Film Writer कैसे बने? जाने [पूरी प्रक्रिया] Film Script Writer बनने की

फिल्मों के लिए कहानी लिखना एक रोमांचक और पुरस्कृत काम है| अगर आप भी एक फिल्म लेखक बनना चाहते हैं और जानना चाहते हैं की एक Film Writer कैसे बने तो इस लेख को पूरा और ध्यान से पढ़े|

इस लेख में आपको वह सभी जरुरी जानकारी प्राप्त होगी जोकि आपको इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में बहुत सहायता करेंगी|

एक राइटर के लिए फिल्म इंडस्ट्री में बहुत scope है खास करके आजके दौर में जब लोग मनोरंजन के लिए इतने पैसे उड़ा देते हैं|

एक Film Writer कौन होता है?

किसी भी फिल्म या नाटक को शूट करने से पहले, उस फिल्म में जो कुछ भी होने वाला होता है, उसे सबसे पहले Film के Writer द्वारा लिखा जाता है। Writer तय करता है कि दृश्य में कितने लोग होने वाले हैं, और उन सभी के dialogues क्या होने वाले हैं|

एक film writer पूरी फिल्म की story line तैयार करता है घटनाक्रम के अनुसार|

एक फिल्म राइटर इन सभी क्षेत्रों में काम कर सकता है film, commercial films, ads, radio, short films, sketches, TV serials, web series, digital media इत्यादि

इन क्षेत्रों के लेखकों को Professional Film Writer भी कहा जाता है|

Professional Writer अधिकतर किसी commercial producer, या television के लिए काम करते हैं|

किसी भी फिल्म की सफलता के पीछे writer का बहोत बड़ा हाँथ होता है| एक लेखक film की नीव होता है अगर आपकी नीव ही अच्छी नहीं होगी तो इमारत तो ख़राब ही बनेगी|

 

Film Writer कैसे बने : Education Qualification

एक Film Screen Writer बनने के लिए कितना पढ़ा लिखा होना चाहिए?

जैसा की आपको पता है यह एक कला का क्षेत्र है इसलिए इसमें इस तरह की कोई भी योग्यता नहीं है की आप इतने पढ़े लिखे होंगे तभी आप एक film writer बन सकते हैं|

एक बेहतरीन लेखक बनना कोई मंजिल नहीं है, यह एक यात्रा है। अगर आप चाहें तो Screenwriting का कोर्स या डिप्लोमा कर सकते हैं|

हालांकि यह माना जाता है की आप जितने पढ़े लिखे होते हैं आपके सोचने की सलाहियत उतनी ज्यादा होती है| इसलिए पढ़ना जरुरी है, भलेही Film Screen Writer बनने के लिए ऐसी कोई योग्यता नहीं है|

 

क्या आप एक Film Writer बन सकते हैं?

अगर आप निचे बताये हुए इन तीनो बातों से सहमत हैं तो आप एक अच्छे Film Writer बन सकते हैं और भविष्य में ढेर सारी कामयाबी हासिल कर सकते हैं

  1. आपको फ़िल्में देखना बहुत पसंद है
  2. आपको भी अपनी लिखी हुई कहानियों को लोगो के सामने प्रस्तुत करना है
  3. आपको लिखना पसंद है

आप ये सोच कर न चलें की शुरुआत में ही आपकी कहानी के ऊपर एक बॉलीवुड फिल्म बना दी जाएगी आपको पहले अपने आपको साबित करना होगा|

आप शुरआत छोटे प्लेटफार्म से करे| शुरआत में आप web series या short films के एपिसोड लिख सकते हैं|

इससे आप अपनी कमियों को सुधार कर अपनी राइटिंग को ओर बेहतर कर सकते हैं और अपने आपको एक बड़े मोके के लिए तैयार कर सकते हैं|

 

Film Writer कैसे बने ? [Step-by-Step] Process

आप इस चरण-दर-चरण प्रक्रिया का पालन करके Bollywood में एक Film Writer / Film Screen Writer बन सकते हैं|

[Step-1] फिल्म देखें

एक फिल्म राइटर बनने के लिए आपको फिल्म तो देखनी ही होंगी वो भी खूब ढेर सारी| अगर आपको फिल्म देखने में खूब मजा आता है आप बड़ी दिलचस्पी से फिल्म देखते हैं और आप बोर नहीं होते तो इसका मतलब आपको इस क्षेत्र से कहीं न कहीं लगाव है|

[Step-2] Language पर Command

आप जिस भी भाषा में अपनी फिल्म की कहानी लिखना चाहते हैं आपको उस भाषा का सही से ज्ञान होना चाहिए|

जैसे की अगर आप भोजपुरी फिल्म बनाना चाहते हैं तो आपको भोजपुरी भाषा की अच्छी समझ होनी चाहिए| पंजाबी फिल्मों के लिए पंजाबी, मराठी फिल्मों के लिए मराठी और गुजराती फिल्मों के लिए गुजराती|

अगर आप केवल और केवल बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं तो आपको हिंदी और उर्दू भाषा पर अच्छी पकड़ होनी चाहिए और साथ ही अंग्रेजी भाषा पर भी

[Step-3] Films की Scripts पढ़ें

आपको जो फिल्में अच्छी लगती हैं या जो फ़िल्में काफी हिट रही हैं आप उनकी scripts पढ़ें और जानने समझने की कोशिश करें की यह फ़िल्में इतनी हिट क्यों हुई इनमें ऐसा क्या खास था की लोगों ने इन्हें इतना पसंद किया

अच्छा लेखक होने के लिए, सबसे पहले, आपको एक अच्छा reader बनना होगा|

इसलिए जब आप scripts पढ़ें तो आप उनके Story line, characters, और characters के dialogue पर अच्छे से ध्यान दे|

[Step-4] सोचने की क्षमता विकसित करें

एक अच्छा लेखक बनने के लिए, आपको सबसे पहले एक रचनात्मक दिमाग विकसित करने की आवश्यकता है। यदि आपके पास एक विचार (idea) है तो आप उसे फिल्म की स्क्रिप्ट में बदल सकते हैं।

अपने अंदर रचनात्मक लाने के लिए आप निचे बताये हुए इन तीन तरीकों को अपना सकते हैं:

Observe करें: सबसे पहले आपको अपने आस-पास की चीजों को observe करना चाहिए| आप लोगों के बात-चित करने के तरीकों, लोग के एक्शन को observe करके बहुत कुछ सिख सकते हैं| क्या पता आपको कोई ऐसा character मिल जाये जिसके इर्द-गिर्द आप एक पूरी कहानी को बुन सकते हैं|

किताबे पढ़ें: जिंदगी में कामयाब होने के लिए पढ़ना बहुत जरुरी है| आप फिल्म देखने के साथ-साथ कहानियों को भी पढ़ें| आप जितनी कहानियां पढ़ेंगे उतना ही इस क्षेत्र में अच्छा करेंगे|

Newspaper और Magazines पढ़ें: अखबार में दिन प्रतदिन की खबर पढ़ने से भी आपको बहुत से idea मिल जाते हैं जिनको आप अपनी फिल्म की कहानी लिखने के लिए उपयोग कर सकते हैं|

[Step-5] लिखें… लिखें…. और खूब लिखें (Write A Lot)

अब आपके पास इतना ज्ञान आ गया है की अब आप अपनी खुद की कहानी लिख सकते हैं|

शुरआत आप किसी दृश्य में लोगों के बिच बातचीत के साथ लिखना शुरू करें। और धीरे धीरे अपनी कहानियों को लम्बी करते चले जाएँ और नए नए character जोड़ते चले जाएँ|

आप बॉलीवुड फिल्मों में writer बनने के लिए न लिखें| बस आप अच्छी कहानियां लिखते चले जाएँ और अपने आपको बेहतर बनाते चले जाएँ| अगर आपकी कहानी में दम होगा तो आपको बॉलीवुड फिल्मों में लिखने का मौका जरूर मिलेगा|

यह भी पढ़ें:

[Step-6] Screenwriters Association के साथ जुड़ें और अपनी कहानी Register करवाएं

Film Writer Association/ Screenwriters Association में अपनी कहानी register करवाएं क्योंकि आपकी कहानी अगर रजिस्टर नहीं होगी तो आपकी कहानी कोई नहीं सुनेगा|

अगर आप अपने करियर को लेकर serious हैं तो आपको Film writer association के साथ जरूर जुड़ना चाहिए| यह आपके हितों की रक्षा करता है जैसे की आपने कहीं काम किया और उसने आपको पैसे नहीं दिए या किसी ने आपकी कहानी चोरी (copy) कर ली है तो आप Screenwriters Association के पास जाकर complain सकते हैं| और ऐसा आप तभी कर सकते हैं जब आप Screenwriters Association के member हो|

Bollywood या कोई भी फिल्म का producer और director आपकी लिखी हुई कहानी तभी लेंगे और सुनेंगे जब आपकी कहानी registered हो| इसलिए आपका Film writers association से जुड़ना काफी ज्यादा जरुरी हो जाता है| इससे जुड़ने से आपको काफी ज्यादा फायदा मिलेगा

Film Writers Association/ ScreenWriters Association में रजिस्ट्रेशन कैसे करें:

ScreenWriters Association में मेंबर बनने का बहुत ही आसान process है इसके लिए आपको इस लिंक पर जारकर https://swaindia.org/ अपने आपको रजिस्टर करवाना होगा|

मेंबर बनने क बाद आपको एक Writer Card दिया जायेगा|

[Step-7] Script लिखना सीखे

Script का सही format जाने और Script Writing में उपयोग किये जाने वाले सभी technical terms को जानें| अपनी लिखी हुई कहानी को script में convert करना सीखें|

Screenplay, dialogue, characterisation कैसे होता है, Plot idea, One liner क्या होता है, Synopsis कैसे लिखें यह सभी चीजें सीखें|

[Step-8] Social Networking Sites से जुड़ें और Short Film बनायें

आजके समय में Social Networking Platform बहुत ही अच्छा माध्यम है अपने आपको लोगों के सामने रखने का और अपने आपको फेमस करने का|

आप अपनी कुछ-कुछ कहानियां Social Sites (Facebook, Instagram) पर share करते रहें इससे आपको 2 फायदे होंगे पहला तो आपको लोग जानेंगे जिससे की आपको आगे काम मिलने में आसानी होगी और दूसरा की आपको लोगो की प्रतिकिर्या जानने को मिलेगी के लोग आपकी story के बारे में क्या सोचते हैं उनको आपकी कहानी पसंद आयी या नहीं|

आप अपनी कहानी का feedback अपने दोस्तों और जानने वालों से भी ले सकते हैं| और उनके दिए हुए feedback पर अपनी कहानी को ओर सुधार सकते हैं और अपनी writing को बेहतर कर सकते हैं|

बहुत से film writer तो professional भी hire करते है जोकि आपकी कहानी सुनने की fees लेते हैं और अपनी प्रतिकिर्या देते हैं|

YouTube पर अपनी Short Film बनाकर भी आप अपने काम को प्रमोट कर सकते हैं और लोगों का feedback ले सकते हैं|

अगर आपकी कोई short film hit हो जाती है तो समझ लीजिये आपकी कहानी यहाँ से शुरू हो जाती है Bollywood में film writer बनने की और बड़ी फिल्मों के लिए कहानी लिखने की

[Step-9] दूसरे Film Writers के साथ जुड़े (Assistant Script Writer)

जो writer पहले से film industry में काम कर रहे है उनके साथ काम करके आप बहुत कुछ सिख पाएंगे| आप जान पाएंगे की professional script writing कैसे करते हैं| उनके सोचने का क्या तरीका है, उनके लिखने का क्या तरीका है, कितनी मेहनत लगती है, कितना समय लगता है|

इसके साथ ही आपको बहोत से लोगो से मिलने का मौका मिलेगा| जिससे की बाद में आप अपनी खुद की लिखी हुई कहानी भी उनको pitch कर सकते हैं|

 

Film Writing कहाँ से सीखे?

आज के समय में घर पर रह कर कोई भी चीज़ सीखनी मुश्किल नहीं है| आप Film Writing भी घर पर बैठ कर इंटरनेट के माध्यम से सीख सकते हैं|

आप किताबें पढ़ सकते हैं और जैसा की मैंने ऊपर आपको steb-by-step process बताया उसको फॉलो करके आप फिल्म राइटिंग सिख सकते हैं|

अगर आपकी दिलचस्पी किसी राइटर से एकदम आमने सामने बैठ कर सिखने की है तो आप इसके लिए institute भी join कर सकते हैं| जैसे की Film and Television Institute of India (FTII) Pune

बहुत से अच्छे कोचिंग इंस्टिट्यूट हैं जो आपको फिल्म राइटिंग सिखलाते हैं| आप वहां से Film Writing में डिप्लोमा प्राप्त कर सकते हैं|

जब तक आपको खुद कहानी लिखने में interest नहीं होगा तब तक आप राइटिंग नहीं सीख सकते और आपको कोई भी writing नहीं सिखा सकता|

 

Film Script Writing Tips

एक फिल्म राइटर एक अच्छी स्क्रिप्ट लिखने के लिए कुछ बातों का ध्यान जरूर रखता है| ये कुछ टिप्स हैं जिनको फॉलो करके आप एक अच्छे Film Writer बन सकते हैं|

  1. अपने आस पास की चीजों और लोगों को Observe करें
  2. हमेशा अपने ideas को नोट करते रहें
  3. नए ideas के लिए पत्रिकाएं और समाचार-पत्र पढ़ें
  4. Audience के हिसाब से सोचें
  5. अपनी script को proper structure (उचित संरचना) दे
  6. Copy न करें, अपनी original कहानी लिखें
  7. बार-बार किसी dialogue और scenes को न दोहराएं
  8. लोगों को अपनी लिखी हुई कहानी सुनाएँ और उनका opinion जरूर लें

 

Film Script Writing Software

आजकल के जमाने में राइटर अपनी कहानी लिखने के लिए कंप्यूटर / लैपटॉप का इस्तेमाल करते हैं|

ये कुछ सबसे प्रसिद्ध सॉफ्टवेयर हैं जिनको राइटर इस्तेमाल करना पसंद करते हैं अपनी कहानी लिखने के लिए

 

अपनी Story कैसे Sell करें?

अब आपने कहानी तो लिख ली है पर उसे Sell कहाँ और कैसे करे? इस इंडस्ट्री में काम मिलेगा या नहीं इस बात पर भी निर्भर करता है की आप कितने लोगों को जानते हैं और लोग आपके बारे में कितना जानते हैं|

  • एक नए writer के तोर पर शुरुआत करने के लिए सबसे अच्छा होगा की आप story writing की प्रतियोगिताओं में भाग लें
  • आप YouTube से भी शुरुआत कर सकते हैं| आप किसी यूट्यूब चैनल को अपनी कहानी बेच सकते हैं|
  • Scriptwriting workshops, seminars, competitions, में भाग लें, अपनी जान पहचान बढ़ने के लिए, वहां पर आप कुछ अनुभवी लेखकों से भी सिख सकते हैं की अपनी story कैसे pitch करें|
  • Production houses में अपनी लिखी हुई Script भेजें| कभी भी प्रोडक्शन हाउस को पूरी स्क्रिप्ट न भेजें, आप उन्हें कहानी का सारांश भेजें|

यदि आपको अपनी Script के ऊपर पूरा भरोसा है की वह बहुत अच्छी है और वह इस अभिनेता पर एकदम fit बैठती है तो आप उस Actor या उसके मैनेजर को भी सीधे संपर्क करने की कोशिश कर सकते हैं| अगर कोई अभिनेता आपकी स्क्रिप्ट पसंद कर लेता है तो 90% संभावना है कि आपकी कहानी के ऊपर फिल्म बनाई जा सकती है|

आपने कितनी scripts लिखी है यह मायने नहीं रखती आपकी script की Quality क्या है यह ज्यादा महत्वपूर्ण है| एक साल के अंदर मध्यम स्तर की पांच script लिखने के बजाये आप एक जानदार script लिखने पर ध्यान दे आपको सफलता जल्दी मिलेगी|

Film Narration भी सीखें

आप ने कहानी तो लिख ली है जोकि बहुत अच्छी है पर आपको उस कहानी को दूसरों को बताना भी आना चाहिए|

यदि आप अपनी लिखी हुई कहानी को दस पंक्तियों में सुना सकते हैं, तो यह सबसे अच्छा है। यह दर्शाता है कि लेखक अपनी कहानी के बारे में अच्छे से जनता है जिसका मतलब की आपकी कहानी में दम है।

 

क्या Film Writer बनना सही है?

क्या Film Writer बनना एक सही करियर विकल्प है? Film Writers का भविष्य में क्या Scope है?

मीडिया और मनोरंजन उद्योग बहुत तेजी से बढ़ रहा है इसमें बहुत तेज गति से विस्तार हो रहा है| आपके पास बहुत से नए अवसर हैं इस क्षेत्र में| एक फिल्म राइटर हिंदी फिल्म्स के अलावा commercial films, ad films, short films, sketches, TV serials, web series, digital media इत्यादि में भी जा सकता है|

अच्छे लेखकों की इस इंडस्ट्री में हमेशा मांग रहेगी| अगर आपके पास अच्छी कहानी होगी तो आप इस इंडस्ट्री के बादशाह होंगे|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

36 Comments

  1. जिस मार्गदर्शन की मुझे बहुत लम्बे समय से प्रतीक्षा थी, आज आपने उपलब्ध करा दिए, आपका बहुत-बहुत आभार sir ji

      • M Agra se hoon muje is line m kuch nahi pata par mere pass ek achi story h par m industry m kisi ko nahi janta muje apse bhut sikhne ko mila m ek garib Ghar se hoon 12th kar raha hoon par mera sapna h industry m jane ka m khud ek actor banna chahta hoon muje acting aati h me apni ek movie likhna chata hoon jo mene tayyar kar rakhi h par mere pass financially problems h bhut plz tell me muje kya karna chahiye

        • bhai me bhi agra se ho or me bhi 12th kar rha ho or me bhi movie writer banna chata hu mene bhi ak script likhi hai lekin kisi bhjehe se bha delete ho gayi es liye me use dobara likh rha hu kiya ham dono sath me kam kar sakte hai

    • Actually ye mera dream tha par lagta tha sayad kabhi pura nhi ho paega par apke es information se mujhe kuch madat mil gaii .. or me ab ap ke diye hue information ko follow karungi

      Thank you so much sir ….

  2. Hi sir mera naam Vipin Raj h aapne jo giduline di h ushi ko dhyan mean rakhte huae mene aek film ki kahani likha h jo aaj tak hindustan ke kisi bhi bhasa me naahi suni h naahi dekhi h

  3. मैं शिक्षिका की नोकरी करते हुए कुछ किताबें लिखी हैं उसके साथ मैंने फिल्म की कहानी लिखी हूं । प्यार,हाथ करघा,सर्कस फिल्म की कहानी गीत के साथ लिखी है।

  4. I am film writer director sajeet rasul mulani from Pune har lekhak ko apna kam chalu rakhna chahiye kisise bina ummid kiye koi aapko apnayega nahi aapko khud khada rahna hoga webseries short film banao apna talent samne lao tabhi duniya ko aapka talent samjega warna duniya me to likhane wale bahot hai lekin kitane writer logoki filme ban patients hai aapko pata hogaw chuninda nam hai jo ham ungliyo par count kar sakte hai

  5. Sir mujhe kise movie ki script padna h par kaise kha se mujhe kuch samjh nhi aa rha ager ap bata DE ki mujhe script yaha per padne ko mil sakti h

  6. Kaafi achi Jaankari…. aur kaafi ache muddo ke saat aapne bataai hai…. Thank you aap aur aapki team ko…..

  7. बहुत सुंदर उत्कृष्ट जानकारी,,, आदरणीय सर जी 🙏

  8. सर आपने जो लिखा है उससे बहुत कुछ सीखने को मिला है । मैं आपके आभारी हूं । लेकिन मैं सर हमेशा से कोई फ़िल्म के कहानी का स्क्रिप्ट देखना चाहता हु लेकिन मुझे अभी तक नही मिला है सर मेरा मार्गदर्शन कीजिए । सर जी धन्यवाद आपके इस लिखे हुये शब्दो के लिए।
    आभार

  9. Me kisi ko janta nahi hu lekin mene utni movie dekhi he ki abhi me AEK movie ki kahani likha sakta hu lekin muje eis lain me koi anubhav nahi he agar koi Wirtar moje margdarshk kare to ushka me abhari rahu ga me abhi 22 kahu me AEK
    Supar hit movie ki story likh shakta hu

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *