुनियादी ढांचा, आर्थिक सुधार, उदारीकरण, निजीकरण, वैश्वीकरण, इत्यादि

 

SSC CGL Syllabus Tier-III Exam

SSC CGL टियर-3 descriptive परीक्षा ऑफ़लाइन आयोजित की जाती है| इस परीक्षा में आपको निबंध, Précis (एक पाठ या भाषण का सारांश या सार), आवेदन, पत्र इत्यादि लिखना होता है।

 

SSC CGL Syllabus Tier-IV Exam

यह SSC CGL का Tier-4 section उम्मीदवार के computer में ज्ञान का आकलन करने अथवा Typing करने की speed को test करने के लिए बनाया गया है|

यह Exam सभी को देना आवश्यक नहीं है, आप ऊपर की और SSC CGL Pattern के Tier 4 भाग में देख सकते हैं के आपको इस परीक्षा में बैठना है या नहीं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

30 Comments

    • Hi Sonu! SSC CGL के कुछ चुने हुए पदों के लिए ही Tier-4 का एग्जाम देना अनिवार्य होता है जिसकी जानकारी आपको लेख में दी गयी है| कृपया ध्यान से पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *