(हैकर) Ethical Hacker कैसे बने? जानें [पूरी प्रक्रिया] Step-by-Step

इससे पहले के आप “Ethical Hacker कैसे बने” की पूरी प्रक्रिया को जाने और इस आर्टिकल को पढ़े में आप से एक question पूछना चाहता हूँ ? और यह एक बहुत ही महत्पूर्ण सवाल है जोकि आपको अपने आप से पूछना होगा| क्या आप Ethical Hacker इसलिए बनना चाहते हैं ताकि आप अपने friends का Facebook account hack कर सकें और अपने दोस्तों के सामने cool बन सकें|

अगर आपका answer ‘Yes’ है तो सॉरी मेरे दोस्त आपने गलत ट्रैक को चुन लिया है, आपको अपने इस फैसले पर पुनः विचार करना चाहिए क्योंकि Ethical Hacker बनना इससे कहीं ऊपर है| अगर आप सचमुच में Ethical Hacker बनना चाहते हैं तो आपको Ethical Hacking के लिए अपने आपको समर्पित करना होगा|

इस आर्टिकल में आपको ये सभी जानकारियां मिलेगी…

इन सभी जानकरियों को जानने के बाद आप सही तरीके से decide कर सकेंगे के क्या Ethical hacking career विकल्प  मेरे  लिए उचित है के नहीं|

Ethical Hacker कैसे बने के बारे में जानने से पहले आपको “Hacker” शब्द का exact और सही मतलब पता होना चाहिए| जोके बहोत से लोगों के मन में गलत धारणा बनी हुई है|

जानें Hacker शब्द का सही मतलब क्या होता है?

सामान्य शब्दों में: Hacker वो होता है जोकि किसी product की कमियों को उजागर करता  है और उसको सही करने केलिए नए सुझाव ढूंढता है|

उदहारण के लिए आप अपनी घड़ी को ही ले सकते हैं, जैसे की आप सभी जानते हैं के घड़ी के अंदर तीनो सुइयों (second, minute, and hour) का size अलग-अलग होता है| मतलब के घड़ी के अंदर भी तीनो सुइयों का size अलग रखने के लिए भी किसी ने सुझाव दिया ही होगा|

ये एक सामान्य definition थी सामाजिक तोर पर हैकर शब्द की| चलिए इसके दूसरे definition के बारे में जानते हैं जोकि internet के ऊपर आधारित है|

In the digital world: इलेक्ट्रॉनिक की दुनिआ के हिसाब से Hacker वह व्यक्ति होता है जो के किसी भी computer, computer programs or network (Network: Internet बहोत सारे नेटवर्क से मिलकर बना होता है) में कमजोर बिंदुओं को ढूंढता है और उसका solution ढूंढता है|

इंटरनेट की दुनिआ में कमजोर बिंदुओं और कमजोरिओं को vulnerabilities कहा जाता है|

मैंने Hacker शब्द को define करना इसलिए जरुरी समझा क्योंकि जब भी कोई व्यक्ति Hacker बोलता है तो हमारे mind में एक गलत धारणा अपने आप उत्पन हो जाती है|

और इसके फलस्वरूप हमें ये लगता है की हैकर हमेशा गलत ही होते हैं जोकि पूरी दुनिआ में तबाही मचा रहे हैं और इसलिए ये बदनाम है|

परन्तु में आपको सुनिश्चित करना चाहता हूँ के यह बात आधी सही है और या तो आप कह सकते हैं की आधी गलत है|

पूरी दुनिआ में बहोत से Hacker हैं और निश्चित रूप से सभी hacker बुरे नहीं होते| जैसे के दुनिआ में रहने वाले कुछ ही लोग बुरे होते हैं और गलत काम करते हैं परन्तु सभी लोग बुरे नहीं होते, इसी तरह सभी Hacker बुरे नहीं होते|

मुझे आशा है की आपको “Hacker” शब्द का exact और सही मतलब मालूम चल गया होगा| और ये सही में बहोत महत्पूर्ण था के आपको इसका सही मतलब पता होना चाहिए, Ethical Hacking में career शुरू करने से पहले|

क्या आपको पता है? Hacker शब्द पहली बार 1960 में Massachusetts Institute of Technology (MIT) में इस्तेमाल किया गया था|

Hacker कितने प्रकार के होते हैं? Types of Hacker

Internet की दुनिआ में Hackers को 3 types में विभाजित किया गया है उनके कार्यों और activity को ध्यान में रखते हुए|

[1] White Hat Hacker – Good Hacker

hacker kaise bane White hat hacker

इन Hackers को आप हीरो भी बोल सकते हैं इंटरनेट की दुनिआ का|

White Hat Hackers बुरे चीजों को होने से रोकते हैं और इंटरनेट को एक सुरक्षित जगह बनाते हैं| दूसरे शब्दों में ये Hackers बुरे लोगों से लड़ते हैं जोकि Black Hat Hackers के नाम से जाने जातें हैं|

White hat hacker को ही Ethical Hacker कहा जाता है|

एक Ethical Hacker इंटरनेट टेक्नोलॉजी पर किसी भी तरह की testing केलिए पहले permission लेता है, उस technology के मालिक से, जोकि कानूनी रूप से मान्य होता है| अगर वो testing किसी private या public (government) organisation केलिए करता है तो पहले उसे उस organisation से permission लेनी पड़ती है|

इसका मतलब है की आप बतोर एक Ethical Hacker किसी organisation के साथ जुड़े होतें हैं और उनके लिए काम करते हैं|

यह Hacker सही रास्ते का पालन करता है और सभी government rules and regulations को  follow करता है|

[2] Grey Hat Hacker –   Neither Good nor Bad (50:50)

hacker kaise bane Grey hat hacker

जैसा के नाम से ही प्रतीत होता है की ये Hackers थोड़ासा White और थोड़ासा Black की खूबियां रखता है|

इसका मतलब ये है की ये न तो पूरी तरीके से innocent (मासूम) होते हैं न ही पुरे तरीके से अपराधी|

इन Hackers को internet hacking की दुनिआ में mischievous (शरारती) and notorious (कुख्यात) Hacker कहा जाता है|

Grey Hat Hackers किसी भी organisation से कोई भी permission नहीं लेते हैं testing or attack लांच करने के लिए| परन्तु इनके इरादे गलत नहीं होते| इनका मकसद किसी organisation को नुकसान पहुँचाना नहीं होता है| ये सिर्फ मजे के लिए ये सब करते हैं|

पर फिर भी है तो ये गलत ही ना, क्योंकि आप जिस किसी भी organisation के ऊपर test कर रहें हैं, पहले आपको उनसे permission लेनी होगी|

Grey hat hackers कभी कभार rules का उल्लंगन करते हैं पर वो किसी भी तरह के harmful (हानिकारक) or malicious (दुर्भावनापूर्ण) attack को launch नहीं करते|

[3] Black Hat Hacker – The Bad Guy

Black hat hacker

यही वो Hacker जिसके बारे में हम हमेशा न्यूज़ channels और अख़बारों में सुनते हैं| और यही वो व्यक्ति है जिसके वजह से हम “Hacker” शब्द को गलत समझते आएं हैं|

जैसे की हम White Hat Hacker को हीरो बोलते हैं, ढीक इसके विपरीत हम इस तरह के Hacker को villain कह सकते हैं|

यह सचमुच में एक villain की भूमिका निभाते हैं, जिनका मकसद केवल लोगों को नुकसान पहुँचाना और उनका Data चोरी करना होता है|

इससे ये भी सपस्ट मालूम चलता है की ये हैकर किसी भी तरह की परमिशन नहीं लेते किसी भी attack को launch करने से पहले|

Black Hat Hackers किसी organisation के अंडर या उनके लिए काम नहीं करते| अगर वह करते भी है तो वह organisation किसी भी government authorities से मान्य नहीं होती| इसका मतलब यह है के ये लोग हमेशा अंधकार में जीते है, इनके लिए कोई सुनहरा भविष्य नहीं है|

Note: अगर आप Ethical hacking career path को चुनना चाहते हैं और इसमें अपना भविष्य बनाना चाहते हैं तो निश्चिंत रूप से आप को White hat hacker ही बनना चाहिए (एक अच्छा व्यक्ति)|

इस difference को जानने के बाद मुझे उम्मीद है की आपके सभी doubt clear होगये होंगे Ethical Hacker के प्रति जैसे की; Ethical Hacking क्या है? कोनसा Hacker कानूनी रूप से certified होता है? क्या सारे हैकर बुरे होते हैं?

तो चलिए अब शुरू करते है “Ethical Hacker कैसे बने” जानने की प्रक्रिया को

Ethical Hacker बनने के लिए जरुरी Education

आपको किसी भी Degree और Certification की जरुरत नहीं है एक Ethical Hacker बनने केलिए| इस field केलिए आप का knowledge ज्यादा importance रखता है पर आपके पास excellent knowledge होनी चाहिए| इसका मतलब आपको Ethical hacking का मास्टर बनना होगा, जोकि आप अपनी खुद की मेहनत से बनोगे|

में आपको एक live example बताना चाहता हूँ एक ऐसे व्यक्ति का जोकि 8th class fail हैं| पर अपने जज़्बे और मेहनत से आज वो एक Cyber Security Expert हैं| अगर आप Ethical Hacker बनने में रूचि रखते हैं तो हो सकता है आपने इनका नाम पहले कहीं सुना या पढ़ा होगा| इनका नाम है Trishneet Arora|

अगर आपको इनके बारे में ज्यादा जानना है तो यहाँ click करें

इसका मतलब ये नहीं के आप भी 8th class fail होजायें| अगर वो इस मुकाम पर पहुंचे हैं तो इसका मतलब है की उन्होंने दिन-रात खूब मेहनत की है जो आपको भी करनी पड़ेगी, जोकि इतना आसान नहीं है| इसलिए ज्यादातर students Ethical Hacker बनने केलिए इस education system को फॉलो करते है|

Education 1: आपको 12th class pass होना चाहिए किसी भी site से (Arts/Commerce/Science)

Education 2: Bachelor’s Degree

वैसे तो आप किसी भी subject में degree ले सकते हैं पर Industry के demand के हिसाब से computer related stream वाले छात्रों को ज्यादा preference मिलती है| Ethical Hacker बनने केलिए ज्यादातर students इन निम्नलिखित subjects में under ग्रेजुएशन करना पसंद करते हैं…

  • BCA (Bachelor of Computer Applications)
  • B.Sc in Computer science
  • B.Tech in Computer Science Engineering
  • B.Tech in Electronics and Communication Engineering

Education 3: Ethical Hacking का Certification

बहोत सारी companies certification केलिए demand करती है, क्योंकि उनको projects लेने केलिए ये show करना पड़ता है की; हमारी company में इतने certified Ethical Hacker हैं|

Certification के लिए आपको EC-Council की website पर जाकर exam के लिए registration करना होगा| EC-Council Ethical hacking का certificate provide कराती है|

सलाह: CEH का certification लेने से पहले आपको CompTIA Network+ certification के बारे में एक बार विचार करना चाहिए|

Ethical Hacker बनने के लिए आपको क्या-क्या आना चाहिए (Skills set)

एक Ethical Hacker के लिए सबसे महत्वपूर्ण उसके skills (कौशल) होते हैं| अगर आप के पास हुनर है  तो आपको किसी भी degree और education की कोई जरुरत नहीं है| तो चलिए जानते हैं एक Ethical Hacker होने के नाते आपके पास क्या-क्या skills set होने चाहिए…

  • सबसे पहले तो आपको computer चलाना आना चाहिए
  • डिजिटल दुनिया (Digital World) कैसे काम करती है? इसकी सीखने की जिज्ञासा
  • Programming Languages:  C, C++, JavaScript, Java, Oracle, Python, Ruby, HTML, PHP, CSS, and SQL etc.

Ethical Hacker बनने के लिए आपको programming language का ज्ञान होना जरुरी है, पर यह जरुरी नहीं के आपको उसमें एकदम expert होना चाहिए| एक अच्छा Ethical Hacker बनने के लिए programming language आवश्यक है|

Note: यह कोई जरुरी नहीं है के आपको सभी programming languages अच्छे से आनी चाहिए| क्योंकि सभी programming languages में महारत हासिल करना काफी मुश्किल है, जिसकी आपको फ़िलहाल कोई जरुरत नहीं|

अगर आप programming language सिखने का विचार बना रहें हैं तो आपको Python सीखना चाहिए, क्योंकि आजकल यह काफी प्रचलित है और आने वाले समय में भी रहेगी (ज्यादातर जितने भी advance technology है उनमे python का प्रयोग हो रहा है)

इसके अलावा आपको SQL सीखना चाहिए, इससे आपको Database के बारे में मालूम चलेगा, और आप जान पाएंगे के data कैसे store होता है और उसका इस्तेमाल कैसे करना चाहिए|

  • Operating Systems: Linux, Windows & Mac OS.
  • Knowledge of technologies: Networking, web, telecommunications, cloud computing, IOT (Internet of Things) और किसी भी तरह की latest technologies.
  • Security: Firewalls, Cryptography, Encryption and Decryption, SSL, HTTP, HTTPS, IPsec, Private and Public Key Infrastructure etc.
  • Practical Exposure: Ethical hacker बनने के लिए practical knowledge बहोत ज्यादा important है| इसलिए आपको ज्यादा से ज्यादा हैकिंग attacks को लांच करके उनको observe करना होगा|

Practical knowledge is the key point of success in this career

  • Logical Thinking: Think Like a Black Hat Hacker but don’t become like him.

>> Basic to Advance Ethical Hacking Course हिंदी में (मात्र 950रू०) 81% Off

 

Ethical Hacker द्वारा use किये जाने वाले Software and Tools

वैसे तो internet पर बहुत सारे tools और haikar softwares मौजूद हैं इसलिए सभी software को इस लिस्ट में शामिल करना impossible है| और सारे software को चेक करना और सभी को एक-एक करके चलाना सीखना आपके लिए भी काफी hectic process होजायेगा , इसलिए मैं यहाँ पर आपको सिर्फ important tools or software के बारे मैं बताऊंगा, जिनको इस्तेमाल करके आप शुरुआत में ही बहोत कुछ सिख सकते हैं|

ये कुछ निम्नलिखित प्रसिद्ध software और tools हैं जिनको एक Ethical Hacker इस्तेमाल करता है…

  • Wireshark
  • Metasploit
  • NMAP
  • Acunetix Web Vulnerability Scanner
  • Nessus
  • Hashcat
  • Social Engineer Toolkit
  • Maltego
  • John the Ripper
  • Netsparker

 

Hacking सीखने के लिए Best Books

  1. Computer Hacking Beginners Guide >> Buy on Amazon
  2. Hands-On Ethical Hacking and Network Defense >> Buy on Amazon
  3. Hacking: The Art of Exploitation >> Buy on Amazon
  4. The Web Application Hacker’s Handbook >> Buy on Amazon
  5. The Basics of Hacking and Penetration Testing >> Buy on Amazon

 

Beginners Ethical Hackers के लिए एक महत्वपूर्ण Tip

अगर आप अपने computer में Windows operating system चलातें हैं तो आपको Linux operating system इस्तेमाल करने की आदत डालनी पड़ेगी| क्योंकि बहोत सारे hacking tools और software Windows या Mac operating system में support नहीं करते|

आपको अपने computer मैं kali Linux operating system install करना चाहिए| Download Kali Linux >>Click Here to go Kali Linux Website

Kali Linux is one of the Linux distribution, जोकि hacking केलिए बहोत ही ज्यादा popular और आवश्यक operating system है|

आप kali Linux को दो तरीके से अपने computer या laptop में install कर सकते हैं|

[1] Install as primary OS: Linux को install करें same उसी तरह से जैसे की आप अपने computer में window डालतें है| अगर आपके computer मैं Microsoft window या कोई और दूसरा operating system पहले से ही installed है तो काली Linux को overwrite करदें अपने पहले OS के ऊपर|

[2] Virtual Machine: अगर आप अपने computer मैं Microsoft windows इस्तेमाल कर रहें हैं और आपको उसे overwrite नहीं करना तो कोई बात नहीं| आपको एक virtualisation software install करना होगा अपने running computer में|

VirtualBox और VMware ये दो बहोत ही popular virtualization software हैं market में| complete installation guide के लिए आप इस वीडियो को देख सकते हैं|

में आपको Kali Linux Virtual machine में हीं install करने की सलाह दूंगा, क्योंकि एक beginner के तोर पर आपको Linux operate करने के लिए commands सीखनी होगी| इसलिए best option है के आप virtualization software का ही इस्तेमाल करें शुरुआत में|

 

Ethical Hacker कैसे बने ? [Step-by-Step] procedure

तो चलिए जानते हैं एक Master Hacker कैसे बना जाये? की चरण-दर-चरण प्रकिया को|Master Hacker को internet की दुनिआ में Elite Hacker कहा जाता है|

[Step 1] Computer Hardware and Software

आपको computer के अंदर होने वाले hardware और software components के बारे में पता होना चाहिए| आपको computer चलाना तो आना ही चाहिए, आखिर आप एक हैकर बनने जा रहे हैं, जिसका काम ही होगा computers को हैक करना|

[Step 2] Problem Solving Ability

Ethical Hacker का काम होता है network में problem को find out करना और उनको solve करना| Internet पर बहोत सारे ऐसे app (Google app store) available हैं जोके आपके इस ability को improve करने में help करेंगे|

[Step 3] Linux

एक Ethical hacker के लिए Linux एक बहुत ही अच्छा और powerful operating system है| इसलिए अगर आपको एक बेहतर Hacker बनना है तो आपको Linux को operate करना तो आना ही चाहिए| दुनिया में शायद ही ऐसा कोई Hacker होगा जिसे Linux चलाना न आता हो|

[Step 4] अपने अंदर Skills develop करें

जैसा की मैंने “Ethical Hacker कैसे बने” के इस आर्टिकल में ऊपर बताया है के आपके पास कौन-कौन से गुण और क़ाबलियत होनी चाहिए| आपका कौशल ही सबसे ज्यादा महत्त्व रखता है आपको एक कामियाब Hacker बनाने में| एक Master Hacker को ज्यादातर हर एक  technology की knowledge रखनी पड़ती है|

एक अच्छा  हैकर वही होता है जो के अपने आपको up to date रखता है टेक्नोलॉजी के हिसाब से| Elite Hacker बनने का यही एक गुरु मंत्र है|

[Step 5] Practice

आपने अपने अंदर जो skills develop किए हैं आपको उनको लगातार practical तोर पर practice करते रहना चाहिए| आप अपने आप जितने प्रैक्टिकल करेंगे आपको चीजें उतनी ही clear होती चलि जाएंगी और आपके concepts भी अच्छे हो जायेंगे|

Practice करते रहने से आपकी सोचने की शक्ति और observe करने की पावर बढ़ती रहेगी, जिसका फायदा आपको आपने career में आगे बढ़ने में मिलेगा|

आपने ये कहावत तो सुनी ही होगी के “Practice makes man Perfect”

[Step 6] Certification

Practical तोर पर देखा जाये तो Ethical Hacker बनने के लिए certification की कोई आवश्यकता नहीं पड़ती| आप के hacking skills set ही सामने वाले को ये प्रमाण दे देते हैं के आप एक अच्छे hacker हैं| परन्तु companies (खासकर के India में) नौकरी के लिए कभी-कभी certification की demand कर देती हैं|

Ethical Hacker क्या काम करते है? Job Description

बतौर एक हैकर companies में आपको कुछ इस तरह कि basic duties को पूरा करना होगा…

  • Software या किसी website में problems को find out करना और उनको report करना [Bug finding]
  • Network की गतिविधिओं को monitor करना और अगर कोई issue आता है तो उसे solve करना|
  • किसी भी application और infrastructure के लिए penetration testing and intrusion testing करना|
  • एक हैकर के तोर पर आपका ये कर्त्तव्य बनता है के आप जिस कंपनी के लिए काम कर रहें हैं, उसके  important documents or data (Assets) को safe रखना (vulnerable होने से बचाना)
  • अपने network और system में आपको हमेशा कुछ समय के अंतराल के बाद scanning करना पड़ता है ताकि आपका network हमेशा error (loophole) free रहे और किसी भी तरह के weak points (vulnerabilities) न हो|
  • अगर आपके network में किसी तरह का security violation होता है तो आपको उसके पीछे के तथ्यों के बारे में research अथवा investigation करनी पड़ेगी (root cause analysis)
  • एक Ethical Hacker के तोर पर आपको network packets और logs को analyse करना पड़ेगा|

एक Ethical Hacker (White Hat Hacker) same skills और tools को इस्तेमाल करके वही काम करता जोकि एक Black Hat Hacker भी करता है| फर्क सिर्फ इतना है के White Hat Hacker ये सारे काम government के rules and regulation के हिसाब से करता है बिना किसी Cyber Law को तोड़े (violate) हुए|

जानें Cyber Law क्या है और इसमें अपना career कैसे बनायें (Cyber Lawyer)

India में Ethical Hacking का क्या भविष्य (Scope) है

जैसा के आप जानते हैं internet बहोत तेजी से विस्तार हो रहा है| Internet के फैलाव को देखते हुए आजकल सभी companies internet पर मौजूद है अपने बिज़नेस को increase करने के लिए| यहाँ तक की हम और आप भी इंटरनेट के अधीन हो चुके हैं| जैसे की आप ये आर्टिकल “Ethical Hacker कैसे बने” इंटरनेट सेवा को use  करके पढ़ रहे हैं|

जैसा के हमें ये पता है internet technology बहोत तेज गति से बढ़ रही इसके फल सवरूप हमें security का भी खतरा बढ़ रहा है| Security एक अहम् मुद्दा है और आने वाले समय में भी रहेगा, अगर internet use करना safe नहीं रहेगा तो क्या मतलब होगा इस advance technology को use करने  का|

अभी तो ऐसा हो गया है के चाहे इंटरनेट कितना भी unsafe क्यों नहो हम इंटरनेट का इस्तेमाल करना नहीं बंद कर सकते|  इसका मतलब है के हमारे पास केवल एक ही विकल्प बचा है, Internet को सुरक्षित रखना मतलब के Black Hat Hackers को रोकना और उनके खतरनाक attacks से network and system को बचाना|

हरदिन कोई न कोई Black Hat Hacker एक नए virus को बनाता है और launch कर देता है| कहने का मतलब यह है की internet world need someone जोकि इन सभी खतरनाक viruses और attacks को रोकने में सछम हो;  अतः हमें fight करने के लिए White Hat Hacker चाहिए| मतलब अगर आप Ethical Hacking के career path को चुनते हैं और कड़ी मेहनत करतें है तो आपका future bright होगा|

India में वैसे तो हज़ारों और लाखों की संख्या में हर साल नए Hacker बनते हैं पर उनमे से बहोत से कम लोग ही क़ाबलियत रखते हैं एक Elite Hacker बनने की| तो अगर आप ये career चुनते हैं तो इस बात का ध्यान रखें के आपको एक अच्छा Hacker बनना जिसके पास क़ाबलियत हो|

दुनिया को हमेशा ही एक अच्छे Ethical Hackers की जरुरत रहेगी

 

भारत में Certified Ethical Hacker की salary कितनी होती है

Entry-level में एक Certified Ethical Hacker की salary 1, 80000 ₹ से लेकर 3,60000 ₹ per annum होती है| अगर आपके पास अच्छी knowledge और skills है तो आपको इस से ज्यादा भी मिल सकते हैं|

क्या कोई भी एथिकल हैकर बन सकता है?

यह प्रशन बहुत से छात्रों के मन में होता की क्या में भी एथिकल हैकर बन सकता हूँ?  जैसा की मैंने पहले भी बताया की एक Ethical Hacker बनने के लिए किसी भी formal एजुकेशन या certificate की कोई जरुरत नहीं होती| जिसका सीधा सा answer है की, हाँ कोई भी एथिकल हैकर बन सकता है| 

क्या एथिकल हैकिंग मेरे लिए एक सही करियर विकल्प है?

यह पूरी तरह से आप के ऊपर निर्भर करता है की आप किसी भी फील्ड में जाने के लिए कितने जिज्ञासु हैं और इस में भविष्य बनाने के लिए आप अपना कितना योगदान देंगे, आप कितनी मेहनत करेंगे|

अगर आप एथिकल हैकिंग इसलिए सीखना चाहते हैं के आप किसी का अकाउंट हैक कर सकें तो यह करियर आप के लिए नहीं है| मुझे पता है की यह किसी को बताने में कितना अच्छा लगता है की आपने इसका अकाउंट हैक कर दिया, एक अलग ही फीलिंग आती है| पर Ethical Hacker बनने के लिए आपका यह सोचकर इस करियर विकल्प को चुनना सही नहीं है|

हैकिंग किसी जादू से कम नहीं है जैसे की एक अच्छा जादूगर बनने के लिए आपको कई सालों की मेहनत लगती है उसी तरह Digital World का जादूगर बनने के लिए आपको कई पापड़ बेलने होंगे और अपनी गलतियों से सीखते रहना होगा| एक अच्छा Ethical Hacker बनना इतना आसान नहीं है जितना आप सोच रहे हैं

अगर आप नयी चीजों को जानने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं तो यह करियर विकल्प आप के लिए है

अगर आपको technology से प्यार है तो यह करियर विकल्प आप के लिए है|

अगर आपको Computers से लगाव है (Game खेलने के लिए नहीं ;)) और आप इस बात को जानने में दिलचस्पी रखते हैं की यह काम कैसे करते है इसमें हम इंटनेट कैसे चला पाते है तो यह करियर विकल्प आप के लिए है|

अगर आप जानना चाहते हैं की इंटेरनेट की दुनिया किस तरह काम करती है तो एथिकल हैकर बनना आपके लिए सही है

अगर आप अपनी लाइफ में कुछ बड़ा या interesting करना चाहते हैं तो आपको Ethical Hacker बनने के बारे में जरूर विचार करना चाहिए|

मुझे उम्मीद है कि “Ethical Hacker कैसे बने” के इस आर्टिकल ने आपको Ethical Hacking में अपना career शुरू करने के लिए कुछ बुनियादी ज्ञान प्राप्त हो गया होगा और आप जान पाएंगे होंगे की Ethical बनने के लिए क्या-क्या चीजें आनी चाहिए और कौन-कौन से Haikar Software चलाने आने चाहिए|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

92 Comments

    • Hi Shubham! ऊपर बताये हुए instruction को फॉलो करके आप एक Ethical Hacker बन सकते हैं

  1. Hy am Rohan very 😎 nice boss I wanted be an ethical hacer I am in 8th class kya m abhi se tyari kar sakta hu sorry boss real name nahi btaoga

    • Hi Rohan! Good to know you are interested in Ethical Hacking. बिलकुल आप अभी से Ethical Hacking सिख सकते हैं आपकी age या आप किस class में पढ़ रहें हैं इससे कोई फर्क नहीं पड़ता|

  2. Mujhe bhi ethical hacker banana hi ,main Abhi bs.c computer kar Rahi hu iske Baad kya karana honga mujhe nahi malum.please aap bataiye ethical hacker kaise Bane . Thank you information Dene ke liye.😄

    • Hey Roshini! Ethical Hacker बनने से संबंधित सभी जानकारियां इस लेख में बताई गयीं है कृपया ध्यान पूर्वक पढ़ें|

  3. Very nic sir
    Bahut ache se smjhaya aap ne
    Bahut article padhe hai maine pr aap ke jesa koi ni smjhaya thnk for this article

  4. srr mera name ram h me html css javascript c c++ coruse kar chuka hu or me ek acha sa haker banna chhata hu ab kya karu me 8th me padta hu

  5. kaafi acchi jankari share ki hai apne un logo ke liye jo ethical hacking me career banana chahte hai.

  6. Sir, kya vo log bhi hacker bn skte hai jinko computer ke bare me koi jankari nhi hai?
    Agr han to unhe apni knowledge increase krne ke lie kya krna chahiee?

    • Hi Mohit! जी हाँ बन सकते हैं पर आपको चीजे सीखनी होंगी जैसे की अगर आपको computer चलाना नहीं आता तो आपको सीखना होगा| Hacker बनने से सभी जरुरी जानकारी इस लेख में बताई गयी है कृपया ध्यान से पढ़ें|

  7. Sir mujhe hacking sikhna hai but mere pass computer nhi hai kya koi Nina computer ke hacking kar sakta hai kya possible hai

    • Hi Faisal! आप hacking की theory तो पढ़ लेंगे पर practicle कैसे करंगे और बिना प्रैक्टिकल के आप हैकिंग नहीं सिख सकते| इसलिए आपके पास computer का होना जरुरी है|

  8. Hii; sir mera naam Fareed hai aur mujhe hacking mai bhot interest hai mujhe kisi ne slah di ki tum hacking sikhne se phele ccna (r&s)krne ko kha hai aur abhi mai yhi course krne jaa rha hu kya ye jo corse hai jiska naam ccna ye shi hai hacking sikhne ke liye.
    Mai sir confuse ho jaata hu baar baar kya aap meri help krenge kya aap mujhe bta skte hai ki ccna shi hai ya nhi
    Sir aapki help ho jaati toh bhot asaani hoti mujhe sikhne mai
    Aur ha sir mai 10th class mai padhta hu isse koi dikkat toh nhi h sir mujhe white hacker bnnaa hai aap meri is confusen ko dur krdete toh axxha rhta h aur sir koi book nhi h hacking ke liye hindi mai agr ho toh mujhe plz uska naam bta do thank you sir

    • Hi Fareed! शुरुआत में आपको CCNA R&S करने की कोई जरुरत नहीं है| हालाँकि आपको बुनियादी Networking का ज्ञान तो होना ही चाहिए| और जिसके लिए आपको कोई कोर्स करने की जरुरत नहीं है YouTube पर ऐसी बहुत सी वीडियो है जो आपको एथिकल हैकिंग सिखने में मदद करेंगी|
      और अंत में कहना चाहूंगा के आप एथिकल हैकिंग से पहले इंग्लिश सीखें| क्योंकि अगर आप CCNA Routing & Switching करने का सोच रहे हो तो भी तो आपको इंग्लिश आनी चाहिए क्योंकि Cisco की किताब भी इंग्लिश में ही होती है| इसलिए पहले इंग्लिश सीखें अभी आपके पास बहुत टाइम है आप अपने समय को सही से इस्तेमाल करें| और परेशान बिलकुल भी न हो|

  9. Namste sir
    Aapne es article me ethical hacking ke bare me bahut hi ache se samjhaya h. Aapka artical padkr Meri ethical hacking me doguni Ruchi ho gai h. Mene abhi o-level pas ki h , ab aage kaha se start kru,
    Please gided me…..

    • Congratulations Pavan for Your O’Level. कृपया लेख को सही से पढ़ें आपको सभी जानकारी मिल जाएगी के आगे क्या करना है|

  10. Hlow sir
    Mene apka artical pda muje bhut achcha lga per sir me heking sikhne ki shuruat kha re kru smj ni ara you tube per bhut se vidio h jo glt btatate h plese app Help kijie koi you tube per sir ho jo heking sikhne me mdd kre…….

  11. Hello sir mai vijay kumar. Sir mai ec karna chahta hu, kaha se suruvat karu aur kese karu. Mujhe answer chahiye, thank you sir.

    • Hello sir, I want to learn ethical hacking. What do I need do for this? Sir, I want to take some knowledge about athical hacking online. Also I have personal computer.But there is little knowledge about ethical hacker. What do I need to learn ethical hacking. I am passed 8th class. And I am also studying further.

  12. Ethical hacker ke baren me jankari dene ke liye thanks
    Maine science stream 12th se kya h Mai v ethical hacker ban Santa hi?

  13. Sir am in 11th class and my subject is agricultural science and I want to do ethical hacking so to me abhi se tyyari Suru kr skta hu kya or sbse pehle kya pdhu

    • Hi Himanshu! आप बिलकुल एक ethical hacker बन सकते हैं, पूरी जानकारी ऊपर दी गयी है पोस्ट को ध्यान से पढ़ें

  14. Hlo sir mene abi 2020 mee 12th class pass ki h me ek acha hacker bna chata hu mera bacpan se hi sok h ki ek hacker bnu pr mujhe koi ache se ray dene wala koi ni h ki me ek acha hacker kese bnu kya ap meri help kr skte h me saharanpur se hu mujhe jayada jyan ni h abi jayada interst aaya h pls help

  15. Hi I m ammy thanks for this information
    Koi bhi kaam karne se pehle us kaam knowledge honi bhut jroori he ….

  16. It’s very itresting work I have always wanted to do it. I do not want to work in this but I have to learn this art.

  17. Mujhe bhi hecker bnna he mene abhi 12th pass kiya he isme me kese apna career bna skta hoo is course k liye mujhe kha jaana pdega or iski saari fees kitni hogi

  18. white hate hacker banuga sir chahe jitni mehnat kar ni pade 24 me 15+ inter ke baad computer science engineering ka plan hai sir suggest please

  19. Hi sir aapki iss jankari se mujhe bahut madad mili h mujhe bhi ethical hacking sikhna chahta hu or m iske bare m putri achhi tarah se janna chahta hu or m aapne India ko or achhi tarah se security dena chahta hu ki hamare india per kabhi bhi muskil na aaye but mujhe abhi kuch nhi pta iss field m ki m kiya karu plz btaye ki m aage kaise badu m iske jariye or m kaise programing sikhi plz sir help thank you sir

  20. sir mai white hat hacker banna chahta hu lekin mujhe nahi samajh ne aaraha hai ki mai sabse pahle jya karu please replay me

  21. Sir maine 12th art streem se paas kiya hai aur mujhe Ethical Hacker banna hai but mujhe samajh me ni aa raha ki mai kaun sa course kru iske liye aur kya kisi v institute me iss course me admission pane ke liye entrance exam qualify karna hoga??

  22. Sir mujhe python,html aur java languages acchi tarah se aati hai sir me aur kon si language sikhu aur sir me 10th class me hu

  23. Hello sir
    Me Ritesh,
    me information security officer ban na chahta hun to mujhe kya ky padhna hoga or uski surwat kahan se karu ans uski job kese milegi yani koi exam hota he ya phir kese please mujhe bataiye kun ke me pichle 1 month se kosis kar raha hun uske bare me janne ki magar na hi internet se or na hi youtube se koi jankari mil rahi he.
    So please if you help me i’ll thankful to you.

  24. sir thank you for this article but mujhe abhi bhi samajh nhi aa rha ki ab me iski taiyari kaise karu ,mera B.tech(cs) ka last year chal rha h ,mujhe C and Python aati h plz help me guide me immediatly, mene b.tech me addmission liya tha tabhi se mera ethical hacker banne ka sapna tha…….thank you for this article i really want to your help sirji

  25. Hello sir kya police ki feild ke sath ethical hacker ki tayari kar sakte hai ya hme sirf hacker ki feild me rehna chahiye .
    Sir iam very confuse so please sir ask me as a well wisher

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *