Bihar Police Constable कैसे बने? [पूरी प्रक्रिया] जाने Step-by-Step

क्या आपका भी सपना अन्य लाखों छात्रों की तरह Bihar Police में Constable बनने का है? यहाँ पर आपको बिहार पुलिस सिपाही से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी और आप जान जान पाएंगे की Bihar Police Constable कैसे बने?

जैसा की आपको पता है की किसी सरकारी विभाग में नौकरी प्राप्त करने के लिए किसी न किसी तरह की परीक्षा से गुजरना होता है| उसी प्रकार से बिहार Police में एक सिपाही बनने के लिए भी परीक्षा से गुजरना होगा|

और जैसा की किसी भी परीक्षा में आवेदन करने से पहले आपको उस परीक्षा के मापदंडों को पूरा करना होता है| मतलब के Bihar Police में कांस्टेबल बनने के लिए आपको भी कुछ मापदंडों को पूरा करना होगा जोकि यह तय करेंगे के आप Bihar Police में Constable बनने योग्य है या नहीं|

Bihar Police Constable Exam Eligibility Criteria

बिहार पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन करने से पहले, सुनिश्चित करें कि आप पात्रता मानदंडों (Eligibility Criteria) को पूरा कर पा रहे हैं। यह बहुत ही महत्वपूर्ण है कि आप सभी पात्रता शर्तों को पूरा करें अन्यथा आपका आवेदन रद कर दिया जायेगा| सभी आवेदकों की पात्रता Central Selection Board of Constables (CSBC) द्वारा जाँच कि जाएगी|

Bihar Police Constable Education Qualification

सबसे पहला और सबसे महत्वपूर्ण प्रश्न जो हर एक उस विद्यार्थी के मन में उत्पन होता है जो बिहार पुलिस विभाग के अंदर Constable बनना चाहता है की आखिर Bihar Police में Constable बनने के लिए मुझे कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए? तो चलिए सबसे पहले यह बात जानने से शुरुआत करते हैं की Bihar Police में Constable बनने की शैक्षणिक योग्यता क्या है?

बिहार पुलिस बल में एक कांस्टेबल बनने के लिए आपको कम-से-कम Intermediate (10+2) पास होना जरुरी है या इसके समानांतर कोई शैक्षणिक योग्यता| आप Inter किसी भी बोर्ड और किसी भी विषय (Arts/ Commerce/ Science) से कर सकते हैं|

इसके अलावा यदि आपने बिहार राज्य के मदरसा बोर्ड से मौलवी का प्रमाण-पत्र या बिहार राज्य के संस्कृत बोर्ड से शास्त्री (अंग्रेजी सहित) अथवा आचार्य (अंग्रेजी रहित) का प्रमाण-पत्र हासिल किया हुआ है तब भी आप Bihar Police Constable Exam के लिए आवेदन कर सकते हैं और बिहार राज्य के पुलिस बल में एक सिपाही बन सकते हैं|

Bihar Police में Constable बनने के लिए Age Limit  

बिहार पुलिस में सिपाही बनने के लिए आपकी आयु निचे बताये हुए मानदंडों के अनुसार होनी चाहिए|

  • सामान्य (अनारक्षित/ General) वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए
  • BC/ EBC वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष
  • BC/ EBC वर्ग के महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 28 वर्ष
  • SC/ ST वर्ग के पुरुषों एवं महिलाओं के लिए न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 30 वर्ष

Bihar Police Constable Exam Eligibility Criteria Age Limit

अब आप यह जान चुके हैं की Bihar Police Constable Exam के लिए आवेदन करने के लिए न्यूनतम जरूरतें क्या हैं अब हम यह जानेंगे की बिहार पुलिस में Constable बनने के लिए आपकी शारीरिक योग्यता और क्षमता कितनी होनी चाहिए जोकि पुलिस फार्स में नौकरी पाने के लिए एक बहुत ही जरुरी मापदंड है|

 

Bihar Police Constable Physical Ability (शारीरिक योग्यता)

Physical Ability में आपके शरीर का माप देखा जाता है और आप शारीरिक रूप से कितने सक्षम है देखा जाता है जिसके लिए शारीरिक गति विधियां कराई जाती हैं|

Bihar Police Physical Measurement Requirement

Physical Measurement में आपकी लम्बाई और सीने का माप देखा जायेगा| कांस्टेबल के पद के लिए चयनित होने के लिए आपको बिहार पुलिस द्वारा निर्धारित भौतिक मानकों को पूरा करना होगा, जिसको निचे बताया गया है|

Height/ लम्बाई

  • General/ BC वर्ग के पुरषों के लिए न्यूनतम लम्बाई 165 cm होनी चाहिए
  • EBC वर्ग के पुरषों के लिए न्यूनतम लम्बाई- 162 cm
  • भारतीय मूल के गोरखा पुरुषों के लिए (सिर्फ बिहार सैन्य पुलिस- 01 बटालियन के लिए) न्यूनतम लम्बाई- 160 cm
  • SC/ ST Category के पुरुषों के लिए न्यूनतम लम्बाई- 160 cm
  • सभी वर्गों की महिलाओं के लिए न्यूनतम लम्बाई- 155 cm

Chest / सीना

महिलाओं के लिए सीना की मापी नहीं होगी|

  • General/ BC/ EBC वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 cm और फुलाने पर 86 cm होना चाहिए|
  • SC/ ST वर्गों के अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm होना चाहिए|
  • भारतीय मूल के गोरखा अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 79 cm और फुलाने पर 84 cm होना चाहिए|

Note: फुलाने के बाद सीना की माप में कम से कम 5 cm का अंतर होना अनिवार्य है|

Bihar Police Physical Measurement Requirement

Bihar Police Constable Physical Efficiency Requirements

अभ्यर्थी के शारीरिक दक्षता का परीक्षण करने के लिए बिहार पुलिस तीन प्रकार के खेलों का आयोजन करती है (दौड़, गोला फेंक, ऊँची कूद) जिसके आधार पर आपकी शारीरिक दक्षता (Physical Efficiency) मापी जाती है|

अगर आपको बिहार पुलिस में एक सिपाही बनना है तो आपको इन तीनो खेलो में अच्छा होना होगा निचे बताये हुए मापदंडो के अनुसार

Physical Efficiency Test कुल 100 अंको का होता है जिसमे की दौड़ के लिए 50 अंक, गोला फेंक और ऊँची कूद के लिए 25-25 अंक

दौड़/ Race – (50 Marks)

For Males – 1.6 Km की दौड़

  • दौड़ 5 मिनट से कम समय में पूरी करने पर – 50 अंक
  • दौड़ 5 मिनट से 5 मिनट 20 सेकंड तक पूरी करने पर – 40 अंक
  • दौड़ 5 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट 40 सेकंड तक पूरी करने पर – 30 अंक
  • दौड़ 5 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 6 मिनट तक पूरी करने पर – 20 अंक

Bihar Police Constable Minimum Running Qualification For male Candidates

दौड़ पूरा करने के लिए 6 मिनट से अधिक समय लेने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल (disqualify) घोषित किया जायेगा|

For Females – 1 Km की दौड़

  • दौड़ 4 मिनट से कम समय में पूरी करने पर – 50 अंक
  • दौड़ 4 मिनट से 4 मिनट 20 सेकंड तक पूरी करने पर – 40 अंक
  • दौड़ 4 मिनट 20 सेकंड से अधिक एवं 4 मिनट 40 सेकंड तक पूरी करने पर – 30 अंक
  • दौड़ 4 मिनट 40 सेकंड से अधिक एवं 5 मिनट तक पूरी करने पर – 20 अंक

Minimum Running Qualification For female Candidates

दौड़ पूरा करने के लिए 5 मिनट से अधिक समय लेने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा|

गोला फेंक/ Shot Put – (25 Marks)

For Males – 16 pound वजन का गोला न्यूनतम 16 फीट दूर तक फेंकना होगा

  • 16 फीट से 17 फीट तक – 09 अंक
  • 17 फीट से ज्यादा एवं 18 फीट तक – 13 अंक
  • 18 फीट से ज्यादा एवं 19 फीट तक – 17 अंक
  • 19 फीट से ज्यादा एवं 20 फीट तक – 21 अंक
  • 20 फीट से ज्यादा – 25 अंक

Bihar Police Constable Shot Put Qualification For male Candidates

गोला 16 फीट से कम दुरी तक फेंकने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा

For Females – 12 pound वजन का गोला न्यूनतम 12 फीट दूर तक फेंकना होगा

  • 12 फीट से 13 फीट तक – 09 अंक
  • 13 फीट से ज्यादा एवं 14 फीट तक – 13 अंक
  • 14 फीट से ज्यादा एवं 15 फीट तक – 17 अंक
  • 15 फीट से ज्यादा एवं 16 फीट तक – 21 अंक
  • 16 फीट से ज्यादा – 25 अंक

shot put for female candidate

12 फीट से कम दुरी तक फेंकने वाली महिला अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया जायेगा

ऊँची कूद/ High Jump – (25 Marks)

For Males – न्यूनतम ऊंचाई 4 फीट

  • 4 फीट – 13 अंक
  • 4 फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 4 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 5 फीट – 25 अंक

4 फीट से कम कूदने वाले पुरुष अभ्यर्थियों को disqualify कर दिया जायेगा

For Females – न्यूनतम ऊंचाई 3 फीट

  • 3 फीट – 13 अंक
  • 3 फीट 4 इंच – 17 अंक
  • 3 फीट 8 इंच – 21 अंक
  • 4 फीट – 25 अंक

3 फीट से कम कूदने वाली महिला अभ्यर्थियों को disqualify कर दिया जायेगा

Bihar Police Constable High Jump Minimum Qualification

Note: दौड़ पूरी करने के लिए आपको केवल एक मौका दिया जायेगा वहीं गोला फेंक और ऊँची कूद के लिए तीन-तीन मौके दिए जायेंगे

 

Bihar Police Constable Medical Qualification

बिहार पुलिस कांस्टेबल बनने के लिए आपको शारीरिक गतिविधियों में योग्य होने के साथ-साथ चिकित्सा की दृष्टि से भी फिट होना जरुरी है|

Medical Test में आपके आँखों की जाँच होगी, Blood Test, Urine Test एवं हकलाहट की भी जांच होगी|

चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होगा:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी नहीं होनी चाहिए

 

Bihar Police Constable कैसे बने ? Step-by-Step | Selection Procedure

[Step 1] School (10+2)

सबसे पहले तो आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी| आप Intermediate (10+2) किसी भी site (Arts/Science/Commerce) से कर सकते हैं|

कितने प्रतिशत अंक होने चाहिए?

बिहार पुलिस बल में सिपाही बनने के लिए आपका केवल Inter पास होना अनिवार्य है भले ही आपने इंटर 3rd Division से पास की हो|

[Step 2] Bihar Police Constable भर्ती आवेदन पत्र

अगर आप ऊपर बताए हुए सभी मापदंडों (Eligibility Criteria) पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम Bihar Police Constable Exam के लिए रजिस्टर करें|

आवेदन कैसे करें? Bihar Police में Constable बनने के लिए आवेदन करने की प्रकिर्या पूरी तरह से ऑनलाइन है| जिसके लिए आपको CSBC की ऑफिशियल वेबसाइट (http://www.csbc.bih.nic.in) पर जाकर अपना नाम कांस्टेबल पद के लिए पंजीकृत करना होगा|

[Step 3] Bihar Police Constable Written Exam

सभी उम्मीदवार जिनके ऑनलाइन आवेदन सही पाए जाते हैं उन्हें लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाता है| लिखित परीक्षा में प्रश्न किन विषयों से पूछे जाते है इसकी जानकारी आपको Bihar Police Constable Exam के Syllabus से मालूम चलेगा जिसे आप आगे इस लेख में जानेंगे|

[Step 4] Physical Efficiency Test / शारीरिक दक्षता परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने Bihar Police Constable के Written Exam को उत्तीर्ण किया होता है केवल उन्ही छात्रों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है| इस चरण में आपकी शारीरिक शक्ति का परीक्षण किया जायेगा|

Physical Test में आपके शरीर का मापन किया जाता है जैसे की आपकी हाइट, सीने की चौड़ाई| और आपसे कुछ शारीरिक गतिविधियां कराई जाती हैं| जैसे की दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक| जिन्हे आपको सफलतापूर्वक पूरा करना होगा बताये हुए मापदंडों के अनुसार| जैसा की इस आर्टिकल में ऊपर बताया गया है|

इस चरण में सफल होने के लिए आपको लगातार व्यायाम करते रहना होगा और अपने आपको physically fit रखना होगा|

[Step 5] Medical Test & Merit List 

ऊपर के सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों को Medical Test के लिए बुलाया जायेगा और यह देखा जायेगा की आवेदक के अन्दर किसी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता और शारीरिक दोष तो नहीं है।

जो अभ्यर्थी शारीरिक रूप से फिट पाए जायेंगे उन्हें Appointment Letter मिल जायेगा जिसके बाद आप Bihar Police में एक Constable के पद पर ज्वाइन कर सकते हैं|

यह भी जानें:

 

Bihar Police Constable Syllabus : Written Exam

लिखित परीक्षा ऑफ़लाइन मोड (offline mode) में आयोजित की जाती है जिसमे आपसे multiple choice objective type questions पूछे जाते हैं जिसका सही उत्तर आपको OMR sheet पर भरना होता है|

बिहार पुलिस कांस्टेबल की लिखित परीक्षा को मुख्यता दो भागों में बांटा गया है| पहले भाग में (Part-I) आपसे इन चार विषयों से प्रशन पूछे जाएँगे: (i) Hindi (ii) English (iii) General Awareness (iv) Current Affairs

दूसरे भाग में (Part-II) प्रशन इन विषयों से पूछे जाते हैं: (i) Mathematics/ गणित (ii) Physics/भौतिकी (iii) Chemistry/ रसायन विज्ञान (iv) Biology/ जीव विज्ञान (v) History/ इतिहास (vi) Geography/ भूगोल (vii) Polity/ राजनीति (viii) Economics/ अर्थशास्त्र

इन 8 विषयों में से आपको अपने पसंद के कोई दो subjects ही चुनने है| और लिखित परीक्षा के दूसरे भाग में केवल आपको उन्ही दो विषयों के प्रश्नो के उत्तर देने होंगे|

Part-1 में आपसे 50 प्रशन पूछे जायेंगे| और Part-2 में आपके चुने गए विषयों में से प्रत्येक से 25-25 प्रशन पूछे जायेंगे|

लिखित परीक्षा कुल 100 अंकों की होगी जिसको पूरा करने के लिए आपको अधिकतम 120 मिनट (2 hours) का समय दिया जायेगा|

Bihar Police Constable Syllabus and Exam Pattern

Bihar Police Constable की लिखित परीक्षा का पूरा सिलेबस और पैटर्न जानने के लिए आप इस लेख को पढ़ सकते हैं: [New] Bihar Police Constable Syllabus & Exam Pattern और आप जान पाएंगे की परीक्षा में प्रश्न किन-किन टॉपिक से पूछे जाते है|

 

Bihar Police Constable Exam Application Fees

बिहार पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के लिए आपको Rs. 450/- का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|

वह छात्र जो की SC/ST श्रेणी से आते हैं उनको Rs. 112/- का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|

 

Bihar Police Constable Document Verification

Physical Test होने के बाद Document Verification किया जाता है| आपको अपने सभी original दस्तावेज और उनकी photocopy, physical test के दौरान ले जानी होगी| यदि आप उस समय मांगे हुए जरूरी दस्तावेजों को दिखाने में असमर्थ होते हैं तो आपको रिजेक्ट कर दिया जायेगा|

आपको ये सभी निम्नलिखित दस्तावेज ले जाने आवश्यक हैं:

  • अपनी 5-6 फोटो जरूर ले जाएं
  • आवेदन पत्र का प्रिंट
  • Written Exam Admit Card
  • Physical Exam Admit Card
  • वैध फोटोयुक्त पहचान-पत्र (जैसे आधार कार्ड, मतदाता पहचान पत्र ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • Matric (10th class) – Admit Card, Result, और Certificate
  • Inter (12th class) – Admit Card, Result, और यदि आपके पास Inter का Original Certificate नहीं है तो आप Provisional Certificate भी ले के जा सकते हैं
  • बिहार राज्य के स्थायी निवासी होने सम्बन्धी प्रमाण पत्र (Domicile Certificate)
  • यदि आप आरक्षित वर्ग से सम्बंद रखते हैं तो आपको जाती और आय प्रमाण-पत्र ले जाना होगा

 

Bihar Police Constable Salary

एक Constable को मिलने वाली महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर होती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, पोस्टिंग किस city में हो रही है|

बिहार पुलिस बल में एक सिपाही को total मिलने वाली salary 25,000/- ₹ प्रति माह से लेकर 29,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है| इसमें आपका Basic Pay 21700/- ₹ होता है और Grade Pay 2000/- ₹

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारियों को मिलते हैं|

 

Bihar Police Constable Promotions and Career Growth

बिहार पुलिस में पदोन्नति आपके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है, मतलब के जिस कांस्टेबल का अनुभव जितना ज्यादा होगा उसी को पहले promote किया जायेगा|

Promotion I: Senior Constable

Promotion II: Head Constable

Promotion III: Assistant Sub-Inspector of Police (ASI)

Promotion IV: Sub-Inspector of Police (SI) [जाने बिहार पुलिस में SI बनने की योग्यताएं]

Promotion V: Inspector of Police

Promotion VI: Deputy Superintendent of Police (DSP)

 

उम्मीद है की आप इस लेख के माध्यम से जान पाए होंगे की Bihar Police constable कैसे बने और आपके Bihar Police constable Exam से जुड़े हुए बहुत से सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे| अगर फिर भी आपका कोई प्र्शन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

14 Comments

  1. Mera naam punita kumari है मैं ग्रेजुएशन 1st ईयर me हूं meri शादी हो चुकी है और एक बच्चा भी है 3 year का to kya मैं bihar पुलिस कांस्टेबल बन सकती हूं Mera वजन 65kg है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *