[2024] SSC MTS Exam Full Information हिंदी में – Qualification, Job Profile, Salary

क्या आप भी उन विद्यार्थियों में से हैं जो SSC MTS Exam देना चाहते हैं और इसके बारे में जानना चाहते हैं तो आप बिलकुल सही जगह पर आएं है| इस लेख में आपको ये सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेंगी SSC MTS Exam के बारे में…

  • SSC MTS Exam Eligibility Criteria
  • Departments under SSC MTS Exam
  • SSC MTS की Job Profile and post details
  • क्या आपके लिए SSC MTS Exam देना सही है?

इसके अलावा भी आपको इस लेख में बहुत कुछ जानने को मिलेगा जो की हर उस एक विद्यार्थी को पता होना चाहिए जो SSC MTS का Exam देना चाहता है|

What is SSC MTS Exam?

SSC MTS Exam एसएससी द्वारा आयोजित महत्वपूर्ण परीक्षाओं में से एक है जो प्रत्येक वर्ष भारत सरकार के विभिन्न मंत्रालयों/ विभागों एवं संगठनों में Group C (non-clerical) के खाली पदों को भरने के लिए आयोजित की जाती है|

यह परीक्षा उन छात्रों के लिए खास तोर पर आयोजित की जाती है जो 10वीं कक्षा पास करके सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं|

SSC MTS Full Form

SSC MTS का full form है Staff Selection Commission (SSC) Multi Tasking Staff (MTS)

अगर आप 12वीं कक्षा पास है या फिर अभी 12वीं कक्षा में पढ़ाई कर रहें हैं तब आपको SSC CHSL Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CHSL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|

 

SSC MTS Exam Eligibility: Education Qualification

जैसा की मैंने पहले बताया के यह परीक्षा महत्वपूर्ण रूप से 10वीं कक्षा पास विद्यार्थियों के लिए आयोजित की जाती है| मतलब के इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदक का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्था से 10वीं कक्षा (Matriculation) या इसके समानांतर किसी परीक्षा को उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|

 

SSC MTS Exam Eligibility: Nationality

SSC MTS Exam में आवेदन करने के लिए आवेदक को भारत का नागरिक होना चाहिए| अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC MTS Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप नीचे बताए हुए किसी एक श्रेणी में आते हैं तो

  • भूटान या नेपाल के नागरिक हैं
  • तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
  • भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान/ श्रीलंका/ बर्मा/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगांडा/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|

 

SSC MTS Exam Age Limit

आवेदक की आयु 18-25 वर्ष के बिच में होनी चाहिए SSC MTS Exam में आवेदन करने के लिए|

यदि आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST छात्रों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 10 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

आप निचे दिए हुए इस तालिका में SSC द्वारा सभी वर्ग को दिए हुए आयु सीमा में छूट को देख सकते| 

SSC MTS Age Limit

SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाओं के बारे में जानें

 

SSC MTS Exam Syllabus

कर्मचारी चयन आयोग दो चरणों में SSC Multi Tasking (Non-Technical) Staff Examination का आयोजन करता है|

पहले चरण (Paper-I) में आपसे Multiple Choice type Questions (MCQ) पूछे जायेंगे जोकि एक online computer based exam है| इस परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन चार विषयों से होंगे: General Intelligence and Reasoning, Numerical Aptitude, General English और General Awareness

दूसरे चरण (Paper-II) में आपका Skill Test होगा, यह एक वर्णनात्मक पेपर/ descriptive paper है जिसे offline आयोजित किया जाता है|

SSC MTS Exam Syllabus

किसी भी परीक्षा में सफल होने के लिए यह ज्ञान होना बहुत आवश्यक है के प्रश्न किस-किस टॉपिक से पूछे जाते हैं और मुझे क्या पढ़ना चाहिये|

SSC MTS Exam का [Complete] Syllabus और Pattern जाने

 

SSC MTS Exam के लिए Apply कैसे करें?

SSC MTS Exam में Apply करने की पूरी प्रक्रिया online है जिसके लिए आपको एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा|

SSC Official Website: ssc.nic.in

इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको अपना नाम SSC MTS Exam के लिए register करना होगा| परीक्षा कब होगी इसकी जानकारी भी आपको इसी वेबसाइट के notification dashboard पर मिलेगी| जिसके लिए आपको निरंतर इस वेबसाइट को check करते रहना होगा|

SSC के “Annual Examination Calendar” के हिसाब से SSC MTS Exam की नोटिफिकेशन November के महीने में आती है और उसके बाद आप अपना नाम परीक्षा में बैठने के लिए online register कर सकते हैं|

 

SSC MTS Exam Application Fee

SSC MTS की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|

Application fee को आप Offline चालान के माध्यम से अथवा online नेट बैंकिंग या किसी बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके भी SSC MTS Exam का आवेदन शुल्क भुगतान कर सकते हैं|

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकलना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

यदि आप इनमे से किसी एक श्रेणी से सम्बन्ध रखते करते हैं: महिला/ SC/ ST/ शारीरिक रूप से विकलांग/ पूर्व सैनिक तब आपको SSC MTS Exam में apply करने के लिए कोई Application fee देने की जरुरत नहीं है|

Exam Application Fee

 

SSC MTS Exam किन छात्रों को देना चाहिए

10 वीं पास छात्रों के लिए यह यह सुनहरा मौका है सरकारी नौकरी पाने का|

अगर आप के घर की आर्थिक स्तिथि उतनी अच्छी नहीं है की आप 10वीं के आगे की पढाई पूरी कर सके तो आप के लिए SSC MTS Exam किसी वरदान से कम नहीं है| आप इस नौकरी को पाकर अपनी फैमिली को सपोर्ट कर सकते हैं| और चाहें तो अपने आगे की शिक्षा भी अपने बल बुते पर पूरी कर सकते हैं|

उन छात्रों को भी यह परीक्षा देनी चाहिए जिन्होंने 12वीं या ग्रेजुएशन की पढाई पूरी कर ली है| इसके दो कारण है

[1] Attempt: SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाओं अथवा राज्य सरकार द्वारा आयोजित परीक्षाओं में आपके आवेदन (Attempt) करने की संख्या बढ़ जाएगी क्योंकि आपको आयु सिमा में छूट मिल जाएगी|

[2] Frustration: अगर आप UPSC, SSC CGL या अन्य किसी ऊंचे स्तर की परीक्षाओं की तयारी करना चाहते हैं| तब भी आप SSC MTS Exam के बारे में सोच सकते हैं यह आपको जॉब न होने की frustration से बचाएगा, जोकि बहोत ही आम बात है छात्रों के साथ होना| जैसा की आपको पता है की UPSC परीक्षा कितनी competitive है और इसको निकालना कितना कठिन है|

इन सभी सरकारी Exams के बारे में भी जानें:

 

SSC MTS Post Details

ये उन पदों के name है जो आपको SSC MTS Exam उत्तीर्ण करने के बाद मिलेंगे, जिनके लिए आपको भर्ती किया जायेगा|

  • चपरासी / Peon
  • दफ्तरी / Daftary
  • जूनियर गेस्टेटनर ऑपरेटर
  • जमादार
  • चौकीदार
  • माली / Gardener
  • सफाइवाला

ऊपर बताए हुए किसी एक पद के लिए कर्मचारी चयन आयोग आपका चयन करेगा| हालांकि 50% के लगभग अभ्यर्थियों को peon के लिए चुना जाता है|

 

SSC MTS Exam के अंतर्गत कौनकौन से विभाग आते हैं?

Multi Tasking Staff की जरूरत भारत सरकार के सभी कार्यालयों एवं मंत्रालयों को होती है| यहाँ पर केवल उन्ही विभागों एवं मंत्रालयों के बारे में बताया गया है जिसमे अधिकतर SSC MTS Exam के aspirants’ जाना ज्यादा पसंद करते हैं|

  • Ministry of Home Affairs
  • Central Board of Indirect Taxes and Customs
  • Indian Foreign Service
  • National Investigation Agency
  • Ministry of Parliamentary Affairs
  • Railway Board Secretariat
  • Central Board of Direct Taxes (CBDT) – Income Tax Department
  • Directorate of Forensic Science
  • Election Commission of India
  • Central Vigilance Commission
  • President’s Secretariat
  • Intelligence Bureau
  • Comptroller and Auditor General of India (CAG)
  • Armed Forces HQs
  • Central Secretariat

आपकी पोस्टिंग भारत सरकार के विभिन्न कार्यालयों एवं मंत्रालयों में से किसी एक में होगी| आप किस विभाग के लिए चुने जायेंगे यह इस बात पर निर्भर करता है के SSC MTS Exam में आपके अंक कितने हैं|

परीक्षा में प्राप्त अंको के आधार पर आपका चयन सरकार के विभिन्न मंत्रालयों में होगा|

 

SSC MTS Job Profile

ये कुछ निम्नलिखित महत्वपूर्ण कार्य हैं जिसके लिए कर्मचारी चयन आयोग SSC MTS Exam का आयोजन करके अभ्यर्थियों का चयन करती है

  • अधिकतर आपका काम होगा विभाग के अंदर एक डिपार्टमेंट या अफसर से दूसरे डिपार्टमेंट तक फाइलों और कागजातों को लाना और ले जाना| (Transferring the files)
  • किताबों और फाइलों को विभिन्न खंडों में सही से बना कर रखना| (Maintaining Records)
  • सभी खंडों की सामान्य सफाई और रखरखाव करना।
  • नियमित कार्यालय के काम में सहायता प्रदान करना जैसे कि डायरी, dispatch, रिकॉर्ड आदि को बनाए रखना।
  • दस्तावेजों की फोटोकॉपी करना, फैक्स भेजना, डाक पहुंचाना
  • ऑफिस में अफसरों को कंप्यूटर सहायता प्रदान करना।
  • Officer की गाड़ियों को चलाना|
  • आपको किसी अफसर के काम से बैंक भी जाना पड़ सकता है
  • आपका काम यह भी सुनिश्चित करना होगा के सभी कमरे समय पर खुले और बंद हों।
  • लॉन, पार्क, पौधों आदि का रखरखाव अथवा ध्यान रखना।
  • किसी श्रेष्ठ व्यक्ति या प्राधिकारी द्वारा सौंपे गए किसी अन्य कार्य को पूरा करना।
  • डिपार्टमेंट के भीतर गैर-लिपिक कार्यों को पूरा करना।
  • अगर आपने ITI की शिक्षा प्राप्त की है तो आपको ITI से सम्बंधित काम करने को दिया जा सकता है|

 

SSC MTS Job Work Environment

SSC MTS Exam को उत्तीर्ण करने के बाद प्राप्त की हुई सरकारी नौरकरी के पद पर काम करना कैसा है?

इस पद पर आपके पास टेंशन नाम की कोई चीज नहीं होगी| मतलब इस काम में तनाव नहीं है| आप टाइम से ऑफिस के लिए घर से जायेंगे और टाइम से ही घर वापिस आ जायेंगे| आपको कोई अतिरिक्त घंटो तक काम नहीं करना होगा|

त्योहारों पर आपको बोनस मिलेगा जोकि आपकी सैलरी से अलग है|

इस पद पर आपको छुट्टियां बहोत मिलती हैं| अगर आप अन्य परीक्षाओं की तयारी कर रहे हैं तब तो ये छुट्टियां आपके के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होंगी|

 

Languages Define for SSC MTS Exam

आप कौन-कौन सी भाषाओं में SSC MTS का Exam लिख सकते हैं?

SSC MTS Exam के पहले चरण (Part-1) की परीक्षा के लिए आपको दो भाषाओँ का विकल्प दिया जायेगा, हिंदी और अंग्रेजी|

दूसरा चरण जोकि एक वर्णनात्मक पेपर है उसमे आप English के अलावा 8th schedule of the Indian Constitution के अंदर उल्लेखित किसी भी भाषा का चयन करके उस भाषा में अपना descriptive paper पूरा कर सकते हैं|

भारतीय संविधान की 8वीं अनुसूची के अंतर्गत 22 अलग-अलग भाषाएँ आती हैं।

ये सभी भाषाएं 8th schedule of the Indian Constitution के अंतर्गत आती हैं: Assamese, Bengali, Bodo, Dogri, Gujarati, Hindi, Kannada, Kashmiri, Konkani, Maithili, Malayalam, Manipuri, Marathi, Nepali, Oriya, Punjabi, Sanskrit, Santhali, Sindhi, Tamil, Telugu, Urdu

अगर आप descriptive paper आधा English में और आधा 8th schedule of the Indian Constitution के अंतर्गत आने वाली किसी अन्य भाषा में लिखते हैं तो उस परिस्तिथि में आपका पेपर मान्य नहीं होगा| आपने SSC MTS Exam का Application Form भरते समय जिस भाषा को चुना था SSC Multi Tasking Staff के Paper-2 के लिए आपको उसी भाषा में पूरा पेपर लिखना होगा|

 

SSC MTS Exam Job Salary

SSC MTS कर्मचारियों की महीने की तनख्वाह इस बात पर भी निर्भर करती है की उनकी पोस्टिंग किस स्थान (city) में हो रही है|

SSC MTS Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम salary 16,000/- ₹ प्रति माह और अधिकतम salary 20,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

जैसा की आपको पता है SSC MTS Exam Group ‘C’ level की posts के लिए भर्ती करता है| मतलब के आपको 1800/- ₹ प्रति माह का Grade Pay मिलेगा जोकि आपकी सैलरी से अलग होगा|

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी, जैसे कि अन्य सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों को मिलती है|

 

Previous year SSC MTS Exam Cut off Marks

पिछले साल का कट-ऑफ मार्क्स 150 में से है| नए Syllabus के अनुसार अब आपकी परीक्षा 100 अंको की होगी|

SSC MTS Exam Cut off 2016-17

Previous year Cut off Marks

 

क्या SSC MTS Clerical जॉब है

बहुत से छात्रों के मन में ये दुविधा होती के क्या SSC MTS की जॉब एक Clerical job है|

नहीं, सरकारी कार्यालयों में Clerk की पोस्ट के लिए एसएससी CHSL की परीक्षा आयोजित करता है|

SSC MTS Exam के द्वारा आप भारत सरकार के किसी कार्यालय में एक चपरासी की नौकरी करने में सक्षम होंगे|
हालाँकि कुछ वर्षों की नौकरी (4 से 5 साल)करने के बाद आपका promotion LDC के पद पर हो जाता है जोकि एक Clerical पद है|

LDC post के बारे में जानें

इसी कारण वर्ष बहोत से छात्र confuse रहते हैं| मुझे उम्मीद है आपका यह confusion SSC MTS Exam के प्रति अब दूर हो गया होगा

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

73 Comments

  1. Hlo sir. Mera exam 16 aug ko hai. Jesa ki exam computer based hoga. To kya hmko computer par ans khud fill krne padege. Kyuki muje computer chalana nhi aata h

    • Hi Veer! आपको कई अलाउंस दिए जाते हैं उनमे से एक आपको HRA (House Rent Allowance) भी दिया जायेगा|

    • Hi Sachin! सभी केंद्र सरकार की नौकरियों के लिए retirement की आयु 60 वर्ष है। इस प्रकार, SSC MTS के कर्मचारियों की भी 60 साल की ही retirement होती है। आप 60 साल की उम्र तक जॉब कर सकते हैं|

  2. Hello sir m n SSC MTS ka exam 7 augest ko diya h or m n jb answer key check ki to us m mere 31 answer theek the or 69 Galt to m ne calculate Kiya to 82.75 aaya h to yh btaiye ki ab m first tier m pass hongi ya nhi or kitni % ki jarurat hoti h pass hone k liye please reply me as soon as possible

    • Hi Radhika! यह बताना मुश्किल है की आप कटऑफ पर कर पाती है या नहीं क्योंकि हर साल cut-off चेंज होता रहता है

  3. Sir अगर mts मे qualify होने के बाद मतलबjoining करने के बाद cgl के exam मे कुछ cutt off prefrence मिलता ह क्या??? Plz reply sir

  4. sir mei disable person hu aur general category mei aata hu aur mei 35+ ho chuka hui kya mei 2022 mei mts job ayegi uske liye apply kar sakta hu.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *