[2024] SSC JHT Syllabus और [New] Exam Pattern हिंदी में

क्या आप भारत सरकार के अंतर्गत आने वाले विभिन्न विभागों में Junior Hindi Translator / Junior Translator / Senior Hindi Translator या Hindi  Pradhyapak बनना चाहते हैं इसलिए आप SSC JHT परीक्षा के पाठ्यक्रम को जानना चाहते हैं|  आप एक दम सही जगह पर आए हैं|

यहाँ पर आपको SSC JHT Syllabus और Exam Pattern की पूरी जानकारी दी जाएगी ताकि आप अपनी परीक्षा की तयारी सही ढंग से कर सकें|

SSC Junior Hindi Translator Syllabus को जानना जितना महत्वपूर्ण है उतना ही आपको SSC Junior Hindi Translator Exam Pattern के बारे में भी पता होना चाहिए क्योंकि अभ्यर्थियों को यह पता होना अति आवश्यक की परीक्षा कैसे और किस ढंग से आयोजित की जाती है तभी तो आप परीक्षा में पास होने की strategy बना पाओगे|

SSC JHT Exam Pattern 2024

कर्मचारी चयन आयोग दो चरणों में SSC JHT  की परीक्षा का आयोजन करती है: पहले चरण की परीक्षा online आयोजित की जाएगी जिसेमें आपसे Objective Multiple Choice Type Questions पूछे जाएंगे, वहीं दूसरा Phase आपका Descriptive  होगा जोकि एक पेन और पेपर आधारित परीक्षा है, जिसे offline आयोजित किया जाता है|

SSC JHT Syllabus and Pattern

Junior Hindi Translator / Junior Translator / Senior Hindi Translator या Hindi Pradhyapak की नौकरी प्राप्त करने के लिए आपको दोनों चरणों को पास करना होगा|

SSC JHT Exam Pattern Paper-1

SSC जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर (JHT) के पहले चरण की परीक्षा एक Computer Based Examination (CBE) है जिसको ऑनलाइन आयोजित किया जायेगा|

SSC JHT Paper-1 के प्रश्न पत्र को 2 भागों में विभाजित किया गया है जिसमें कुल मिलाकर आपसे 200 प्रश्न पूछे जायेंगे| पूछे जाने वाले प्र्शन हिंदी और अंग्रेजी विषयों से होंगे| आखिरकार परीक्षा का मकसद ही उम्मीदवरों की अंग्रेजी और हिंदी की पकड़ को परखना है खासकर के हिंदी भाषा की| प्रत्येक विषय से 100-100 प्रश्न पूछे जायँगे|

प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice based Questions)|

परीक्षा में प्रत्येक सही उत्तर के लिए आपको 1 अंक दिए जाएंगे। वहीं आपके द्वारा दिए गए हर एक गलत उत्तर के लिए आपके 0.25 अंक काट दिए जायेंगे| परीक्षा में प्रशनों को attempt न करने पर नहीं तो आपको उन प्रशनों के लिए कोई अंक दिए जायेंगे और नाहीं काटे जायेंगे|

SSC JHT के Paper-1 को पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 2 घंटों का समय दिया जायेगा| वही PWD श्रेणी (दृष्टिहीन छात्रों एवं Cerebral Palsy से पीड़ित छात्र) से संबंधित उम्मीदवारों को 40 मिनट का समय अतिरिक्त दिया जायेगा| PWD category के लिए 2 घंटे 40 मिनट का समय आवंटित किया गया है।

SSC JHT Syllabus and Pattern paper-1

SSC JHT Exam Pattern Paper-2

SSC JHT Paper-2 में भी प्रशन हिंदी और अंग्रेजी विषय से होंगे पर यह एक लिखित परीक्षा होगी और आपको इसे लिखित में देना होगा जैसा की आप अपने कॉलेज और स्कूल में परीक्षा देते आये हैं|

परीक्षा कुल 200 अंकों की होगी जिसको पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 2 घंटे का समय दिया जायेगा और PWD छात्रों को 2 घंटे 40 मिनट का समय दिया जायेगा|

SSC JHT के दूसरे चरण के पेपर में आपसे Translation करवाई जाएगी और निबंध / Essay लिखवाया जायेगा|

SSC JHT Paper-1 और Paper-2 में पूछे गए प्रशनों का स्तर Graduation Level का होगा|

 

SSC JHT Exam Syllabus Paper-1

SSC JHT Paper-1 का उद्देश्य अभ्यर्थियों के भाषा और साहित्य, शब्दों, वाक्यांशों और मुहावरों का सही उपयोग और भाषाओं को सही और प्रभावी ढंग से लिखने की क्षमता का परीक्षण करना है|

SSC Junior Hindi Translator Syllabus

General Hindi

SSC JHT Exam का यह भाग अभ्यर्थियों के हिंदी के ज्ञान और समझ का परीक्षण करता है।

इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

हिंदी व्याकरण का मौलिक ज्ञान- संज्ञा, सर्वनाम, विशेषण, शब्द, क्रिया, हिंदी वर्णमाला, पर्यायवाची, विलोम, अनेकार्थक, वाक्यांशों के स्थान पर एक शब्द, समरूपी भिन्नार्थक शब्द, अशुद्ध वाक्यों को शुद्ध करना, लिंग, वचन, कारक, काल, वाच्य, अव्यय, उपसर्ग, प्रत्यय, सन्धि, समास, विराम चिन्ह, मुहावरे एवं लोकोत्तियां, रस, छन्द, अलंकार, एक-शब्द प्रतिस्थापन, आदि| Hindi Reading Comprehension

Best Books for General Hindi:

  1. Lucent’s Sampurna Hindi Vyakaran Aur Rachna >> Buy on Amazon
  2. Hindi Vyakaran -by Kamta Prasad Guru >> Buy on Amazon
  3. Samanya Hindi Evam Samkshipt Vyakaran -by Dr.Brij Kishore >> Buy on Amazon
  4. Vastunisth Samanya Pratiyogita Pariksha -by R.S Aggarwal >> Buy on Amazon
  5. Idioms, Phrases & Proverbs with Hindi Meanings -by H S Bhatia >> Buy on Amazon

SSC Junior Hindi Translator Syllabus

General English

पेपर- I का यह भाग अंग्रेजी में अभ्यर्थी के पठन और लेखन कौशल का परीक्षण करता है|

General English के इस खंड में आपसे पूछे जाने वाले प्रश्न इन निम्नलिखित टॉपिक से होंगे:

Sentence Correction, fill in the blanks (choose the right word), Sentence Structure, Vocabularies, Verb, Tenses, Basic Grammar, Articles, Noun, Pronoun, Preposition, Antonyms and Synonyms, Idioms and Phrases, Error Detection, Spelling Check, Sentence Completion, Correct use of words, etc.

Best Books for General English:

  1. Objective General English -by S.P. Bakshi >> Buy on Amazon
  2. Quick Learning Objective General English -by R.S. Aggarwal >> Buy on Amazon
  3. Wren & Martin High School English Grammar and Composition Book >> Buy on Amazon
  4. English for General Competitions (Volume-I) -by Neetu Singh >> Buy on Amazon
  5. A Mirror of Common Errors -by Dr Ashok Kumar >> Buy on Amazon

SSC JHT Syllabus Paper-2 Translation & Essay Descriptive Exam

SSC JHT का यह पेपर उम्मीदवारों के अनुवाद कौशल / Translation Skills और उनकी लिखने की क्षमता और साथ ही साथ हिंदी और अंग्रेजी भाषाओं को सही, सटीक और प्रभावी ढंग से समझने की क्षमता का परीक्षण करेगा।

इस अनुवाद और निबंध परीक्षा में यह चार चीजें शामिल होंगी:

  1. हिंदी से अंग्रेजी में अनुच्छेद अनुवाद / Paragraph Translation from Hindi to English
  2. अंग्रेजी से हिंदी में अनुच्छेद अनुवाद
  3. अंग्रेजी में निबंध / Essay in English
  4. हिंदी में निबंध

Best Books for Translation Skills & Essay (Hindi/English)

  1. SSC Junior Hindi Translator Exam -by Arihant Publication >> Buy on Amazon
  2. SSC Translator/Pradhyapak Recruitment Exam Guide -by RPH Editorial Board >> Buy on Amazon
  3. Hindi To English Translator Book (Step by Step) Guidance -by SC Gupta >> Buy on Amazon
  4. SSC Senior/Junior Hindi Translators Exam -by Upkar’s Publication >> Buy on Amazon

SSC JHT परीक्षा से जुड़ी महत्वपूर्ण बातों को जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *