MP Police SI कैसे बने? जाने पूरी प्रक्रिया [Step-by-Step]

क्या आपका भी सपना अन्य ढेरों छात्रों की तरह MP Police में एक Sub Inspector बनने का है इसलिए आप जानना चाहते हैं की Madhya Pradesh Police में SI बनने के लिए मुझे क्या करना होगा|

अब आपको चिंता करने की कोई जरुरत नहीं है क्योंकि यहाँ पर आपको वो सभी जरुरी जानकारी दी जाएगी जोकि आपके मध्य प्रदेश पुलिस में उप-निरीक्षक बनने के सपने को पूरा करने में आपकी सहायता करेगा| तो चलिए जानते हैं MP Police SI कैसे बने ?

 

MP Police SI Recruitment Exam

मध्य प्रदेश पुलिस में एक Sub Inspector बनने केलिए आपको Madhya Pradesh Professional Examination Board (MP Vyapam) द्वारा आयोजित MP Police SI Exam में उपस्थित होना होगा| जिसको सफलता पूर्वक उत्तीर्ण करने के बाद आपको मप्र राज्य के पुलिस बल में उप-निरीक्षक के पद पर नियुक्त किया जायेगा|

परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता मापदंडों को पूरा करना होगा जिसके बारे में अभी हम इस लेख में नीचे विस्तार से चर्चा करेंगे|

 

MP Police SI Posts

मध्य प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा के अंतर्गत MP PEB मुख्यतः दो तरह के पदों पर छात्रों की नियुक्ति करता है: MP Police SI Technical/ तकनीकी और MP Police SI Non-Technical / गैर-तकनीकी

तकनीकी और गैर-तकनीकी पदों के लिए qualification अलग-अलग निर्धारित की गयी है|

MP Police SI Technical Posts:

तकनीकी पदों के अंतर्गत यह सभी Posts आते हैं

  • Sub-Inspector (Ordnance) / उपनिरीक्षक (आयुध)
  • Sub-Inspector (Q.D.) / उपनिरीक्षक (क्यू. डी.)
  • Sub-Inspector (Radio)/ उपनिरीक्षक (रेडियो)
  • Sub-Inspector (Finger Print)/ उपनिरीक्षक (अंगुली चिन्ह)

MP Police SI Non-Technical Posts:

गैर-तकनीकी पदों के अंतर्गत यह सभी Posts आते हैं

  • Subedar/ सूबेदार
  • Sub-Inspector (Distt. Force)/ उपनिरीक्षक (जिला बल)
  • Sub-Inspector (Special Branch)/ उपनिरीक्षक (विशेष शाखा)
  • Platoon Commander/ प्लाटून कमांडर

अधिकतर छात्र गैर तकनिकी पद के लिए competition करते हैं क्योंकि लगभग छात्रों का सपना frontline पर मध्य प्रदेश पुलिस बल का हिस्सा बनने का होता है|

इस लेख का मुख्य लक्ष्य है आपको गैर तकनीकी क्षेत्र में MP Police SI कैसे बने यह जानकारी देना है|

 

MP Police SI Exam Eligibility Criteria

मप्र पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा में आवेदन करने से पहले आपको यह जरूर पता होना चाहिए की क्या आप मध्य प्रदेश राज्य में एक Sub Inspector बनने योग्य है या नहीं मप्र पुलिस बल के नियमानुसार|

एक सही अभ्यर्थी को चुनने के लिए के लिए मप्र पुलिस बल ने कुछ मापदंड तय किये हैं जिस पर आपको खरा उतरना होगा अगर आप एक Sub Inspector बनना चाहते हैं|

मध्य प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा की पात्रता इन महत्पूर्ण मापदंडों पर निर्भर करती है…

  • Education Qualification
  • Age Limit
  • Physical Standards
  • Medical Qualification

तो चलिए इन सभी मानदंडों को एक-एक करके विस्तार से जानते हैं और पता लगाते हैं के क्या आप मध्य प्रदेश पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा की पात्रता मानदंड को पास कर पाते हैं या नहीं|

Additional Criteria: यदि आप शादीशुदा हैं और आपके दो से अधिक संतान हैं तो आप MP Police SI Exam के लिए Eligible नहीं होंगे| हालाँकि अगर कोई ऐसा व्यक्ति जिसके दो से अधिक संतान है पर वह जुड़वाँ हैं तो वह परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है|

 

MP Police SI Educational Qualification

मध्य प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपको किसी भी शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक (Graduation) किया हुआ होना चाहिए|

अगर आपकी शिक्षा इससे कम है तो आप Madhya Pradesh के Police SI Exam में बैठने के पात्र नहीं होंगे|

यदि कोई भूतपूर्व सैनिक जिसने 10वीं कक्षा उत्तीर्ण करके 15 साल तक वायु सेना या नौ सेना में अपनी सेवा प्रदान की हो उनको स्नातक के समकक्ष माना जायेगा| मतलब के आप भी MP Police SI परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं|

Educational Qualification For Technical Posts

यदि आपने B.Sc, Diploma या Engineering कर राखी है तो आप अपनी qualification के अनुसार सम्बंधित Technical-Post के लिए Eligible होंगे

Sub-Inspector (Ordnance): मान्यता प्राप्त तकनीकी विश्वविद्यालय से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में 3 साल का डिप्लोमा या इंजीनियरिंग किया हुआ होना चाहिए

Sub-Inspector (Q.D.)/ Sub-Inspector (Finger Print): शासन द्वारा मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से गणित, भौतिकी शास्त्र तथा रसायन शास्त्र के विषय के साथ स्नातक या उसके समतुल्य उपाधि

Sub-Inspector (Radio): शासन द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी संस्था/ विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रॉनिक/ इलेक्ट्रिकल, टेली कम्युनिकेशन में 3 साल का डिप्लोमा या इंजीनियरिंग

क्या Final-Year के छात्र आवेदन कर सकते हैं?

आवेदन पत्र भरने के अंतिम दिनांक तक अगर आपके पास final year का result होगा तभी आप आवेदन करने के लिए पात्र होंगे|

स्नातक (Graduation) के आधार पर आप SSC द्वारा आयोजित SSC CGL Exam में भी आवेदन कर सकते हैं अधिक जानकारी के लिए इस लेख को पढ़ें: SSC CGL Exam Details in Hindi

SSC द्वारा आयोजित अन्य परीक्षाओं के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करे

यदि आप Delhi Police में SI बनना चाहते हैं तो इस लेख को जरूर पढ़ें: Delhi Police में SI कैसे बने

 

MP Police SI Eligibility Criteria: Age Limit  

मप्र पुलिस उप-निरीक्षक परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपकी आयु 18 से 28 वर्ष के बिच में होनी चाहिए|

Age Relaxation: अगर आप SC/ST या किसी Backward Class की श्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं तो आपको अधिकतम आयु सिमा से 5 साल की छूट दी जाएगी|

OBC/SC/ST Candidates: आयु 18 से 33 वर्ष के बिच में होनी चाहिए

सभी वर्गों में उच्चतम आयु सीमा 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी|

क्या अन्य राज्य के छात्र भी आवेदन कर सकते हैं?

अगर में किसी अन्य राज्य का निवासी हूँ, क्या तब भी मैं मध्य प्रदेश पुलिस में SI बन सकता हूँ?

परीक्षा में आवेदन करने के लिए आपका केवल भारतीय नागरिक होना आवश्यक है| इससे कोई फर्क नहीं पड़ता के आप किस राज्य से सम्बन्ध रखते हैं| कोई भी छात्र जो भारत का नागरिक है आवेदन कर सकता है|

हालाँकि आप इस बात का ध्यान रखें की आपकी परीक्षा में आवेदन करने की आयु आयु सिमा कम हो जाएगी अगर आप मध्य प्रदेश राज्य के बहार के निवासी हैं|

मध्य प्रदेश राज्य के बहार के आवेदकों के लिए आयु सिमा 18 से 25 साल तय की गयी है| MP से बाहर के छात्रों को आयु सीमा में छूट या किसी भी तरह के आरक्षण का लाभ नहीं मिलेगा| भले ही वह आरक्षित श्रेणी से आते हो|

 

MP Police SI Physical Criteria (शारीरिक योग्यता)

मध्य प्रदेश पुलिस में Sub Inspector बनने के लिए शारीरिक योग्यता

पुलिस बल में जाने के लिए शिक्षा के साथ-साथ आपका शारीरिक रूप से स्वस्थ होना भी बहुत जरुरी है|

अभ्यर्थी को पुलिस सेवा बल में नियुक्त नहीं किया जायेगा अगर वह मानसिक और शारीरिक रूप से अस्वस्थ होगा|

अभ्यर्थी शारीरिक रूप से स्वस्थ है की नहीं इसकी जाँच करने के लिए MP PEB शारीरिक योग्यता की परीक्षा का आयोजन करती है ताकि वह ऐसे अभ्यर्थियों को पुलिस बल में शामिल कर सके जोकि अपने कर्तव्यों का पालन करने में सही से सक्षम हो पाएं|

Physical Ability में आपके शरीर का मापन किया जायेगा (Physical Standard) और शारीरिक क्षमता को देखा जायेगा (Physical Endurance)

MP Police SI Minimum Physical Measurement Requirements

ऊँचाई/ Height :

  1. पुरूष अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 167.5 सेन्टीमीटर होनी चाहिए (सभी वर्गों के लिए)
  2. महिला अभ्यर्थियों की न्यूनतम ऊँचाई 152.4 सेन्टीमीटर होनी चाहिए (सभी वर्गों के लिए)

सीना/ Chest:

  1. पुरूष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम सीने का माप बिना फुलाये 81 सेंटीमीटर और फुलाने पर 86 सेंटीमीटर होनी चाहिए (सभी वर्गों के लिए)
  2. महिला अभ्यर्थियों का सीने का माप नहीं लिया जायेगा|

MP Police SI Minimum Physical Measurement Requirements

Note: पुरुष अभ्यर्थियों के लिये न्यूनतम 5 सेंटीमीटर सीने का फुलाव अनिवार्य है।

MP Police SI Minimum Physical Endurance Requirements

शारीरिक दक्षता परीक्षा में तीन तरह की गतिविधियां कराई जाती हैं: 800 मीटर दौड़, गोला फेंक और लम्बी कूद| इन तीन विधाओं में qualify होने के लिए आपको निचे बताये हुए मापदंडों पर खरा उतरना होगा|

पुरुष अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम मापदंड इस प्रकार हैं:

  1. 800 मीटर दौड़ आपको 2 मिनट 40 सेकंड में पूरी करनी होगी
  2. 260 kg वजन का गोला 19 फिट दुरी तक फेंकना होगा
  3. लम्बी कूद में सफल होने के लिए आपको 13 फिट लम्बी छलांग मारनी होगी

महिला अभ्यर्थियों के लिए न्यूनतम मापदंड इस प्रकार हैं:

  1. 800 मीटर दौड़ आपको 3 मिनट 30 सेकंड में पूरी करनी होगी
  2. 4 kg वजन का गोला 15 फिट दुरी तक फेंकना होगा
  3. लम्बी कूद में सफल होने के लिए आपको 10 फिट लम्बी छलांग मारनी होगी

भूतपूर्व सैनिकों के लिए न्यूनतम मापदंड इस प्रकार हैं:

  1. 800 मीटर दौड़ आपको 3 मिनट 15 सेकंड में पूरी करनी होगी
  2. 260 kg वजन का गोला 15 फिट दुरी तक फेंकना होगा
  3. लम्बी कूद में सफल होने के लिए आपको 10 फिट लम्बी छलांग मारनी होगी

Minimum Physical Endurance Requirements

Note: लम्बी दौड़ के लिए आपको केवल 1 chance दिया जाएगा वहीं गोला फेंक और लम्बी कूद में आपको 3-3 मोके दिए जायेंगे जिसमे से किसी एक बार आपको तय मापदंडों पर खरा उतरना होगा

 

MP Police SI Medical Qualification

Medical Test में आपके आँखों की जाँच होगी, Blood Test और Urine Test करवाया जाएगा ताकि यह पता लग सके की आपको कोई अंदरूनी बीमारी तो नहीं है| चिकित्सा परीक्षण नीचे बताये हुए इन महत्वपूर्ण मानदंडों पर आधारित होगा:

  • आपकी आंख 6/6 की होनी चाहिए
  • लसिक सर्जरी की अनुमति नहीं है
  • आपको रंगों को पहचानना आना चाहिए, Colour Blindness नहीं होना चाहिए
  • अगर अभ्यर्थी इन में से किसी भी चीज (knock knee, flat foot, varicose vein or squint in eyes, hydrocele, piles) से परेशान है तो आपको मेडिकल में छांट दिया जायेगा|
  • सुनने में किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए
  • आपको किसी प्रकार की कोई बड़ी लाइलाज बीमारी न हो
  • आपका वजन लम्बाई और उम्र के हिसाब से होना चाहिए

 

MP Police SI कैसे बने ? [Step-by-Step] Selection Process

मध्य प्रदेश पुलिस में एक उप निरीक्षक बनने के लिए नीचे चरण-दर-चरण प्रकिया बताई गयी जिसे आपको follow करना होगा

[Step 1] School (10+2)

सबसे पहले तो आपको अपनी स्कूल की शिक्षा पूरी करनी होगी| आप 12वीं कक्षा किसी भी site (Arts/Science/Commerce) से कर सकते हैं|

[Step 2] Graduation

आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की डिग्री (Graduation in any Subject) हासिल करनी होगी|

कितने प्रतिशत अंक होने चहिये?

मध्य प्रदेश पुलिस में SI बनने के लिए आपको केवल Graduation किया हुआ होना चाहिए| यदि आप 33% अंक से भी पास हुए हैं तब भी आप मध्य प्रदेश पुलिस में एक SI बन सकते हैं|

[Step 3] MP Police SI Exam Application Form

अगर आप ऊपर में बताए हुए सभी मापदंडों पर खरे उतरते हैं तो आपका पहला कदम होगा के आप अपना नाम MP Police SI Exam के लिए रजिस्टर करें|

आवेदन पत्र भरने के लिए इस website पर जाएँ: https://peb.mponline.gov.in

Note: इस website पर जाने के बाद आपको MP SI Police Exam का आवेदन पत्र भरने का मौका तभी मिलेगा जब राज्य द्वारा भर्ती की घोसना की गयी हो|

[Step 4] MP Police SI Written Exam/ लिखित परीक्षा

यहाँ से आपका MP Police SI बनने का सफर शुरू होता है जिसमे की पहला पड़ाव लिखित परीक्षा है| आगे के चरणों तक पहुंचने के लिए आपको पहले Written Exam को पास करना होगा|

MP Police SI की लिखित परीक्षा एक कंप्यूटर आधारित परीक्षा है जोकि ऑनलाइन आयोजित की जाती है|

MP Police SI Written Exam में पूछे जाने वाले प्रशन इन विषयों से होंगे: (1) Hindi/ हिंदी (2) English/ अंग्रेजी (3) General Knowledge/ सामान्य ज्ञान

इन सभी विषयों को मिलाकर आपसे कुल 200 प्रशन पूछे जायेंगे जिसको पूरा करने के लिए उम्मीदवारों को अधिकतम (180 मिनट) 3 घंटे का समय दिया जायेगा|

प्रत्येक प्रश्न में आपको चार विकल्प दिए जायेंगे जिसमे से केवल एक ही विकल्प सही होगा (Multiple Choice Questions)

प्रत्येक सही उत्तर देने पर आपको 1 अंक दिया जायेगा| और गलत उत्तर देने पर शून्य (0)| गलत उत्तर के लिए कोई नकारात्मक अंकन नहीं है|

MP Police SI Syllabus and Exam Pattern

MP Police SI की लिखित परीक्षा का पूरा Syllabus और यह जानने के लिए की परीक्षा किस ढंग से आयोजित की जाती है आप इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं: [New] MP Police SI Syllabus & Exam Pattern

[Step 5] Physical Proficiency Test / शारीरिक प्रवीणता परीक्षा

जिन उम्मीदवारों ने MP Police SI Written Exam उत्तीर्ण किया होता है केवल उन्ही छात्रों को Physical Test के लिए बुलाया जाता है| इस चरण में आपकी शारीरिक शक्ति का परीक्षण किया जायेगा|

यह एक Qualifying प्रकृति का exam है जिसमे की आपके पास होने पर कोई अंक नहीं दिए जाते|

पहले आपके शरीर का मापन किया जाता है जैसे की आपकी हाइट, सीने की चौड़ाई| और उसके बाद आपसे कुछ शारीरिक गतिविधियां कराई जाती हैं| जैसे की दौड़, लम्बी कूद और गोला फेंक| जिन्हे आपको सफलतापूर्वक पूरा करना होगा बताये हुए मापदंडों के अनुसार| जैसा की इस लेख में ऊपर बताया गया है|

इस चरण में सफल होने के लिए आपको लगातार व्यायाम करते रहना होगा और अपने आपको physically fit रखना होगा|

[Step-6] Interview / साक्षात्कार

केवल वही प्रत्याशी इंटरव्यू के लिए उपस्थित हो पाएंगे जिन्होंने Physical Proficiency Test को पास किया होगा|

Interview में आपसे कुछ निजी जानकारी पूछी जाएगी जैसे की आप अपने बारे में बताएं, आपने कितनी शिक्षा प्राप्त की हुई है, आपको क्या पसंद है, आप मध्य प्रदेश पुलिस में एक Sub Inspector क्यों बनना चाहते हैं, इत्यादि|

इसके अल्वा आपसे घटनाएं या मुद्दे जो हाल ही में घटित हुए हुए उसके बारे में सवाल पूछे जा सकते हैं|

[Step-7] Medical Test

सभी चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों को Medical Test के लिए बुलाया जायेगा और यह देखा जायेगा की आवेदक के अन्दर किसी प्रकार की शारीरिक दुर्बलता और शारीरिक दोष तो नहीं है।

Medical Test इस लेख में ऊपर बताये हुए मानकों पर आधारित होगा|

उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वे निर्धारित चिकित्सा मानक को पूरा करने में सक्षम हो पा रहे हैं। Sub Inspector पद के लिए चिकित्सकीय रूप से अनुपयुक्त पाए गए उम्मीदवारों की उम्मीदवारी रद्द कर दी जाएगी।

ऊपर में बताये सभी 7 चरणों में सफल पाये गये अभ्यर्थियों की पोस्टिंग Sub Inspector पद पर की जाएगी जिसके बाद आप अपनी सेवा मध्य प्रदेश पुलिस बल को दे पाएंगे|

 

MP Police SI Posts Reservation

मध्य प्रदेश पुलिस के अंदर कुछ सीट आरक्षित रखी गयी है| यदि आप निचे बताये हुए श्रेणी से सम्बन्ध रखते हैं तो आप भी इस आरक्षण का लाभ उढ़ा सकते हैं

  • महिला अभ्यर्थियों के लिए 33% सीट आरक्षित राखी गयी है|
  • भूतपूर्व सैनिकों के लिए 10% reservation
  • पुलिस कर्मी (जिनके पास न्यूनतम 6 वर्षों का अनुभव हो) 15% reservation
  • SC/ST/OBC: शासन के नियमानुसार (वर्टिकल रिजर्वेशन)

Note: भूतपूर्व सैनिक के अंतर्गत भू सेना, क्षेत्रीय सेना या केंद्र शासन के पुलिस या अर्ध सेनिक बालों के भूतपूर्व कर्मी शामिल नहीं होंगे|

 

MP Police SI Exam Application Fees

(General Category) कांस्टेबल पद के लिए आवेदन शुल्क: Rs. 500/-

वह छात्र जो की SC/ST/OBC श्रेणी से आते हैं उनको Rs. 250/- का आवेदन शुल्क भुगतान करना होगा|

Application Fee के अलावा आपको 70 ₹ का अतिरिक्त Online Portal Fee भी देना होगा|

Note: आरक्षित श्रेणियों में केवल उन्हीं छात्रों को आवेदन शुल्क में छूट दी जाएगी जो मध्य प्रदेश के निवासी हैं|

 

MP Police Sub Inspector Salary

एक SI को मिलने वाली महीने की तनख्वाह बहुत सी बातों पर निर्भर होती है जैसे की पोस्टिंग का स्थान, पोस्टिंग किस city में हो रही है|

Madhya Pradesh Police में एक Sub Inspector को total मिलने वाली salary 37,000/- ₹ प्रति माह से लेकर 55,000/- ₹ प्रति माह तक हो सकती है| जिसमे की आपको 3600/- ₹ का Grade Pay दिया जायेगा|

सैलरी के अलावा सरकार के तरफ से आपको कई अन्य सुविधाएँ भी प्राप्त होंगी और allowances भी दिए जाएंगे, जैसा की अन्य सरकारी कर्मचारि को मिलते हैं|

 

MP Police SI Promotions and Career Growth

उम्मीदवार को पदोन्नति उसके द्वारा दिए गए सेवा के वर्षों की संख्या के आधार पर होता है, मतलब के जैसे-जैसे आपका अनुभव बढ़ता रहेगा उसी प्रकार से आपका समय-समय पर promotion भी होता रहेगा|

Promotion I: Inspector

Promotion II: Deputy Superintendent of Police (DSP)

Promotion III: Additional Superintendent of Police (ASP)

Promotion IV: Superintendent of Police (SP)

Promotion V: Senior Superintendent of Police (SSP)

Promotion VI: Deputy Inspector General of Police (DIG)

भारतीय पुलिस की Ranks को जानने और समझने के लिए यहाँ क्लिक करे

 

आशा है की आप इस लेख के माध्यम से जान पाए होंगे की MP Police SI कैसे बने और आपके Madhya Pradesh Police SI Exam से जुड़े हुए बहुत से सवालों के जवाब इस लेख के माध्यम से मिल गए होंगे| अगर फिर भी आपका कोई प्र्शन है तो आप निचे कमेंट करके पूछ सकते हैं|

 

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

8 Comments

  1. mai ek sainik hu jo 1 july 2022 ko sevanirvitt ho raha hu meri age 01may 2022 ko 35 years ho jayegi aur mai ex service man ban jaunga to mujhe ye batane ka kast kare ki mai kitni age tak m.p.police me s.i.non tec.me avedan kar sakta hu ? aur maine A.P.S.univercity se B.A.complete kiya hai.plz reply thank you sir

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *