[2024] HSSC Exams की [Important] जानकारी [UPDATED]

अगर आप भी HSSC Exams की तयारी करने की सोच रहे है और इस परीक्षा में बैठना चाह रहे हैं तो इस लेख को जरूर पड़ें| किसी भी परीक्षा की तयारी करने से पहले उसके बारे में जानना एक विद्यार्थी के लिए बहोत ही आवश्यक है|

HSSC Full Form

HSSC Full Form: Haryana Staff Selection Commission

HSSC Full Form in Hindi: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी)

Haryana Staff Selection Commission जिसको हिंदी में हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग कहा जाता है

जैसा के आपने अभी HSSC की फुल फॉर्म के बारे में जाना मुझे उम्मीद है के आपने उससे यह अनुमान तो लगा ही लिया होगा के यह परीक्षा हरयाणा प्रदेश में होती है| तो चलिए दोस्तों अब हम शुरू करते है, और जानते है कि HSSC Kya Hai?

 

HSSC क्या है?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (जिसको पहले अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड कहा जाता था) भारत के संविधान के अनुच्छेद 309 के प्रावधान के अनुसार 28 January 1970 को गठित किया गया|

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग को 28 फरवरी 2005 को हरियाणा सरकार द्वारा सांविधिक स्थिति दी गई थी।

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग समूह ‘सी’ /Group C सेवाओं में नियुक्तियों के लिए परीक्षाएं/ साक्षात्कार (interviews) आयोजित करता है और यदि राज्य सरकार द्वारा आवश्यक हो तो समूह ‘बी’ /Group B और ‘डी’  /Group D सेवाओं में नियुक्ति के लिए भी परीक्षा/ साक्षात्कार को आयोजित कर सकता है।

बहोत से छात्रों के मन में ये बड़ा ही साधारण सा प्रशन आजाता है, और यह सवभाविक भी है, के HSSC में Groups का क्या मतलब है? और मुझे Group B, Group C अथवा Group D में से किसके लिए आवेदन करना चाहिए| इसका जवाब आपको इस लेख में आगे की और मिलेगा, अभी फ़िलहाल हम जानते हैं के HSSC क्या है?

Haryana SSC राज्य में खाली पदों पर भर्ती करने केलिए समाचार पत्रों (दो हिंदी और दो अंग्रेजी) अथवा वेबसाइट में विज्ञापनों को परकासित करता है |साथ ही वह चयन के तरीके और चयन के लिए निर्धारित मानदंडों को भी निर्धारित करता है।

HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें http://hssc.gov.in

अगर संछिप्त में कहा जाये तो HSSC हरियाणा राज्य में उन सभी सरकारी पदों पर नियुक्ति करने केलिए जिम्मेदार है जो राज्य सरकार के दायरे में आती है|

 

HSSC Exams में कौन आवेदन कर सकता है?

एक विद्यार्थी जोके भारत के किसी दूसरे राज्य से belong करता है उसका एक बड़ा ही सामान्य प्रश्न होता है अगर में हरियाणा राज्य का मूल निवासी नहीं हूँ क्या इसके बावजूद भी में Haryana Staff Selection Commission द्वारा निकाले गए भर्तियों के लिए आवेदन कर सकता हूं?

हां, आप Haryana SSC द्वारा निकाली गयी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं, भले ही आप हरियाणा राज्य से संबंधित न हों। मतलब के आपके पास हरियाणा का domicile होना आवश्यक नहीं है HSSC की परीक्षाओं में आवेदन करने केलिए|

हालांकि, यदि आप SC/ ST या reserve category से आते हैं तो आप HSSC द्वारा दिए गए आरक्षण का लाभ नहीं उठा पाएंगे। चूंकि एचएसएससी भर्ती केवल विभिन्न श्रेणियों के तहत आरक्षण प्रदान करती है, जो केवल हरियाणा राज्य के निवासियों के पास हैं।

HSSC में आवेदन करने केलिए आपका एक भारतीय नागरिक होना आवश्यक है इससे कोई फरक नहीं पड़ता के आप भारत के किस राज्य से आते हैं|

इसके अलावा आपके उम्र और आपकी प्राप्त की हुई शिक्षा पर निर्भर करता है के आप HSSC Exams में आवेदन कर सकते हैं के नहीं | जोकि आपको इस लेख में आगे बताया गया है की आपकी age कितनी होनी चाहिए और आप के पास क्या शिक्षा होनी चाहिए HSSC Exams में आवेदन करने केलिए|

 

HSSC Group B, Group C और Group D में क्या अंतर है?

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग बहुत सारी परीक्षाओं का आयोजन करती है राज्य सरकार में अलग-अलग कार्यालओं के खाली पदों को भरने केलिए| और जैसा की आप जानते हैं किसी भी कार्यालय के अंदर बहोत से पद होते हैं और वह एक दूसरे से अलग होते हैं ज़िम्मेदारी, जवाबदेही, और तनख्वाह के आधार पर|

उदाहरण के तोर पर आप constable और Sub-Inspector (SI) का भी example ले सकते हैं इन दोनों कर्मचारियों के ओहदों में काफी फर्क है|

अगर आपको भी हरियाणा पुलिस में जाना है तो आप इन दो लेखों को जरूर पढ़ें:

  1. Haryana Police में Constable कैसे बने
  2. Haryana Police में Sub Inspector (SI) कैसे बने

भारत में एक राज्य सरकार Group के रैंकिंग के अनुसार सार्वजनिक कर्मचारियों को वर्गीकृत करती है। मुख्यतः राज्य सरकार के अंदर कर्मचारियों को इन तीन Groups में बांटा गया है जोकि: समूह-बी (राजपत्रित / गैर-राजपत्रित), समूह-सी और समूह-डी हैं।

Group B नियुक्ति और प्राधिकरण के मामले में उच्च स्थान पर है और वहीँ Group D को सबसे कम माना जाता है।

Group B को Class II, Group C को Class III, और Group D को Class IV भी कहा जाता है

इसका मतलब के अगर आपको Group B के पदों पर आवेदन करना है तो आपकी शैक्षणिक योग्यता Group C और Group D से ज्यादा होनी चाहिए|

यानि के यह आपके शैक्षणिक योग्यता पर निर्भर करेगा के आप HSSC के किस-किस Group के खाली पदों पर आवेदन कर सकते हैं| इसके बारे में हम इस लेख में आगे की और जानेगे के आप के education के हिसाब से आप किस Group में आवेदन कर सकते हैं|

अगर वेतन की बात की जाये तो यह पूरी तरह आपके ऊपर निर्भर करता है के आप प्रशासन /सरकार का कोनसा कार्यालय चुनते हैं|

 

HSSC Exams Eligibility Criteria: Education Qualification

HSSC आवश्यकता : Haryana SSC की परीक्षा में बैठने या आवेदन करने केलिए आपको कितना पढ़ा होना चाहिए

चाहे आपके पास 10 वीं कक्षा का सर्टिफिकेट है या आपने किसी कॉलेज से डिग्री प्राप्त की है आप HSSC के निकले हुए भर्ती के विज्ञापनों में आवेदन कर सकते हैं|

HSSC Exams minimum education qualification HSSC की परीक्षा में बैठने के लिए न्यूनतम आपको 10 वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है|

अगर Group के अनुसार देखा जाए तो, मतलब के आप अपनी शैक्षणिक योग्यता के आधार पर कोनसे समूह (B, C, D) की परीक्षा में आवेदन कर सकते हैं|

  • अगर आपके पास डिग्री है तो आप तीनों समूह (Group B, Group C अथवा Group D) की परीक्षाओं में बैठ सकते हैं| इसका मतलब ये नहीं के आप Group B के सभी पदों पर आवेदन करने योग्य हैं, कुछ पदों केलिए विशिष्ट डिग्री की आवश्यकता होती है तभी आप उस पद पर आवेदन कर पाएंगे|
  • 12वीं उत्तीर्ण किये हुए छात्र HSSC के Group C और Group D के पदों पर आवेदन कर सकते हैं|
  • अगर आप केवल 10वीं कक्षा पास हैं तो आप के पास एक ही विकल्प बचता है के आप HSSC द्वारा निकाले हुए Group D की परीक्षाओं केलिए आवेदन कर सकते हैं|

आप किस Group के लिए eligible हो पाते हैं यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करता है के आप ने शिक्षा कहाँ तक प्राप्त की है|

Haryana staff selection commission Group D के पदों पर आवेदन करने केलिए उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कमसे कम कक्षा 10 की परीक्षा उत्तीर्ण किया हुआ होना ही चाहिए साथ ही में उसके पास हिंदी या संस्कृत में से किसी एक विषय का होना अनिवार्य है|

Note: अगर आप Group B और Group C की भर्तियों पर आवेदन कर रहे हैं तब भी आपके पास 10वीं कक्षा में संस्कृत या हिंदी में से कोई एक विषय होना ही चाहिए|

 

एचएसएससी परीक्षाओं की मूल आवश्यकताएं

अगर संछिप्त में कहा जाए कि एक विद्यार्थी के पास न्यूनतम किन-किन चीजों का होना आवश्यक है Haryana SSC Exams में बैठने केलिए तो वे कुछ इस प्रकार हैं…

  • आवेदक को एक भारतीय नागरिक होना चाहिए
  • आपकी आयु 17-42 के बिच में होनी चाहिए
  • आपको कमसे कम दसवीं कक्षा (Matriculation) पास होना चाहिए

इन करियर विकल्पों के बारे में भी जानें:

HSSC का आवेदन पत्र भरते समय आपके पास कौन-कौन से दस्तावेजों का होना आवश्यक है?

आपको आवेदन पत्र भरते समय इन निम्नलिखित documents को अपलोड करने की ज़रूरत है| आपको इन सभी दस्तावेजों की स्कैन की गई प्रतियां अपलोड करनी होती है…

  • मैट्रिकुलेशन का प्रमाणपत्र (10th class certificate)। यदि आपने मैट्रिक से अधिक अध्ययन किया है, तो आपको अपनी उच्च योग्यता के प्रमाण पत्रों को भी अपलोड करने की आवश्यकता होगी (कक्षा 12 वीं, Diploma, college degree इत्यादि)| आपको आवश्यक योग्यता की स्कैन की गई प्रतिलिपि अपलोड करनी है जिसमें आपके मार्क्स दर्शित हों|
  • यदि आप आरक्षण का लाभ उठाना चाहते हैं तो आपको हरियाणा डोमेसिइल सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
  • यदि आप एक स्पोर्ट्स व्यक्ति हैं तो आपको स्पोर्ट्स ग्रेजुएशन सर्टिफिकेट की आवश्यकता होगी।
  • आपके द्वारा हस्ताक्षरित आपकी तस्वीर की स्कैन की गई प्रति।
  • आपके हस्ताक्षर की स्कैन की गई प्रति।
  • यदि आपको अधिसूचना में उल्लिखित ‘सामाजिक-आर्थिक मानदंड’/ ‘Socio-Economic Criteria’ और ‘अनुभव’/ ‘Experience’ के तहत अंक मिल रहे हैं, तो आपको इन अंकों के लिए अपने दावे का समर्थन करने के लिए प्रमाणपत्रों की भी आवश्यकता होगी और उनको बाकि दस्तावेजों के साथ अपलोड करना होगा।

HSSC के लिए आवेदन कैसे करें

HSSC के निकले हुए पदों पर आवेदन करने के लिए आपको HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा और वहां पर आपको अपना रजिस्ट्रेशन करना होता है|HSSC की official website पर जाने केलिए यहाँ क्लिक करें

HSSC के किसी भी पद पर आवेदन करने की प्रकिर्या ऑनलाइन है| मतलब आपको इंटरनेट चाहिए होगा अपना नामांकन करने केलिए|

HSSC Jobs के लिए रजिस्ट्रेशन करते समय आपको ऊपर बताये हुए उन सभी दस्तावेजों की आवश्यकता होगी|

इस Post को Share करके और लोगों की भी Help करें
Career Jano
Career Jano

Career Jano आपको Career से जुडी सभी जानकारी प्रदान करता है| इस वेबसाइट का AIM छात्रों को Guide करना है ताकि वह एक सही Career को चुन सके और अपना Future Bright बना सके| हमारे Facebook Page को LIKE करें

6 Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *