UP Police SI (Sub Inspector) कैसे बने? दरोगा बनने की सम्पूर्ण जानकारी

क्या आप उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक बनना चाहते हैं? पर आपको इसके बारे में ज्यादा आईडिया नहीं है की UP Police SI कैसे बने तो आप इस लेख को पूरा पढ़ें| यहाँ पर आपको वो सभी जानकारी प्राप्त होगी जोकि हर उस एक व्यक्ति को पता होनी चाहिए जो उ0 प्र0 में दरोगा बनने का सपना रखता है|

UP Police SI Exam

जैसा की आपको पता ही होगा की किसी भी सरकारी नौकरी को पाने के लिए किसी न किसी तरह की परीक्षा से गुजरना होता है उसी तरह आपको UP Police में SI बनने के लिए भी परीक्षा से गुजरना होगा|

UP Police SI Exam का आयोजन उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा किया जाता है|

UP Police SI Exam के तहत आप तीन पदों पर आवेदन कर सकते हैं आप इन में से किसी भी एक पद का चयन कर सकते हैं आपने पसंद के हिसाब से| इन तीन पदों के नाम हैं…

(1) Civil Police Sub Inspector / नागरिक पुलिस

(2) Platoon Commander/ Uttar Pradesh Provincial Armed Constabulary (UP-PAC) Sub Inspector

(3) Fire Service Officer/ अग्निशमन द्वितीय अधिकारी 

UPPRPB ने यूपी पुलिस उप निरीक्षक की परीक्षा में आवेदन के लिए कुछ मापदंड तय किये हैं जिसको आपको पूरा करना ही होगा नहीं तो आप UPP में Sub Inspector नहीं बन सकते|

 

UP Police SI Exam Eligibility Criteria

यूपी पुलिस भर्ती के लिए आवेदन से पहले सभी आवेदकों से यह निवेदन किया जाता है की वह पहले अपनी पात्रता (Eligibility) जाँच लें| यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा| सभी आवेदकों की पात्रता मानदंडों को UPPRPB द्वारा जाँच किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक की परीक्षा पात्रता मापदंड इन महत्पूर्ण निम्नलिखितिं कारकों पर निर्भर करती है…

  • Education Qualification
  • Nationality/ Citizenship
  • Age Limit
  • Physical Ability
  • Medical Qualification

तो चलिए इन सभी मानदंडों को एक-एक करके जानते हैं और पता लगाते हैं के आप UP SI Police Exam की Eligibility Criteria को पास कर पाते हैं या नहीं|

 

UP Police SI Education Qualification

UPP SI Exam में आवेदन करने के लिए आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) होनी चाहिए तभी आप UP Police SI की परीक्षा के लिए पात्र होंगे|

SI (नागरिक पुलिस) और प्लाटून कमांडर PAC के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree in any Subject) या सरकार द्वारा अनुमोदित कोई समकक्ष योग्यता।

अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए: किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree in Science) या सरकार द्वारा अनुमोदित कोई समकक्ष योग्यता।

यदि किसी उम्मीदवार ने आवेदन पत्र भरने के समय तक बताई हुई शैक्षिक योग्यता हासिल नहीं की है, तो ऐसे उम्मीदवार की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी|

अगर आप ग्रेजुएट हैं या फिर अभी कॉलेज में पढ़ाई कर रहें हैं तो आपको SSC CGL Exam के बारे में भी जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CGL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|

और यदि आप Railway Protection Force (RPF) / Railway Protection Special Force (RPSF) में Sub Inspector बनने के बारे में भी सोच रहें हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें: RPF में SI कैसे बने

12 वीं कक्षा के आधार पर आप SSC द्वारा आयोजित SSC CHSL Exam में भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CHSL Exam Details in Hindi

 

UP Police SI Eligibility Criteria : Nationality

UP Police में Sub Inspector बनने के लिए आवेदक का भारतीय नागरिक होना आवश्यक है| अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप UP Police SI Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप नीचे बताए हुए इन दो श्रेणियों में आते हैं:

(1) तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।

(2) भारतीय मूल के व्यक्ति जो पाकिस्तान/ श्रीलंका/ बर्मा/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ युगांडा/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|

 

UP Police SI Eligibility Criteria: Age Limit

आवेदक (Male/Female) की आयु 21 से 28 वर्ष के बिच में होनी चाहिए UP Police SI Exam में आवेदन करने के लिए|

Age Relaxation: अगर आप SC/ST/OBC/ की श्रेणी से आते हैं तो आपको UPPRPB के नियम अनुसार अधिकतम आयु सिमा से 5 साल की छूट दी जाएगी| वहीं Ex-Servicemen के लिए ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।

यह तो हमने जान लिया के UP Police SI का application form भरने की न्यूनतम जरूरतें क्या हैं अब हम जानते हैं की उत्तर प्रदेश पुलिस में Sub Inspector बनने के लिए आपकी शारीरिक क्षमता कितनी होनी चाहिए जोकि पुलिस में भर्ती के लिए एक बहुत ही जरुरी मापदंड है|

 

उ0 प्र0 पुलिस में SI बनने के लिए शारीरिक योग्यता (Physical Ability)

किसी अभ्यर्थी को सेवा में नियुक्त नहीं किया जायेगा अगर वह मानसिक और शारीरिक रूप से सवस्थ नहीं है| उ0 प्र0 पुलिस में Sub Inspector पद पर नियुक्त करने से पहले अभ्यर्थी से यह अपेक्षा की जाती है की वह चिकित्सा बोर्ड के परिक्षण में सफल हो जाये|

शारीरिक दुर्बलताओं को परखने के लिए ही UPPRPB शारीरिक योग्यता की परीक्षा का आयोजन करती है ताकि वह ऐसे अभ्यर्थियों को चुन सके जोकि अपने कर्तव्यों का पालन करने में सक्षम हों|

Physical Ability में आपके Physical Standard/ शारीरिक मानक और Physical Efficiency/ शारीरिक दक्षता को देखा जायेगा|

UP Police Physical Standards for Male Sub Inspector

पुरूष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 168 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) वहीँ अगर आप अनुसूचित जनजाति से आते हैं तो आपकी न्यूनतम ऊँचाई 160 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

सीना/ Chest:

(i) सामान्य/अन्य पिछड़े वर्गों और अनुसूचित जातियों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 सेंटीमीटर और फुलाने पर 84 सेंटीमीटर होना चाहिए|

(ii) अनुसूचित जनजाति से आने वाले अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 77 सेंटीमीटर और फुलाने पर 82 सेंटीमीटर होना चाहिए|

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

UP Police Physical Efficiency (शारीरिक दक्षता) for Male SI

पुरूष अभ्यर्थियों को 4.8 km की दौड़ अधिकतम 28 मिनट में पूरी करनी आनी चाहिए|

Note: जो अभ्यर्थी इस तय सिमा में दौड़ को पूरा करने में असमर्थ होंगे अथवा शारीरिक मानकों पर खरे नहीं उतरेंगे उनको UP Police SI की भर्ती प्रकिर्या से निकाल दिया जायेगा|

UP Police Physical Standards for Female Sub Inspector

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम शारीरिक मानक इस प्रकार हैं:

ऊँचाई/ Height :

(i) General/ OBC तथा SC महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 152 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

(ii) ST श्रेणी से आने वाली महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 147 सेन्टीमीटर होनी चाहिए।

वजन/ Weight:

महिला अभ्यर्थियों का न्यूनतम वजन 40 किलोग्राम होना चाहिए।

UP Police Physical Efficiency for Female SI

महिला अभ्यर्थियों को 2.4 km की दौड़ अधिकतम 16 मिनट में पूरी करनी आवश्यक होगी|

UP Police SI Minimum Height Required:

UP Police Sub Inspector Minimum Height Required

UP Police SI Minimum Chest Required for Male Candidates:

UP Police SI Minimum Chest Required for Male Candidates

UP Police SI Minimum Weight Required for Female Candidates:

UP Police SI Minimum Weight Required for Female Candidates

 

UPP Sub Inspector Medical Qualification

चिकित्सा परीक्षा मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा गठित, चिकित्सा परिषद द्वारा चिकित्सा मेनुअल व ‘पुलिस भर्ती चिकत्सा परीक्षा प्रपत्र’ के अनुसार की जाएगी| चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए मानदंडों पर आधारित होगी:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

 

UP Police SI कैसे बने [Step-by-Step] Selection Process

[Step 1] School (10+2)

सबसे पहले तो आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी मतलब UP Police SI बनने के लिए आपका 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है|

आप 12वीं कक्षा किसी भी site (Arts/Science/Commerce ) से कर सकते हैं वहीँ अगर आपको Fire Department में Sub Inspector बनना है तो आपको Science site से 12वीं कक्षा करनी होगी|

[Step 2] Bachelor’s Degree

किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree in any Subject) या सरकार द्वारा अनुमोदित कोई समकक्ष योग्यता।

वहीँ अगर आप अग्निशमन द्वितीय अधिकारी के लिए आवेदन कर रहें हैं तो आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से विज्ञान में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree in Science) होनी चाहिए

[Step 3] UP Police SI Exam Application Form

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम UP Police SI Exam के लिए रजिस्टर करें|

[Step 4] UP Police SI Written Exam

सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है, जोकि एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है| अभी आगे इस लेख में आप UP Police SI Written Exam के Syllabus and Pattern को जानेंगे|

[Step 5] Document Verification & PST

जिन उम्मीदवारों ने UP Police SI की लिखित परीक्षा को उत्तीर्ण किया होता है उन्ही छात्रों को Physical Standards Test (PST) के लिए बुलाया जाता है| इस चरण में आपके दस्तावेजों की भी जांच की जाएगी| इस चरण में आपको अपने सभी सर्टिफिकेट तैयार रखने होंगे|  आपका कोई प्रमाण पत्र न होने पर आपकी उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी|

PST एक Qualifying किस्म का exam है जिसमे की आपको कोई अंक नहीं दिए जाते|

UP Police Constable के PST में पास होने के लिए उम्मीदवारों को ऊपर बताए हुए सभी शारीरिक मानकों (Physical Standards) पर खरा उतरना होगा| जोकि आपने इस लेख में ऊपर जान ही लिया होगा|

[Step 6] Physical Efficiency Test (PET)

दस्तावेज़ सत्यापन और शारीरिक मानक परीक्षण (PST) को सफलतापूर्वक उत्तीर्ण करने वाले छात्रों को ही शारीरिक दक्षता परीक्षा (पीईटी) के लिए बुलाया जाएगा| यह भी एक Qualifying प्रकृति की परीक्षा है|

शारीरिक दक्षता परीक्षा का आयोजन यह देखने के लिए किया जाता के क्या छात्र शारीरिक रूप से फिट है या नहीं और क्या यह आगे की ट्रेनिंग सह पायेगा|

फिजिकल टेस्ट में फेल होने का मतलब है कि अगर आपने Written Exam क्लियर कर लिया है तब भी आपको नौकरी नहीं मिल पाएगी।

[Step 7] Medical Test & Merit List

UP SI Police Exam के सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर क्रम के अनुसार प्रत्येक श्रेणी के अभ्यर्थियों की एक Merit List तैयार की जायेगी जिसे बोर्ड की वेबसाइट पर प्रकाशित किया जायेगा (http://uppbpb.gov.in/)

उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित चिकित्सा मानक को पूरा करने में सक्षम हो पा रहे हैं। एसआई के पद के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

जिन अभ्यर्थियों का नाम Merit List में होगा उन्हें ही केवल Medical Test के लिए बुलाया जाएगा| जिसके बाद आपकी training शुरू हो जाएगी जिसके बाद आप UP Police में एक Sub Inspector के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं|

Medical Examination का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि चिकित्सकीय रूप से फिट उम्मीदवारों को ही SI के पद पर नियुक्त किया जाये|

 

How UPPRPB Prepare SI Exam Merit List

यदि दो या दो से अधिक अभ्यर्थी सामान अंक प्राप्त करते हैं तो Final Merit List इन निम्नलिखित कारको को ध्यान में रख कर बनाई जाएगी

  1. अगर आपके पास इन तीन में से कोई भी Additional Qualification मौजूद है तो आपको पहले preference दिया जाएगा|(1) DOEACC / NIELIT से कम्प्यूटर में ‘O’ Level का प्रमाण पत्र (2) प्रादेशिक सेना में न्यूनतम दो वर्ष की अवधि तक सेवा की हो (3) राष्ट्रीय कैडेट कोर (NCC) का ‘बी’ प्रमाण पत्र
  2. अगर ऊपर में बताये हुए Additional Qualification में tie-up होता है तो अधिक आयु वाले अभ्यार्थी को पहले वरीयता (priority) दी जाएगी|
  3. यदि उपरिलिखित के बावजूद भी एक से अधिक अभ्यर्थी समान हो तो ऐसे अभ्यर्थियों की वरीयता उनके हाई स्कूल प्रमाण पत्र में लिखे हुए नाम के अंग्रेजी वर्णमाला के क्रम के अनुसार निर्धारित की जाएगी|

 

UP Police SI Exam Syllabus and Pattern

UP Police SI के Written Exam में आपसे Objective Multiple Choice Type Question (MCQ) पूछे जायेंगे| मतलब के किन्हीं चार विकल्पों में केवल एक ही उत्तर सही होगा| जिसमें की आपके द्वारा दिए गए प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 2.5 अंक दिए जायेंगे|

उम्मीदवारों द्वारा दिए गए किसी भी गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं होगा।|

प्रश्न पत्र को 4 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 160 प्रश्न पूछे जायेंगे| परीक्षा में पूछे जाने वाले प्रश्न इन विषयों से होंगे:

  1. सामान्य हिन्दी (General Hindi)
  2. कानून / संविधान और सामान्य ज्ञान (Law/ Constitution & General Knowledge)
  3. संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता (Numerical and Mental Ability)
  4. मानिसक अभिरुचि परीक्षा / बुद्धिलब्धि परीक्षा / तार्किक परीक्षा (Mental Aptitude Test/Intelligence Test/Test of Reasoning)

UP Police SI Exam Pattern

लिखित परीक्षा को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 120 मिनट (2 hours) का समय दिया जायेगा|

जाने UP Police SI Exam का Complete Pattern और Syllabus और जानें की परीक्षा में प्रश्न किन-किन टॉपिक्स से पूछे जाते है|

UP Police SI की लिखित परीक्षा में पास होने के लिए आपको हर विषय में कम से कम 50% अंक प्राप्त करने होंगे| अगर किसी सेक्शन में आपने 40% अंक और दूसरे sections में भले ही आप 60% अंक हासिल करते हैं फिर भी आपको Written Exam में फेल कर दिया जायेगा|

अगर आपको उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक बनना है तो चारों भागों में 50 प्रतिशत अंक हासिल करने ही होंगे|

 

UP Police SI Exam के लिए आवेदन कैसे करें?

आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रकिर्या Online है|  यूपी पुलिस Sub Inspector का application form केवल ऑनलाइन तरीके से जमा किया जाना चाहिए क्योंकि किसी भी आवेदन को ऑफ-लाइन तरीके से स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आसानी से उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा बनने के लिए अपना आवेदन यूपी पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट http://uppbpb.gov.in (or) http://prpb.gov.in पर जाकर कर सकते हैं।

सभी उम्मीदवारों को यह सलाह दी जाती है की UP Police SI का आवेदन पत्र भरने से पहले उम्मीदवार अपनी पात्रता जरूर जाँच ले अन्यथा आपके पैसे बेकार चले जायेंगे| UP Police SI Eligibility Criteria को इस लेख में ऊपर शुरू में बताया गया है|

 

UP Police SI Exam Application Fee

उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती में दरोगा के पद पर आवेदन करने के लिए आपको 400 रु की राशि का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा| आप निम्न में से किसी भी एक तरीके का उपोग करके आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|

  • क्रेडिट कार्ड
  • डेबिट कार्ड
  • नेट बैंकिंग
  • ई-चालान

अगर आप नकद में शुल्क का भुगतान चाहते हैं तो आपको online उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकालना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|

 

UP Police Sub Inspector Promotions and Career Growth

उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है, मतलब के आपके अनुभव के आधार पर दिया जायेगा| पहला promotion होने में 10 से 15 साल का समय लगेगा|

Promotion I: Inspector (10-15 yrs)

Promotion II: Assistant Superintendent of Police (ASP) / Deputy Superintendent of Police (Dy.SP)

Promotion III: Superintendent of Police (SP)

Promotion IV: Senior Superintendent of Police (SSP)

Promotion V: Deputy Inspector General of Police (DIG)

>> जानें Indian Police के सभी Ranks को [Top to Bottom]

 

UP Police SI Salary

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं|

एक Sub-Inspector को मिलने वाली महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर करती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, किस city में हो रही है|

UP Police में SI को total मिलने वाली salary 27,900/- ₹ प्रति माह से लेकर 1,04400/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|

आपको 4200/- ₹ प्रति माह का Grade Pay मिलेगा जोकि आपकी सैलरी से अलग होगा|

आशा है की आप जान पाए होंगे की UP Police SI कैसे बने और आपके UP Police SI Exam से जुड़े हुए बहुत से सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे| अगर फिर भी आपका कोई प्र्शन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

87 Comments

  1. Sir my name is Sameer Ansari
    Sir mujhe aapse yeh Malum Karna hai ki up si me minimum height kitni honi chaiye aur kya up si Ka exam dene ke Baad hmara interview bhi hota hai kya?
    Please sir me is question Ka answer chahta hoon because sir me ek student hoon 12th class Ka aur aage mujhe up si ki tayyari Karni hai..

  2. Sir mera graudution…1semester me back lgne k karn graduation 3 year me nhi ho paya h… graduation complete hone me total 4 saal lge…bt i have done my graduation….to kya m eligible hu upsi k liye?

  3. Me delhi se hu mera obc certificate h dist bhi ar central bhi mre umar 30 ho gye h agr up police ka form bharta hu to vo general category me dalta h to central obc ka kya fayeda fir to sarkar ko band krna chahiye yhe central certificate

  4. Main BSC kar rha hu final year hai
    Ncc b cirtificat hai
    Wrestler bhi hu
    Kya me abhi se si ki coaching or lu
    Height 168 hai

    Weight 57 kg hai
    Kya me si ban sakta hu

  5. Sir mai high school ke marksheet me one subject me math me fail hu to upsi me bharti ho sakta huuu sir please batao please

  6. Sir mai high school ke marksheet me math me fail hu to upsi me bharti ho sakta huuu sir please batao please batao

  7. Bro me haryana se hu or muje chasma lga hua ha but clours blindness ni ha or me bina chasma ke running me kar skta hu to kya me haryana ka hone ke baad be or chasma lgne ke karan be UPSI ka exam de skta hu

  8. Aapka bahut bahut Dhanyawad sir ye information sabhi SI students ke liye bahut hi important hai . Thank you so very much sir mujhe SI banna BOOKS bata Do..

  9. Sir m general m general female category se hu meri height 151 horhi h 152 nhi mera selection hone k kya chances hai… Kya mujhe tayyari shuru kardeni chahie?

  10. Sir meri akho ki drashti kmjor h kya m lensik surgery krva k upsi k medical m pass ho paogi yaa nhi

  11. Sir mera high school mein 46% hai
    To kya main up si ka form fillup kar sakta hun
    Please tell me sir 🙏🙏

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *