Bank Manager कैसे बने? [पूरी प्रक्रिया] जाने Private/ Sarkari Bank Manager

क्या आप एक बैंक मैनेजर बनना चाहते है और जानना चाहते है Bank Manager कैसे बने तो इस लेख को पूरा पढ़े|

अगर आप भी इन सवालों के जवाब जानना चाहते हैं: बैंक मैनेजर बनने के लिए क्या करें? सरकारी बैंक में मैनेजर कैसे बने? सैलरी कितनी मिलेगी? कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?… तो आप बिलकुल सही जगह आये हैं|

इस लेख में आपको वह सभी महत्वपूर्ण जानकारी दी गयी है जोकि हर उस एक व्यक्ति को जाननी चाहिए जिसका लक्ष्य बैंक मैनेजर बनने का है|

Bank Manager बनने के लिए Education Qualification

सबसे पहले किसी भी छात्र के मन में जो प्रश्न उत्पन होता है वह होता की आखिर मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए बैंक में मैनेजर बनने के लिए|

Bank Manager बनने के लिए आपको मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से BA, B.Com, BSc, B.Tech, आदि जैसे किसी भी स्ट्रीम में Graduation किया हुआ होना चाहिए|

आप किसी भी विषय से स्नातक स्तर की पढ़ाई कर सकते हैं|

 

Private / सरकारी Bank में Manager कैसे बने?

सबसे पहले आपको यह सुनिश्चित करना होगा की आपको Private Bank में मैनेजर बनना है या सरकारी बैंक में|

आपको किसी एक को चुनना होगा| और उसी हिसाब से आगे की तयारी करनी होगी|

बैंक मैनेजर बनना कोई आसान काम नहीं है। हालांकि सरकारी बैंक में मैनेजर बनना प्राइवेट बैंक के मुकाबले काफी कठिन होता है|

Bank Manager बनने के लिए आपको Bank PO की परीक्षा पास करनी होगी| जिसके बाद आपको Assistant Manager के पद पर नियुक्त किया जायेगा|

चाहे निजी बैंक हो या सरकारी बैंक दोनों ही स्थिति में आप कभी भी सीधे Bank Manager नहीं बन सकते। आपको पहले Probationary Officer बनना होगा जिसके लिए Bank PO Exam को उत्तीर्ण करना होगा जिसके बाद आपको 3-5 वर्ष के लिए Assistant Manager के रूप में काम करना होगा तब जाके आप promote होकर Bank Manager के पद पर नियुक्त किये जायेंगे|

Government Bank: सरकारी बैंक में Probationary Officer बनने के लिए दो सबसे प्रसिद्ध और छात्रों में सबसे ज्यादा Popular परीक्षाएं है: SBI PO और IBPS PO

SBI PO केवल State Bank of India के लिए है वही भारत के अन्य सरकारी बैंक (Public Sector Bank) में Probationary Officer बनने के लिए आपको IBPS PO Exam देना होगा

इन दोनों परीक्षाओं के नवीनतम Syllabus और Exam Pattern को जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर click करें और जाने की Exam में प्रश्न किन-किन topic से पूछे जाते हैं|

>> IBPS PO के [Latest] Syllabus और Exam Pattern जानें

>> SBI PO के [Latest] Syllabus और Exam Pattern जानें

Private Bank: निजी बैंक में PO बनने के लिए भी आपको परीक्षा से गुजरना पड़ेगा पर यहाँ पर प्रतियोगिता थोड़ी आसान हो जाती है Government Bank PO Exam की तुलना में|

प्राइवेट बैंक Probationary Officer के पद पर भर्ती करने के लिए अपने-अपने अलग Exams, आयोजित करते हैं| इन परीक्षाओं की सुचना आप इनके official website पर जाकर प्राप्त कर सकते हैं|

प्राइवेट बैंक, PO level के उम्मीदवारों की direct भर्ती (campus placement) भी करते है बिना किसी परीक्षा के अगर आपने MBA किसी reputed और प्रसिद्ध college से किया है|

 

Bank Manager कैसे बने ? [Step-by-Step] Process

[Step-1] Schooling -12th Class (10+2)

सबसे पहला स्टेप Bank Manager बनने की तरफ है की आप पहले अपने स्कूल की पढ़ाई पूरी करे| आप अपनी 12 वीं कक्षा (Intermediate) की पढ़ाई पूरी करे|

बहुत से छात्र सोचते हैं की अगर मुझे बैंकिंग सेक्टर में अपना करियर बनाना है तो मुझे commerce लेनी चाहिए पर ऐसे नहीं है| आप किसी भी साइट (Science/ Commerce/ Art) से अपनी 12 वीं कक्षा की पढ़ाई पूरी कर सकते हैं|

[Step-2] Graduation

किसी भी अच्छी नौकरी को पाने के लिए आपको कम-से-कम graduation किया हुआ होना चाहिए| Bank Manager बनने के लिए भी आपको graduation किया हुआ होना चाहिए| आप स्नातक किसी भी विषय में कर सकते हैं|

[Step-3] Bank PO Exam

जैसा की मैंने ऊपर भी बताया की आप सीधे Bank Manager नहीं बन सकते आपको पहले Probationary Officer (Scale I Officer) बनना होगा जिसके लिए आपको Bank PO के Exam को देना होगा और उसे उत्तीर्ण करना होगा|

किसी भी परीक्षा में सफलता पाने के लिए आपको पता होना चाहिए की प्रश्न किस विषय से पूछे जाते हैं और परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है| इन सभी जरुरी जानकारियों को हमने आपने दूसरे लेख में में बताया हुआ| जानने के लिए निचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करे..

Bank PO के Syllabus और Exam Pattern जाने हिंदी में

[Step-4] Bank PO Training

परीक्षा में सफलतापूर्वक उत्तीर्ण होने पर आपको 1 से 2 साल के लिए training पर भेजा जाता PO के पद के ऊपर|

प्रशिक्षण की अवधि Bank-to-Bank निर्भर करती है यह 2 साल से अधिक भी हो सकती है और कम भी|

[Step-5] Assistant Manager / Deputy Manager

जब आप 2 साल के probation period  को पूरा कर लेते हैं तो आपकी posting एक Assistant Manager के तोर पर की जाते है जिसे Scale I Officer भी कहते हैं|

[Step-6] Bank Manager

Assistant Manager के पद पर 3 से 5 साल काम करने के बाद आपको Branch का Manager बना दिया जाता है|

 

Bank Manager Job Profile, Roles & Responsibilities

बैंक मैनेजर का क्या काम होता है?

Bank Manager शाखा का कार्यवाहक होता है और शाखा का प्रमुख होता है।

एक शाखा प्रबंधक शाखा के अनुशासन अथवा व्यवसाय के लिए जिम्मेदार होता है और अन्य सभी गतिविधिओं के लिए जिम्मेदार होता है। शाखा में प्रत्येक कार्य शाखा प्रबंधक के नाम से किया जाता है।

  • ग्राहकों के लिए आकर्षक products और सेवाओं का विकास करना और उन्हें बढ़ावा देना।
  • बैंकिंग कर्मचारियों को उनके दैनिक कार्यों के लिए लीड और गाइड करना|
  • सुनिश्चित करना कि बैंक रिकॉर्ड और स्टेटमेंट ठीक से maintain हैं।
  • बैंक की सफलता के लिए रणनीति और परिचालन लॉजिस्टिक को विकसित करना|
  • ग्राहकों और अन्य वित्तीय संस्थानों के साथ अच्छे संबंध बनाने के लिए जिम्मेदार होता है|
  • बैंकिंग परिचालन से संबंधित विभिन्न डेटाबेस बनाएं और विकसित करें।
  • बैंक के लिए वार्षिक परिचालन और व्यय बजट तैयार करना।
  • दिन भर की हुई लेनदेन के हिसाब को सुनुश्चित करना|

 

Bank Manager Promotions & Career Growth

बैंकिंग क्षेत्र में वृद्धि काफी तेजी से होती है|Promotion के लिए आपको internal exam और interview से गुजरना पड़ता है| Banking Sector में आप बड़े ही आसानी से General Manager के post तक पहुँच सकते हैं|

You Start from Here: Middle Management Grade – Scale II: Manager

Promotion I: Middle Management Grade – Scale III: Senior Manager

Promotion II: Senior Management Grade – Scale IV: Chief Manager

Promotion III: Senior Management Grade Scale V: Assistant General Manager

Promotion IV: Top Management Grade Scale VI: Deputy General Manager

Promotion V: Top Management Grade Scale VII: General Manager

Promotion VI: Executive Director (ED)

Promotion VII: Chairman and Managing Director (CMD)

 

Bank Manager Career Scope

क्या भारत में Bank Manager बनना एक अच्छा career विकल्प है और कितना सही है?

बैंकिंग सेक्टर हमेशा से ही बहुत से छात्रों का एक पसंदीदा क्षेत्र रहा है|

जैसा कि आप जानते हैं कि पैसा किसी भी देश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ की हड्डी है, बैंकिंग इस पैसे को पूरे देश के साथ-साथ दुनिया भर में प्रसारित करने का काम करती है।

जैसा की आपको पता है भारतीय अर्थव्यवस्था विकसित हो रही है और जिसकी वजह से कई विदेशी बैंक और कम्पनियाँ भी भारत में आ रही हैं और अपनी शाखाएं खोल रही हैं|

भारतीय बैंकों को आगे बढ़ने के लिए कुशल लोगों की बहुत आवश्यकता है।

बैंकिंग सेक्टर में officer level पर promotion काफी तेजी से होता है जिससे की आपको मिलने वाली salary भी काफी तेजी से बढ़ती है अन्य क्षेत्रों के मुकाबले|

इस लिए अगर आप Bank Manager बनने का सोच रहे हैं तो आपको अवश्य ही इस करियर विकल्प की तरफ जाना चाहिए| यह आपके भविष्य को सुखद बना सकता है और आपके lifestyle को पूरी तरह से बदल सकता है|

 

Bank Manager Salary

Bank Manager की मासिक तनख्वाह 45,000 रु / – से लेकर 86,000 रु /- तक हो सकती है जोकि बैंक to बैंक और पोस्टिंग के स्थान पर निर्भर होती है|

इसके साथ में आपको बहुत सारे allowances और ढेरों perks भी मिलते हैं जैसे की महंगाई भत्ता, विशेष भत्ता, एचआरए, सीसीए, चिकित्सा भत्ता आदि

Bank Manager को मिलने वाले Allowances & Perks:

  • Dearness Allowance (DA)
  • House Rent Allowance (HRA)
  • Special Allowance
  • City Compensatory Allowance (CCA)
  • Leased Accommodation
  • Travelling Allowance
  • Medical Aid
  • Newspaper Reimbursement
  • Cleaning material Expenses
  • Entertainment Expenses
  • Telephone Expenses
  • New Pension Scheme
  • Petrol Allowance
इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

8 Comments

  1. Iam PG economics Student so I have two choices 1-banking
    2- economics teacher then what is right for me

  2. Hi Mai Anshu sharma hu aur Abhi class 10th Mai he hu.
    Mujhe ye sab banking process Main lagbhag kitne samay lag jayege?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *