क्या आप अभी कॉलेज में हैं या कॉलेज पास कर चुके हैं और जानना चाहते हैं SSC JE Exam के बारे में तो आप एक दम सही जगह पर आएं है|
यहां पर आपको SSC JE Exam के सम्बन्ध में वो सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मिलेगी जो के हर उस छात्र को पता होना चाहिए जो SSC Junior Engineer Exam की तयारी करने वाला है या करने की सोच रहा है|
“SSC JE Exam और इससे जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियों” के इस लेख में आपको ये सभी निम्नलिखित बातें जानने को मिलेंगी
SSC JE Exam क्या है?
प्रत्येक वर्ष कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न इंजीनियरिंग विभागों एवं संगठनों में विभिन्न तकनीकी खाली पदों (Group B non-Gazetted post) को भरने के लिए SSC JE Exam का आयोजन करती है|
एसएससी जेई परीक्षा देश के प्रतिभाशाली इंजीनियरों को प्रतिष्ठित सरकारी संगठन में शामिल होने का एक सुनहरा मौका प्रदान करती है।
तो अगर आपने भी इंजीनियरिंग या डिप्लोमा किया है और आप चाहते हैं एक अच्छी और बेहतर सरकारी नौकरी पाना वो भी अपने ही फील्ड में तो ये आपके लिए एक golden opportunity से कम नहीं आपको SSC JE Exam के लिए अवश्य तयारी करनी चाहिए|
अगर आप के पास कॉलेज की डिग्री है या फिर अभी आप college में अपनी शिक्षा पूरी कर रहें हैं तो आपको SSC CGL Exam के बारे में जरूर जानना चाहिए| SSC द्वारा आयोजित SSC CGL परीक्षा के बारे में जानने के लिए यहाँ क्लिक करें और पूरी जानकारी प्राप्त करें|
Departments under SSC JE Exam
एसएससी जेई के अंतर्गत कौन-कौन से विभाग आते हैं? SSC JE Exam के तहत ये सभी निम्नलिखित विभाग अपने-अपने department’s में जूनियर इंजीनियरों की भर्ती करते हैं…
- Central Water Commission (CWC)
- Central Water Power Research Station (CWPRS)
- Department of Post
- Directorate General Border Roads Organisation (BRO)
- Farakka Barrage (Project)
- Military Engineer Services (MES)
- Central Public Works Department (CPWD)
- Directorate General Quality Assurance (DGQA)
- Directorate of Quality Assurance (Naval)
- National Technical Research Organisation (NTRO)
SSC JE Posts
SSC JE के अंतर्गत कितने पद और कौन-कौन से पद आते हैं? एसएससी जेई के तहत मुख्यतः 8 पद आते हैं, विभागों द्वारा हर वर्ष के जरुरत के हिसाब से ये पोस्ट कम या ज्यादा भी हो सकते है|
आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के अनुसार (अभी इसके बारे में हम इस लेख में आगे बात करेंगे) निचे दिए हुए इन निम्लिखित पदों पर अपना आवेदन कर सकते हैं
- Junior Engineer (Civil)
- Junior Engineer (Electrical)
- Junior Engineer (Mechanical)
- Junior Engineer (Civil and Mechanical)
- Junior Engineer (Electrical & Mechanical)
- Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
- Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Mechanical)
- Junior Engineer (Naval Quantity Assurance)– (Electrical)
SSC JE Exam को उत्तीर्ण करने के बाद, आपको ऊपर बताये हुए विभागों में से किसी एक में कनिष्ठ अभियंता के रूप में काम पर रखा जाता है।
SSC JE Exam में आवेदन करने के लिए आवश्यक Education Qualification
जैसा के आपको पता है SSC JE Exam एक तकनिकी परीक्षा है मतलब के इस परीक्षा में आवेदन करने के लिए आवेदकों के पास तकनीकों का ज्ञान और समझ होना जरुरी है जिसके लिए आपको डिप्लोमा या इंजीनियरिंग किया हुआ होना चाहिए|
अगर आपके पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से इन तीन विषयों (Civil, Electrical, Mechanical) में से किसी भी एक विषय में स्नातक की डिग्री (Bachelor’s Degree) या Diploma है तो आप SSC JE की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं|
SSC JE के official notification में हर पोस्ट के लिए स्पष्ट रूप से बताया गया है की किस पोस्ट के लिए अभ्यर्थी की क्या qualification होनी चाहिए तो चलिए जानते है SSC JE का आधिकारिक सुचना पत्र क्या कहता है|
Junior Engineer (Civil), CPWD
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Civil Engineering में Diploma
Junior Engineer (Electrical), CPWD
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Electrical या Mechanical Engineering में Diploma
Junior Engineer (Civil), Department of Posts
केंद्र सरकार या राज्य सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से Civil Engineering में तीन साल का Diploma या इसके समकक्ष/ equivalent कोई शिक्षा होनी चाहिए|
Junior Engineer (Civil), MES
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री
या फिर [OR]
आपके पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय या बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का Diploma और साथ में सिविल इंजीनियरिंग कार्यों से सम्बंधित छेत्र (Planning, Execution और Maintenance) में दो साल का अनुभव होना चाहिए|
Junior Engineer (Electrical & Mechanical), MES
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में Degree
या फिर [OR]
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय या बोर्ड से Electrical या Mechanical Engineering में तीन साल का डिप्लोमा और साथ में इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यों से सम्बंधित छेत्र में दो साल का अनुभव|
Junior Engineer (Quantity Surveying & Contract), MES
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान/ विश्वविद्यालय/ बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या इसके समकक्ष कोई शिक्षा होनी चाहिए|
या फिर [OR]
आपको Institution of Surveyors (India) से Building and Quantity Surveying (Sub Division-II) की परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना चाहिए|
Junior Engineer (Civil), CWC
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में Degree या Diploma
Junior Engineer (Mechanical), CWC
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Mechanical Engineering में डिग्री या डिप्लोमा
Junior Engineer (Civil), Farakka Barrage Project
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में Degree या Diploma
Junior Engineer (Electrical), Farakka Barrage Project
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Electrical Engineering में डिग्री या डिप्लोमा
Junior Engineer (Mechanical), Farakka Barrage Project
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Mechanical Engineering में डिग्री या डिप्लोमा
Junior Engineer (Civil), Border Roads Organisation, Ministry of Defence
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय या बोर्ड से सिविल इंजीनियरिंग में तीन साल का Diploma
Desirable/ वांछनीय qualification: सिविल इंजीनियरिंग कार्यों से सम्बंधित छेत्र में दो साल का अनुभव|
Note: वांछनीय योग्यता तब देखी जाती है जब परीक्षा में किन्हीं दो आवेदकों ने सामान अंक प्राप्त किये हों और उनमे से किसी एक ही आवेदक को Junior Engineer (Civil), Border Roads Organisation की पोस्ट पर भर्ती किया जाना है, मतलब के केवल एक ही जगह खाली है| इस case में desirable qualification देखि जाती है, जो भी आवेदक बताये हुए वांछनीय योग्यता के मापदंड पर खरा उतरेगा उसी को उस पद के लिए चुना जायेगा|
Junior Engineer (Electrical / Mechanical), Border Roads Organisation in Ministry of Defence
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का Diploma
Desirable: इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग कार्यों से सम्बंधित छेत्र में दो साल का अनुभव|
Junior Engineer (Civil), CWPRS
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में Diploma
Junior Engineer (Electrical / Mechanical), CWPRS
किसी मान्यता प्राप्त संस्थान या विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल इंजीनियरिंग में तीन साल का Diploma
Junior Engineer (Mechanical), Dte of Quality Assurance Naval
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Mechanical Engineering में डिप्लोमा और साथ में संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव, आपको इसमें से किसी फील्ड में काम करने का experience होना चाहिए: assurance/quality control/ production/manufacturing and testing of marine engineering propulsion system including turbines, power generation equipment, hydraulic system, as conditioning/refrigeration, pumps valves, gears and gear trains, boilers, cranes/winches/load handling devices etc. including knowledge of various standard and their interpretation
Junior Engineer (Electrical), Dte of Quality Assurance Naval
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Electrical Engineering में डिप्लोमा और साथ में संबंधित क्षेत्र में दो साल का अनुभव, आपको इसमें से किसी फील्ड में काम करने का experience होना चाहिए: Assurance / quality control / production / manufacturing and testing of switch gears, cables, converters, light and light fitting, motors, generators, drives and control systems, airfield lighting equipment, Electronics / Radar / Radio / Telecommunication equipment, electro-hydraulic system, programmable logic controller based systems, printed circuit boards / instrumentation, software development and validation, network control system etc. including knowledge of various standard और उनकी व्याख्या
Junior Engineer (Civil), NTRO
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
Junior Engineer (Electrical), NTRO
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से Electrical Engineering में डिप्लोमा
Junior Engineer (Mechanical), NTRO
किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा
SSC JE Exam Eligibility Criteria Age Limit
आवेदनकर्ता की उम्र कितनी होनी चाहिए SSC JE की परीक्षा में बैठने के लिए?
आपकी आयु 18 साल से लेकर 27 साल के बिच में होनी चाहिए तभी आप SSC JE Exam का application form भरने में सक्षम हो पाएंगे, यह बात पूरी तरीके से सही नहीं है|
18-27 साल एक common age limit है इसके अलावा SSC JE के बहुत से पद ऐसे हैं जिसमें आवेदन करने के लिए अगर आपकी आयु तय सिमा से ज्यादा है तब भी आप SSC JE Exam के लिए आवेदन कर पाएंगे|
आप निचे दी हुई तालिका में पदों के अनुसार आयु के तय किये हुए मानदंडों को चेक कर सकते हैं
SSC JE Post-wise Age Eligibility Criteria
अगर आप OBC श्रेणी से आते हैं तो आपको ऊपरी आयु सीमा से 3 वर्ष और SC/ST विद्यार्थियों को ऊपरी आयु सीमा से पुरे 5 वर्ष की छूट मिलेगी| वहीं शारीरिक रूप से विकलांग (PH) उम्मीदवारों के लिए ऊपरी आयु सीमा से 10 वर्ष की आयु छूट दी गयी है।
SSC JE Exams की मूल–भुत आवश्यकताएं (Eligibility Criteria)
एसएससी जेई परीक्षा में पात्र होने के लिए एक उम्मीदवार को 3 महत्वपूर्ण मापदंडों को पूरा करना होगा| यह 3 मापदंड नीचे दिए गए हैं:
- Nationality: उम्मीदवार भारत का नागरिक होना चाहिए अगर आप भारतीय नागरिक नहीं है फिर भी आप SSC JE Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं अगर आप इनमे से किसी एक श्रेणी में आते हैं तो
- नेपाल या भूटान के नागरिक हैं
- तिब्बती शरणार्थी (Tibetan refugee) जो 1 जनवरी 1962 से पहले भारत में स्थायी रूप से रहने के इरादे से भारत आए थे।
- भारतीय मूल के एक व्यक्ति जो पाकिस्तान/ बर्मा/ श्रीलंका/ केन्या के पूर्वी अफ्रीकी देशों/ युगांडा/ तंजानिया के संयुक्त गणराज्य/ जाम्बिया/ ज़ैरे/ इथियोपिया/ मलावी और वियतनाम से स्थायी रूप से प्रवास कर चुके हैं भारत में बसने के लिए|
- Age Limit: आपकी आयु 18-27 के बिच में होनी चाहिए
- Educational Qualification: अभ्यर्थियों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संसथान से इन तीन विषयों (Civil, Electrical, Mechanical) में से किसी भी एक विषय में Bachelor of Technology (B.Tech)/ Bachelor of Engineering (B.E) की डिग्री या Diploma होना चाहिए
यदि आप एसएससी की बताई हुई सभी शर्तों को पूरा नहीं करते हैं और आवेदन करते हैं, तो आयोग द्वारा आपकी उम्मीदवारी भर्ती प्रक्रिया से खारिज कर दी जाएगी।
SSC द्वारा आयोजित की जाने वाली अन्य परीक्षाओं के बारे में जानें
SSC JE Exam Pattern और Syllabus
Staff Selection Commission, एसएससी जेई परीक्षा का दो चरणों में आयोजन करती है| मतलब आपको दो पेपर देने होंगे: Paper-I, Computer Based Examination है जिसमें आपके Objective Multiple Choice Question होंगे, Paper-II Written Exam होगा जिसमे आपको पेन और पेपर का इस्तेमाल करके परीक्षा को पूरा करना है|
उम्मीदवारों को SSC JE Exam द्वारा सरकारी कार्यालयों में नौकरी प्राप्त करने के लिए इन दोनों Papers को पास करना अनिवार्य होगा|
SSC JE Exam का complete Pattern और Syllabus जानने के लिए यहाँ क्लिक करें
SSC JE Exam Application Fee
SSC JE Exam में आवेदन करने के लिए Application fee कितनी लगती है?
SSC JE की परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको 100 रुपये का आवेदन शुल्क भुगतान करना होता है|
वहीँ यदि आप इनमे से कोई एक हैं: महिला/ SC/ ST/ शारीरिक रूप से विकलांग/ पूर्व सैनिक तब आपको कोई Application fee देने की जरुरत नहीं है|
Application fee को आप Offline चालान के माध्यम से अथवा Online नेट बैंकिंग या किसी अन्य बैंक क्रेडिट/ डेबिट कार्ड का उपयोग करके SSC JE Exam के आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं|
नकद में शुल्क का भुगतान करने के लिए, उम्मीदवार को ऑनलाइन उत्पन्न चालान का प्रिंट-आउट निकलना होता है। और उसके बाद आपको SBI की किसी भी शाखा में अपेक्षित शुल्क को जमा करना होता है|
SSC JE Exam के लिए Apply कैसे करें?
एसएससी जेई आवेदन पत्र केवल ऑनलाइन मोड में भरा जाता है। उम्मीदवार जो SSC JE Exam के लिए उपस्थित होने के इच्छुक हैं, उन्हें SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in/) पर खुद को पंजीकृत करना होगा।
Application form में पूछी गयी सभी जानकारियां सही-सही देनी है| SSC JE फॉर्म में कोई भी गलती आपके आवेदन को रद्द कर सकती है। इसलिए, आपको application form ध्यानपूर्वक भरना है और गलती करने से बचना है|
आवेदन करने की पूरी प्रक्रिया को करने के बाद आप अपने आवेदन पत्र का प्रिंटआउट जरूर निकाल लें और इसे अपने रिकॉर्ड के लिए रखें ताकि भविष्य में कुछ दिक्कत आने पर आप इसका उपयोग कर सकें|
आप एसएससी जेई परीक्षा कितनी बार attempt कर सकते हैं?
SSC Junior Engineer Exam में शामिल होने के प्रयासों की कोई सीमा नहीं है, आप कितनी बार भी SSC JE Examination में बैठ सकते हैं।
बस आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप जितनी बार भी SSC JE Exam के लिए आवेदन करें उससे पहले ये जरूर जाँच लें की आप ऊपर में बताये हुए SSC JE Exams की मूल-भुत आवश्यकताओं को पूरा कर पा रहें हैं या नहीं|
आप जितनी बार भी एसएससी जेई परीक्षा के लिए आवेदन करेंगे आपको हर बार आवेदन शुल्क का भुगतान करना पड़ेगा|
अन्य SSC परीक्षाओं के बारे में भी जाने:
SC JE Admit Card कैसे Download करें
आप SSC की आधिकारिक वेबसाइट (https://ssc.nic.in) पर जा कर अपना Admit Card download कर सकते हैं| वहां पर आपको Admit Card के section में जाना होगा जिसके लिए आपको ‘Admit Card’ के लिंक पर क्लिक करना होगा जोकि आपको सबसे ऊपर ही मिल जायेगा|
वहां से आपको अपना region चुनना है, जहाँ से आप आपने region के SSC की आधिकारिक वेबसाइट पर पहुँच जायेंगे वहां पर जाकर आप अपने admit card को download कर सकते हैं अपना नाम, रोल नंबर, registration number और जन्म तिथि को enter करके|
SSC JE Paper-I परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र पहले जारी किया जाएगा, इसके बाद SSC JE Paper-II Exam के प्रवेश पत्रों को जारी किया जायेगा| SSC JE Paper-2 का admit card केवल उन उम्मीदवारों को प्रशासित किया जाएगा जिन्होंने SSC JE Paper-1 की परीक्षा को पास कर लिया होता है|
SSC JE Selection Process
[Step 1]: SSC JE Exam के Junior Engineer की post को पाने का पहला चरण होगा Objective Multiple Choice Type Exam (Paper-I) को क्लियर करना
[Step 2]: SSC JE Exam का Paper-II उत्तीर्ण करना जो कि एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा है (Written Examination)
यदि दो या दो से अधिक उम्मीदवारों को एसएससी जेई परीक्षा में एक ही अंक प्राप्त होते हैं, तो आयोग ये चार निम्नलिखित निर्दिष्ट विकल्पों का उपयोग करके उन उम्मीदवारों को SSC JE merit list में स्थान देता है…
- पेपर-2 में प्राप्त अंक के अनुसार
- पेपर-1 में प्राप्त अंक को देखा जायेगा
- जन्म तिथि (DOB) के अनुसार, वरिष्ठ उम्मीदवारों को वरीयता दी जाती है
- उम्मीदवारों के पहले नामों के वर्णमाला क्रम के आधार पर
[Step 3]: Counselling
उम्मीदवार जिन्होंने सफलतापूर्वक एसएससी जेई पेपर-2 को pass कर लिया है उन्हें परामर्श के लिए बुलाया जाएगा। परामर्श सत्र में भाग लेना सभी सफल उम्मीदवारों के लिए आवश्यक होता है| इसमें आपको अपने posting location और date of joining की information प्राप्त होगी|
Counselling से संबंधित सभी जानकारियां उम्मीदवारों को एसएमएस और उनकी व्यक्तिगत ईमेल आईडी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। आप परामर्श तिथियों, स्थान और समय के लिए ऑनलाइन एसएससी की आधिकारिक वेबसाइट पर भी जांच सकते हैं।
आपको संचालन प्राधिकरण द्वारा निर्दिष्ट तिथियों के अनुसार परामर्श प्रक्रिया के लिए उपस्थित होने की आवश्यकता होती है।
परामर्श प्रक्रिया के दौरान, आपको सभी आवश्यक दस्तावेज जैसे कि SSC JE Exam Admit Card, मार्क शीट्स और Certification (कक्षा 10, कक्षा 12), जाति /श्रेणी प्रमाण पत्र, स्थानांतरण प्रमाणपत्र, आचरण प्रमाण पत्र इत्यादि को लाना होता है|
[Step 4]: Probation Period
जो उम्मीदवार ऊपर की बताई हुई प्रकिर्या से गुजर कर SSC JE Posts के लिए नियुक्त किये जायेंगे उनको दो साल की अवधि ले लिए Probation Period पर रखा जायेगा
आप इसको दो साल का टेस्ट पीरियड भी बोल सकते हैं इस अवधि के दौरान आपको परखा और आंका जायेगा के आप जिस पद नियुक्त किये गएँ हैं आप उस पद को संभालने में सक्छम हो पाएंगे या नहीं| जिसके लिए नियंत्रण प्राधिकरण आपका प्रशिक्षण करेगा और आपको नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा निर्धारित परीक्षा को उत्तीर्ण करना पड़ेगा|
Probation Period की सफलतापूर्वक अवधि पूरी होने के बाद आपको नियंत्रण प्राधिकरण द्वारा स्थायी नियुक्ति के लिए उपयुक्त माना जाएगा और आपको Junior Engineer की एक permanent posting मिल जाएगी|
SSC JE Exam Cut-Off
एसएससी जेई कट ऑफ के बारे में लम सम्भ अनुमान लगाने के लिए आप SSC JE Exam के पिछले साल के कट ऑफ पर नजर डाल सकते हैं
SSC JE Cut Off Electrical/Mechanical Engineering 2016-17 (Paper-I)
SSC JE Cut Off Civil Engineering 2016-17 (Paper-I)
SSC JE Exam की तैयारी करने के लिए कुछ अच्छी किताबें
Best Books for preparing SSC JE Exam: Mechanical Engineering
- Mechanical Engineering for competitions, R.K.Jain
- Khanna’s Mechanical Objective Type, Dr. Sadhu Singh
- Kiran’s SSC Junior Engineer Mechanical Engineering Self Study guide
Best Books for SSC JE Exam: Civil Engineering
- SSC Junior Engineers Exam Guide: (Civil & Structural) -by RPH Editorial Board
- SSC JE Civil Engineering Previous Year Solved Papers -by ME Editorial Board
- Civil Engineering: Through Objective Type Questions -by S P Gupta
Best Books for preparing SSC JE Exam: Electrical Engineering
- Question Bank in Electrical Engineering –by J.B Gupta
- Objective Electrical Technology -by V.K. Mehta & Rohit Mehta
General Intelligence & Reasoning
- A Modern Approach to Verbal & Non-Verbal Reasoning -by R.S. Aggarwal
General Awareness
- Lucent’s G.K by Dr. Binay Karna and Manwendra Mukul
SSC JE Offering Salary
यदि आप एसएससी जेई द्वारा दिए जाने वाले वेतन के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको बता दूँ आप चाहे किसी भी विभाग में कनिष्ठ अभियंता के रूप में भर्ती किये जा रहे हो, आपको अपनी सेवा की प्रारंभिक अवधि में एक सभ्य वेतन मिल जाएगा।
SSC JE के सभी post पर चुने गए उम्मीदवारों का Grade Pay सामान है जोकि 4200/- ₹ है
SSC JE Exam द्वारा भर्ती किये हुए कर्मचारियों की न्यूनतम in-hand salary 30,000/- ₹ प्रति माह और अधिकतम in-hand salary 35,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है|
सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी, जैसा कि अन्य और सरकारी नौकरी करने वाले कर्मचारियों मिलता है|
Hii sir meri eyes weak h to kya main apply kr skta hu??
Yes aap apply kr sakte but aap BRO Department me apply mt karna usme physical test hota baki aap koi bhi. Department choice kr skte hai no issue Ram Bharat
Sir mene electrical engineer kiya h diploma h mene 10th ke bad ke bad diploma kiya h or mene diploma 4 yr me complete kiya h to me ssx je ke exam de skti hu kya
हेलो सर ,मैं यह पूछना चाहता हु। जैसे कि मैंने स्टेट प्राइवेट यूनिवर्सिटी से डिप्लोमा सिविल इंजीनियर किया है।तो क्या मैं एसएससी एग्जाम के लिए एलिजिबल हूं।
Hlo sir kya b.tech me ak subjects me grace lga ho kya bo ssc je ka exam de skta hai
Kya sir electronics engineering ka Student nahi kar sakta ssc jee ki prepretion